Class 11 Hindi Elective Antra khanabadosh Important Questions,khanabadosh class 11 hindi,class 11 hindi,class 11 hindi antra,class 11 hindi antra chapter 6,class 11 hindi chapter 6 khanabadosh question answer,khanabadosh class 11,class 11 hindi antra chapter 6 question answer,khanabadosh class 11 hindi summary,khanabadosh class 11 hindi question answer,khanabadosh class 11 summary,khanabadosh class 11 hindi important questions,jyotiba phule class 11 hindi question answer,khanabadosh,class 11 hindi antra chapter 5
Class 11th Hindi Elective : Book :- Antra
Chapter:- 6 खानाबदोश {ओमप्रकाश वाल्मीकि }
● सही विकल्प का चयन करें-
1. सुकिया और मानो भट्टे पर कब आए थे ?
(a) सप्ताह भर पहले
(b) साल भर पहले
(c) महीना भर पहले
(d) छः महीना पहले
2. सुकिया और मानों की कितने दिन तक का काम देखकर असगर ठेकेदार ने उन्हें ईंट पाथने का काम दिया ?
(a) एक दिन का काम
(b) महीने भर का काम
(c) सप्ताह भर का काम
(d) साल भर का काम
3. भट्टे पर किसनी और महेश कितने दिन पहले आए थे
(a) एक महीना पहले
(b) तीन महीना पहले
(c) दो महीना पहले
(d) साल भर पहले
4. महेश और किसनी की शादी कितने दिन पहले हुई थी ?
(a) 5-6 महीने पहले
(b) साल भर पहले
(c) 1-2 महीना पहले
(d) 2 साल पहले
5. किसनी के व्यवहार बदलने के कारण महेश का व्यवहार अब कैसा रहने लगा ?
(a) खुशमिजाज
(b) गुमसुम
(c) उदास
(d) साध्विक
6. भट्टे के ज्यादातर लोग रोटी के साथ क्या खाते थे ?
(a) गुड़
(b) सब्जी
(c) लाल मिर्च की चटनी
(d) (a) और (b) दोनों
7. भट्टे के लोग पेयजल का इस्तेमाल कहाँ से करते थे ?
(a) चापाकल
(b) नदी
(c) नल
(d) नहर
8. किसनी को क्या मिल गया था?
(a) साबुन
(b) नए-नए कपड़े
(c) ट्रांजिस्टर
(d) इनमें से सभी
9. किसनी के बीमार पड़ने पर सूबे सिंह ने किसे अपने दफ्तर में काम पर रखना चाहा ?
(a) महेश
(b) मानो
(c) सुकिया
(d) जसदेव
10. ‘खानाबदोश’ कहानी में सुकिया और उसकी पत्नी मानो क्या कार्य करते थे ?
(a) मोरी पर काम करत थे
(b) ईंट पाथने का काम थे
(c) ईंटों की गिनती करते थे
(d) none of this
Class 11 Hindi Elective Antra khanabadosh Important Questions
11. सुकिया और मानो के साथ ईंट के भट्टे पर और कौन काम करता या?
(a) जसदेव
(b) असगर
(c) महेश
(d) मुख्तार सिंह
12. क्रोध में आकर सूबे सिंह ने किसको मारा था ?
(a) जसदेव
(b) मानो
(c) सुकिया
(d) महेश
13. जसदेव के घाबों पर हल्दी किसने लगाई ?
(a) सुकिया
(b) किसनी
(c) मानो
(d) महेश
14. जसदेव ने रोटी खाने से मना कर दिया, क्योंकि यह-
(a) बीमार या
(b) उच्च जाति का था
(c) भूख नहीं थी
(d) सो रहा या
15. जसदेव को शहर से ईंट भट्ठे पर काम करने के लिए अपने साथ कौन लाया था?
