class 11 hindi abhivyakti aur madhyam important questions

class 11 hindi abhivyakti aur madhyam important questions

class 11 hindi abhivyakti aur madhyam important questions,abhivyakti aur madhyam,class 12 hindi abhivyakti aur madhyam,class 12 hindi abhivyakti aur madhyam important questions,class 11 hindi abhivyakti aur madhyam important questions,abhivyakti aur madhyam class 12,class 11 hindi important questions,abhivyakti aur madhyam class 12 hindi,hindi class 12 abhivyakti aur madhyam,class 12 hindi abhivyakti aur madhyam important questions 2024,abhivyakti aur madhyam class 11,class 11 hindi abhivyakti aur madhyam

Class 11th hindi Core & Elective

अभिव्यक्ति और मध्यम

● सही विकल्प का चयन करें-

1. रचनात्मकता यद्यपि प्रकृति प्रदत्त है तथापि इसे किससे पोषित किया जा सकता है ?
(a) प्रशिक्षण द्वारा
(b) शिक्षा द्वारा
(c) (A) व (B) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

2. रचनात्मक लेखन के लिए क्या अपेक्षित है ?
(a) ज्ञानात्मक संवेदना
(b) संवेदनात्मक ज्ञान
(c) (A) व (B) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

3. निबन्ध……… साहित्य की एक विधा है।
(a) पद्य
(b) गद्य
(c) काव्य
(d) महाकाव्य

4. निबन्ध लेखन का प्रमुख भाग या अंग है-
(a)निष्कर्ष या उपसंहार
(b) मध्य भाग या विषय का विस्तार
(c) प्रस्तावना या भूमिका
(d) ये सभी

5. ‘अमर उजाला’ समाचार पत्र है-
(a) हिंदी का
(b) उर्दू का
(c) अंग्रेजी का
(d) नागपुरी का

6. विज्ञापन में किस प्रकार की भाषा प्रयुक्त होती है ?
(a) शब्दकोश आधारित
(b) व्यावहारिक
(c) अंग्रेजी मिश्रित शुद्ध हिन्दी
(d) शुद्ध हिन्दी

7. किसी एक विषय पर सामान्य लेखन से हटकर किया गया लेखन…… कहलाता है।
(a) काव्य लेखन
(b) पत्र लेखन
(c) विशेष लेखन
(d) कहानी लेखन

8. आलेख एक विधा है-
(a) गद्य लेखन की
(b) पद्य लेखन की
(c) लघुकथा लेखन की
(d) रिपोर्ताज लेखन की

9. सीमित शब्दों में अपनी बात सामने रख देने का कौशल किसकी रचनात्मकता का सबसे बड़ा प्रमाण है ?
(a) सम्प्रेषण की
(b) साक्षात्कार की
(c) पत्रकारिता की
(d) इनमें से कोई नहीं

10. वह भाषिक रचना जो एक बिन्दु पर जाकर अपने मूलार्थ का लोप कर देती है और उससे एक अन्य अर्थ ग्रहण करने की आवश्यकता का जन्म होता है किसको जन्म देती है?
(a) अलंकार को
(b) संदेश को
(c) रस को
(d) प्रतीक को

class 11 hindi abhivyakti aur madhyam important questions

11. फीचर किस प्रकार की विद्या मानी जाती है ?
(a) पात्र प्रधान
(b) समस्या प्रधान
(c) व्यक्ति प्रधान
(d) विषय प्रधान

12. फीचर लेखन में कितने विस्तार होते हैं ?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) चार

13. रचनात्मक लेखन में भाषा का सबसे पुराना सम्बन्ध किससे हैं ?
(a) प्रतीक
(b) कोड
(c) संदेश
(d) इनमें से कोई नहीं

14. रचनात्मक लेखन में भाषा के किस रूप का प्रयोग होता है ?
(a) लिखितं रूप
(b) मौखिक रूप
(c) मानक रूप
(d) ये सभी

15. फीचर में तथ्यों की प्रस्तुति का ढंग………. होता है।
(a) नीरस
(b) मनोरंजक
(c) व्यापक
(d) संकुचित

16. स्थान, व्यक्ति विशेष, ऋतु विशेष आदि से सम्बन्धित निबन्ध हैं-
(a) व्याख्यात्मक निबन्ध
(b) वर्णनात्मक निबन्ध
(c) विचारात्मक निबन्ध
(d) भावात्मक निबन्ध

17. रचनात्मकता सर्वप्रथम किसकी अभिव्यक्ति है ?
(a) शरीर की
(b) आत्म की
(c) मस्तिष्क की
(d) इनमें से कोई नहीं

