Class 11th hindi vitaan chapter 1 भारतीय गायिकाओं में बेजोड़

Class 11th hindi vitaan chapter 1 भारतीय गायिकाओं में बेजोड़

Class 11th hindi vitaan chapter 1 भारतीय गायिकाओं में बेजोड़,class 11 hindi vitan chapter 1 question answer,भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर,class 11 hindi vitan chapter 1,भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर class 11,class 11 vitan chapter 1,hindi vitan class 11 chapter 1,hindi vitan chapter 1,vitan class 11 chapter 1,chapter 1 vitan class 11,class 11th hindi vitan chapter 1 question answer,chapter 1 vitan class 11 hindi,class 11 hindi vitan chapter 1 summary,class 11 hindi chapter 1 vitan,vitan class 11 chapter 5

Class 11th hindi Core book : 2 {vitaan} chapter 1

भारतीय गायिकाओं में बेजोड़

● सही विकल्प का चयन करें-

1. लता मंगेशकर से पहले किस प्रसिद्ध गयिका का चित्रपट संगीत में अपना जमाना था।
(a) नूरजहाँ
(b) आशा भौंसले
(c) नेहा कक्कड़
(d) नरगिस

2. किस संगीत के कारण सुन्दर स्वर मालिकाएँ लोगों के कानों में पड़ रही हैं।
(a) फिल्मी
(b) शास्त्रीय
(c) चित्रपट
(d) सभी

3. गानपन का अर्थ है गाने से मिलने वाली-
(a) मस्ती
(b) मिठास
(c) (a) और (b) दोनों
(d) (a) और (b) दोनों ही नहीं

4. शास्त्रीय संगीत की क्या विशेषता है।
(a) गम्भीरता
(b) आनन्द
(c) मधुरता
(d) इनमें से कोई नहीं

5. उसके गीत की क्या विशेषता है।
(a) मधुरता
(b) कोमलता
(c) नादमय उच्चार
(d) सभी

6. चित्रपट संगीत का मुख्य गुण धर्म क्या है।
(a) चपलता
(b) स्थायित्व
(c) प्रयोजना हीनता
(d) सभी

7. संगीत के क्षेत्र में लता मंगेश्कर का स्थान अव्वल दरजे के खानदानी…………..के समान मानना चाहिए।
(a) गायक

(b) गायिका
(c) संगीतकार
(d) इनमें से कोई नहीं

8. लता मंगेश्कर चित्रपट संगीत की अनभिषिक्त है ?
(a) समाज्ञी
(b) बेताज
(c) गायिका
(d) सभी

9. लता मंगेशकर का मशहूर चित्रपट गायन सर्वप्रथम किस पर था।
(a) बरसात
(b) श्रृंगार
(c) भक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं

10. लता के सुरीले गायन के कारण लोगों को किस संगीत की सूक्ष्मता समझ में आने लगी।
(a) चित्रपट
(b) शास्त्रीय
(c) फिल्मी
(d) इनमें से कोई नहीं

Class 11th hindi vitaan chapter 1 भारतीय गायिकाओं में बेजोड़

11. लता मंगेश्कर के गीत के किन्हीं दो शब्दो का अन्तर किसके द्वारा बड़ी सुंदर रीति से भरा रहता है ?
(a) पार्श्व संगीत
(b) शास्त्रीय संगीत
(c) स्वरों के आलाप
(d) ये सभी

12. मुग्ध श्रृंगार की अभिव्यक्ति करने वाले किस लय के गाने लता मंगेशकर ने बड़ी उत्कटता से गाए हैं ?
(a) द्रुतलय
(b) मध्यलय
(c) विलंबितलय
(d) (A) व (B) दोनों

13. कुमार गंधर्व के अनुसार लता मंगेशकर के संगीत की लोकप्रियता का कारण क्या है ?
(a) गानपन
(b) शुद्धता
(c) भावुकता
(d) श्रृंगार की अभिव्यक्ति

14. “लता ने करुण रस के गाने के साथ न्याय नहीं किया है।” किसका कथन है ?
(a) कुमार गंधर्व
(b) बेबी हालदार
(c) अनुपम मिश्र
(d) मनोहरश्याम जोशी

15. भारतीय चित्रपाट संगीत के क्षेत्र में स्वर कोकिला के नाम से प्रसिद्ध गायिका कौन हैं ?
(a) उषा मंगेशकर
(b) लता मंगेशकर
(c) अनुराधा पौडवाल
(d) आशा भोंसले

16. लता मंगेशकर के पिता का नाम क्या है ?
(a) राधा कृष्ण
(b) दीन कुमार
(c) दीनानाथ मंगेशकर
(d) मनोज कुमार

17. ताल त्रिताल कितनी मात्राओं को होता है ?
(a) आठ
(b) तेरह
(c) पाँच
(d) सोलह

18. ध्वनिमुद्रिका का क्या अर्थ है ?
(a) स्वर राग
(b) स्वर लिपि
(c) स्वर भाषा
(d) स्वर ज्ञान

19. लेखक कुमार गंधर्व मूलत: क्या हैं ?
(a) निर्देशक
(b) अभिनेता
(c) संगीतकार
(d) गायक

11th Class Arts Ka Important Question Answer
Class 11th ArtsLink Open
Hindi CoreClick Here
Hindi ElectiveClick Here
English CoreClick Here
English ElectiveClick Here
HistoryClick Here
GeographyClick Here
Ploitical ScienceClick Here
EconomicsClick Here
Sociology Click Here
PsychologyClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top