(a) सुकिया
(b) महेश
(c) मानो
(d) असगर
16. सुकिया से ईंट पाथने का साँचा वापस लेकर किसे दे दिया गया ?
(a) किसनी को
(b) जसदेव को
(c) महेश को
(d) असगर को
17. सुकिया को कौन-सा काम सौंप दिया गया ?
(a) मिट्टी लाने का
(b) मोरी का
(c) इटे ढोने का
(d) सभी
18. सुकिया और मानो की सारी इंट किसने तुड़वा दी थी ?
( a) असगर
(b) महेश
(c) सूबे सिंह
(d) जसदेव
19. खानाबदोश कहानी में महेश को किस की लत लग गयी ?
(a) शराब
(b) अय्यारसी
(c) जुआ
(d) इनमें से कोई नहीं
20. ओमप्रकाश वाल्मीकि ने निम्न में से कौन-सी कहानी लिखी है ?
(a) खानाबदो
(b) उसकी माँ
(c) नए जन्म की कुंडली
(d) एक मुक्ति बोध
Class 11 Hindi Elective Antra khanabadosh Important Questions
21. कहानी खानाबदोश में सुकिया की पत्नी का क्या नाम है ?
(a) विलासी
(b) मानो
(c) किसनी
(d) इनमें से कोई नहीं
22. खानाबदोश कहानी में भट्ठे मालिक का नाम क्या है ?
(a) सूबे सिंह
(b) मुखतार सिंह
(c) मोतीलाल सिंह
(d) हाकिम सिंह
23. खानाबदोश कहानी में मुखतार सिंह बेटे का क्या नाम है ?
(a) हाकिम सिंह
(b) बन्दी सिंह
(c) सूबे सिंह
(d) थानेदार सिंह
24. ‘खानाबदोश’ कहानी के अनुसार भट्टे पर सबसे खतरे वाला काम क्या है ?
(a) भट्टे से ईंट निकालना
(b) चिमनी पर चढ़ना
(c) मोरी पर काम करना
(d) ईंट पाथना
25. ओमप्रकाश वाल्मीकि ने खानाबदोश कहानी में किस वर्ग की विडंबना को उजागर किया है ?
(a) कलाकार वर्ग
(b) धनाढ्य वर्ग
(c) कारीगर वर्ग
(d) श्रमिक वर्ग
26. सूबेसिंह के अर्दली ने किसे नशे की लत लगा दी थी ?
(a) महेश
(b) किसनी
(c) जसदेव
(d) सुकिया
27. ‘खानाबदोश’ किस विधा की रचना है ?
(a) उपन्यास
(b) कहानी
(c) जीवनी
(d) यात्रावृत्त
28. ‘खानाबदोश’ कहानी का मुख्य पात्र कौन है ?
(a) सुकिया
(b) असगर
(e) जसदेव
(d) (a) और (c) दोनों
29. ‘खानाबदोश’ कहानी के मुख्य पात्र सुकिया और मानो को कौन-सा लक्ष्य मिल गया पा ?
(a) अब भट्ठे पर काम नहीं करना है
(b) पक्की ईंटों से घर बनाना है
(c) कच्ची ईंटों से घर बनाना है
(d) इनमें से कोई नहीं
30. ‘खानाबदोश’ कहानी में भट्ठे का ठेकेदार कौन है ?
(a) जसदेव
(b) मुखतार सिंह
(c) असगर
(d) सुकिया
31. भट्ठा मालिक मुखतार की गैरहाजिरी में मालिक बने सूबेसिंह ने किसे दफ्तर की सेवा-टहल का काम दे दिया ?
(a) असगर
(b) महेश
(c) मानो
(d) किसनी
32. ‘खानाबदोश’ कहानी में भट्ठा मलिक मुख्तार सिंह का लड़का सूबेसिंह किस प्रकृति का है ?
(a) अत्याचारी
(b) विलासी
(c) सख्त अनुशासन रखने वाला
(d) उपर्युक्त सभी