Class 11 Hindi Antra hastakshep Question Answer

Class 11 Hindi Antra hastakshep Question Answer, class 11 hindi antra,class 11 hindi,class 11 hindi hastakshep kavita vyakhya,class 11 hindi hastakshep kavita,hastakshep class 11,hastakshep class 11 hindi vyakhya,hastakshep class 11 question and answers,hastakshep class 11 explanation,class 11 hastakshep summary,hastakshep class 11 summary,summary of hindi poem hastakshep class 11,class 11,class 11 hindi antra chapter 18,class 11 hindi antra chapter 15,class 11 hindi antra chapter 7,class 11 hindi antra,class 11 hindi,class 11 hindi hastakshep kavita vyakhya,hastakshep class 11 question and answers,class 11 hindi antra chapter 18,class 11 hindi antra chapter 15,class 11 hindi antra chapter 16,class 11 hindi hastakshep kavita,hastakshep class 11 hindi vyakhya,class 11,class 11 hindi antra chapter 7,class 11 hindi chapter 18 antra,class 11 hindi chapter 19 antra,class 11 hindi antra chapter 19,hastakshep class 11

Class 11th Hindi Elective : Book :- Antra

Chapter 9 हस्तक्षेप (श्रीकांत वर्मा)

● सही विकल्प का चयन करें-

1. मगध में सत्ताधारी वर्ग की निरंकुशता एवं स्वेच्छाचारिता पर व्यंग्य करते हुए कवि कहता है-
(a) मगध में शांति बनी रहनी चाहिए
(b) लोग बोल सकें
(c) (a) और (b) दोनों
(b) इनमें से कोई नहीं

2. सत्ताधारी वर्ग कैसा बदलाव नहीं चाहता है-
(a) लोगों का दखल देना
(b) लोगों का विरोध करना
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

3. हस्तक्षेप कविता में मगध में सत्ताधारी द्वारा किए गए शोषण का किस प्रकार वर्णन किया गया है-
(a) सत्ता की कार्य प्रणाली का
(b) सत्ता का भय
(c) जनता पर अत्याचार करना
(d) जनता का अधिकार

4. ‘मगध अब कहने को मगध है, रहने को नहीं’ से तात्पर्य है-
(a) सत्ताधारी जनता का शोषण करते हैं
(b) कार्य प्रणाली में रोक-टोक नहीं करती
(c) शोषण करना बंद करे
(d) जनता सब कुछ जानती है

5. हस्तक्षेप कविता में क्या दिखाया गया है।
(a) विरोध का प्रदर्शन
(b) सत्ता की क्रूरता
(c) जनता पर अत्याचार
(d) जनता पर प्यार

6. चीखने का क्या परिणाम निकल सकता है।
(a) विरोध कम हो सकता है
(b) विरोध की नई परम्परा जन्म देती है
(c) अत्याचार कम हो सकता है
(d) अत्याचार बढ़ता है

7. मगध निवासी हस्तक्षेप से कतराते हैं क्योंकि-
(a) व्यवस्था दंडनीय है
(b) सत्ता का खतरा है
(c) विरोध करने का सामर्थ्य नहीं
(d) इनमें से कोई नहीं

8. मुर्दा के हस्तक्षेप से क्या तापर्य है?
(a) मरने से नहीं रोक सकती
(b) व्यवस्य सख्त निरंकुश
(c) अंतिम यात्रा का परिचायक
(d) इनमें से कोई नहीं

9. हस्तक्षेप कविता की भाषा कौन-सी है।
(a) ब्रज
(b) खड़ी बोली
(c) अवधी
(d) मराठी

10. मगध में व्यक्ति क्यों नहीं छींकता ?
(a) आदमी का शोषण होता है
(b) व्यक्ति अपनी बात कहने में समर्थ नहीं है
(c) शांति भंग के डर से
(d) इनमें से कोई नहीं

Class 11 Hindi Antra hastakshep Question Answer

11. कवि श्रीकान्त वर्मा का जन्म राज्य हुआ 
(a) भोपाल, मध्य प्रदेश
(b) गुना, मध्य प्रदेश
(c) बिलासपुर, मध्य प्रदेश
(b) ग्वालियर, मध्य प्रदेश

12. श्रीकान्त वर्मा का जन्म किस वर्षा हुआ ?
(a) सन् 1935
(b) सन् 1931
(c) सन् 1921
(d) सन् 1911

13.  श्रीकान्त वर्मा को मध्य प्रदेश सरकार ने किस पुरस्कार से सम्मानित किया ?
(a) आचार्य नन्ददुलारे बाजपेयी पुरस्कार
(b) शिखर सम्मान
(c) तुलसी पुरस्कार
(d) उपर्युक्त सभी

14. श्रीकान्त वर्मा ने अपना साहित्यिक जीवन किस रूप में आरम्भ किया ?
(a) कहानी लेखन से
(b) काव्य रचना से
(c) पत्रकार के रूप में
(d) सम्पादक के रूप में

15. निम्न में कौन-सा श्रीकान्त वर्मा का काव्य संग्रह है ?
(a) अपोलो का रथ
(b) दिनारम्भ
(c) जिरह
(d) दूसरी बार

16. श्रीकान्त वर्मा की कविता ‘ हस्तक्षेप’ में ‘मगध’ शब्द किसका प्रतीक है ?
(a) मध्य वर्ग का
(b) शोषित वर्ग का
(c) शासक वर्ग का
(d) हस्तक्षेप का

17. व्यवस्था को जनतान्त्रिक बनाने के लिए समय-समय पर उसमें किसकी जरूरत होती है?
(a) दण्ड की
(b) हस्तक्षेप की
(c) आन्दोलन की
(d) जाग्रति की

18. ‘मनुष्य क्यों मरता है’ यह प्रश्न करते हुए कौन दखल करता है ?
(a) मगधवासी
(b) कवि
(c) मुर्दा
(d) नेता

11th Class Arts Ka Important Question Answer
Class 11th ArtsLink Open
Hindi CoreClick Here
Hindi ElectiveClick Here
English CoreClick Here
English ElectiveClick Here
HistoryClick Here
GeographyClick Here
Ploitical ScienceClick Here
EconomicsClick Here
Sociology Click Here
PsychologyClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top