18. भारत में टेलीविजन का प्रारंभ कब हुआ ?
(a) 15 सितम्बर, 1959 में
(b) 15 सितम्बर, 1949 में
(c) 15 सितम्बर, 1969 में
(d) 15 सितम्बर, 1939 में

19. विज्ञान, आतंकवाद आदि निबन्ध किस श्रेणी में आते हैं ?
(a) विश्लेषणात्मक
(b) भावात्मक
(c) वर्णनात्मक
(d) विचारात्मक

20. निबन्ध लेखन में किस शीर्षक के अन्तर्गत निबन्ध का सार प्रस्तुत किया जाता है ?
(a) निष्कर्ष
(b) मध्य भाग
(c) प्रस्तावना
(d) इनमें से कोई नहीं

class 11 hindi abhivyakti aur madhyam important questions

21. अभिव्यक्ति की सबसे रचनात्मक विद्या किसे माना जाता है ?
(a) यात्रावृत्त
(b) फीचर
(c) समाचार
(d) विज्ञापन

22. किस सिद्धान्त के अनुसार रचना प्रक्रिया एक रहस्यमय प्रक्रिया है ?
(a) दैवी प्रेरणा का सिद्धान्त
(b) अनुकरण का सिद्धान्त
(c) मनोवैज्ञानिक सिद्धान्त
(d) इनमें से कोई नहीं

23. रचनात्मक लेखन का महत्वपूर्ण घटक है-
(a) बुद्धि या विचार एवं कल्पना
(b) अनुभव से प्राप्त संवेदना
(c) लक्ष्य या उद्देश्य
(d) ये सभी

24. साहित्यक अभिव्यक्ति में रचनात्मक लेखन का माध्यम है-
(a) रंग
(b) बोली
(c) भाषा
(d) विचार

25. रचनात्मक लेखन की प्रमुख विधा क्या है ?
(a) विज्ञापन
(b) पत्रकारिता
(c) लोकप्रिय संस्कृति
(d) ये सभी

26. किसके अनुसार भावप्रवणता ही काव्य-रचना का उत्स है ?
(a) एडगर
(b) वर्ड्सवर्थ
(c) इलियट
(d) फ्रायड

27. पत्रकारिता में रचनात्मकता का तत्व होने के कारण इसे कहा जाता है-
(a) संस्मरण साहित्य
(b) गम्भीर साहित्य
(c) तात्कालिक साहित्य
(d) रचनात्मक साहित्य

28. किस सिद्धान्त के अनुसार साहित्य सजग मानस-ब्यापार की उपज है ?
(a) स्वच्छन्दतावादी सिद्धान्त
b) अनुकरण का सिद्धान्त
(c) मनोवैज्ञानिक सिद्धान्त
(d) यथार्यवादी सिद्धान्त

29. रचनात्मक लेखन का प्रमुख उपकरण क्या है ?
(A) कोड और संदेश
(b) प्रतीक
(c) अलंकार
(d) ये सभी

30. अर्थव्यवस्था, अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध आदि से सम्बन्धित तिबन्ध किस श्रेणी में आते हैं
(a) भावात्मक
(b) व्याख्यात्मक
(c) विचारात्मक
(d) वर्षनात्मक

class 11 hindi abhivyakti aur madhyam important questions

31. पत्राचार किसकी अभिव्यक्ति का सरल तरीका है ?
(a) संकेतों
(b) विचारों
(c) व्यसनों
(d) इन सभी का

32. विचारों के आदान-प्रदान की इनमें से सबसे प्राचीन परम्परा कौन-सी है ?
(a) पत्राचार
(b) फैक्स
(c) टेलीफोन
(d) इन्टरनेट

33. जब सचिवालय के एक विभाग द्वारा दूसरे विभाग से अनौपचारिक रूप से कुछ पूछताछ करना अथवा कोई निर्देश लेना या देना होता है, तो किस प्रारूप का प्रयोग किया जाता है ?
(a) कार्यालय आदेश
(b) परिपत्र
(c) सरकारी क्षेत्र
(d) गैर-सरकारी पत्र

34. संचार क्रान्ति के फलस्वरूप किस प्रारूप का प्रयोग अब बन्द हो गया है ?
(a) अधिसूचना
(b) तार
(c) घोषणा
(d) रेडियोग्राम

35. सरकारी अधिकारियों के बिच सरकारी काम में व्यक्तिगत शैली में लिखे गए पत्र क्या कहलाते हैं?
(a) अनुस्मारक
(b) शासकीय पत्र
(c) ज्ञापन
(d) अर्द्ध-शासकीय पत्र

36. रिमाइण्डर (Reminder) को हिन्दी में क्या कहते हैं ?
(a) शासनादेश
(b) कार्यालयादेश
(c) अनुस्मारक
(d) इनमें से कोई नहीं

