Class 11th Economics chapter 3 Organisation of Data
Class 11th Economics BOOK 1 : अर्थशास्त्र में सांख्यिकी
Ch 3 आँकड़ों का संगठन {Organisation of Data}
● सही विकल्प का चयन करें-
1. वर्ग सीमा के मध्य स्थान को कहते हैं (The middle point of the class limit is called)
(a) वर्ग अन्तराल (Class-interval)
(b) आवृत्ति (Frequency)
(c) मध्य मूल्य या मध्य बिन्दु (Mid value or Mid Point)
(d) इनमें से कोई नहीं
2. जब निम्न तथा उच्च दोनों सीमाओं का ध्यान दिया जाता है, ऐसी श्रेणी को कहते हैं (When both lower and upper limits are considered, such series is called)-
(a) अपवर्जी श्रेणी (Exclusive series)
(b) समावेशी श्रेणी (Inclusive series)
(c) संचयी श्रेणी (Cumulative series)
(d) सतत् श्रेणी (Continuous series)
3. समयानुसार वर्गीकरण में, आँकड़ों के वर्गीकरण का आधार होता है (In chrono- logical classification, data are classified on the basis of
(a) समय (Time)
(b) स्थान (Place)
(c) गुण (Attribute)
(d) वर्ग अन्तराल (Class-interval)
4. तथ्यों या आँकड़ों का विशेषताओं या गुणों के आधार पर किया जाने वाला वर्गीकरण कहलाता है (Elements or figures on the basis of specialities or qualities classification is done is called)-
(a) समयानुसार वर्गीकरण (Timely classification)
(b) गुणात्मक वर्गीकरण (Qualitative classification)
(c) भौगोलिक वर्गीकरण (Geographical classification)
(d) संख्यात्मक वर्गीकरण (Quantitative classification)
5. एक दिए गए विस्तार विशेष के अन्तर्गत सभी संभव मूल्यों को लेने वाले सांख्यिकीय श्रेणी को कहते हैं (A Statistical series in which all possible value are taken in a given specific range is called)
(a) खण्डित श्रेणी (Discrete series)
(b) व्यक्तिगत श्रेणी (Individual series)
(c) सतत् श्रेणी (Continuous series)
(d) खुले सिरे वाली श्रेणी (Open end series)
6. सही कथन को चुनें (Select the correct statement)
(a) सतत् श्रेणी व्यक्तिगत श्रेणी से नहीं बनाया जा सकता है (Continuous series cannot be formed from individual series)
(b) आवृति वितरण में वर्गों की चौड़ाई एक समान होती है (The width of class intervals are uniform in a frequency distribution)
(c) एक वर्ग के ऊपरी सीमा तथा निचली सीमा का अन्तर मध्य मूल्य है (Mid value is the difference between upper limit and lower limit of a class)
(d) वर्गीकरण, सारणीयन की प्रथम चरण है (Classification is a first step of tabulation)
7. वर्गीकरण आँकड़ों को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया है (Classification is the process of arranging figures)
(a) विभिन्न स्तम्भों में (In different columns)
(b) विभिन्न पंक्तियों में (In different rows)
(c) विभिन्न स्तम्भों व पंक्तियों में (In various columns and rows)
(d) विभिन्न वर्गों से सम्बद्ध तथ्यों के समूहन की (Grouping the relation with different classes)
8. 60-100 का मध्य विन्दु है (The mid value 60-100 is)-
(a) 80
(b) 70
(c) 60
(d) 100
9. यह सांख्यिकीय श्रेणी जिसमें एक वर्ग की उच्च सीमा दूसरे वर्ग की निम्न सीमा होती है, को कहा जाता है (A Statistical series in which the upper limit of the next class group is called)
(a) समावेशी श्रेणी (Inclusive series)
(b) अपवर्जी श्रेणी (Exclusive series)
(c) संचयी श्रेणी (Cumulative series)
(d) मध्य बिन्दु श्रेणी (Mid value series)
10. वर्गीकरण का मुख्य उद्देश्य है (The main objective of classification is)
(a) आँकड़ों का ज्ञान (Knowledge of data)
(b) आँकड़ों का क्रमबद्ध व्यवस्थितीकरण (Systematic arrange-ment of data)
(c) आँकड़ों का विश्लेषण (Analysis of data)
(d) आँकड़ों का समझना (Understanding of data)
Class 11th Economics chapter 3 Organisation of Data
11. भौगोलिक वर्गीकरण का आशय आँकड़ों के वर्गीकरण से है (Geographica classification means classification of figures)
(a) काल के अनुसार (According to time)
(b) स्थान के अनुसार (According to place)
(c) गुणों के अनुसार (According to quality)
(d) वर्ग-अन्तरालों के अनुसार (According to class interval)
12. संरचना के आधार पर श्रेणी का नाम बताएं (Name the series on the basis of construction)
(a) स्थानानुसार श्रेणी (Spatial series)
(b) काल श्रेणी (Time series)
(c) अवस्थानुसार श्रेणी (Condition series)
(d) सतत् श्रेणी (Continuous series)
13. एक वर्ग की निचली और ऊपरी सीमा का अन्तर कहलाता है (The difference between upper limit and lower limit of a class-)
(a) आवृत्ति विवरण (Frequency distribution)
(b) वर्ग आवृत्ति (Class frequency)
(c) वर्ग अन्तराल (Class interval)
(d) वर्ग सीमा (Class limit)