Class 11th Economics chapter 7 Correlation
Class 11th Economics BOOK 1 : अर्थशास्त्र में सांख्यिकी
Ch 7 सहसम्बन्ध {Correlation}
● सही विकल्प का चयन करें-
1. दो चरों के बीच सहसम्बन्ध गुणांक होता है (The Correlation coefficient between two variables lies between)-
(a) – 1 तथा 0 के बीच (-1 and 0)
(b) 0 तथा 1 के बीच (0 and 1)
(c) – 1 तथा +1 के बीच (-1 and + 1)
(d) a तथा के बीच
2. यदि दो चरों के मान समान दिशा में परिवर्तित होते हैं, तो उनके बीच सहसम्बन्ध है (If the value of two variable changes in same direction, then the correlation between them is)-
(a) ऋणात्मक (Negative)
(b) धनात्मक (Positive)
(c) शून्य (Zero)
(d) इनमें से कोई नहीं
3. उच्च परिमाण धनात्मक सहसम्बन्ध है (High degree positive correlation)-
(a) -0.75 से-1 (-0.75 to – 1)
(b) + 0.75 से + 1 (+0.75 to + 1)
(c) 0 से ± 0.25 (-0.25 to -0.75)
(d) + 0.25 से +0.75 (+0.25 to +0.75)
4. निम्न परिमाण सहसम्बन्ध है (Low degree correlation is
(a) 0 से 0.25
(b) 0.25 से 0.50
(c) 0 से ± 0.25
(d) ±0.25 से 0.50
5. यदि r = ±1 है, तो सहसम्बन्ध कहा जाता है (Ifr = ± 1 then correlation is said to be)
(a) पूर्ण (Complete)
(b) अपूर्ण (Incomplete)
(c) सीमित (Limited)
(d) मजबूत (Strong)
6. सही विवरण को चिह्नित करें (Tick mark the correct statement)
(a) कोटि सहसम्बन्ध की सीमा ± 0.75 से ± 1 के बीच होती है (The limits of rank correlation are ± 0.75 to ± 1)
(b) सहसम्बन्ध गुणांक 1 से अधिक होता है (Correlation co-efficient may be exceed ± 1)
(c) पूर्ण सहसम्बन्ध ± 1 होता है (Perfect correlation is ± 1)
(d) कार्ल पियर्सन सहसम्बन्ध केवल सहसम्बन्धों के परिमाण को इंगित करता है (Karl Pearson co-efficient of correlation indicates only the degree of correlation)
7. मूल्य तथा माँग के बीच सहसम्बन्ध गुणांक – 82 है। परिणाम की विवेचना कीजिए। (The Co-efficient of correlation between Price & Demand is – 0.82 Interpret the result)
(a) उच्च परिमाण सहसम्बन्ध (High Degree Correlation)
(b) उच्च परिमाण ऋणात्मक सहसम्बन्ध (High Degree Negative Correlation)
(c) मध्य परिमाण सहसम्बन्ध (Moderate degree Correlation)
(d) निम्न परिमाण ऋणात्मक सहसम्बन्ध (Low Degree negative Correlation)
8. कार्ल पियर्सन एक प्रसिद्ध…….. थे। (Karl Pearson was a famous…………)
(a) प्राणिशास्त्री (Biologist)
(b) वैज्ञानिक (Scientist)
(c) अर्थशास्त्री (Economist)
(d) इनमें से कोई नहीं
9. संगामी विचलन रीति का प्रतिपादन किया (Concurrent deviation method is propounded by)-
(a) बाउले (Bowley)
(b) एडवर्ड स्पियरमैन (Edward Spearman)
(c) प्रो. संगामी (Prof. Sangami)
(d) इनमें से कोई नहीं
10. सह-सम्बन्ध गुणांक हमेशा होता है (Correlation coefficient is always
(a) 0 से अधिक (more than 0)
(b) 1 से अधिक (more than 1)
(c) – 1 से कम (Less than – 1)
(d) इनमें से कोई नहीं
Class 11th Economics chapter 7 Correlation
11. सह-सम्बन्ध धनात्मक होगा, यदि X के मान में कमी होने पर (Correlation will be positive if with an decrease in the value of X)-
(a) Y के मान में कमी हो (The value of Y decreases)
(b) Y के मान में वृद्धि हो (The value of Y increases)
(c) Y के मान अपरिवर्तित रहे (The value of Y remain unchanged)
(d) इनमें से कोई नहीं
Aacha laga sir padh kar