Class 9th Science Hamare Aas Paas Ke Padarth Question Answer

Class 9th Science Hamare Aas Paas Ke Padarth Question Answer, हमारे आस-पास के पदार्थ के प्रश्न उत्तर, अध्याय 1 हमारे आस-पास के पदार्थ, हमारे आस-पास के पदार्थ pdf, हमारे आस-पास के पदार्थ question answer, Hamare Aas Paas Ke Padarth question answer, hamare aas paas ke padarth class 9, hamare aas paas ke padarth mcq, Class 9 Science Chapter 1 MCQ with Answers, class 9 science hamare aas paas ke padarth,hamare aas paas ke padarth class 9 ncert,humare ass pass ke padarth class 9,hamare aas paas ke padarth ka question answer,hamare aas paas ke padarth class 9 in hindi,hamare aas paas ke padarth,hamare aas paas ke padarth question answer,class 9th science,class 9 science chapter 1 in hindi,9th class science in hindi,class 9 science chapter 1,class 9 hamare aas paas ke padarth,hamare aas pas ke padarth

Class 9th SCIENCE VVI Question

Chapter 1 हमारे आस-पास के पदार्थ

● सही विकल्प का चयन करें-

Q. निम्न में से कौन पदार्थ है ?
(a) स्नेह,
(b) गंध,
(c) घृणा,
(d) वायु
Show Answer

वायु

Q.निम्न में कौन पदार्थ है ?
(a) गंध
(b) ठंडा
(c) प्रेम
(d) ठंडा पेय
Show Answer
ठंडा पेय

Q.निम्न में कौन पदार्थ है ?
(a) कुर्सी
(b) विचार
(c) शीत
(d) गंध
Show Answer
कुर्सी

Q. निम्न में कौन पदार्थ नहीं है ?
(a) हवा
(b) जल
(c) स्नेह
(d) भोजन
Show Answer
स्नेह

Q. दूध है-
(a) द्रव
(b) ठोस
(c) गैस
(d) BEC
Show Answer
द्रव

Q. अगरबत्ती की सुगंध आपको दूर से ही मिलती है इससे पदार्थ के कण के किस गुण का पता चलता है ?
(a) पदार्थ के कण बहुत छोटे होते हैं
(b) पदार्थ के कणों के बीच रिक्त स्थान होता है
(c) पदार्थ के कण एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं
(d) पदार्थ के कण निरंतर गतिशील होते हैं
Show Answer
पदार्थ के कण निरंतर गतिशील होते हैं

Q. शरबत बनाते समय पानी में चीनी मिलाने पर चीनी पानी में मिल जाता है यह पदार्थ के कणों के किस गुण को दर्शाता है ?
(a) पदार्थ के कणों के बीच रिक्त स्थन होता है
(b) पदार्थ गतिशील होता है
(c) पदार्थ चिकन एक दूसरे को आकर्षित करते हैं
(d) इनमें सभी
Show Answer
पदार्थ के कणों के बीच रिक्त स्थान होता है

Q. गैसों में विसरण का एक उदाहरण है-
(a) इत्र के सुगंध का हवा में फैलना
(b) स्याही का पूरे पानी में फैलना
(c) कॉपर सल्फेट के क्रिस्टल को पानी में डालना
(d) इनमें कोई नहीं
Show Answer
इत्र के सुगंध का हवा में फैलना

Q. दो विभिन्न पदार्थों के कणों का स्वतः मिलना कहलाता है-
(a) विसरण
(b) घूलना
(c) वाष्पीकरण
(d) संपीडयत
Show Answer
विसरण

Class 9th Science Hamare Aas Paas Ke Padarth Question Answer

Q. वह प्रक्रिया जिसमें इत्र की सुगंध वायु में चारों ओर फैल जाती है,कहलाती है-
(a) विसरण
(b) वाष्पन
(c) संघनन
(d) द्रवण
Show Answer

