Class 9th Hindi Chapter 1 Objective Questions

Class 9th Hindi Chapter 1 Objective Questions, do bailon ki katha,do bailon ki katha class 9 mcq,do bailon ki katha mcq,do bailon ki katha class 9,class 9 hindi chapter 1,do bailon ki katha class 9 mcq with answers,do bailon ki katha class 9th,do bailon ki katha mcq question,do bailon ki katha class 9 question answer,class 9 hindi kshitij chapter 1,class 9 hindi do bailon ki katha,do bailon ki katha class 9 hindi course a,class 9 hindi chapter 1 do bailon ki katha,do bailon ki katha mcq questions

Class 9th Hindi chapter 1 Objective Questions

पाठ्यपुस्तक (क्षितिज, भाग-1)

Ch 1. दो बैलों की कथा (प्रेमचंद)

1. निम्न- लिखित गद्यांशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उससे दिए गए प्रश्नों के सही उतर को चुनिए-

जानवरों में गधा सबसे अधिक बुद्धिहीन समझा जाता है। हम जब किसी आदमी को उच्च दरजे का बेवकूफ कहना चाहते हैं, तो उसे गधा कहते हैं। गधा सचमुच बेवकूफ है, या उसके सीधेपन, उसकी निरापद सहिष्णुता ( सहनशीलता ) ने उसे यह पदवी दे दी है, इसका निश्चय नहीं किया जा सकला। गायें सींग मारती है, ब्याही हुई गाय तो अनायास ही सिंहनी का रूप धारण कर लेती है। कुत्ता भी बहुत गरीब जानवर है, लेकिन कभी-कभी उसे भी क्रोध ही जाता है, परन्तु गधे को कभी क्रोध करते नहीं सुना, न देखा। जितना चाहो गरीब को मारो, चाहे कसा भी खराब, सडी हुई घास सामने दे दो, उसके चेहरे पर कभी असंतोष की छाया भी न दिखाई देगी।

(1) प्रस्तुत गद्यांश किस पाठ का है ?

 (1) ल्हासा की ओर,

(2) दो बैलों की कथा

(3) साँवलों सपनों की याद,

(4) प्रेमचंद के फटे जूते। 

Show Answer

(2) दो बैलों की कथा

(ii) ‘परले दरजे का बेवकूफ’का आशय क्या है ?

(1) चालाक

(2) बड़ा मूर्ख,

(3) बिल्कुल मूर्ख,

(4) छोटा मूर्ख।

Show Answer

(2) बड़ा मूर्ख

(iii) प्रस्तुत गद्यांश में किसके सीधेपन के बारे में बताया गया है ?

(1) बैल के,

(2) भैंस के.

(3) गधे के,

(4) कुत्ते के।

Show Answer

(3) गधे के

(iv) किस जानवर को कभी भी न क्रोध करते देखा और सुना गया है ?

(1) गाय को,

(2) बैल को,

(3) कुत्ते को.

(4) गधे को।  

Show Answer

(4) गधे को

( v) निरापद में कौन-सा उपसर्ग है ?

(1) नि.

(2) निर्

(3) निर

(4) निरा।

Show Answer

(2) निर्

2.निम्नांकित गद्यांशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उससे दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प को चुनें-

2. लेकिन गधे का एक छोटा भाई भी है, जो उससे कम ही गधा है, और यह है बैल। जिस प्रकार हम गधे का प्रयोग करते हैं, कुछ उसी से मिलते-जुलते अर्थ में बछिया के ताऊ का भी प्रयोग करते हैं। कुछ लोग बैल को शायद बेवकूफों में सर्वश्रेष्ठ मानते ; मगर हमारा विचार ऐसा नहीं है। बैल कभी-कभी क्रोध भी होता है, कभी-कभी अड़ियल बैल भी देखने को मिलता है। और भी कई रीतियों से अपना असंतोष प्रकट कर देता है; अतएव उसका स्थान गधे से नीचा है।

(I) यह गद्यांश किस पाठ से लिया गया है ?

(1) दो बैलों की कथा

(2) साँवले सपनों की याद.

(3) ल्हासा की ओर,

(4) इनमें कोई नहीं।

[Show Answer
(1) दो बैलों की कथा

(ii) गधे का छोटा भाई किसे कहा जाता है?

(1) गाय को,

(2) घोड़ा को,

(3) बैल को,

(4) बकरी को।

[Show Answer
(3) बैल को

(iii) किसको गधा कहा जाता है ?

