Class 11th Hindi Core रजनी Objective Questions.11th hindi core term 1 objective questions,11th hindi important questions 2023,11th hindi mcq questions 2023,jac 11th hindi core important questions 2023,class 11th hindi important question answer,class 11 hindi core important questions answer 2023,11th hindi chapter 2 ke question answer,class 11 hindi,class 11 hindi mcq,class 11th hindi imp objective questions 2023,11th class ka hindi core ka objective question,class 11th hindi important objective question
Class 11th Hindi Core Chapter 7
Ch 7 रजनी (मन्नू भंडारी)
● सही विकल्प का चयन करें-
1. लीला किस की प्रतीक्षा कर रही थी-
(a) रजनी
(b) अमित
(c) अतिथि
(d) माँ
2. अमित किस कक्षा में पढ़ रहा था।
(a) आठवीं
(b) सातवीं
(c) छठी
(d) पाँचवीं
3. अमित का परिणाम बिगड़ गया क्योंकि-
(a) उसने परिश्रम नहीं किया था
(b) सवाल गलत किए थे
(c) ट्यूशन नहीं लगाया था
(d) इनमें से कोई नहीं
4. अमित टयूशन लगाने की जिद्द क्यों कर रहा था ?
(a) शिक्षक के कहने पर
(b) विषय में कमजोरी के कारण
(c) अच्छे अंक प्राप्त करने के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं
5. अमित दुखी था क्योंकि उसे किस विषय में अच्छे अंक प्राप्त नहीं हुए थे।
(a) गणित
(b) अंग्रेजी
(c) विज्ञान
(d) संस्कृत
6. हेडमास्टर साहब ने वार्षिक परीक्षा की कॉपी नहीं दिखाई क्योंकि-
(a) नियम के विरुद्ध था
(b) वे पक्ष में नहीं था
(c) अध्यापक को बचाना चाहते थे
(d) इनमें से कोई नहीं
7. रजनी के पति उसके विरुद्ध थे क्योंकि यह मामला किसका था?
(a) पुत्र
(b) पड़ोसी
(c) रिश्तेदार
(d) पुत्री
8. शिक्षा निदेशक का क्या कार्य है?
(a) शिक्षा का प्रचार प्रसार करना
(b) शिक्षकों को नियन्त्रण में रखना
(c) स्कूलों पर नियन्त्रण रखना
(d) पढ़ाना
9. रजनी ने प्राइवेट ट्यूशन के विरुद्ध क्या छेड़ दिया।
(a) अभियान
(b) युद्ध
(c) आन्दोलन
(d) लड़ाई
10. शिक्षक अपने विद्यालय के छात्रों को ट्यूशन नहीं पढ़ाँएगे इसके लिए किसने नियम बनवाया ?
(a) रजनी
(b) अमित
(c) लीला
(d) राजू
Class 11th Hindi Core रजनी Objective Questions
11. “आपको स्लिप भेजकर भीतर आना चाहिए न।” यह कथन किससे किसने कहा ?
(a) पाठक साहब ने संपादक से
(b) रजनी ने संपादक से
(c) शिक्षा निदेशक ने रजनी से
(d) शिक्षा निदेशक ने हैडमास्टर से
12. “आपने तो इसे बाकायदा आंदोलन का रूप ही दे दिया।” रजनी से यह किसने कहा ?
(a) अमित के माता-पिता
(b) संपादक
(c) शिक्षा निदेशक
(d) उसका पति
13. रजनी किस प्रकार की नारी है ?
(a) अन्याय की विरोधी
(b) निर्भीक
(c) संघर्षशील
(d) उपरोक्त सभी
14. ‘रजनी’ किस विधा की रचना है ?
(a) यात्रावृत्त
(b) पटकथा
(c) फीचर
(d) कहानी
15. रजनी किससे कहती है कि सांतवी क्लास के अमित सक्सेना की गणित की कॉपी देखना चाहती हूँ ?
(a) क्लास टीचर से
(b) गणित के टीचर से
(c) हैडमास्टर से
(d) इनमें से कोई नहीं
16. ‘रजनी’ पिछली सदी के किस दशक का एक बहुचर्चित टी.वी. धारावाहिक रहा है ?
(a) छठा दशक
(b) नवां दशक
(c) आठवां दशक
(d) सातवां दशक