विसरण

Q.  निम्नांकित में किस पदार्थ में विसरण की गति तेज होगी ?
(a) जल
(b) ऑक्सीजन
(c) लोहा
(d) तेल
Show Answer
ऑक्सीजन

Q.  निम्नांकित में द्रव अवस्था में कौन निश्चित है ?
(a) आकार
(b) वेग
(c) घनत्व
(d) आयतन
Show Answer
आयतन

Q. निम्नांकित में द्रव में कौन अनिश्चित है ?
(a) घनत्व
(b) आयतन
(c) आकार
(d) द्रव्यमान
Show Answer
आकार

Q. किस अवस्था में अणुओं की ऊर्जा अधिकतम होती है ?
(a) ठोस
(b) गैस
(c) द्रव
(d) इनमें कोई नहीं
Show Answer
गैस

Q.  किस अवस्था में अणुओं की ऊर्जा सबसे कम होती है ?
(a) ठोस
(b) गैस
(c) द्रव
(d) इनमें कोई नहीं
Show Answer
ठोस

Q.  पदार्थ की किस अवस्था में अंतराणुक बल प्रबलतम होता है ?
(a) ठोस
(b) गैस
(c) द्रव
(d) इनमें कोई नहीं
Show Answer
ठोस

Q.  निम्न में किसमें कणों की अधिकतम गति होती है ?
(a) ठोस
(b) गैस
(c)द्रव
(d)dइनमें कोई नहीं
Show Answer
गैस

Q.  गैस के कणों के बीच आकर्षण बल होता है-
(a) अधिक
(b) अत्यधिक
(c) कम
(d) इनमें कोई नहीं
Show Answer
कम

Q.  गर्म करने पर गैस का आयतन-
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) इनमें कोई नहीं
Show Answer
बढ़ता है

Class 9th Science Hamare Aas Paas Ke Padarth Question Answer

Q.  जल का क्यथनांक है-
(a) 0°C
(b) 100°C
(c) 273°C
(d) 373°C
Show Answer

100°C

Q.  शुद्ध जल का क्वथनांक होता है-
(a) 173 Κ
(b) 273 Κ
(c) 373 Κ
(d) इनमें कोई नहीं
Show Answer
373 Κ

Q. बर्फ का गलनांक है-
(a) 100°C
(b) 273°C
(c) 0°C
(d) 373 Κ
Show Answer
0°C

Q.  बर्फ का गलनांक होता है-
(a) 270 K
(b) 273 Κ
(c) 373 Κ
(d) इनमें कोई नहीं
Show Answer
273 Κ

Q.  बर्फ का एक टुकड़ा जल की सतह पर तैरते रहता है, क्योंकि
(a) यह जल से भारी होता है
(b) बर्फ और जल का घनत्व समान होता है
(c) बर्फ जल से हल्का होता है
(d) बर्फ का घनत्व जल से अधिक होता है
Show Answer
बर्फ जल से हल्का होता है

Q.  200 K तापक्रम बराबर है-
(a)-73°C
(b) 73°C
(c) ± 73°C
(d) इनमें कोई नहीं
Show Answer
-73°C

Q.  300 K तापक्रम बराबर है-
(a) 27°C
(b) 25°C
(c) 200°C
(d) 273°C
Show Answer
27°C

Q. 573 K तापक्रम बराबर है-
(a) 200°C
(b) 273°C
(c) 300°C
(d) 373°C
Show Answer
300°C

Q.  10°C तापक्रम बराबर है-
(a) 163 Κ
(b) 283 Κ
(c) 10 K
(d) 186 Κ
Show Answer
283 Κ

Q. 25°C तापक्रम बराबर है-
(a) 237 Κ
(b) 373 Κ
(c) 298 K
(d) 163 Κ
Show Answer
298 K

Class 9th Science Hamare Aas Paas Ke Padarth Question Answer

Q.  373°C तापक्रम बराबर है-
(a) 546 Κ
(b) 646 Κ
(c) 273 Κ
(d) 100 Κ
Show Answer

646 Κ

Q.  0 डिग्री सेल्सियस बराबर होता है-
(a) 100 K
(b) 300 K
(c) 273 Κ
(d) 0 Κ
Show Answer
273 Κ

Q.  गर्म भोजन या इत्र की गंध दूर तक किस कारण से फैल जाती है ?
(a) विसरण
(b) वाष्पन
(c) संगलन
(d) द्रवण
Show Answer
विसरण

Q.  0°C पर जल की भौतिक अवस्था क्या होगी ?
(a) विलयन
(b) गैस
(c) तरल
(d) ठोस
Show Answer
ठोस

Q.  250°C पर जल की भौतिक अवस्था क्या होगी ?
(a) ठोस
(b) गैसीय
(c) तरल
(d) विलयन
Show Answer
गैसीय

Q. किसी तत्व के द्रव्यमान प्रति इकाई आयतन को क्या कहते हैं ?
(a) घनत्व
(b) दृढ़ता
(c) तरलता
(d) द्रव्यमान
Show Answer
घनत्व

Q.  गैस का द्रव में परिवर्तन कहलाता है-
(a) गैसीकरण
(b) संघनन
(c) उर्ध्वपातन
(d) जमना
Show Answer
संघनन

Q.  ठोस से गैस में परिवर्तन कहलाता है-
(a) संघनन
(b) जमना
(c) वाष्पन
(d) ऊर्ध्वपातन
Show Answer
ऊर्ध्वपातन

Q.  द्रव से वाष्प बनने की क्रिया कहलाता है-
(a) संघनन
(b) जमना
(c) वाष्पन
(d) ऊर्ध्वपातन
Show Answer
वाष्पन

Q. 25°C पर जल की भौतिक अवस्था क्या होगी ?
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैसीय
(d) विलयन
Show Answer
द्रव