(1) बुद्धिमान को,

(2) मंद बुद्धिवाले को,

(3) मूर्ख को,

(4) चालाक को।

[Show Answer
(3) मूर्ख को

(iv) लेखक के अनुसार बैल का स्थान कहाँ है ?

(1) गधे से ऊपर,

(2) गधे के बराबर,

(3) गधे से नीचा,

(4) इनमें कोई नहीं।

[Show Answer
(3) गधे से नीचा

(v) बछिया के ताऊ किसे कहा गया है ?

(1) घोड़ा को,

(2) गधा को,

(3) गाय को

(4) बैल को।

[Show Answer
(4) बैल को

3.निम्नांकित गद्यांशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उससे दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प को चुनें-

3. संध्या के समय दोनों बैल अपने नये स्थान पर पहुँचे। दिनभर के भूखे थे, लेकिन जब नाँद ( हौदी ) में लगाए गए तो कोई ने भी उसमें मुँह न डाला। दिल भारी हो रहा था। जिनको उन्होंने अपना घर समझ रखा था, वह आज उनसे दूर गया था। यह नया घर, नया गाँव, नये आदमी, उन्हें बेगानों से लगते थे।दोनों ने अपनी मूक भाषा में सलाह की, एक-दूसरे को कनखियों से देखा और सो गए। जब गाँव में संत पड़ गया, तो दोनों ने जोर मारकर राशी तोड़ डाले और घर की तरफ चल दिया । पगहे बहुत मजबूत थे। अनुमान भी न होता था कि कोई बैल उस राशी को तोड़ सकेगा; पर इन दोनों में इस समय दुगनी शक्ति आ गई थी। एक-एक झटके में रस्सियाँ टूट गई।

(i) प्रस्तुत गद्यांश किस पाठ का है ?

(1) ल्हासा की ओर,

(2) साँवलों सपनों की याद,

(3) दो बैलों की कथा

(4) प्रेमचंद के फटे जूते। 

Show Answer

(3) दो बैलों की कथा

(ii) हीरा मोती किस भाषा में एक-दूसरे से बात करते थे ?

(1) हिन्दी भाषा में,

(2) देवनागरी भाषा में,

(3) मूक भाषा में,

(4) संस्कृत भाषा में।   

Show Answer

(3) मूक भाषा में

(iii) कौन एक-दूसरे को कनखियों (तिरछी) से देखा और लेट गए ?

(1) दोनों बैल,

(2) दोनों गधे,

(3) बैल और गधे,

(4) इनमें कोई नहीं।

Show Answer

(1) दोनों बैल,

(iv) नया घर, नया गाँव, नये आदमी किसे बेगाने से लग रहे थे ?

(1) हीरा और मोती को,

(2) गया को,

(3) झुरी को,

(4) गधे को।

Show Answer

(1) हीरा और मोती को

(v) हीरा और मोती मजबूत पगहे को तोड़कर किस तरफ भागे ?

(1) घर की तरफ,

(2) खेत की तरफ,

(3) मैदान की तरफ,

(4) इनमें कोई नहीं।

[expand titl

● सही विकल्प का चयन करें-

1 “दो बैलों की कथा” के पाठ के कवी का क्या नाम है-

(1) जाकिर हुसैन,

(2) हजारी प्रसाद द्विवेदी,

(3) प्रेमचंद,

(4) महादेवी वर्मा।

Show Answer

(3) प्रेमचंद,

2 ‘दो बैलों की कथा’ में दोनों बैलों का नाम है-

(1) सोना-चाँदी,

(2) हीरा-मोती,

(3) जय-विजय,

(4) नीलम-पुखराज । 

Show Answer

(2) हीरा-मोती,

3 हीरा और मोती के मालिक का नाम क्या था ?

(1) झूरी,

(2) मूरी,

(3) हरि,

(4) गया।  

Show Answer

(1) झूरी,

4 ‘दो बैलों की कथा’ किस प्रकार का पाठ है ?

(1) एकांकी,

(2) कहानी,

(3) यात्रा-वृतांत,

(4) आत्मकथा।

Show Answer

(2) कहानी,

5 गधे का छोटा भाई किसे कहा जा सकता है ?

(1) गाय को,

(2) बैल को,

(3) घोड़ा को,

(4) बकरी को।  

Show Answer

(2) बैल को,

6 किसको ‘गधा’ कहा जाता है ?