37. अपने सगे-सम्बन्धियों, मित्रों, रिश्तेदारों आदि को लिखे गए पत्र को क्या कहते है?
(a) सरकारी पत्र
(b) अनौपचारिक पत्र
(c) औपचारिक पत्र
(d) इनमें से कोई नहीं

38. सम्पादक, व्यापारी, प्रधानाचार्य, पदाधिकारी आदि को लिखे जाने वाले गए पत्र क्या कहलाते हैं ?
(a) अशाशकीय पत्र
(b) औपचारिक पत्र
(c) अनौपचारिक पत्र
(d) शाशकीय पत्र

39. वह हिन्दी जिसका प्रयोग दैनिक व्यवहार, वाणिज्य, पत्राचार, प्रशासन, व्यापार, चिकित्सा, योग, संगीत, विज्ञान, प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्रों में किया जाता है, उसे कहते हैं-
(a) व्यापारिक हिन्दी
(b) आधुनिक हिन्दी
(c) कार्यालयी हिन्दी
(d) इनमें से कोई नहीं

40. कामकाजी हिन्दी का अन्य प्रचलित नाम क्या है ?
(a) व्यावहारिक हिन्दी
(b) कार्यालयी हिन्दी
(c) प्रयोजनमूलक हिन्दी
(d) ये सभी

class 11 hindi abhivyakti aur madhyam important questions

41. ‘प्रार्थना-पत्र’ में आपका विश्वासी लिखने के बाद किसका हस्ताक्षर होता है ?
(a) प्रेषक का
(b) प्रधानाचार्य का
(c) प्राप्तकर्ता का
(d) सम्पादक का

42. अपने से छोटों को पत्र में क्या संबोधन किया जा सकते है ?
(a) महाशय
(b) माहोदय
(c) चिरंजीवी
(d) पूजनीय

43. निम्न में से पत्राचार का कौन-सा प्रकार है ?
(a) व्यावसायिक
(b) पारिवारिक
(c) सरकारी
(d) ये सभी

44. ‘माता के नाम पत्र’ पत्र लेखन के किस भेद के अन्तर्गत आता है ?
(a) औपचारिक
(b) अनौपचारिक
(c) सरकारी
(d) अर्द्ध-सरकारी

45. कार्यालयी पत्र………… का ही एक रूप है।
(a) रिपोर्ट
(b) औपचारिक
(c) अनौपचारिक
(d) आलेख

46. ‘शिकायती पत्र’ पत्र लेखन के किस भेद अंग के अन्तर्गत शामिल है ?
(a) अनौपचारिक पत्र
(b) औपचारिक पत्र
(c) औपचारिक एवं अनौपचारिक दोनों
(d) औपचारिक एवं अनौपचारिक में से एक भी नहीं

47. आवेदन-पत्र के अन्तिम भाग में क्या लिखा जाना चाहिए ?
(a) कृते
(b) आपका ही
(c) प्रार्थी
(d) आपका आज्ञाकारी

48. पत्राचार को सर्वाधिक प्रभावित किसने किया ?
(a) कम्प्यूटर ने
(b) मोबाइल फोन ने
(c) कोरियर सर्विस ने
(d) इन्टरनेट ने

49. पत्र-लेखन क्या है ?
(a) विचारों के विनिमय का माध्यम
(b) एक कला
(c) विद्या
(d) ये सभी

50. पत्र कितने प्रकार के होते हैं ?
(a) दो
(b) पाँच
(c) चार
(d) छ:

class 11 hindi abhivyakti aur madhyam important questions

51. निम्नलिखित में कौन कार्यालयी प्रारूप नहीं है ?
(a) आवेदन पत्र
(b) कार्यालय आदेश
(c) अनुस्मारक पत्र
(d) सरकारी पत्र

52. अर्द्ध-शासकीय पत्र में प्रेषिती का नाम,पद और पता लिखा जाता है-
(a) पत्र के नीचे बायीं ओर
(b) पत्रांक, दिनांक से पहले
(c) स्वनिर्देश से पहले
(d) सम्बोधन से पहले

53. आवेदन-पत्र को दूसरा नाम से जाना जाता है –
(a) निविदा पत्र
(b) ज्ञापन
(c) आधिकारिक पत्र
(d) निजी पत्र

54. टिप्पण और आलेखन किस पत्र के भाग हैं ?
(a) निजी पत्र
(b) कार्यालयी पत्र
(c) व्यावसायिक पत्र
(d) संपादकीय पत्र

55. मंत्री, प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति द्वारा लिखी गई पत्र को क्या कहते हैं ?
(a) अध्यादेश
(b) सेकण्ड
(c) रिट
(d) मिनट

