class 11 hindi Elective bharatvarsh ki unnati kaise ho sakta hai,bharatvarsh ki unnati kaise ho sakta hai class 11,bharatvarsh ki unnati kaise ho sakti hai,class 11 hindi chapter bharatvarsh ki unnati kaise ho sakta hai,bharatvarsh ki unnati kaise ho sakta hai bhartendu harishchandra,bharatvarsh ki unnati kaise ho sakta hai class 11 explanation,bharatvarsh ki unnti kese ho sakti hai,bharatvarsh ki unnati kaise ho sakta hai,class 11 hindi,bharatvarshonnati kaise ho sakta hai explanation
Class 11th Hindi Elective : Book :- Antra
Chapter 9 भारतवर्ष की उन्नति कैसे हो सकती है ? (भारतेंदु हरिश्चंद्र)
● सही विकल्प का चयन करें-
1. जो मनुष्य इस संसार-सागर को पार न जाए उसे क्या कहना चाहिए?
(a) निकम्मा
(b) मेहनती
(c) आत्महत्यारा
(d) सभी
2. ‘अजगर करै न चाकरी, पंक्षी करै न काम’ किनकी कविता है?
(a) भारतेन्दु हरिश्चंद
(b) कबी
(c) तुलसीदास
(d) मलूकदास
3. भारत में चारों ओर किसकी आग लगी हुई है?
(a) महंगाई
(b) दरिद्रता
(c) आलस्यापन
(d) दंगे
4. मनुष्य दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं तथा रुपया दिन-प्रतिदिन …….होते जा रहे हैं?
(a) अधिक
(b) कम
(c) समाप्त
(d) अनंत
5. कौन शब्द भेदी वाण अच्छा मारता था ?
(a) लेखक
(b) अकबर
(c) पृथ्वीराज
(d) ग्यासुद्दीन
6. ग्यासुद्दीन किसका भाई था ?
(a) अकबर का
(b) शहाबुद्दीन का
(c) लेखक का
(d) मुहम्मद गौरी का
7. भारतेन्दु सभी उन्नतियों का मूल किसे मानते हैं?
(a) पैसा क
(b) धर्म को
(c) व्यक्ति को
(d) अंग्रेज को
8. भारतेन्दु किसके पक्ष में थे ?
(a) बाल-विवाह के पक्ष में
(b) स्त्री शिक्षा के समर्थन में
(c) हिन्दू मुस्लिम एकता के समर्थन में
(d) सभी
9. मुसलमानों की बादशाहत कहाँ पर कायम थी ?
(a) बम्बई में
(b) दिल्ली में
(c) लखनऊ में
(d) कोलकाता में
10. लेखक लड़कों को कौन सी किताब पढ़ने को मना कर रहे हैं?
(a) मसनवी
(b) इंदरसभा
(c) (a) और(b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
class 11 hindi Elective bharatvarsh ki unnati kaise ho sakta hai
11. मारकीन की धोती कहाँ से बनकर आती है?
(a) अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) ब्रिटेन
(d) भारत
12. भारतीय कहाँ की कंघी से बाल झाड़ते हैं?
(a) अमेरिका की
(b) फ्रांस की
(c) ब्रिटेन की
(d) भारत की
13. लेखक अपने देश में किसकी उन्तति पर जोर दे रहे हैं?
(a) परदेशी वस्तु
(b) अपनी भाषा
(c) परदेशी भाषा
(d) इनमें से कोई नहीं
14. आधुनिक हिन्दी साहित्य का निर्माता किसे माना जाता है?
(a) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(b) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
(c) प्रेमचन्द
(d) जयशंकर प्रसाद
15. भारतवर्ष की उन्नति कैसे हो सकती है के कवी का नाम क्या है ?
(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(b) बैचन शर्मा
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) भारतेन्तु हरिश्चन्द्र
16. भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ने मुगल शासक किसको बताया है ?
(a) रार्बर्ट बहादुर
(b) रार्वर्ड बढेरा
(c) वीर बहादुर
(d) इन सभी को
17. भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ने भारतीय राजाओं को क्या बताया है ?
(a) विलासिता से परिपूर्ण
(b) निरंकुश
(c) अय्यास
(d) इनमें से कोई नहीं
18. बलिया के ददरी मेले में भारतवर्ष की प्रगति कैसे हो विषय पर किसने भाषण दिया ?
(a) चन्द्रशेखर
(b) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) नरेन्द्र मोदी
19. भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ने जनसंख्या नियन्त्रण किस के लिए जरूरी बताया है ?
(a) जमीन जायदाद का बँटवारा नहीं होगा
(b) लड़ाई झगड़े कम होंग
(c) भारत वर्ष की उन्नति के लिये
(d) इनमें से कोई नहीं
20. ‘वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति’ नाटक के रचयिता कौन हैं ?
(a) मोहन राकेश
(b) हरिशंकर परसाई
(c) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(d) प्रेमचन्द्र
class 11 hindi chapter bharatvarsh ki unnati kaise ho sakta hai
21. ‘भारतवर्ष की उन्नति कैसे हो सकती है ?’ किस विधा की रचना है ?
(a) व्यंग्य लेख
(b) भाषण
(c) लेख
(d) निबन्ध
22. भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ने अपने भाषण में मर्दुमशुमारी ( जनसंख्या ) शब्द का प्रयोग किया है जिसका अर्थ है?
(a) विभागीय
(b) जनगणना
(c) माला
(d) राजकीय
23. भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ने भारतीयों की तुलना किससे की है ?
(a) रेल इंजन से
(b) रेल के डिब्बों स
(c) रेलगाड़ी से
(d) टैक्सी से
24. भारतेन्दु हरिश्चन्द्र के अनुसार राजा-महाराजों को किससे फुरसत नहीं ?
(a) विलासिता
(b) शरा
(c) झूठी शन शोकत
(d) उपर्युक्त सभी
35. ‘का चुप साधि रहा बलवाना’ में किसको चुप रहने का उल्लेख है ?
(a) हनुमान
(b) भरत
(c) लक्ष्मण
(d) रावण
26. भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ने किस कारण से बोला कि हिन्दुस्तानी लोग तो रेल की गाड़ी हैं ?
(a) बिजली से चलने के कार
(b) गन्दगी के कारण
(c) कोयले से चलने के कारण
(d) बिना इंजन के नहीं चल सकने के कारण
27. भारतेन्दु ने भारत की उन्नति के लिए क्या अनिवार्य माना है ?
(a) श्रम की महत्ता
(b) जनसंख्या नियन्त्रण
(c) त्याग भावना
(d) उपर्युक्त सभी
28. भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ने अपने भाषण में हिन्दुस्तानियों को किस पर भरोसा न करने का सन्देश दिया ?
(a) देशी भाषा
(b) परदेशी वस्तु
(c) परदेशी भाषा
(d) (b) व (c) दोनों