Class 11 Hindi Elective kabir in dohun raah na payi Important Questions,antra bhag 1 chapter 11 kabir in dohun raah na payi mcqs,class 11 hindi are in dohun rah na pai explanation,class 11 in hindi arey in dohun rah na pai,class 11 hindi are in dohun rah na pai,are in dohun rah na pai class 11 one shot,are in dohun rah na pai class 11,are in dohun rah na pai class 11 vyakhya,kabir ke pad class 11,class 11 kabir mcq in hindi,class 11 kabir mcq question answer,class 11 kabir mcq questions,class 11 hindi kabir ke pad,important question
Class 11th Hindi Elective : Book :- Antra
Chapter 1 कबीर : अरे इन दोहुन राह न पाई,बालम , आओ हमारे गेह रे
● सही विकल्प का चयन करें-
1. कबीर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) काशी (वाराणसी)
(b) दीन दयाल उपाध्याय
(c) प्रयागराज
(d) लखनऊ
2. कबीर किस काल के कवि है?
(a) रीतिकाल
(b) आदिकाल
(c) भक्तिकाल
(d) आधुनिक काल
3. कबीर की अधिकांश कविता है?
(a) निर्गुण भक्ति
(b) कृष्ण भक्ति
(c) सगुण भक्ति
(d) राम भक्ति
4. कबीर की भाषा कैसी है?
(a) ब्रज भाषा
(b) सधुक्कड़ी
(c) अवधी भाषा
(d) हिन्दी
5. मुसलमान किसके साथ ब्याह करते हैं?
(a) खाला की बेटी
(b) पराये लोग से
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नही
6. ‘अरे इन दोहुन राह न पाई।’ में किन दो धर्मों के लोगों का वर्णन किया गया है-
(a) हिन्दू-मुस्लमान
(b) हिन्दू-सिक्ख
(c) हिन्दू-ईसाई
(d) सिक्ख मुस्लमान
7. वे छुआछूत की भावना से ग्रसित है। किसके लिए कहा गया है-
(a) मुसलमान
(b) हिन्दू
(c) पारसी
(d) ईसाई
8. कबीरदास क्यों निर्णय नहीं कर सकते हैं कि उन्हें किस मार्ग पर चलना चाहिए। क्योंकि-
(a) ईश्वर भक्त है
(b) दोनों बाह्य आडम्बर से ग्रस्त है
(c) अधर्मी है
(b) दोनों धर्म है
9. ‘बाहर से एक मुर्दा लाए धोय-धाय चढ़ाई। किसके लिए कहा गया है ?
(a) हिन्दुओं
(b) पारसियों
(c) मुसलमानों
(d) सिक्ख
10. हिन्दू अपनी बढ़ाई करते हैं, परन्तु किसके पैरों तले सोते हैं ?
(a) पत्नी
(b) वैश्या
(c) मौसी की बेटी
(d) खाला
Class 11 Hindi Elective kabir in dohun raah na payi Important Questions
11. ‘धोय-धाय’ सब सखियाँ’ में कौन सा अलंकार है।
(a) पुनरुक्ति
(b) यमक
(c) अनुप्रास
(d) रूपक
12. ‘कामिन को है बालम प्यारा, क्यों प्यारों को नीरे रे’ कवि कामिनी शब्द का प्रयोग किसके लिए करते हैं?
(a) स्त्री
(b) माया
(c) आत्मा
(d) पुरुष
13. ‘अन्न न भावै नींद न आवै’ यह किसकी विरह पीड़ा को दर्शाता है ?
(a) आत्मा
(b) प्रेयसी
(c) पत्नी
(d) बहन
14. कवि हिन्दुओं और मुसलमानों की ही बात क्यों करते हैं.
(a) देश में उस समय बहुतायत में दो ही धर्म के लोग रहते थे
(b) उसे हिन्दू और मुसलमान प्रिय हैं
(c) उसे हिन्दुओं और मुसलमानों से घृणा है
(d) इनमें से कोई नहीं
15. कबीर के गुरु का क्या नाम था ?
(a) रामानन्द
(b) रैदास
(c) सन्त प्रेमानन्द
(d) रामानुजाचार्य
16. कबीर के पहले पद में किसके धर्माचरण पर प्रहार किया गया ?
(a) हिन्दू और मुसलमान
(b) मुसलमान
(c) ईसाई
(d) हिन्दू
17. ‘बालम, आवो हमारे गेह रे’ में कबीर के अनुसार बालम का क्या तात्पर्य है ?
(a) सजन
(b) ईश्वर
(c) आत्मा
(d) पत्नी
18. कबीर को वाणी का डिक्टेटर किसने कहा है ?
(a) डॉ. नगेन्द्र
(b) महावीरप्रसाद द्विवेदी
(c) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(d) रामचन्द्र शुक्ल
19. पाठ्य-पुस्तक में संकलित कबीर के पद पारसनाथ तिवारी द्वारा सम्पादित किस कृति से लिए गए हैं ?
(a) कबीर माला
(b) कबीर ग्रन्थावली
(c) कबीर वाणी
(d) कबीर ज्ञानावली
20. ‘रमैनी’ किसकी रचना है ?
(a) बिहारी
(b) कबीर
(c) सूरदास
(d) तुलसी
21. ‘कबीर ग्रन्थावली’ पुस्तक की रचना किसने की ?
(a) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(b) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(c) रामचन्द्र शुक्ल
(d) श्यामसुन्दर दास