56. ध्यानकर्षण पत्र का एक अन्य नाम है-
(a) अनुस्मारक
(b) ज्ञापन
(c) आवेदन पत्र
(d) चेतावनी

57. जब कोई कार्यालयी पत्र एक साथ अनेक राज्य मन्त्रालय विभागों, अधिकारियों अपया कर्मचारियों को भेजा जाता है तो उसे कहते हैं-
(a) शुद्धिपत्र
(b) सूचना
(c) अधिसूचना
(d) परिपत्र या गस्ती पत्र

58. अनुस्मारक के बारे में कौन-सी बात गलत है ?
(a) अनुस्मारक गजट में प्रकाशित होता है
(b) इसको भाषा अपेक्षाकृत कठोर होती है
(c) इसमें प्रतिलिपि देने का प्रावधान नहीं पता है
d) अनुस्मारक में पूर्व पत्र का सन्दर्भ होता है

59. कार्यालय ज्ञापन के सम्बन्ध में कौन-सा कथन गलत है ?
(a) ज्ञापन के अन्त में नीचे बायीं और प्रेषिती का नाम पद और पत्ता अंकित किया जाता है
(b) वाक्यों की रचना सदैव अन्य पुरुष में होते हैं
(c) सम्बोधन व स्वनिर्देश नहीं होता है
(d) सम्बोधन और स्वनिर्देश अवश्य होता है

60. औपचारिक पत्र में सर्वप्रथम क्या लिखा जाता है ?
(a) पत्र भेजने वाले का पता
(b) पत्र क्रमांक
(c) सम्बोधन
(d) पत्र प्राप्त करने वाले का पता

class 11 hindi abhivyakti aur madhyam important questions

61. औपचारिक पत्र में किन पत्रों को शामिल किया जाता है ?
(a) शिकायती पत्र
(b) व्यावसायिक पत्र
(c) सम्पादकीय पत्र
(d) ये सभी

62. शासकीय पत्रों में निम्न में से क्या अनावश्यक है ?
(a) व्यक्तिगत शैली
(b) क्रमबद्धता
(c) स्पष्टता
(d) संक्षिप्तता

63. कर्मचारियों के उपार्जित अवकाश की स्वीकृति के लिए लिखे जाने वाले पत्र को क्या कहते हैं ?
(a) गश्तीपत्र
(b) अनुस्मारक पत्र
(c) ज्ञापन पत्र
(d) कार्यालय आदेश

64. सरकारी कार्यालयों में प्रचलित पत्र-व्यवहार की विधि के अनुसार पत्रों का प्रारूप तैयार किया जाना क्या कहलाता है ?
(a) प्रालेखन
(b) आलेखन
(c) प्रारूपण
(b) ये सभी

65. मसौदा के लिए उपयुक्त शब्द है-
(a) प्रारूप
(b) पत्र
(c) टिप्पण
(d) टिप्पणी

66. स्वनिर्देश के लिए’ भवनिष्ठ’ शब्द का उपयोग किस प्रारूप में किया जाता है ?
(a) कार्यालय आदेश
(b) परिपत्र
(c) अर्द्ध-शासकीय पत्र
(d) शासनादेश

67. ‘उदन्त मार्तण्ड’ कस वर्ष से प्रकाशित होना शुरू हुआ ?
(a) सन् 1826
(b) सन् 1840
(c) सन् 1928
(d) सन् 1867

68. ‘उदन्त मार्तण्ड’ नामक समाचार पत्र को सम्पादित, प्रकाशित और मुद्रित करने का सम्मान किसे प्राप्त है ?
(a) युगल किशोर शुक्ल
(b) भारतेन्दु हरिशचन्द्र
(c) डॉ. लक्ष्मीशंकर व्यास
(d) ये सभी

69. सचिवालय के सभी पत्र लिखे जाते हैं-
(a) तीनों पुरुष में
(b) मध्यम पुरुष में
(c) अन्य पुरुष में
(d) उत्तम पुरुष में

70. व्यक्तिगत शैली में लिखे जाने वाले शासकीय पत्र को क्या कहा जाता हैं
(a) राजाला या शासनादेश
(b) कार्यालय ज्ञापन
(c) अर्द्धशासकीय पत्र
(d) कार्यालय आदेश

71. किसी भी विचारणीन पत्र के निस्तारण के लिए लिखी जाने वाली अभ्युधिन को टिप्पणी करते हैं तो टिप्पणी लिखने की कला या प्रक्रिया को क्या कहेंगे?
(a) आलेखन
(b) कार्यवाही
(c) प्रक्रिया
(d) टिप्पण

