Class 11 Hindi Antra Elective jaag tujhko door jaana Question Answer

Class 11 Hindi Antra Elective jaag tujhko door jaana Question Answer,class 11 hindi chapter 15 jag tujhko dur jaana,class 11 jaag tujhko door jaana,class 11 hindi antra,jaag tujhko door jaana mahadevi verma,jaag tujhko door jaana,jaag tujhko door jaana class 11 question and answers,jaag tujhko door jaana explanation,class 11 hindi antra chapter 15,jaag tujhko door jaana summary,jaag tujhko door jaana question answer,class 11 jaag tujhko door jaana summary,jaag tujhko door jaana summary class 11,jaag tujhko door jaana hai,jaag tujhko door jaana,class 11 jaag tujhko door jaana,jaag tujhko door jaana class 11 question and answers,jaag tujhko door jaana mahadevi verma,class 11 jaag tujhko door jaana summary,jaag tujhko door jaana summary class 11,class 11 hindi antra,jaag tujhko door jaana explanation,jaag tujhko door jaana summary,class 11 hindi chapter 15 jag tujhko dur jaana,class 11 hindi,jaag tujhko door jaana question answer,jaag tujhko door jana

Class 11th Hindi Elective : Book :- Antra

Chapter 6 जाग तुझको दूर जाना (महादेवी वर्मा)

● सही विकल्प का चयन करें-

1. महादेवी वर्मा किस का त्याग करके अपने कर्त्तव्य पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा दे रही है ?
(a) आलस्य
(b) निंद्रा
(c) स्वपनें की दुनिया
(d) इनमें से कोई नहीं

2. कवयित्री मानव से किन परिस्थितियों में ना रुकने को कहती है?
(a) हिमलाय के हृदय से कंपन क्यों न हो
(b) मौन आकाश से प्रल्यकारी आँसू बहे
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

3. कवत्रियी ने इस कविता में क्या करके भावी पीढ़ी के अनुसरण के लिए निशान छोड़ने को कहा है ?
(a) बलिदान
(b) निद्रा का त्याग करके
(c) कर्तव्य का पालन करके
(d) आराम करके

4. पथ की बाधा बनेंगे तितलियों के पर रँगीले’ में तितलियाँ किसकी प्रतीक है।
(a) युवतियों
(b) महिलाओं
(c) माताओं
(d) युवकों की

5. फूल के दलों पर फैली ओस क्या तुम्हें डुबों देगी इस के माध्यम से कवयित्री हमें क्या बतलाना चाहती है ?
(a) दृढ़ प्रतिज्ञ बनना
(b) आकर्षणों से न डरना
(c) आकर्षण धरे है धरे रह जाएँगे
(d) इनमें से कोई नहीं

6. कवयित्री मानव को शराब को त्याग करके किसको अपनाने की बात कर रही है ?
(a) अमरता सुख शांति
(b) प्रेयसी
(c) पत्नी
(d) बेटा-बेटी

9. तलवार की धारा को कौन चुमता है?
(a) सोना
(b) चाँदी
(c) हीरा
(d) मोती

8. अंगारों में कौन पिघलता है?
(a) सोना
(b) चाँदी
(c) हीरा
(d) मोती

9. प्रकृति धरती को भेंट के रूप में क्या देती है?
(a) झरने
(b) वायुमंडल
(c) अंतरिक्ष
(d) मानव

10. “जाग तुझको दूर जाना” में कवयित्री मानव को किस प्रकार प्रोत्साहन देती है।
(a) बाधाओं को पार करके आगे बढ़ना
(b) कभी ना रूकना
(c) अमरता
(d) समय की प्रतीक्षा करना

Class 11 Hindi Antra Elective jaag tujhko door jaana Question Answer

11. महादेवी वर्मा का जन्म हुआ था —
(a) सन् 1950
(b) सन् 1990
(c) सन् 1907
(d) सन् 1922

12. महादेवी हिन्दी काव्य की किस धार की विख्यात कवयित्री है ?
(a) नई कविता
(b) प्रगतिवाद
(c) प्रयोगवाद
(d) छायावाद

13. महादेवी वर्मा की किस काव्यकृति को भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कारसे सम्मानित किया गया ?
(a) नीहार
(b) यामा
(c) दीपशिखा
(d) नीरजा

14. उत्तर प्रदेश के कोन जिले में महादेवी वर्मा का जन्म हुआ था ?
(a) आगरा
(b) इटावा
(c) फर्रुखाबाद
(d) फिरोजाबाद

15. ‘जाग तुझको दूर जाना’ शीर्षक गीत किस आन्दोलन की प्रेरणा से रचित जागरण गीत है?
(a) स्वदेशी आन्दोलन
(b) स्वाधीनता आन्दोलन
(c) कृषक आन्दोलन
(d) नारी आन्दोलन

16. महादेवी वर्मा के दूसरे गीत ‘सब आँखों के आँसू उजले’ में प्रकृति के किस स्वरूप की चर्चा की गई है ?
(a) जो सत्य है
(b) लक्ष्य-प्राप्ति में मददगार है
(c) जो यथार्थ है
(d) उपर्युक्त सभी

17. ‘है तुझे अंगार शय्या पर मृदुल कलियाँ बिछाना’ में कौन-सा अलंकार है ?
(a) उपमा
(b) अनुप्रास
(c) विरोधाभास
(d) रूपक

18. भारत सरकार द्वारा महादेवी वर्मा को किस सम्मान से विभूषित किया गया ?
(a) पद्मभूषण
(b) पद्मश्री
(c) भारतरत्न
(d) इनमें से कोई नहीं

19. ‘जाग तुझको दूर जाना’ कविता में क्या सन्देश निहित है ?
(a) निरन्तर कर्तव्य पथ पर अग्रसर होने क
(b) सांसारिक आकर्षणों में उलझते जाने का
(c) निरन्तर कल्पना जगत में विचरन को
(d) तितलियों के सुन्दर परों का स्पर्श करने का

20. ‘सब आँखों के आँसू उजले’ गीत में महादेवी वर्मा ने क्या प्रश्न किया है ?
(a) कब टूटा कंचन हीरक पिघला
(b) कब सागर उर पाषाण हुआ
(c) कब गिरि में निर्मम तन बदला
(d) उपर्युक्त सभी

Class 11 Hindi Antra Elective jaag tujhko door jaana Question Answer

21. माया-मोह के बन्धन में जकड़े मानव को जगाते हुए महादेवी ने क्या कहा है-
(a) अपने लिए कारा बनाना
(b) चिन्ह अपना छोड़ आना
(c) जाग तुझको दूर जाना
(d) आज कौस व्यस्त बाना

22. सबके सपनों में क्या होता है?
(a) सत्य
(b) कल्पना
(c) छाया
(d) इनमें से सभी

23. किसमें वाष्प पाई जाती है?
(a) दीपक में
(b) फूल में
(c) जल में
(d) सोना में

11th Class Arts Ka Important Question Answer
Class 11th ArtsLink Open
Hindi CoreClick Here
Hindi ElectiveClick Here
English CoreClick Here
English ElectiveClick Here
HistoryClick Here
GeographyClick Here
Ploitical ScienceClick Here
EconomicsClick Here
Sociology Click Here
PsychologyClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top