Class 11 Hindi Antra ghar me wapsi Question Answer

Class 11 Hindi Antra ghar me wapsi Question Answer,class 11 hindi antra,class 11 hindi,ghar me wapsi class 11 question answer,घर में वापसी,class 11 hindi chapter 19 antra,class 11 hindi antra chapter 19,ghar me wapsi class 11 hindi,class 11 hindi antra chapter 19 question answer,class 11 hindi chapter 19 question answer,class 11 antra ghar me wapsi question answer,ghar me vapsi class 11 hindi chapter,class 11,class 11 ghar me wapsi question answer,ghar me wapsi question answer,class 12 hindi antra

Class 11th Hindi Elective : Book :- Antra

घर में वापसी

● सही विकल्प का चयन करें-

1. ‘घर में वापसी’ कविता में कवि के पथ पर कितनी जोड़ी आँखे हैं-
(a) चार
(b) पाँच
(c) छह
(d) आठ

2. पिता की आँखे लोहे की मट्टी के जेसे है, जो ईधन के कमी में अपना ताप एवं प्रभाव खो चुकी हैं। इससे तात्पर्य है-
(a) कमजोरी
(b) राग्नावस्था
(c) गरीबी से जूझता परिवार
(d) अमीर परिवार

3. बेटी की आखें मंदिर में दीवट पर जलने वाली छवि के पवित्र दीए के समान है से क्या तात्पर्य है
(a) आँखों में सरलता
(b) आँखो में निश्छलता
(c) आँखों में सरलता एवं निश्छलता
(d) इनमें से कोई नहीं

4. ‘बेटी की आँखें मंदिर में दीवट पर जलते बी के दो दिए है’ में कौन-सा अलंकार है।
(a) यमक
(b) उपमा
(c) रूपक
(d) अनुप्रास

5. पत्नी परिवार को एक सूत्र में बाँधे हुए हैं इससे क्या तात्पर्य है-
(a) उसके सहारे वह गिरने से बचा है
(b) उसके बिना परिवार बिखर सकता है
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

6. ‘रिश्ते हैं: लेखिन खुलते नहीं है’ से कवि की किस विशेषता का पता चलता है-
(a) धन के अभाव के कारण सभी अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त नहीं कर पाते
(b) आर्थिक संकट के कारण आपसी मधुरता समाप्त हो गई है
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

7. धूमिल कवि किस प्रकार के घर में वापसी चाहते हैं
(a) जहाँ एक-दूसरे के वीच संवाद हो
(b) गरीबी के कारण पारिवारिक रिश्तों में बिखराब न हो
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

8. कविता घर में वापसी में क्या समाधान है-
(a) घर में ताला लग गया
(b) परिवार के सदस्यों के खून में इतना लोहा नहीं बचा है
(c) चाभी खो गई है
(d) इनमें से कोई नहीं

9. ‘वैसे हम स्वजन है, करीव है’ कवि ने वैसे शब्द का प्रयोग क्यो किया है ?
(a) वे सभी रक्त के संबंधी है
(b) गरीबी के कारण एक-दूसरे से कट गए है
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

10. ‘घर में वापसी’ कविता के कवि का क्या नाम है ?
(a) पंत
(b) निराला
(c) धूमिल
(d) महादेवी वर्मा

Class 11 Hindi Antra ghar me wapsi Question Answer

11. ‘घर में वापसी’ कविता के अनुसार मेरे घर में कितनी जोड़ी आँखें हैं ?.
(a):6
(b) 4
(c) 5
(d) 3

12. निम्न में कौन-सा काव्य-संग्रह धूमिल द्वारा लिखा गया है ?
(a) सुदामा पाण्डेय का प्रजातन्त्र
(b) संसद से सड़क तक
(c) कल सुनना मुझे
(d) उपरोक्त सभी

13. धूमिल का जन्म किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1938
(b) 1937
(c) 1936
(d) 1935

14. धूमिल को मरणोपरान्त किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(a) राजेन्द्र प्रसाद पुरस्कार
(b) मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार
(c) ज्ञानपीठ पुरस्कार
(d) साहित्य अकादमी पुरस्कार

15. धूमिल किस काव्यधारा के कवि है ?
(a) प्रयोगवादी कविता
(b) समकालीन कविता
(c) नई कविता
(d) नवगीत

16. ‘घर में वापसी’ कविता के अनुसार किसकी आँखें लोहसाँय की ठण्डी शलाखें हैं ?
(a) पत्नी की
(b) पिता की
(c) बेटी की
(d) माँकी

17. ‘घर में वापसी’ कविता के अनुसार पत्नी की आँखें-आँखें न होकर क्या है ?
(a) पैर
(b) हाय
(c) कन्धे
(d) कान

18. ‘घर में वापसी’ कविता में कवित ने किसकी आँखों को बस के दो पंचर पहिए कहा है?
(a) पिता की
(b) बेटी की
(c) माँ की
(d) पत्नी की

19. ‘धूमिल’ उपनाम से विख्यात कवि का नाम क्या है ?
(a) राकेश पाण्डेय
(b) श्रीकान्त पाण्डेय
(c) सुदामा पाण्डेय
(d) लीलाधर जगूड़ी

Class 11 Hindi Antra ghar me wapsi Question Answer
11th Class Arts Ka Important Question Answer
Class 11th ArtsLink Open
Hindi CoreClick Here
Hindi ElectiveClick Here
English CoreClick Here
English ElectiveClick Here
HistoryClick Here
GeographyClick Here
Ploitical ScienceClick Here
EconomicsClick Here
Sociology Click Here
PsychologyClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top