72. कार्यालय टिप्पणी का प्रयोग होता है-
(a) किसी कर्मचारी को चेतावनी देने हेतु
(b) किसी निर्णय तक पहुँचने के लिए विद्यमान नियमों तथ्यों के अनुरूप विचार के
(c) किसी कार्यालय के कर्मचारी पर टिप्पणी हेतु
(d) स्थानान्तरण की सूचना हेतु

73. ‘अवलोकनार्थ प्रस्तुत’ अभ्युक्ति किस वर्ग की है ? (
(a) सम्पूर्ण टिप्पण
(b) अनुभागीय टिप्पण
(c) सामान्य टिप्पण
(d) सूक्ष्म टिप्पण

74. ‘Contingent Noting’ का हिन्दी रूप है-
(a) आनुषंगिक टिप्पण
(b) सूक्ष्म टिप्पण
(c) नित्यक्रमिक टिप्पण
(d) अनौपचारिक टिप्पण

75. वर्तमान पत्रकारिता का स्वरूप क्या है ?
(a) अन्तर्राष्ट्रीय
(b) प्रदेशीय
(c) राष्ट्रीय
(d) क्षेत्रीय

76. भारत में हिन्दी का प्रथम समाचार-पत्र कौन-सा माना जाता है ?
(a) मालवा समाचार
(b) उदन्त मार्तण्ड
(c) बनारस अखबार
(d) दिग्दर्शन

77. किस प्रारूप में पत्र की समाप्ति पर ‘आदर सहित’ या ‘सादर’ जैसे शिष्टाचारयुक्त शब्दों का उपयोग किया जाता है ?
(a) अध्यादेश
(b) परिपत्र या गश्ती पत्र
(c) ध्यानाकर्षण पत्र
(d) अर्द्ध-शासकीय पत्र

78. जब किसी पत्र का उत्तर उचित समयावधि में नहीं मिलता है तो सम्बन्धित अधिकारी को पुनः याद दिलाने के लिए किस प्रारूप का प्रयोग किया जाता है ?
(a) कार्यालय आदेश
(b) आदेश
(c) ध्यानाकर्षण
(d) ज्ञापन

79. कार्यालयी कार्य में नोटिंग (Noting) का अर्थ क्या है ?
(a) सूचना लिखना
(b) मसौदा लिखना
(c) ज्ञापन लिखना
(d) टिप्पाण लिखना

class 11 hindi abhivyakti aur madhyam important questions

80. अधिसूचना की समाप्ति पर स्वनिर्देश के स्थान पर होता है-
(a) आपका शुभेच्छु
(b) मन्त्री के हस्ताक्षर एवं विभाग का नाम
(c) हस्ताक्षर एवं पदनाम-सचिव/उपसचिव
(d) भवदीय

81. ‘मिनट’ किसे कहते हैं ?
(a) मन्त्री, प्रधानमन्त्री और राष्ट्रपति का मौखिक आदेश
(b) मन्त्री, प्रधानमन्त्री और राष्ट्रपति की कार्य योजना
(c) अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों की दिनचर्या
(d) मंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के द्वारा लिखी गई पत्र 

82. नोटिस (Notice) का हिन्दी रूप है-
(a) ज्ञापन
(b) सन्देश
(c) टिप्पणी
(d) सूचना

83. सरकारी पत्रों में सम्बोधन के लिए किन शब्दों का प्रयोग किया जाता है ?
(a) आपका शुभचिन्तक
(b) प्रिय श्री…..
(c) महोदय/महोदया
(b) भवदीय/आप का विश्वासपात्र

84. सरकारी पत्र में विषय का उल्लेख किया जाता है-
(a) स्वनिर्देश के पूर्व
(b) सम्बोधन से पूर्व
(c) पत्रांक व दिनांक के उपरान्त
(d) सम्बोधन के उपरान्त

85. सरकारी पत्र में प्रेषिती का पद व पता लिखने के बाद लिखा जाता है-
(a) स्वनिर्देश
(b) स्थान व दिनांक
(c) विषय
(d) पत्र संख्या

86. “पत्रकारिता को मैं रणभूमि से भी अधिक बड़ी चीज समझता हूँ।” यह कथन किसका है ?
(a) सुनील अवस्थी
(b) जेम्स मैक्डोनाल
(c) अंजना ओम् कश्यप
(d) दीपक चौरसिया

87. निम्मेंलिखित से कौन-सी पद पत्रकार धारण करता है ?
(a) लोकनायक
(b) लोक-प्रतिनिधि
(c) लोकसेवक
(d) ये सभी

88. हिन्दी का प्रथम दैनिक समाचार पत्र कहाँ से प्रकाशित हुआ ?
(a) वाराणसी
(b) बम्बई
(c) पटना
(d) कलकत्ता

