Class 11th hindi Core book : 2 {vitaan} chapter 4
भारतीय कलाएं
● सही विकल्प का चयन करें-
1. भारत की विशेषताएँ है ?
(a) उत्सवधर्मी
(b) विविध कलाएँ
(c) विविधता
(d) इनमें से सभी
2. भारत में कला का संबंध है?
(a) लोक
(b) समूह
(c) दोनों
(d) इनमें से सभी
3. साहित्य, चित्र, संगीत राजाओं के संरक्षण में कब गई ?
(a) प्राचीन काल
(b) मध्यकाल
(c) आधुनिक काल
(d) इनमें से सभी
4. कला के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण शास्त्र है?
(a) भरत मुनि का नाट्यशास्त्र
(b) भारत की खोज
(c) पुरातात्विक स्रोत
(d) इनमें से सभी
5. प्राचीन काल में भाषा की उत्पत्ति से पूर्व अभिव्यक्ति की माध्यम थी ?
(a) चित्रकारी
(b) संकेत
(c) दोनों
(d) इनमें से सभी
6. मध्य प्रदेश की भीमबेटका किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(a) नृत्य
(b) संगीत
(c) शैल चित्रकारी
(d) इनमें से सभी
7. अजंता और ऐलोरो की गुफा किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) मौर्य साम्राज्य
(b) गुप्त साम्राज्य
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से सभी
8. कलाओं का स्वर्ण युग किसे कहा जाता है?
(a) मौर्य साम्राज्य
(b) गुप्त साम्राज्य
(c) मुगल साम्राज्य
(d) इनमें से सभी
9. त्रिमूर्ति कहाँ स्थित है?
(a) अजंता की गुफा
(b) ऐलोरा की गुफा
(c) एलिफेंटा की गुफा
(d) इनमें से सभी
10. लघुचित्र के कितने प्रकार हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Class 11th hindi vitan chapter 4 भारतीय कलाएं
11. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में किस पर चित्रकारी की गई है?
(a) दीवार
(b) गुफा
(c) लकड़ी
(d) सभी
12. संगीत का.. में मिलता है?
(a) ऋगवेद
(b) यजुवेद
(c) सामवेद
(d) अथर्ववेद