Class 11 Hindi Antra Elective Khelan Me Ko Kako Gusaiya Question Answer,Class 11 Hindi Surdas Ke Pad Question Answer,सूरदास के पद प्रश्न उत्तर,Class 11 Hindi Chapter 12 Question Answer,सूरदास पाठ की व्याख्या कक्षा 11,सूरदास के विनय के पद
Class 11th Hindi Elective : Book :- Antra
● सही विकल्प का चयन करें-
1. जब श्री कृष्णा ग्वाल बालों से खेल में हार जाते हैं तो……. उनसे कहते हैं कि खेल में किसी का स्वामी नहीं होता।
(a) ग्वाल बाल
(b) मित्र
(c) सरदा
(d) माँ
2. खेल में जब श्रीदामा जीत गए तो उनके मित्रों ने उनसे कहा।
(a) वे हार गए हैं
(b) उनहें हार स्वीकार करना चाहिए
(c) उन्हें मानना चाहिए
(d) इनमें से कोई नहीं
3. श्रीकृष्ण को ग्वाल – बाल कब कहते हैं कि वे उन से किसी बात में श्रेष्ठ नहीं है…
(a) जब वे खेल में हार गए
(b) जब वे अपनी श्रेष्ठता दिखाने लगे
(c) जब उन्होंने जाति पूछी
(d) इनमें से कोई नहीं
4. सभी ग्वाल – बाल क्या कहकर खेल छोड़ कर भाग गए।
(a) जो खले छोड़ कर भागता है उसके साथ नहीं खेलेंगे
(b) जो खेल में झगड़ता है उसके साथ नहीं खेलेंगे
(c) जो खेल में रोता है उसके साथ नहीं खेलेंगे
(d) इनमें से कोई नहीं
5. ‘बसत तुम्हारी छैया’ में है।
(a) सूक्ति
(b) लोकोक्ति
(c) मुहावरा
(d) सोरठा
6. कृष्ण वृंदावन में मुरली बजाने के साथ – साथ रास किनके साथ रचाते थे।
(a) वृंदावन निवासियों
(b) गोपों
(c) गोपियों
(d) ग्वाल बाल
7. मुरली कृष्ण से क्या करवाती है.
(a) उन्हें एक टाँग पर खड़ा करवाती है
(b) उन्हें परेशान करती है
(c) उन्हें गोपियों से प्रेम में लीन कराती है
(d) उनसे व्यायाम कराती है
8. मुरली के कारण कृष्ण की क्या दशा हो गई थी
(a) आज्ञाकारी
(b) मुरली के वश में हो गया
(c) कमर टेढी
(d) उपर्युक्त सभी
9. ‘ठाढौ, कनौडें, पौढि’ भाषा के शब्द
(a) खड़ी बोली
(b) ब्रज
(c) देशज
(d) भोजपुरी
10. मुरली ने किस प्रकार कृष्णा को अपने वश (अधीन) में कर रखा था।
(a) मुरली को देखकर श्री कृष्ण प्रसन्न होते थे
(b) वे मुरली के इशारों पर नाचते थे
(c) वे उसे देख कर सब कुछ भूल जाते थे
(d) उपर्युक्त सभी
Class 11 Hindi Antra Elective Khelan Me Ko Kako Gusaiya Question Answer
11. सूरदास ने अपने काव्य में किस रस का प्रयोग मुख्य रूप से किया हैं ?
(a) श्रृंगार रस
(b) रस
(c) वाल्सलय रस
(d) उपर्युक्त सभी
12. ‘गिरिधर नार नवावति’ में नार शब्द का अर्थ हैं
(a) नारी
(b) कान
(c) गर्दन
(d) (a) व (b) दोनों
13. सूरदास के दूसरे पद में गोपियाँ किसके प्रति अपना रोष (क्रोध) व्यक्त करती हैं ?
(a) कृष्ण के प्रति
(b) कृष्ण की बाँसुरी के
(c) राधा के प्रति
(d) ऊँधों के प्रति
14. सूरदास के दूसरे पद में अधर सज्जा और कर पल्लव में किस प्रकार अलंकार है ?
(a) आन्तिमान
(b) श्लेश
(c) यमक
(d) रूपक
15. सूरदास के पहले पद में कृष्ण की किस लीला का विस्तृत जानकारी है ?
(a) पूतना वध
(b) बाल लीला
(c) मान मर्दन लीला
(d) रास लीला
16. ‘नंदलालहि, नाना भाँति नचावती’ में कौन-सा अलंकार है ?
(a) रूपक
(b) उपमा
(c) अनुप्रास
(d) यमक
17. सूरदास का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1887 ई
(b) 1478 ई.
(c) 1587 $
(d) 1428 ई
18. गोपियों के अनुसार कृष्ण को कौन प्रिय है ?
(a) गोकुल
(b) मुरली
(c) गोपी
(d) यमुना
19. निम्न में कौन-सी सूरदास की रचना है ?
(a) सूरसागर
(b) सूरसारावली
(c) साहित्यलहरी
(d) उपर्युक्त सभी
20. खेल में कौन जीत जाते हैं?
(a) सुदामा
(b) बलराम
(c) कृष्ण
(d) नंद
Class 11 Hindi Antra Elective Khelan Me Ko Kako Gusaiya Question Answer
21. खेल में हारने पर कौन गुस्सा करने लगते हैं?
(a) सुदामा
(b) कृष्ण
(c) बलराम
(d) नंद
22. कृष्ण खेलना चाहते हैं, जब उनके बड़े भाई बलराम किसकी दुहाई देते हैं?
(a) नंद की
(b) यशोमति की
(c) जानकी की
(d) राधा की
23. सूरदास की भाषा है?
(a) खड़ी बोली
(b) अवधी
(c) ब्रज भाषा
(d) राजस्थानी
24. कृष्ण प्रसन्न होने पर क्या करते हैं?
(a) गुस्सा करते हैं
(b) क्रोध करते हैं
(c) शीश हिलाते हैं
(d) सभी
25. गोपियो ने ‘चतुर’ की संज्ञा किसे दी है?
(a) कृष्ण को
(b) मुरली को
(c) श्रीदामा को
(d) बलराम को