Class 11th Hindi Core भारत माता Objective Questions, hindi core class 11 objective question jac board,class 10 hindi objective question 2024,hindi class 10th vvi objective question 2024,11th class ka hindi core ka objective question,jac board class 11 hindi core objective question 2023,bharat mata class 11 hindi,class 11th hindi objective question 2023,11 class ka hindi core ka objective question,class 11th hindi important question answer,bihar board class 10 hindi objective question
Class 11th Hindi Core Chapter 9
Ch 9 भारत माता (जवाहरलाल नेहरू)
● सही विकल्प का चयन करें-
1. नेहरू जी जब जलसों में जाते थे, तो उनके चर्चा का विषय होता था-
(a) देश
(b) भारत
(c) विदेशी
(d) इनमें से कोई नहीं
2. किसानों के सम्मुख नेहरू जी किस प्रकार की समस्याओं की चर्चा करते थे ?
(a) देश की समस्याएँ
(b) राजनीति की समस्याएँ
(c) किसानों की समस्याएँ
(d) विदेशी समस्याएँ
3. देश भर में किन की समस्याएँ एक जैसी थी ?
(a) पूँजीपतियों
(b) किसानों
(c) कर्जदारों
(d) उद्योगपतियों
4. वे किसानों को किन देशों में हुई तब्दीलियों के बारे में जानकारी देते थे।
(a) सोवियत यूनियन
(b) अमरीका
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
5. आर्थिक मंदी का दौर किस सन् में हुआ था ?
(a) 1935
(b) 1940
(c) 1930
(d) 1965
6. भारत माता की जय से तात्पर्य है-
(a) धरती
(b) हिन्दुस्तान की जय
(c) राज्य
(d) झारखण्ड की जय
7. नेहरू के अनुसार भारत माता की जय क्या थी।
(a) भारत के लोग
(b) महिलाएँ
(c) धरती माता
(d) इनमें से कोई नहीं
8. किस विचार से भारतीयों की आँखों में चमक आती थीं–
(a) उनकी जय से
(b) सैनिकों से जय
(c) किसानों की जय से
(d) इनमें से कोई नहीं
9. उत्तर-पश्चिम से लेकर घुर दक्खिन में कन्या कुमारी तक लागों के सवाल क्या थे।
(a) एक जैसे
(b) देश से जुड़े
(c) अलग-अलग
(d) प्रदेश से जुड़े
10. जवाहर लाल नेहरु की लिखी पुस्तक कौनसी है ?
(a) भारत एक खोज
(b) मेरी कहानी
(c) हिन्दुस्तान की कहानी
(d) ये सभी
● सही विकल्प का चयन करें-
11. लेखक का ‘भारत माता की जय’ से क्या अभिप्राय है ?
(a) यहाँ की धरती की समृद्धि
(b) भारत के लाखों करोड़ों लोगों की जय
(c) यहाँ की कृषि की संपन्नता
(d) इनमें से कोई नहीं
12. भारत किस भाषा का शब्द है?
(a) संस्कृत
(b) हिन्दी
(c) अंग्रेजी
(d) उर्दू
13. किसानों की परेशानियाँ और समस्यायें किसकी देन थी ?
(a) अंग्रेजी
(b) राजाओं
(c) नवाबों
(d) इनमें से कोई नहीं
14. ‘भारत माता’ किस पुस्तक का अंश है ?
(a) विश्व इतिहास की झलक
(b) इतिहास के महापुरुष
(c) हिन्दुस्तान की कहानी
(d) मेरी कहानी
15. जुज शब्द का क्या अर्थ है?
(a) जुआ
(b) एक देश का नाम
(c) अंश
(d) यात्रा
16. ‘भारत माता’ पाठ के लेखक कौन हैं?
(a) रविन्द्रनाथ टैगोर
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) गाँधी जी
17. खेबर दर्रा किस दिशा में स्थित है?
(a) उत्तर पूरब
(b) उत्तर दक्षिण
(c) उत्तर पश्चिम
(d) इनमें से कोई नहीं
18. ‘भारत माता’ के लेखक को क्या अजीज है ?
(a) नदी और पहाड़
(b) खेत
(c) जंगल
(d) ये सभी