Class 9th Science Hamare Aas Paas Ke Padarth Question Answer

Q. 100°C पर जल की भौतिक अवस्था क्या होगी ?
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) वाष्प
(d) इनमें कोई नहीं
Show Answer

वाष्प

Q.  जब वाष्प संघनित होता है तो-
(a) यह ऊष्मा अवशोषित करती है
(b) यह ऊष्मा उत्सर्जित करती है
(c) उसका ताप बढ़ जाता है
(d) उसका ताप घट जाता है
Show Answer
उसका ताप घट जाता है

Q.  शुष्क बर्फ का रासायनिक नाम है-
(1) ठोस CO₂
(3) ठोस SO₂
(2) ठोस बर्फ
(4) ठोस NH3
Show Answer
ठोस CO₂

Q . निम्नांकित में कौन कपड़ा गर्मियों के समय में अधिक आरामदेह होता है?
(a) पॉलिएस्टर
(b) सूती
(c) सिल्क
(d) सिंथेटिक
Show Answer
सूती

Q. निम्न में किसके कारण गर्मियों में घड़े का जल ठंडा होता है-
(a) वष्पीकरण
(b) ऊर्ध्वपातन
(c) संगलन
(d) संघनन
Show Answer
वष्पीकरण

Q. ताप का SI मात्रक है-
(a) डिग्री सेल्सियस
(b) फॉरेनहाइट
(c) केल्विन
(d) जूल
Show Answer
केल्विन

Q.  गुप्त ऊष्मा का मात्रक है-
(a) कैलोरी
(b) जूल
(c) KJ/Kg
(d) Cal/°C
Show Answer
KJ/Kg

Q. निम्न में सबसे अधिक संपीडय कौन है ?
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) इनमें कोई नहीं।
Show Answer
गैस

Q.  1 कैलोरी बराबर होता है
(a) 1 जूल
(b) 4.18 जूल
(c) 0.24 जूल
(d) इनमें कोई नहीं
Show Answer
4.18 जूल

Q.  द्रव अवस्था में परिवर्तित हुए बिना ठोस अवस्था से सीधे गैस और वापस ठोस में बदलने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
(a) उर्ध्वपातन
(b) संगलन
(c) वाष्पीकरण
(d) विसरण
Show Answer
उर्ध्वपातन

Class 9th Science Hamare Aas Paas Ke Padarth Question Answer.collapseomatic{ color:white; font-weight: 700; cursor: pointer; background-color: #74cb00; padding: 5px; } .colomat-close{ color:yellow; font-weight: 700; cursor: pointer; background-color: black; padding: 5px; }

Q. वायुमंडलीय दाब पर । kg ठोस को उसके गलनांक पर द्रव में बदलने के लिए जितनी उसमें ऊर्जा की आवश्यकता होती है उसे कहते हैं-
(a) क्वथनांक
(b) गलनांक
(c) संगलन की गुप्त ऊष्मा
(d) वाष्पन की गुप्त ऊष्मा
Show Answer

संगलन की गुप्त ऊष्मा

Q. क्वथनांक से कम ताप पर द्रव के वाष्प में परिवर्तित होने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
(a) उर्ध्वपातन
(b) संगलन
(c) वाष्पीकरण
(d) गलन
Show Answer
वाष्पीकरण

Q. बर्फ के गलन की गुप्त ऊष्मा होती है-
(a) 335 KJ/Kg
(b) 322 KJ/Kg
(c) 2260 KJ/Kg
(d) इनमें कोई नहीं
Show Answer
335 KJ/Kg

Q. द्रव के वाष्पन की गुप्त ऊष्मा होती है-
(a) 335 KJ/Kg
(b) 2260 KJ/Kg
(c) 322 KJ/Kg
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर-(2)
Show Answer
2260 KJ/Kg

Q. कौन तीव्रतर विसरित होता है ?
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) इनमें कोई नहीं
Show Answer
गैस

Q. प्रकृति में कौन-सा पदार्थ ठोस, द्रव और गैस तीनों अवस्थाओं में पाया जाता है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) जल
Show Answer
जल

Q. पदार्थ की किस अवस्था में अंतराणुक बल न्यूनतम होता है?
(a) ठोस
(b) गैस
(c) द्रव
(d) इनमें कोई नहीं
Show Answer
गैस

Q. निम्न में सबसे कम घनत्व किसका है ?
(a) पानी
(b) रूई
(c) लोहा
(d) शहद
Show Answer
रूई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top