Class 11th Hindi Core Chapter 12
मीरा: 1 - मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई | 2 - पग घुंघरू बांधि मिरां नाची
● सही विकल्प का चयन करें-
1. मीरा के श्री कृष्ण के प्रति अनन्य प्रेम को दर्शाता है-
(a) दूसरे से सम्बन्ध ना होना
(b) कृष्ण से अनुराग होना
(c) कृष्ण को पति मानना
(d) इनमें से कोई नहीं
2. मीरा क्यों कहती है कि उसे कब किसी की परवाह नहीं है ?
(a) वह संतों पास बैठती है
(b) उसने लोकलजा को खो दिया
(c) उसका कोई कुछ नहीं बिगाड सकता है
(d) उसने वैराग धारण कर लिया
3. प्रेम की बेल क्यों फैल गई है ?
(a) उसमें आँसुओं से उसे सींचा है
(b) उस पर आनन्द रूपी फल लगे हैं,
(c) वह नारी है
(d) यह बेल प्रेम की है
4. मीरा ने छाछ रूपी सारहीन तत्वों को छोड़ दिया है इससे क्या तात्पर्य है ?
(a) घी को निकाल देना
(b) दूध को भक्ति रूपी मथनी से मथना
(c) दही को निकाल देना
(d) मक्खन को निकालना
5. मीरा रोती है क्योंकि वह ?
(a) लोगों को सांसारिक कार्यों में लिप्त रखती है
(b) लोगों को मोह-माया में लिप्त देखती हैं
(c) वह प्रभु के भक्त को देखती है
(d) वह लोगों की गरीबी देखती है
6. जा केसिर मोह-मुकुट, मेरो पति सोई इसमें मोर मुकुट में कौन अलंकार है।
(a) यमक
(b) रूपक
(c) पुनरूक्ति प्रकाश
(d) श्लेष
7. मीरा की भाषा कौन सी है।
(a) ब्रजभाषा
(b) खड़ी बोली
(c) मैथिली
(d) राजस्थानी मिश्रित ब्रजभाषा
8. ‘तारो’ शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) तैरना
(b) तारे
(c) उद्वार करना
(d) तारे निकलना
9. मीरा कैसे नाचती है ?
(a) पैरों में चूँघरू बाँधकर
(b) मस्त होकर नाचती है
(c) कृष्ण के समक्ष नाचती है
(d) अपने भक्तों के सामने नाचती हैं
10. मोरा को लोग पागल कहते हैं, क्योंकि-
(a) वह विवाहित है
(b) वह कुल मर्यादा छोड़ कर नाच रही है
(c) क्योंकि कुल का नाश कर रही है
(d) क्योंकि वह पागल हो गयी है
● सही विकल्प का चयन करें-
11. मीरा को विष का प्याला किसने दिया।
(a) राणा
(b) सखी
(c) पति
(b) पिता
12. मीरा कृष्ण से करने लगी है।
(a) प्रेम
(b) दोनों
(c) घृणा
(d) दोनों ही नहीं
13. ‘सहज मिले अविनाशी’ से तात्पर्य है-
(a) ईश्वर सहजता से प्राप्त होते हैं
(b) ईश्वर सरल है
(c) ईश्वर की प्राप्ति स्वाभाविक है
(d) ईश्वर से मुलाकात असम्भव है
14. ‘दूध की मनियाँ बड़े प्रेम से विलोयी।’ इसमें कौनसा अलंकार है।
(a) रूपक
(b) अनुप्रास
(c) अन्योक्ति
(d) अतिश्योक्ति
15. ‘कुज की कानि’ में कौन सा अलंकार है।
(a) अनुप्रास
(b) पुनरूक्ति प्रकाश
(c) यमक
(d) रूपक
16. मीरा की कविता में किसकी गंभीर अभिव्यंजना है ?
(a) भाव की
(b) प्रेम की
(c) करुणा की
(d) पीड़ा की
17. मीराबाई ने अपना पति किसे स्वीकार किया है ?
(a) शिव
(b) कृष्ण
(c) विष्णु
(d) राम
18. मीरा कृष्ण को क्या मानती थीं ?
(a) अपना आराध्य
(b) अपना पति
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) (a) एवं (b) दोनों
19. मीरा के गुरु कौन माने जाते हैं ?
(a) बल्लभाचार्य
(b) कवि तुलसी
(c) कवि रैदास
(d) संत कबीर
20. ‘विष का प्याला राणा भेज्या पीवत मीरा हाँसी’ में कौन-सा अलंकार है?
(a) रूपक
(b) विरोधाभास
(c) दृष्टयंत
(d) अंत्यानुप्रास
21. ‘तारो अब मोही’ में ‘तारो’ शब्द का अर्थ है-
(a) तैरना
(b) तारे
(c) उद्धार करना
(d) इनमें से कोई नहीं