89. नोटिफिकेशन (Notification) का हिन्दी रूप है-
( a) घोषणा
(b) मितव्यय पत्र
(c) अध्यादेश
(d) अधिसूचना

90. किस प्रारूप (मसौदा)  में ‘सम्बोधन’ और ‘स्वनिर्देश’ नहीं होता ?
(a) अनुस्मारक
(b) सरकारी पत्र
(c) अर्द्ध-शासकीय पत्र
(d) ज्ञापन

91. प्रतिरूपी अधिकारिक पत्र का हिन्दी में क्या कहते है ?
(a) ध्यानाकर्षण पत्र
(b) सरकारी पत्र
(c) अर्द्ध-शासकीय पत्र
(d) आरोप पत्र

92. अर्द्ध-शासकीय पत्र में प्रेषिती की सम्बोधन शैली होती है-
(a) महामहिम राज्यपाल
(b) सेवा में मिश्रा जी
(c) प्रिय निर्मल जी
(d) सेवा में निदेशक

93. सरकारी पत्रों में स्वनिर्देश के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
(a) शुभचिन्तक
(b) महोदय
(c) भवदीय
(d) आदरणीय

94. रिपोर्ट का अर्थ है-
(a) घटना के पूर्व का निर्देश
(b) घटना की ठीक-ठीक सूचना
(c) घटना के पश्चात् की कार्यवाही
(d) घटना के कारण का विश्लेषण

95. समाचार-पत्र की आय का प्रमुख स्त्रोत क्या है ?
(a) विज्ञापन
(b) समाचार-पत्र की बिक्री
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

96. मुद्रित माध्यमों की सबसे अच्छा विशेषता है-
(a) स्थायित्व
(b) श्रव्यता
(c) गतिशीलता
(d) सांकेतिकता

97. प्रथम प्रेस आयोग का स्थापना कब किया गया था ?
(a) सन् 1952
(b) सन् 1955
(c) सन 1953
(d) सन् 1970

98. ‘संचार’ शब्द की उत्पत्ति’ चर’ शब्द से हुई है. ‘चर’ का अर्थ है-
(a) रुकना
(b) बैठना
(c) चलना
(d) हटना

99. रिपोर्ट में दी गई जानकारी का स्वरूप कैसा होना चाहिए ?
(a) काल्पनिक
(b) कफात्मक
(c) विस्तृत
(d) तथात्मक और सच्ची घटना पर आधिारित

100. समाचार-पत्र में साक्षात्कार छापने की विधि कब से शुरू हुई ?
(a) सन् 1878
(b) सन् 1850
(c) सन् 1859
(d) सन् 1872

class 11 hindi abhivyakti aur madhyam important questions

101. हिन्दी समाचार-पत्र में साक्षात्कार विद्या का शुभारंभ कब हुआ ?
(a) सन् 1905
(b) सन् 1913
(c) सन् 1930
(d) सन् 1925

102. पत्रकारिता का मूल तत्व क्या है ?
(a) कल्पना
(b) जिज्ञासा
(c) संस्मरण
(d) नीति

103.’ अमर उजाला’ समाचार पत्र है-
(a) हिन्दी का
(b) उर्दू का
(c) अंग्रेजी का
(d) नागपुरी का

104. निम्न में से कौन-सा शब्द समाचार-पत्र की पृष्ठ सज्जा से सम्बन्धित है ?
(a) मेक-अप
(b) डिजायन
(c) ले-आउट
(d) ये सभी

105. सम्पादकीय किसके द्वारा लिखा जाता है ?
(a) पत्रकार
(b) कवि
(c) सम्पादक
(d) साहित्यकार

106. दिन में कहीं भी किसी समय कोई छोटी-मोटी घटना या परिवर्तन का शब्दों में वर्णन क्या कहलाता है ?
(a) समाचार
(b) रिपोर्ट
(c) साक्षात्कार
(d) इनमें से कोई नहीं

107. जनसंचार का प्रमुख उद्देश्य क्या है ?
(a) जिज्ञासाओं का समाधान
(b) विचारों की अभिव्यक्ति
(c) सूचनाओं को परस्पर बाँटना
(d) ये सभी

108. जनसंचार प्रक्रिया के प्रमुख तत्त्व क्या है ?
(a) संकेतीकरण और संकेत वाचन
(b) संग्राहक और प्रतिपुष्टि
(c) स्त्रोत, संदेश और संचार माध्यम (
(d) ये सभी

109. वर्तमान समय में जनता तक पहुँचने वाले समाचार कहाँ से प्राप्त होते हैं ? 
(a) इन्टरनेट द्वारा
(b) समाचार समितियों द्वारा
(c) प्रेस विज्ञप्तियों द्वारा
(d) इन सभी के द्वारा

