Class 11th Hindi Core आत्मा का ताप Objective Questions

Class 11th Hindi Core आत्मा का ताप Objective Questions

Class 11th Hindi Core आत्मा का ताप Objective Questions, class 11 hindi core objective question 2024,आत्मा का ताप,11th class ka hindi core ka objective question,class 11 hindi core objective question,11 class ka hindi core ka objective question,hindi core class 11 objective question jac board,class 11th hindi important objective question,hindi core class 11 objective question jac board 2025,jac board class 11 hindi core objective question 2025,आत्मा का ताप class 11,jac board class 11th hindi core objective question 2024

Class 11th Hindi Core chapter 10 Objective Questions

Ch 10 आत्मा का ताप (सैय्यद हैदर रजा)

1. लेखक सैयद हैदर रजा नागपुर में किसमें प्रथम आए?
(a) विश्वविद्यालय परीक्षा
(b) स्कूली परीक्षा
(c) कला
(d) खेलकूद

2. पिता के रिटायर होने पर उन्हें कहाँ पर कला के अध्यापक की नौकरी मिली।
(a) गोंदिया
(b) नागपुर
(c) फ्रांस
(d) जापान

3. लेखक को छात्रवृत्ति किस सन् में मिली।
(a) 1945
(b) 1943
(c) 1950
(d) 1947

4. आत्मा का ताप में लेखक को जे. जे. स्कूल में दाखिल क्यों नहीं मिला ?
(a) दाखिला पूरा
(b) देर से पहुँचना
(c) फीस न दे पाना
(d) इनमें से कोई नहीं

5. बम्बई में लेखक को किस स्टूडियों में नौकरी मिली।
(a) फीरोजशाह मेहता
(b) रंगमहल स्टूडियो
(c) एक्सप्रेस ब्लॉक स्टूडियो
(d) आर. के. स्टूडियो

6. बॉम्बे आर्ट्स सोसाइटी का स्वर्ण पदक लेखक को किस सन् में मिला।
(a) 1943
(b) 1950
(c) 1948
(d) 1930

7. वेनिस अकादमी के किस प्रोफेसर से लेखक की भेंट हुई।
(a) लॉर्ड हैमर लैंग हैमर
(b) लैंग हैमर
(c) वाल्टर हैमर
(d) हैमर

8. सन् 1948 में सैयद हैदर रजा कहाँ गए ?
(a) श्रीनगर
(b) बम्बई
(c) गोहाटी
(d) पटना

9. 1947 और 1948 में लेखक के किन निकट सम्बन्धियों का देहान्त हो गया ?
(a) माता-पिता
(b) भाई पिता
(c) भाई-माता
(d) बहन माता

10. किसमें कहा गया है- जीवन में जो कुछ भी है तनाव के कारण है-
(a) रामायण
(b) उपनिषद
(c) गीता
(d) रामचरित मानस

Class 11th Hindi Core आत्मा का ताप Objective Questions

11. 1948 में कश्मीर पर किसने आक्रमण कर दिया।
(a) कबायली
(b) अफगानी
(c) पाकिस्तानी
(d) चीन

12. कश्मीर में उन्हें किस समस्या का सामना करना पड़ा।
(a) बस में झगडे का
(b) विदेशी समझा गया
(c) बस से उत्तारा गया
(d) इनमें से कोई नहीं

13. 1950 में एक गम्भीर वार्तालाप के दौरान उन्होंने क्या किया।
(a) कलाकारों की प्रशंसा
(b) अपनी कालाकारी की प्रशंसा
(c) फ्रेंच कलाकारों की प्रशंसा
(d) इनमें से कोई नहीं

14. सैय्यद हैदर रजा के अनुसार चित्रकला क्या है।
(a) आत्मा का ताप
(b) सौन्दर्य की अनुभूति
(c) आत्मा की पुकार
(d) इनमें से कोई नहीं

15. सैयद हैदर रजा को बॉम्बे आर्ट्स सोसाइटी का स्वर्ण पदक किस वर्ष मिला ?
(a) 1945
(b) 1947
(c) 1940
(d) 1948

16. हेनरी कोर्टिए-प्रेसा कहाँ का प्रसिद्ध फोटोग्राफर था ?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) इटली
(d) रूस

17. ‘आत्मा का ताप’ मूलतः किस भाषा की रचना है ?
(a) मुण्डारी
(b) अंग्रेजी
(c) कुरमाली
(d) नागपुरी

18. ‘आत्मा का ताप’ का अंग्रेजी से हिन्दी में अनुवाद किसने किया ?
(a) सैयद हैदर रजा
(b) मधु बी. जोशी
(c) कमलेश ठाकुर
(d) हरिभाऊ उपाध्याय

19. सैयद हैदर रजा ने किस वर्ष अमरावती के गवर्नमेंट नॉर्मल स्कूल से त्यागपत्र दे दिया ?
(a) 1946
(b) 1947
(c) 1943
(d) 1948

20. फ्रेंच दूतावास के सांस्कृतिक सचिव को सैयद हैदर ने अपने पसंदीदा कलाकार कौन से बताये ?
(a) गोगों पिकासो
(b) शागाल और ‘ब्रॉक
(c) वॉन गॉग
(d) ये सभी

21. ‘आत्मा का ताप’ के लेखक कौन हैं ?
(a) बालमुकुन्द गुप्त
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सैयद हैदर रजा
(d) कृष्णा सोबती

 

 

11th Class Arts Ka Important Question Answer
Class 11th ArtsLink Open
Hindi CoreClick Here
Hindi ElectiveClick Here
English CoreClick Here
English ElectiveClick Here
HistoryClick Here
GeographyClick Here
Ploitical ScienceClick Here
EconomicsClick Here
Sociology Click Here
PsychologyClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top