(1) बुद्धिमान को,

(2) मूर्ख को,

(3) मंद बुद्धिवाले को,

(4) चालाक को।

Show Answer

(2) मूर्ख को,

7.गया ने हीरा-मोती को दोनों बार सूखा भूसा खाने के लिए दिया क्योंकि—

(1) गया पराये बैलों पर ज्यदा खर्च नहीं करना चाहता था।

(2) गरीबी के कारण खली आदि खरीदना उसके बस की बात न थी।

(3) वह हीरा-मोती के व्यवहार से दुखी था।

(4) उसे खली आदि सामग्री की जानकारी न थी।

Show Answer

(3) वह हीरा-मोती के व्यवहार से दुखी था।

8 दढ़ियल व्यक्ति कौन था ?

(1) बैलो को खरीदने वाला,

(2) बैलों को चराने वाला,

(3) बैलों को बाँधने वाला,

(4) इनमें कोई नहीं।

Show Answer

(1) बैलो को खरीदने वाला,

9 प्रेमचंद ने जानवरों में सबसे आधिक बुद्धिहीन किसे कहा है ?

(1) बैल को,

(2) साँड़ को,

(3) गधा को,

(4) गाय को।

Show Answer

(3) गधा को

10 दोनों बैलों के लिए किनका प्रेम उमड़ गया ?

(1) गया का,

(2) गया के भाई का,

(3) गया की पत्नी का,

(4) छोटी बच्ची का।

Show Answer

(4) छोटी बच्ची का

11 दोनों बैल अपने नये स्थान (गया के घर) पर कब पहुँचे ?

(1) दोपहर में,

(2) सुबह में,

(3) संध्या में,

(4) रात में।

Show Answer

(3) संध्या में,

12 दोनों बैलों की एक बार किस जानवर से भिड़ंत हुई ?

(1) गाय से,

(2) घोड़ा से,

(3) भैंस से,

(4) साँड़ से।

Show Answer

(4) साँड़ से।

13 यह कथन किसका है ? “लेकिन औरत पर सींग चलाना मना है।

(1) झूरी का,

(2) हीरा का,

(3) मोती का,

(4) गया का। 

 Show Answer

उतर हीरा का,

14 शुरु बार में गया घर से भागकर दोनों बैल कहाँ चले गए ?

(1) मटर के खेत में,

(2) झूरी के घर,

(3) नहर के किनारे,

(4) कांजीहौस में।

Show Answer

(2) झूरी के घर

15 दूसरे के खेतों में उधम मचाने वाले जानवर को पकड़ कर कहाँ रखा जाता था ?

(1) कांजीहौस में,

(2) जेल में,

(3) बाड़े में,

(4) खेत में।

Show Answer

(1) कांजीहौस में,

16 दोनों बैलों के बीच कैसा संबंध है ?

(1) झगड़ालू का,

(2) मधुर प्रेम का,

(3) भाईचारे का,

(4) इनमें कोई नहीं।

Show Answer

(2) मधुर प्रेम का,

17 अपने मालिक के यहाँ बैल रात को किस स्थान पर बाँधे जाते थे ?

(1) नाद पर,

(2) घर पर,

(3) चरनी पर,

(4) बाड़े पर।

Show Answer

(3) चरनी पर,

18 यह पंक्ति किस पाठ का है ? “दोनों ने अपनी मूक-भाषा में बात की, एक-दूसरे को कनखियों (तिरछी) से देखा और सो गए।”

(1) दो बैलों की कथा,

(2) साँवले सपनों की याद,

(3) ल्हासा की ओर,

(4) इनमें कोई नहीं।

Show Answer

(3) दो बैलों की कथा

19 यह पंक्ति किस पाठ का है ? “नहीं। हमारी जाति का यह धर्म नहीं है। “

(1) ल्हासा की ओर,

(2) साँवले सपनों की याद,

(3) दो बैलों की कथा,

(4) इनमें कोई नहीं।

Show Answer

(3) दो बैलों की कथा

20 इसीलिए कि हम इतने सीधे हैं। यह पंक्ति किस पाठ का है?

(1) दो बैलों की कथा,

(2) साँवले सपनों की याद.

(3) ल्हासा की ओर,

(4) इनमें कोई नहीं।

Show Answer

(1) दो बैलों की कथा,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top