Class 9th Hindi chapter 2 Objective Questions

class 9th hindi chapter 2 objective question,class 9th hindi lhaasa kee or objective questions,class 9th hindi lhaasa kee or chapter 2,godhuli hindi class 9th chapter 2 objective questions,class 9th hindi kahani ka plot objective question,class 9th hindi chapter 3 objective question,bihar board class 9th hindi chapter 6 objective question,class 9th hindi objective question,class 9 hindi chapter 2,class 9 hindi chapter 2 mcq with answers

Class 9th Hindi chapter 2 Objective Questions

Ch 2. लहासा की ओर (राहुल सांकृत्यायन)

• निम्नांकित गद्यांशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उससे दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प को चुनें-

1 परित्यक्त चीनी किले से जब हम चलने लगे, तो एक आदमी राहदारी माँगने आया। हमने वह दोनों चिटें उसे दे दीं। शायद उसी दिन हम थोड्ला के पहले के आखिरी गाँव में पहुँच गए। यहाँ भी सुमति के जान-पहचान के आदमी थे और भिखमंगे रहते भी ठहरने के लिए अच्छी जगह मिली। पाँच साल बाद हम इसी रास्ते लौटे थे और भिखमंगे नहीं, एक भद्र यात्री के वेश में घोड़ों पर सवार होकर आए थे; किंतु उस वक्त किसी ने हमें रहने के लिए जगह नहीं दी, और हम गाँव के एक सबसे गरीब झोपड़े में ठहरे थे। बहुत कुछ लोगों की उस वक्त की मनोवृत्ति पर ही निर्भर है, खासकर शाम के वक्त छड़ पीकर बहुत कम होश-हवास को दुरुस्त रखते हैं।

(i) प्रस्तुत गद्यांश किस पाठ से लिया गया है ?
(1) ल्हासा की ओर,
(2) साँवले सपनों की याद,
(3) दो बैलों की कथा,
(4) इनमें कोई नहीं।
Show Answer

(1) ल्हासा की ओर,

(ii) सुमति कौन था ?
(1) भिखमंगा,
(2) भिक्षु,
(3) तिब्बती,
(4) अहंकारी व्यक्ति ।
Show Answer
(2) भिक्षु

(iii) ‘राहदारी’ का क्या अर्थ है ?
(1) अनुमति-पत्र,
(2) राहगीर,
(3) यात्री,
(4) तिब्बती रास्ता
Show Answer
(1) अनुमति-पत्र,

(iv) ‘परित्यक्त चीनी किला’किसे कहा गया है ?
(1) सैन्य किले को, ‘
(2) लाल किले को,
(3) चीनी सैनिको को,
(4) इनमें कोई नहीं।
Show Answer
(1) सैन्य किले को

(v) लेखक कितने साल पहले गरीब की झोंपड़ी में ठहरा था ?
(1) सात साल,
(2) पाँच साल,
(3) तीन साल,
(4) दो साल ।Q
Show Answer
(2) पाँच साल,

2 तिब्बत की जमीन बहुत अधिक छोटे-बड़े जागीरदारों में बँटी है। इन जागीरों का बहुत ज्यादा हिस्सा मठों (विहारों) के हाथ में है। अपनी-अपनी जागीर में हरेक जागीरदार कुछ खेती खुद भी कराता है, जिसके लिए मजदूर बेगार में मिल जाते हैं। खेती का इंतजाम देखने के लिए वहाँ कोई भिक्षु भेजा जाता है, जो जागीर के आदमियों के लिए राजा से कम नहीं होता। शेकर की खेती के मुखिया भिक्षु (नम्से) बड़े भद्र पुरुष थे। वह बहुत प्रेम से मिले हालाँकि उस वक्त मेरा भेष ऐसा नहीं था कि उन्हें कुछ भी ख्याल करना चाहिए था।

(1) प्रस्तुत गद्यांश किस पाठ से लिया गया है ?
(1) ल्हासा की ओर,
(2) साँवले सपनों की याद,
(3) दो बैलों की कथा,
(4) इनमें कोई नहीं।
Show Answer

(1) ल्हासा की ओर,

(ii) तिब्बत की जमीन किसमें बँटी है ?
(1) मजदूरों में,
(2) किसानों में,
(3) जागीरदारों में,
(4) जमींदारों में।
Show Answer

(3) जागीरदारों में,

(iii) शेकर विहार की खेती के मिक्षु का क्या नाम था ?
(1) विनम्र,
(2) नम्से,
(3) भद्रपुरुष
(4) मुखिया।
Show Answer
(2) नम्से,

( iv) तिब्बत का हर जागीरदार किनसे खेती कराता है ?
(1) ठेकेदारों से,
(2) किसानों से,
(3) बेगार मजदूरों से,
(4) भिक्षुकों से।
Show Answer

(3) बेगार मजदूरों से,

(v) खेती का प्रबंध करने के लिए किसे भेजा जाता था ?
(1) भिक्षु को,
(2) किसानों को,
(3) ठेकेदारों को,
(4) इनमें कोई नहीं।
Show Answer

