class 11th hindi core chapter 3 objective questions, अपू के साथ ढाई साल,अप्पू के साथ ढाई साल mcq,class 11 hindi aroh chapter 3 question answer,apu ke sath dhai saal | अपू के साथ ढाई साल,class 11 hindi aaroh chapter 3,class 11 hindi chapter 3 apu ke sath dhai saal,class 11 chapter 3 aaroh hindi,अपू के साथ ढाई साल class 11,class 11th अपू के साथ ढाई साल objective questions,apu ke sath dhai saal class 11 question answer,class 11 hindi chapter 3 mcq,class 11 hindi aroh chapter 3,अपू के साथ ढाई साल class 11 chapter 3,अपू के साथ ढाई साल,class 11 hindi aroh chapter 3 question answer,class 11 hindi chapter 3 apu ke sath dhai saal,class 11 hindi aaroh chapter 3,class 11 hindi aroh chapter 3,class 11 chapter 3 aaroh hindi,अपू के साथ ढाई साल class 11,apu ke sath dhai saal class 11 question answer,class 11 hindi chapter 3 question answer,class 11 hindi chapter 3 ka question answer,class 11 hindi chapter 3 question and answer,class 11th hindi chapter 3 apu ke sath dhai saal mcq
Class 11th Hindi Core chapter 3 Objective Questions
Ch 3 अप्पू के साथ ढाई साल (सत्यजीत राय)
● सही विकल्प का चयन करें-
1. ‘पथेर पांचाली’ फिल्म की शूटिंग का कार्य कितने वर्ष तक चला ? {2023}
(a) एक वर्ष
(b) चार वर्ष
(c) ढाई वर्ष
(d) पाँच वर्ष
2. लेखक उस समय किस कम्पनी में नौकरी करता था।
(a) विज्ञापन
(b) सीमेण्ट
(c) पत्रकारिता
(d) सरकारी नोकर
3. किस बिल्डिंग में कमरा भाड़े पर लिया गया।
(a) राम बिहारी
(b) राजबिहारी
(c) रास विहारी एवेन्यू
(d) लाल विहारी
4. ‘पथेर पांचाली’ में अपू की भूमिका किसने अदा की।
(a) सुबीर बनर्जी
(b) रजत बनर्जी
(c) सुजीत बनर्जी
(d) ममता बनर्जी
5. इंदिरा, ठाकरून की भूमिका कितने वर्ष की चुन्नी बाला देवनी ने निभाया।
(a) साठ
(b) पचास
(c) अस्सी
(d) चालीस
6. अपू और दुर्गा पहली बार क्या देखते हैं।
(a) हवाई जहाज
(b) नौका
(c) रेलगाड़ी
(d) बस
7. दुर्गा के पीछे-पीछे दौड़ते हुए अपु किस के बन में पहुँच जाता है।
(a) काशफूलों
(b) पीपल वृक्ष
(c) ताड़ वृक्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
8. किस ऋतु में पथेर पांचाली फिल्म के बाकी अंश की शूटिंग की गई।
(a) शिशिर
(b) वर्षा
(c) शरद
(d) ग्रीष्म
9. अपू की माँ सर्वजया कुत्ते को खाने के लिए क्या डालती है।
(a) शेरी
(b) अंडे
(c) भात
(d) अण्डे
10. फिल्म पाँधेर पौचाली की शूटिंग के दौरान किन दो किरदारों का देहान्त हो गया था ?
(a) श्रीनिवास, भूलो
(b) अपू, इंदरा ठकुराइन
(c) सर्वज्ञा, दुर्गा
(d) श्रीनिवास, इंदरा ठकुराइन
11. पैसे की कमी के कारण ही किसका दृश्य चित्रित करने में मुश्किल हुई।
(a) इन्द्र धनुष
(b) बारिश
(c) काले बादल
(d) धूप
12. शूटिंग पहले गोपाल ग्राम में हुई और उसके बाद किस गाँव में हुई?
(a) सोडाल
(b) गौरा
(c) पुकुर
(d) कोलावीरा
13. सुबोध दा तथा धोबी किस रोग से ग्रस्त थे।
(a) मानसिक
(b) शारीरिक
(c) नेत्रहीनता
(d) इनमें से कोई नहीं
14. साउण्ड रिकॉर्डिस्ट बाबू का क्या नाम था ?
(a) सुरेश
(b) राजनीश
(c) भूपेन
(d) अजीत
15. ‘अपू के साथ ढाई साल’ साहित्य की किस विद्या की रचना है ?
(a) रेखाचित्र
(b) संस्मरण
(c) रिपोर्ताज
(d) यात्रावृत्त
16. ‘पथेर पांचाली’ बांग्ला फिल्म किस वर्ष प्रदर्शित हुए ?
(a) 1940
(b) 1975
(c) 1955
(d) 1970
17. अपू की माँ सर्वजया जिस कुत्ते को भात डालती है, उस कुत्ते का मान क्या था?
(a) भूलो
(b) रॉकी
(c) ॉनी
(d) टफी
18. ‘अपू के साथ ढाई साल’ संस्मरण किस फिल्म से सम्बन्धित है ?
(a) राजा हरिशचन्द्र
(b) पथेर पांचाली
(c) अपू का संसार
(d) आलमआरा
19. लेखक निर्देशक सत्यजित राय ‘पथेर पांचाली’ की शूटिंग के लिए अपू और दुर्गा को लेकर कलकत्ता से सत्तर मील दूर किस गाँव में गए ?
(a) रायगढ़
(b) चांडिल
(c) पालसिट
(d) कोलावीरा
20. ‘अपू के साथ ढाई साल’ संस्मरण मूलत: किस भाषा में लिखा गया ?
(a) बांग्ला
(b) भगही
(c) भोजपुरी
(d) मैथिली
21. ‘पथेर पांचाली’ फिल्म के निर्माण में सबसे बड़ी समस्या क्या थी ?
(a) धन का अभाव
(b) पात्रों का अभाव
(c) समय का अभाव
(d) उचित स्थान का अभाव
22. वास्तुसर्प को मारने की अनुमति किस लोगों ने नहीं दी।
(a) स्थानीय
(b) ग्रामीण
(c) पड़ोसियों
(d) शहरी