Class 11th Hindi Core गलता लोहा Objective Questions

Class 11th Hindi Core गलता लोहा Objective Questions

Class 11th Hindi Core गलता लोहा Objective Questions is a formal document containing objective questions for the Hindi Core subject at the 11th grade level. The document aims to assess students’ understanding and knowledge of the topic. It consists of a series of multiple-choice questions designed to test the comprehension and application of Hindi language skills

Class 11th Hindi Core chapter 5 Objective Questions

Ch 5 गलता लोहा (शेखर जोशी)

● सही विकल्प का चयन करें-

1. मोहन के पैर अनायास किस टोले की ओर मुड़ गए।
(a) शिल्पकार
(b) संगीतकार
(c) चित्रकार
(d) मूर्तिकार

2. हथौड़े से गरम लोहे तथा ठण्डे लोहे की अनुगूँज कौन उत्पन्न कर रहा था।
(a) घनश्याम लोहार
(b) राधेश्याम लोहार
(c) धनराम लोहार
(d) दीनदयाल लोहार

3. काँटेदार झाड़ियों को हँसुवे से धनराम साफ कर रहा था क्योंकि वह किसके वृद्ध होने के कारण संभव न था।
(a) वंशीधर
(b) हलदर
(c) धनराम
(d) धनीराम

4. वंशीधर द्वारा कहाँ जाकर चंद्रदत्त के लिए रूद्रीपाठ करना और व्रत्त-उपवास रखना उनके लिए कठिन हो रहा था।
(a) गणनाथ
(b) गोपुरी
(c) गणपुरी
(d) पुरी

5. वंशीधर का पुत्र मोहन पिता का भार हल्का करने के लिए किसकी ओर चल पड़ा।
(a) गाँव
(b) वृक्षों
(c) खेतों
(d) जंगल

6. मोहन के प्रति धनराम के मन में क्या भावना थी।
(a) आदर
(b) स्नेह
(c) विनम्र
(d) घृणा

7. धनराम किस पाठ का पात्र है ?
(a) रजनी
(b) गलता लोहा
(c) भारत-माता
(d) नमक का दरोगा

8. धनराम किस कक्षा तक पढ़ा था।
(a) पाँचवी
(b) चौथी
(c) तीसरी
(d) आठवीं

9. मोहन किसका चहेता शिष्य था।
(a) गोपाल सिंह
(b) गणपति
(c) गणेश सिंह
(d) त्रिलोक सिंह

10. ‘प्राइमरी स्कूल पार करते ही मोहन को छात्रवृत्ति प्राप्त हुई।’ किसकी भविष्यवाणी सच साबित हुई।
(a) धनराम
(b) वंशीधर
(c) त्रिलोक सिंह
(d) राम सिंह

● सही विकल्प का चयन करें-

11. ‘गलता लोहा’ साहित्य की किस विधा की रचना है ?
(a) जीवनी
(b) कहानी
(c) निबन्ध
(d) नाटक

12. लोहे की छड़ को किसने सोने में बदल दिया।
(a) मोहन
(b) वंशीधर
(c) राकेश
(d) धनराम

13. ‘गलता लोहा’ पाठ में मोहन के पिता वंशीधर तिवारी जीवनयापन किस प्रकार करते थे?
(a) मजदूरी से
(b) पुरोहिताई से
(c) लोहा गलाने की कारीगरी से
(d) सरकारी नौकरी से

14. ‘गलता लोहा’ कहानी में किस मेधावी लड़के की मनोदशा को दर्शाया गया है।
(a) मोहन
(b) बंटी
(c) सोहन
(d) इनमें से कोई नहीं

15. धनराम के शब्द किसे कचोट रहे थे क्योंकि वह उससे आशायें रखता था।
(a) वंशीधर
(b) सोहन
(c) मोहन
(d) इनमें से कोई नहीं

16. धनराम को मोहन के किस व्यवहार पर आश्चर्य हुआ ?
(a) मोहन अपनी ऊँची जाति को भुलाकर लोोहर का कार्य कर रहा था
(b) मोहन द्वारा अपनी पढ़ाई करने पर
(c) मोहन के खेती करने पर
(d) मोहन के गाना गाने पर

17. ‘गलता लोहा’ शीर्षक किसके नष्ट होने का संकेत देता है ?
(a) मित्रता का अभियान
(b) घनिष्ठता का अभिमान
(c) कुलीनता का अभिमान
(d) लोहे की कठोरता का अभियान

18. ‘गलता लोहा’ पाठ के लेखक कौन हैं?
(a) वालमुकुन्द गुप्त
(b) शेखर जोशी
(c) कृष्णा सोबती
(d) रामनरेश त्रिपाठी

19. बिरादरी के एक संपन्न परिवार के युवक रमेश के साथ वंशीधर ने अपने पुत्र मोहन को कहाँ भेजा ?
(a) भागलपुर
(b) लखनऊ
(c) जमशेदपुर
(d) पटना

20. ‘गलता लोहा’ पाठ में स्कूल का मानीटर कौन है ?
(a) सोहन
(b) अभिषेक
(c) लखनऊ
(d) रत्नेश

21. लेखिका शेखर जोशी को कौन-सा सम्मान प्राप्त हुआ ?
(a) साहित्य अकादमी
(b) हुज हू सम्मान
(c) पहल सम्मान
(d) नोबल पुरस्कार

0%

All The Best!

Your Time is Up!


11th Hindi Core Chapter 5 { गलता लोहा ( शेखर जोशी ) }

Exam Booster Test Series
Test YourSelf
Number of Question :- 10

Total Time :- 6 min

Fill Your Information.

1 / 10

Q. हथौड़े से गरम लोहे तथा ठण्डे लोहे की अनुगूँज कौन उत्पन्न कर रहा था।

2 / 10

Q.  "तेरे दिमाग में तो लोहा भरा है रे! विद्या का ताप कहाँ लगेगा इसमें।" मास्टर त्रिलोकसिंह ने यह व्यंग्य वचन किससे कहा है?

3 / 10

Q. 'गलता लोहा' शीर्षक किसके नष्ट होने का संकेत देता है ?

4 / 10

Q. मोहन के प्रति धनराम के मन में क्या भावना थी ?

5 / 10

Q. धनराम किस कक्षा तक पढ़ा था ?

6 / 10

Q.  वंशीधर का पुत्र मोहन पिता का भार हल्का करने के लिए किसकी ओर चल पड़ा ?

7 / 10

Q.  'गलता लोहा' पाठ के लेखक कौन हैं?

8 / 10

Q. मोहन किसका चहेता शिष्य था ?

9 / 10

Q.  'गलता लोहा' साहित्य की किस विधा की रचना है ?

10 / 10

Q. काँटेदार झाड़ियों को हँसुवे से धनराम साफ कर रहा था क्योंकि वह किसके वृद्ध होने के कारण संभव न था ?

Your score is

The average score is 84%

0%

11th Class Arts Ka Important Question Answer
Class 11th ArtsLink Open
Hindi CoreClick Here
Hindi ElectiveClick Here
English CoreClick Here
English ElectiveClick Here
HistoryClick Here
GeographyClick Here
Ploitical ScienceClick Here
EconomicsClick Here
Sociology Click Here
PsychologyClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top