Class 11th Hindi Core स्पीति में बारिश Objective Questions, स्पीति में बारिश,स्पीति में बारिश class 11,स्पीति में बारिश प्रश्न उत्तर,spiti me barish class 11th,spiti mein barish class 11th hindi,class 11 hindi,स्पीति में बारिश mcq,स्पीति में बारिश पाठ का सारांश,स्पीति में बारिश कक्षा 11 प्रश्न उत्तर,spiti me barish class 11 question answer,spiti me barish class 11 hindi,class 11th hindi spiti mein barish question answer,class 11th hindi aroh chapter 6 question answer,स्पीति में बारिश कृष्णनाथ
Class 11th Hindi Core chapter 6 Objective Questions
CH 6 स्पीति में बारिश (कृष्ण नाथ)
● सही विकल्प का चयन करें-
1. लाहुल-स्पीति जिले की तहसील का नाम क्या है।
(a) स्पीति
(c) लाहुल-स्प्रीति
(b) लाहुल
(d) इनमें से कोई नहीं
2. हिमाचल प्रदेश का स्पीति क्षेत्र का अलंध्य भूगोल यहाँ का क्या है।
(a) राजनीति शास्त्र
(c) इतिहास
(b) अर्थशास्त्र
(d) समाजशास्त्र
3. स्पीति क्षेत्र में संचार का प्रमुख साधन क्या है।
(a) वायरलेस सेट
(c) टेलीविजन
(b) रेडियो
(d) मोबाइल
4. ‘स्पीति’ वर्तमान में किस प्रदेश के लाहुल स्पीति जिले की तहसील है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(c) बिहार
(b) असम
(d) उत्तर प्रदेश
5. किसने स्पीति के विहारों को लूटा था।
(a) जोरावर सिंह
(c) लॉर्ड कर्जन
(b) बहादुर शाह
(d) लार्ड डलहोजी
6. स्पीति के लोग किसको अपना राजा समझते थे।
(a) गुलाब सिंह
(c) नोनो
(b) जोरावर सिंह
(d) बाहदुर शाह
7. किस वर्ष में स्पीति रेगुलेशन पास हुआ।
(a) 1966
(c) 1960
(b) 1873
(d) 1920
8. पिन की घाटी की विशेषता क्या है?
(a) बीहड और वीरान
(c) बर्फीले पहाड़
(b) हरियाली
(d) इनमें से कोई नहीं
9. स्पीति की समुद्र से ऊँचाई कितनी है।
(a) 1300 फीट
(c) 1100 फीट
(b) 12,986 फीट
(d) 2030 फीट
10. लेखक के अनुसार स्पीति की उदासी का क्या कारण था ?
(a) लामाओं का जाप
(c) बर्फीले पहाड़
(b) दुगर्म पहाड़
(d) इनमें से कोई नहीं
11. स्पीति में कौन सी दो ऋतुएँ होती हैं ?
(a) शरद और शिशर
(b) शिशर और वर्षा
(c) वसन्त और शीत
(d) ग्रीष्म और शीत
12. स्पीति की धरती पर कभी-कभी क्या होता है ?
(a) ग्रीष्म
(c) वसन्त
(b) वर्षा
(d) सर्दी
13. ‘स्पीति’ में कौन-सी ऋतु नहीं होती है ?
(a) शीत ऋतु
(b) ग्रीष्म ऋतु
(c) वसन्त ऋतु
(d) ये सभी
14. लेखक की यात्रा शुभ क्यों मानी गई?
(a) सुबह हुई थी
(b) धूप निकली हुई थी
(c) वर्षा हुई थी
(d) शाम हो गयी थी
15. स्पीति में सुखद संभोग किसे माना जाता है?
(a) वर्षा को
(b) ग्रीष्म को
(c) इन्द्रधनुष को
(d) सर्दी को
16. किस वर्ष तक लाहुल-स्पीति पर कश्मीर के राजा गुलाब सिंह का प्रशासन रहा ?
(a) सन् 1846
(b) सन् 1877
(c) सन् 1854
(d) सन् 1834
17. ‘स्पीति’ नदी किस नदी में मिलती है ?
(a) सोन नदी
(b) स्वर्ण रेखा नदी
(c) घाघरा नदी
(d) सतलुज नदी
18. ‘स्पीति में बारिश’ साहित्य की किस विधा की रचना है ?
(a) रेखाचित्र
(b) रिपोर्ताज
(c) डायरी
(d) यात्रावृत्त
19. ‘स्पीति में बारिश’ पाठ के लेखक कौन हैं ?
(a) मन्नू भण्डारी
(b) कृष्णनाथ
(c) मियाँ नसरूद्दीन
(d) प्रेमचन्द
20. लद्दाख मंडल के दिनों में स्पीति का शासन किसके द्वारा चलाया जाता था ?
(a) कमिश्नर
(b) नोनो
(c) राजा
(d) ब्रिटिश शासन