110. सम्पादन करने वाले व्यक्ति में किसकी आवश्यकता होती है?
(a) मेधा की
(b) अभिप्रेरणा की
(c) निपुणता की
(d) इन सभी की

111. अंतर्वैयक्तिक संचार के बड़े रूप को क्या कहते हैं ?
(a) अन्तर्व्यक्ति संचार
(b) समूह संचार
(c) परम्परागत संचार
(d) जनसंचार

112. संचार की प्रक्रिया जब ज्यदा पैमाने पर होती है तब उसे क्या कहा जाता हैं ?
(a) सम्प्रेषण
(b) मीडिया
(c) जनमाध्यम
(d) जनसंचार

113. संपादक को उसके विविध कार्यों में सहायता प्रदान करना किसका अर्थ है ?
(a) उप-संपादक का
(b) संयुक्त संपादक का
(c) सहायक संपादक का
(d) इनमें से कोई नहीं

114. कम्पोज की हुई सामग्री में त्रुटियों को चिन्हित करने का कार्य किसका है ?
(a) उप-संपादक का
(b) टंकण का
(c) प्रूफ रीडर का
(d) इनमें से कोई नहीं

115. निम्न में से कौन संचार प्रणाली के महत्वपूर्ण घटकों में नहीं है ?
(a) ग्रहणकर्त्ता
(b) अर्थपूर्ण सन्देश
(c) कम्प्यूटर
(d) स्त्रोत

116. नयी संचार भाषा को किसने जन्म दिया है ?
(a) सिनेमा ने
(b) कम्प्यूटर ने
(c) इन्टरनेट ने
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने

117. समाचार-पत्र में किसी भी समाचार के पहले पैराग्राफ को क्या कहते हैं ?
(a) लीड
(b) प्रारंभिकी
(c) मेक-अप
(d) इनमें से कोई नहीं

118. “सम्पादीय किसी भी समाचार-पत्र या पत्रिका की रीति-नीति का दर्पण होता है।” यह कथन किसका है ?
(a) डॉ. विजय कुलश्रेष्ठ का
(b) डॉ. अर्जुन तिवारी का
(c) डॉ. पृथ्वीनाथ पांडेय का
(d) डॉ. हरिमोहन का

119. संचार भाषा में किन तत्वों की प्रचुरता है ?
(a) दृश्यों की
(b) संकेताक्षरों, कूटपदों की
(c) ध्वनि की
(d) इनमें से किसी की नहीं

120. संचार के मुद्रण माध्यम में किसे शामिल किया जाता है ?
(a) पम्फलेट्स
(b) पत्रिकाएँ
(c) समाचार-पत्र
(d) ये सभी

121. मुद्रण का जन्म कहाँ पर 868 ई. में हुआ था ?
(a) चीन में
(b) ब्रिटेन में
(c) भारत में
(d) जापान में

122. हिन्दी के प्रथम दैनिक समाचार पत्र का नाम क्या है ?
(a) प्रभात खबर
(b) सत्यदीपक
(c) अमर उजाला
(d) विकासशील भारत

123. “मौलिक रूप से साक्षात्कार सामाजिक अन्तक्रिया की एक प्रक्रिया है।” यह कथन किसने कहा है ?
(a) वी.एम. पामर
(b) डॉ. पृथ्वीनाथ पांडेय
(c) गुडे एवं हाट
(d) डॉ. नगेन्द्र

124. साक्षात्कार का व्यापक रूप क्या कहलाता है ?
(a) प्रेस कॉन्फ्रेन्स
(b) पत्रकार सम्मेलन
(c) पत्रकार वार्ता
(d) ये सभी

125. निम्नलिखित में से कौन-सा निबन्ध का एक भाग हो सकता है ?
(a) कल्पना
(b) खण्ड
(c) चित्र
(d) भूमिका

126. ‘विज्ञान : वरदान या अभिशाप’ विषय पर निबन्ध लिखने के लिए आप किस शैली का प्रयोग करेंगे ?
(a) वर्णनात्मक शैली
(b) भावात्मक शैली
(c) विचारात्मक शैली
(d) व्याख्यात्मक शैली

127. जनसंचार माध्यमों के अंतर्गत रेडियो माध्यम है–
(a) दृश्य
(b) श्रव्य
(c) श्रव्य-दृश्य
(d) मुद्रित

128. समाचार-पत्र के सम्पादक के नाम लिखे गए पत्र में संबोधन हेतु किस शब्द का प्रयोग प्रचलित है ?
(a) बन्धु
(b) प्रिय
(c) महानुभाव
(d) महोदय

