Class 11th Hindi Core Chapter 4 Objective Questions, विदाई संभाषण class 11,विदाई सम्भाषण mcq class 11 hindi aaroh,class 10 hindi objective question 2024,विदाई संभाषण,विदाई संभाषण के प्रश्न उत्तर,hindi class 10th vvi objective question 2024,bihar board class 10 hindi objective question,class 11 hindi vidai sambhashan question answer,bihar board hindi class 10 objective question,vidai sambhashan class 11 question answer,class 11th विदाई संभाषण objective questions,class 11 hindi mcq
Class 11th Hindi Core chapter 4 Objective Questions
Ch 4. विदाई संभाषण (बालमुकुंद गुप्त)
● सही विकल्प का चयन करें-
Q. ‘माई लॉर्ड’ कहकर सम्बोधित किसे किया गया है-
(a) लॉर्ड कर्जन मैकाइल
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड डल हीजे
(d) लार्ड माउटवेंन
Q. ‘माई लॉर्ड’ भारत के वायसराय बनकर भारत में कितनी बार आए।
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) पाँच
Q. माई लॉर्ड से बिछड़ने के समय भारतीयों की दशा भारतीयों किस स्वभाव को उजागर करता है।
(a) क्रूर
(b) आत्मीयता
(c) स्वाभिमानी
(d) इनमें से कोई नहीं
Q. शिवशंभु की गाय के माध्यम से भारतीयों में विद्यमान किस भावना को दर्शाया गया है।
(a) प्रेम
(b) लोभ
(c) घृणा
(d) लाल
Q. बम्बई में माई लॉर्ड ने जो वादे किए थे, उन वायदों का क्या हुआ ?
(a) अधूरे रह गये
(b) पूरे हुए
(c) खाली वायदे थे
(d) सपने थे
Q. माई लॉर्ड के समय में भारत की राजनीतिक दशा कैसी थी।
(a) अस्त-व्यस्त
(b) शांत
(c) अशांत
(d) इनमें से कोई नहीं
Q. माई लॉर्ड की शासन व्यवस्था का लोगों के चित्त पर क्या प्रभाव पड़ा।
(a) स्वयं खुश न हो सके
(b) प्रजा दुखी थी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Q. इस देश के हाकिमों ने लॉर्ड कर्जन के इशारे पर क्या किया।
(a) राजाओं का नाश
(b) चापलूस पदाधिकारी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Q. नादिरशाह ने दिल्ली में कत्लेआम के समय किसके अनुरोध पर कत्लेआम रोक दिया।
(a) सिकन्दर
(b) शाहजहाँ
(c) आसिफशाह
(d) पोरस
Q. भारत की जनता जानती है कि दुख का समय निकल जाऐगा। यह किस बात का ध्योतक है ?
(a) आशावादी
(b) सकारात्मक
(c) निराशावादी
(d) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘विदाई-संभाषण’ पाठ के लेखक कौन हैं ?
(a) क्रूरता पूर्ण
(b) सक्रियता पूर्ण
(c) बालमुकुन्द गुप्त
(d) महादेवी वर्मा
Q. ‘विदाई-संभाषण’ में वायसराय कर्जन को किससे अधिक दमनकारी कहा गया है?
(a) नादिरशाह से
(b) जार से
(c) कैंसर से
(d) उपरोक्त सभी से
Q. “दुर्बल गाय बलशाली गाय के चले जाने से प्रसन्न नहीं हुई।” इस कथन में दुर्बल गार से क्या आशय है ?
(a) सम्राट एडवर्ड
(b) भारतीय जनता
(c) लार्ड कर्जन
(d) इंग्लैण्ड की जनता
Q. ‘विदाई-संभाषण’ किस विधा की रचना है ?
(a) जीवनी
(b) निबन्ध
(c) संस्मरण
(d) आलोचना
Q. ‘विदाई संभाषण’ पाठ किस वायसराय के शासन में भारतीयों की स्थिति का खुलासा करता है ?
(a) सी राजगोपालचारी
(b) लार्ड डलहौजी
(c) कैनिंग
(d) लार्ड कर्जन
Q. ‘विदाई-संभाषण’ वाल मुकुन्द गुप्त जी की किस कृति का एक अंश है ?
(a) चिट्ठे और संभाषण
(b) शिवशंभु के चिट्ठे
(c) खेल तमाशा
(d) चिट्ठे और खत