(1) भिक्षु को,

● सही विकल्प का चयन करें-

1’ल्हासा की ओर’ पाठ के लेखक का नाम है
(1) श्यामाचरण दुबे,
(2) जाकिर हुसैन,
(3) राहुल सांकृत्यायन,
(4) हजारीप्रसाद द्विवेदी।
Show Answer

(3) राहुल सांकृत्यायन,

2’ल्हासा की ओर’ पाठ के लेखक क्या कहकर भीख माँगते थे ?
(1) बाबा एक पैसा दे दो,
(2) एक-दो रुपये दे दो,
(3) एक पैसा कुची-कुची,
(4) कुची-कुची (दया-दया) एक पैसा।
Show Answer

(4) कुची-कुची (दया-दया) एक पैसा

3 राहुल सांकृत्यायन का मूल नाम था-
(1) धनपत राय,
(2) शिवहरि,
(3) केदार पांडेय,
(4) प्रभात राय।
Show Answer

(3) केदार पांडेय,

4 लङ्ङ्कोर जाने के लिए करीब कितनी हजार फीट की चढ़ाई चढ़नी पड़ती थी ?
(1) 17-20,
(2) 17-90,
(3) 17-18,
(4) 17-15.
Show Answer

(3) 17-18,

5 राहुल सांकृत्यायन ने किसका शास्त्र रचा है ?
(1) घुमक्कड़ी का,
(2) पागलपन का,
(3) यात्रा का,
(4) इनमें कोई नहीं।
Show Answer

(1) घुमक्कड़ी का

6 “ल्हासा की ओर” पाठ में ‘नम्से’ कौन था ?
(1)भीख मांगा
(2)तिब्बती
(3) बौद्धभिक्षु,
(4) अहंकारी व्यक्ति ।
Show Answer

(3) बौद्धभिक्षु,

7 राहुल सांकृत्यायन ने तिब्बत की यात्रा किस वेश में की थी ?
(1) लेखक के वेश में,
(2) भिखमंगे के छद्म वेश में,
(3) जमींदार के वेश में,
(4) अफसर के वेश में।
Show Answer

(2) भिखमंगे के छद्म वेश में,

8 शेकर विहार की खेती के भिक्षु का क्या नाम था ?
(1) सुमति,
(2) नम्से,
(3) समित,
(4) विमल।
Show Answer

(2) नम्से,

9 सुमति किस जाति का था ?
(1) मंगोल,
(2) हिन्दू
(3) सिख,
(4) आर्य।
Show Answer

(1) मंगोल

10 कुची-कुची का क्या अर्थ है ?
(1) भागो-भागो,
(2) दया-दया,
(3) बचाओ-बचाओ,
(4) डाकू-डाकू ।
Show Answer

(2) दया-दया,

11 डाकुओं के लिए तिब्बत में सबसे अच्छी जगह कौन-सी है ?
(1) डांड़े,
(2) ल्हासा,
(3) तिंगरी,
(4) सँकोर।
Show Answer

(1) डांड़े,

12 लेखक को सुमति ने चोर-डकैत से बचने का कौन-सा रास्ता सुझाया था ?

(1) भीख मांगने का,
(2) लड़ाई लड़ने का,
(3) भाग जाने का,
(4) हथियार रखने का।
Show Answer

(1) भीख मांगने का,

13 तिब्बती लोग टोंटीदार बर्तन को क्या कहते हैं ?
(1) सोटी,
(2) खोटी,
(3) केतली,
(4) हंड्डा।
Show Answer

(2) खोटी,

14 तिब्बत की औरतें चाय किसमें कूटती थी ?
(1) पतला ,
(2) चोडी,
(3) लंबा ,
(4) मोटी 
Show Answer

(2) चोडी

15 लेखक गलत रास्ते पर कितने मिल चला गया ?
(1) मील-डेढ़ मील,
(2) एक मील,
(3) दो मील,
(4) तीन मील।
Show Answer

(1) मील-डेढ़ मील

16 शेकर विहारमेंकन्जूर (बुद्धवचन-अनुवाद) की कितनी हस्तलिखित पोथियाँ थी ?
(1) 101,
(2) 102,
(3) 103,
(4) 105.
Show Answer

(3) 103,

17 लेखक लंङ्कोर के मार्ग में अपने साथियों से किस कारण बिछड़ गया ?

(1) लेखक आराम करने लगा।
(2) लेखक आगे नहीं जाना चाहता था।
(3) लेखक का घोड़ा धीमा चलने लगा और रास्ता भटक गया,
(4) इनमें कोई नहीं।
Show Answer

(3) लेखक का घोड़ा धीमा चलने लगा और रास्ता भटक गया,

18 लेखक के साथ दूसरा व्यक्ति कौन था ? ‘ल्हासा की ओर पाठ के आधार पर बताएँ।
(1) सुमित,
(2) सुमति,
(3) सुमिति,
(4) सुमंत।
Show Answer

(2) सुमति,

.collapseomatic{ color:white; font-weight: 700; cursor: pointer; background-color: #F90000; padding: 5px; } .colomat-close{ color:yellow; font-weight: 700; cursor: pointer; background-color: black; padding: 5px; }

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top