Class 11 Hindi Elective Antra uski maa Important Questions

Class 11 Hindi Elective Antra uski maa Important Questions

Class 11 Hindi Elective Antra uski maa Important Questions,uski maa class 11 hindi,hindi class 11 uski maa,uski maa class 11 hindi summary,uski maa hindi class 11 question answer,uski maa class 11 question answer,uski maa class 11,uski maa hindi class 11,uski maa class 11 summary,uski maa class 11 hindi explanation,story uski maa class 11 hindi,class 11 ki hindi story uski maa,uski maa in hindi class 11,hindi class 11 uski maa 2020,hindi class 11 uski maa in hindi

Class 11th Hindi Elective : Book :- Antra

Chapter 8 उसकी मां { पांडेय बेचन शर्मा }

● सही विकल्प का चयन करें-

1. लाल स्वयं को क्या मानता था ?
(a) देशभक्त
(b) कट्टर राजविद्रोही
(c) नक्सली
(d) आतंकवादी

2. लाल के दोस्त लाल की माँ की तुलना किससे करते हैं?
(a) रानी लक्ष्मीबाई
(b) इंदिरा गांधी
(c) भारत माता
(d) सरोजिनी नायडु

3. लाल के दोस्त लाल की माँ को क्या कहकर पुकारते थे ?
(a) चाची
(b) काकी
(c) दादी
(d) माँ

4. पत्र पर कहाँ की मुहर लगी थी ?
(b) पुलिस की
(a) रेलवे की
(d) स्कूल की
(c) जेल की

5. लाल को समझाने का प्रयास किसने किया ?
(a) जानकी ने
(b) लेखक ने
(c) लाल के दोस्तों ने
(d) लेखक की पत्नी ने

6. लाल लेखक को क्या कहकर पुकारता था ?
(a) दाद
(b) चाचा
(c) पापा
(d) मामा

7. लाल तथा उसके दोस्तों ने सरकारी अधिकारियों के यहाँ छापा कब मारा था ?
(a) दिन में
(b) रात में
(c) दोपहर में
(d) सुबह में

8. लाल तथा लाल के दोस्तों ने किसे मारा था ?
(a) दरोगा को
(b) लेखक को
(c) अपनी माँ को
(d) सभी को

9. लाल के पिता की मृत्यु हुए कितने वर्ष बीत चुके थे ?
(a) 5-6 वर्ष
(b) 7-8 वर्ष
(c) 1-2 वर्ष
(d) 10-11 वर्ष

10. जानकी आयु लगभग कितनी वर्ष थी ?
(a) 60 वर्ष
(b) 50 वर्ष
(c) 70 वर्ष
(d) 80 वर्ष

Class 11 Hindi Elective Antra uski maa Important Questions

11. ‘उसकी माँ’ किस विधा ( श्रेणी )की रचना है ?
(a) नाटक
(b) रेखाचित्
(c) कहानी
(d) एकांकी

12. ‘उसकी माँ’ कहानी के लेखक पाण्डेय बेचन शर्मा किस युग के कहानीकार हैं ?
(a) सतयुग
(b) प्रेमचन्द युग
(c) प्रसाद युग
(d) भारतेन्दु युग

13. ‘उसकी माँ’ कहानी में कौन-सा युवा देश की दुरवयस्था का जिम्मेदार शासन तन्त्र को मानता है ?
(a) राजू
(b) बबलू
(c) राम
(d) लाल

14. ‘उसकी माँ’ कहानी के लेखक नौकर के हाथ में किसका कार्ड देखकर थोड़ा घबरा गए ?
(a) पुलिस अधीक्षक
(b) पुलिस सुपरिंटेंडेंट
(c) पुलिस इंस्पेक्टर
(d) पुलिस कमिश्नर

15. जमींदारी के काम से चार-पाँच दिन के लिए बाहर गए लेखक को लौटने पर पत्नी क्या समाचार देती है ?
(a) लाल का एक्सीडेंट हो गया
(b) लाल पन्द्रह साथियों सहित पकड़ा गया
(c) लाल बहुत बीमार है
(d) लाल की नौकरी लग गई

16. लाल और उसके साथियों के घरों से पुलिस ने क्या बरामद किया ?
(a) बहुत से कारतूस
(c) दो पिस्तौल
(b) पत्र
(d) उपर्युक्त सभी

17. लाल और उसके साथियों पर कितने वर्ष तक मुकदमा चला ?
(a) चार वर्ष
(b) तीन वर्ष
(c) दो वर्ष
(d) एक वर्ष

18. ऊँची अदालत ने लाल को, बंगड़ लठैत को तथा दो अन्य लड़कों को क्या सजा (कर्मों का दंड) दी ?
(a) पाँच वर्ष कैद
(b) दस वर्ष कैद
(c) फाँसी
(d) आजीवन कारावास

19. ऊँची अदालत ने शेष दस लड़कों को क्या सजा सुनाई ?
(a) आठ से ग्यारह वर्ष कैद
(b) पाँच से सात वर्ष कैद
(c) सात से दस वर्ष कैद
(d) चार से छः वर्ष कैद

20. लेखक ने पुलिस सुपरिंटेंडेंट को लाल की माँ का क्या नाम बताया ?
(a) राधा
(b) जानकी
(c) रजनी
(d) रामा

21. लाल के पिता रामनाथ लेखक के यहाँ कार्य करते थे ?
(a) बच्चों को पढ़ाना
(b) जमींदारी के मुख्य मैनेजर
(c) खाते का लेखा-जोखा
(d) जमींदारी की देख-रेख

22. निम्न में पाण्डेय बेचन शर्मा उम्र की कौन-सी कहानी है ?
(a) उसकी माँ
(b) नमक का दारोगा
(c) ईदगाह
(d) भारत वर्ष की उन्नति 

23. कहानी उसकी माँ में जानकी के बेटे का क्या नाम है ?
(a) बंगड
(b) बबलू
(c) लाल
(d) राम

24. लाल और उसके साथियों पर मुकद्मा क्यों चला ?
(a) घर से हथियार बरामद हुये
(b) घर से शराब बरामद हुयी
(c) घर से अफीम बरामद हुयी
(d) ये सभी बरामद हुये

25. कहानी “उसकी माँ” में पुलिस सुपरिटेंडेंट ने नौकर को क्या दिखाया ?
(a) अपनी पिस्तौल
(b) अपना आई कार्ड
(c) पुलिस का रोव
(d) इनमें से कोई नहीं

11th Class Arts Ka Important Question Answer
Class 11th ArtsLink Open
Hindi CoreClick Here
Hindi ElectiveClick Here
English CoreClick Here
English ElectiveClick Here
HistoryClick Here
GeographyClick Here
Ploitical ScienceClick Here
EconomicsClick Here
Sociology Click Here
PsychologyClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top