129. पत्रकारिता के विकास में कौन-सा मूल भाव सक्रिय रहता है ?
(a) आर्थिक तंगी
(b) जिज्ञासा
(c) प्रतिस्पर्दा
(d) संवेदना

130. समाचार-लेखन की शैली कौन-सी है ?
(a) काव्यात्मक शैली
(b) उल्टा पिरामिड शैली
(c) संस्मरणात्मक शैली
(d) भावात्मक शैली

Class 11th hindi अभिव्यक्ति और मध्यम Important Questions

131. विख्यात प्रगतिवादी विचारक क्रिस्टॉफर कॉडवेल में कविता की विशेषताओं के अन्तर्गत किसे प्रथम स्थान दिया है ?
(a) तुक
(b) गति
(c) छद
(d) लय

132. रचनात्मक लेखन की महत्वपूर्ण श्रृंखला के रूप में ‘नाटक’ है-
(a) दृश्य विधा
(b) दृश्य-श्रवय विधा
(c) श्रव्य विधा
(d) इनमें से कोई नहीं

133. रचनात्मक लेखन में 19वीं शताब्दी के प्रतीकवादी आन्दोलन के प्रणेता कौन-से फ्रांसीसी कवि थे ?
(a) वर्लेन
(b) मलार्मे
(c) रिम्बो
(d) ये सभी

134. उपन्यास रचना के तत्व हैं-
(a) आठ
(b) सात
(c) पाँच
(d)छ:

135. ‘प्रतिवेदन’ शब्द अंग्रेजी के किस शब्द का हिन्दी रूपान्तरण है ?
(a) एडीटिंग
(b) फीचर
(c) रिपोर्ट
(d) न्यूज

136. उपन्यास रचना का सबसे पहला और अनिवार्य तत्व है-
(a) भाषाशैली
(b) देशकाल एवं वातावरण
(c) कथानक या कथावस्तु
(d) पात्र योजना एवं चरित्र चित्रण

137. निंबन्ध का अन्तिम भाग कहलाता है-
(a) परिचय
(b) निष्कर्ष
(c) विषय-विस्तार
(d) प्रस्तावना

138. पी.टी.आई. क्या है ?
(a) साहित्यिक मंच
(b) पुलिस
(c) गुप्तचर विभाग
(d) समाचार एजेंसी

139. जनसंचार माध्यमों का प्रमुख कम क्या है ?
(a) राजनैतिक मार्गदर्शन एवं सुधार प्रदान करना
(b) आर्थिक सहायता एवं विकास प्रदान करना
(c) लोगों को सुझाव देना
(d) सूचना देना और शिक्षित करना

140. निबन्ध लेखन के माध्यम से निबन्ध लेखक के किस गुण को परखा जा सकता है ?
(a) सोच और जागरूकता
(b) ज्ञान और जिज्ञासा
(c) बोध और संयम
(d) ज्ञान और अनुभव

141. मीडिया का इस समय सबसे शशक्त माध्यम क्या है ?
(a) प्रिन्ट मीडिया
(b) इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
(c) सोशल मीडिया
(d) इनमें से कोई नहीं

142. सोशल मीडिया का सबसे शशक्त माध्यम क्या है ?
(a) फेसबुक
(b) ट्रिविटर
(c) वाट्सअप
(d) इनमें से कोई नहीं

143. फेसबुक का सी.ई.ओ. कौन है
(a) मार्कजुकरबर्ग
(b) इन्द्रा नूरी
(c) सुन्दर पिचाई
(d) इनमें से कोई नहीं

144. फेसबुक क्या है
(a) मोबाइल कम्पनी का नाम
(b) संचार कम्पनी का नाम
(c) मोबाइल एप
(d) इनमें से कोई नहीं

145. सर्वप्रथम मुद्रण का प्रारम्भ कहाँ हुआ ?
(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) भारत
(d) चीन

146. फेसबुक के भारत में लगभग कितने उपभोक्ता है।
(a) 26.5 करोड़
(b) 20 करोड़
(c) 24.1 करोड़
(d) 26 करोड़

147. प्रभात खबर क्या है
(a) उर्दू समाचार पत्र
(b) हिन्दी समाचार पत्र
(c) अंग्रेजी समाचार पत्र
(d) ये सभी

148. इनमें से राष्ट्रीय समाचार पत्र कौनसा है
(a) अमर उजाला
(b) हिन्दुस्तान
(c) प्रभात खबर
(d) ये सभी

11th Class Arts Ka Important Question Answer
Class 11th ArtsLink Open
Hindi CoreClick Here
Hindi ElectiveClick Here
English CoreClick Here
English ElectiveClick Here
HistoryClick Here
GeographyClick Here
Ploitical ScienceClick Here
EconomicsClick Here
Sociology Click Here
PsychologyClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top