Class 11th hindi Core book : 2 {vitaan} chapter 3
आलो आंधारि -बेबी हालदार
● सही विकल्प का चयन करें-
1. साहब के पास काम करने के लिए बेबी को किसने लगवाया था ?
(a) सुनील
(b) अनिल
(c) सुमित
(d) मनीष
2. बेबी हालदार जिस घर में काम करने लगी वहाँ के सेवानिवृत्त साहब को वह क्या कहकर पुकारते लगी ?
(a) साहब
(b) बाबूजी
(c) तातुश
(d) मालिक
3. तातुश ने बेबी को एक दिन कोन सी चीज दी-
(a) कटोरी
(b) कॉपी पेन
(c) खिलौने
(d) गिलास
4. तातुश का पेशा क्या था ?
(a) डॉक्टर
(b) पुलिस
(c) शिक्षक
(d) वकील
5. तातुश के छोटे बेटे का नाम क्या था।
(a) अर्जुन दा
(b) रमेश
(c) सुरेश
(d) महेश
6. अर्जुन दा के बंधुत्व थे।
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) चार
7. बेबी पार्क में क्या करने जाती थी ?
(a) पार्क में सैर करने
(b) अपने बच्चों को घुमाने
(c) अपनी पुरानी सहेली से मिलने
(d) सभी
8. सुनीति को पाल पोसकर किसने बड़ा किया था ?
(a) माँ बाप ने
(b) चाचा और चाची
(c) मामा और दीदीमाँ ने
(d) बहन ने
9. बेबी द्वारा लिखी कहानी को तातुश ने कहाँ भेजा।
(a) मुम्बई
(b) कोलकत्ता
(c) जयपुर
(d) आगरा
10. बेबी ने अपनी किताब किस भाषा में लिखी थी ?
(a) पंजाबी
(b) बांग्ली
(c) अंग्रेजी
(d) हिन्दी
Class 11th hindi vitan chapter 3 आलो आंधारि
11. तातुश के बंधु जेठू ने बेबी को क्या कहकर सम्बोधित किया।
(a) सरस्वती
(b) माँ लक्ष्मी
(c) आशापूर्णा देवी
(d) माँ
12. तातुश का प्रिय अखबार कौन-सा था ?
(a) दा टाइम्स
(b) दा इंडिया
(c) दा हिन्दू
(d) प्रभात खबर
13. तातुश की कौन-सी मित्र लेखिका थी ?
(a) शर्मिला
(b) सुनीति
(c) शबाना
(d) बेबी
14. पत्रिका में ऐसा कौन-सा नाम लिखा था, जिसे देखकर बेबी आश्चर्यचकित हो गई ?
(a) आशापूर्णा देवी
(b) आलो-आँधारि, बेबी
(c) बेबी हालदार
(d) सरस्वती बेबी
15. साहब के पूछने पर बेबी हालदार ने किस बंगाली लेखक का नाम लिखा ?
(a) शरत्चन्द्र
(b) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(c) काजी नजरुल इस्लाम
(d) इन सभी का
16. बेबी हालदार को सर्वप्रथम कोन काम दिलाया ?
(a) जयेश
(b) सुनील
(c) महेश
(d) रमेश
17. ‘आलो-आँधारि’ मूलत: किस भाषा की रचना है ?
(a) उड़िया
(b) मैथिली
(c) कन्नड़
(d) बांग्ला
24. किसकी प्रेरणा से बेबी हालदार ने लिखना शुरू किया ?
(a) मदन दा
(b) तातुश
(c) सुनील दा
(d) अर्जुन दा
19. पति का घर त्यागने के बाद बेबी हालदार को किसकी चिन्ता होने लगी ?
(a) तीन बच्चों के पालन-पोषण की
(b) काम की तलाश की
(c) मकान के किराए की
(d) ये सभी
20. वेबी हालदार ने सेवानिवृत्त साहब को अपने कितने पढ़े होने के सन्दर्भ में बताया ?
(a) चोथी कक्षा तक
(b) आठवीं कक्षा तक
(c) साँतवीं कक्षा तक
(d) बारहवीं कक्षा तक
21. बेबी हालदार ने पति का घर किस कारण से त्याग ?
(a) प्रति द्वारा प्रताड़ित किए जाने से
(b) पति की मृत्यु के कारण
(c) पति द्वारा बच्चों को पीटने के कारण
(d) उपर्युक्त सभी
22. ‘आलो-आँधारि’ शीर्षक आत्मकथांश में किसके जीवन संघर्ष का वर्णन है ?
(a) बेबी राजदार
(b) अनुराग मिश्र
(c) बेबी हालदार
(d) अनुराग मिश्र
23. ‘आलो-आँधारि’ शीर्षक का हिन्दी अर्थ क्या है ?
(a) आँधी आई
(b) अँधेरे का उजाला
(c) उजाले का अँधेरा
(d) आया अँधेरा