Class 11 Hindi Antra chapter 4 gungeo,gunge class 11 hindi,class 11 hindi antra chapter 4,antra class 11 hindi antra chapter 4,class 11 hindi chapter 4 antra question answer,gunge class 11,hindi class 11 gunge,class 11 hindi antra,class 11 hindi antra chapter 4 question answer,class 11 hindi,class 11 hindi gunge question answer,gunge question answers in hindi class 11,class 11 hindi chapter 4 gunge summary,class 11 hindi chapter 4 gunge explanation,gunge class 11 summary
Class 11th Hindi Elective : Book :- Antra
Chapter 4 गूंगे (रंगेय राघव)
● सही विकल्प का चयन करें-
1. गूँगा कहाँ से पिटकर आया था ?
(a) थाने से
(b) सड़क के लड़कों से
(c) स्कूल से
(d) दोस्तों से
2. गूँगा ने कितने पैसे में चमेली के यहाँ काम करने के लिए तैयार हुआ ?
(a) 2 रुपए
(b) 4 रुपए
(c) 5 रुपए
(d) 6 रुपए
3. चमेली के बेटे का नाम क्या है?
(a) बसंता
(b) सन्तोषा
(c) मन्तोषा
(d) सनोजा
4. चमेली के बेटी का नाम क्या है?
(a) शकुंतला
(b) सुशीला
(c) मानो
(d) टिलनी
5. चमेली की सास का नाम क्या है?
(a) शंकुतला
(b) सुशीला
(c) सिद्धेश्वरी
(d) सुकिया
6. गूँगा को काम पर किसने रखा ?
(a) चमेली ने
(b) हलवाई ने
(c) शंकुतला ने
(d) बसंता ने
7. गूँगा गूँगा क्यों है?
(a) जन्म से बहरा होने के कारण
(b) जीभ न होने के कारण
(c) बोल न पाने के कारण
(d) इनमें से सभी
8. गूँरी कहानी में बसंता ने गूँगे के क्या जड़ा ?
(a) लात
(b) पूँसा
(c) चपत
(d) चप्पल
9. रांगेय राघव की निम्न में से कौन-सी रचना है ?
(a) गूँगे
(b) खानावदोष
(c) दोपहर का भोजन
(d) ये सभी
10. गूँगे कहानी में पात्र चमेली ने क्या अनुभव किया ?
(a) गले का काकल तनिक ठीक नहीं हो तो मनुष्य क्या से क्या हो जाता है
(b) गले का काकल तनिक ठीक नहीं हो तो मनुष्य को मर जाना चाहिए
(c) गले का काकल ठीक नहीं हो तो मनुष्य को खाना नहीं खाना चाहिये
(d) गले का काकल ठीक नहीं हो तो मनुष्य को गाना गाना चाहिये
Class 11 Hindi Antra chapter 4 gunge
11. गूँगे ने गूंगे कहानी में किस पर हाथ रख कर बताया कि में मेहनत की खाता हूँ ?
(a) मुँह पर
(b) पैरों पर
(c) भुजाओं पर
(d) सर पर
12. गूंगे कहानी में बुआ फूफा ने किस का पालन पोषण किया ?
(a) चमेली का
(b) राया का
(c) गूँगे का
(d) तीनों का
13. “क्यों रे तूने चोरी की है ?” यह प्रश्न ‘गूँगे’ से किसने किया ?
(a) बसंता की माँ ने
(b) सुशीला के पति ने
(c) शंकुतला की नानी ने
(d) चमेली ने
14. ‘गूँगे’ ने अपनी भुजाओं पर हाथ रखकर क्या संकेत दिया ?
(a) भीख नहीं भाँगता
(b) भुजाओं में ताकत है
(c) मेहनत की खाता हूँ
(d) चोरी करके नहीं कमाताभीख नहीं भाँगताभीख नहीं भाँगता
15. ‘गूँगे’ किस विद्या की रचना है ?
(a) कहानी
(b) एकांकी
(c) कविता
(d) संस्मरण
16. गूंगे कहानी में दिव्यांग कौन है ?
(a) चमेली
(b) रामा
(c) सुखिया
(d) गूंगे
17. ‘गूँगे’ कहानी में किसके प्रति समाज में व्याप्त संवेदनहीनता को रेखांकित किया गया है?
(a) दिव्यांग
(b) किसान
(c) मजदूर
(d) शिक्षक