Class 9th Science Atoms and Molecules Question Answer

Class 9th Science Atoms and Molecules Question Answer, परमाणु एवं अणु,परमाणु एवं अणु class 9,परमाणु एवं अणु में अंतर,class 9 science chapter 3 question answer,class 9 science chapter 3 question answer in hindi,9th science chapter 3 question answer,class 9th science chapter 3 question answer,class 9 vigyan chapter 3 question answer,परमाणु एवं अणु प्रश्न उत्तर,class 9 science in hindi,परमाणु और अणु वर्ग 9 पूरा अध्याय,9th class science,ncert class 9 science chapter 3 question answer,परमाणु एवं अणु ncert book se, atoms and molecules class 9,atoms and molecules,atoms and molecules class 9 ncert,class 9 atoms and molecules,atoms and molecules science chemistry,atoms and molecules class 9 molecular element,atoms and molecules ncert,atoms and molecules explanation

Class 9th Science VVI Question

Chapter 3 परमाणु एवं अणु

● सही विकल्प का चयन करें-

1 स्थिर अनुपात के नियम का प्रतिपादन किया है-
(a) न्यूटन
(b) जे० जे० टॉमसन
(c) अंतवा एल लवाइजिए एवं प्राउस्ट
(d) गोल्डस्टीन
Show Answer

अंतवा एल लवाइजिए एवं प्राउस्ट

2. द्रव्यमान संरक्षण के नियम का प्रतिपादन किया है
(a) जे० जे० टॉमसन
(b) अंतवा एल लवाइजिए एवं प्राउस्ट
(c) न्यूटन
(d) गोल्डस्टीन
Show Answer
अंतवा एल लवाइजिए एवं प्राउस्ट

3. किस तत्व का लैटिन नाम फेरम है?
(a) लोहा
(b) जिंक
(c) कॉपर
(d) सोना
Show Answer
लोहा

4. किस तत्व का लैटिन नाम नैट्रियम है ?
(a) सोडियम
(b) पोटैशियम
(c) लोहा
(d) कॉपर
Show Answer
सोडियम

5 किस तत्व का लैटिन नाम कैलियम है ?
(a) सोडियम
(b) पोटैशियम
(c) लोहा
(d) कॉपर
Show Answer
पोटैशियम

6. 2 ग्राम हाइड्रोजन 16 ग्राम ऑक्सीजन के साथ मिलकर 18 ग्राम जल का निर्माण करता है। यह किस नियम को प्रदर्शित करता है?
(a) द्रव्यमान संरक्षण का नियम,
(b) स्थिर अनुपात का नियम,
(c) डाल्टन का परमाणु सिद्धांत,
(d) अवोगाद्रो का नियम।
Show Answer
द्रव्यमान संरक्षण का नियम

8. जल में हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन के द्रव्यमान का अनुपात सदैव 1:8 होता है, यह किस नियम को दर्शाता है ?
(a) द्रव्यमान संरक्षण का नियम,
(b) स्थिर अनुपात का नियम,
(c) डाल्टन का परमाणु सिद्धांत,
(d) निश्चित अनुपात का नियम।
Show Answer
स्थिर अनुपात का नियम

9 डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का निम्नांकित में से कौन बिन्दु द्रव्यमान संरक्षण के नियम की व्याख्या करता है ?
(a) सभी द्रव्य परमाणुओं से निर्मित होते हैं।
(b) दिए गए तत्व के सभी परमाणुओं का द्रव्यमान एवं रासायनिक गुण धर्म समान होते हैं।
(c) परमाणु अविभाज्य सूक्ष्मतम होते हैं जो रासायनिक अभिक्रिया में ना तो निर्मित होते हैं ना ही नका विनाश होता है।
(d) किसी भी यौगिक में परमाणु की सापेक्ष संख्या एवं प्रकार निश्चित होती है।
Show Answer
परमाणु अविभाज्य सूक्ष्मतम होते हैं जो रासायनिक अभिक्रिया में ना तो निर्मित होते हैं ना ही उनका विनाश होता है

10 ऑक्सीजन का परमाणु द्रव्यमान 16 u है। इसका अर्थ है-
(a) ऑक्सीजन के परमाणु का द्रव्यमान 16 ग्राम है।
(b) ऑक्सीजन का एक परमाणु कार्बन 12 परमाणु के द्रव्यमान के 1/12 वें भाग से 16 गुना भारी है।
(c) ऑक्सीजन के परमाणु का द्रव्यमान कार्बन के परमाणु का द्रव्यमान से 16 अधिक है।
(d) ऑक्सीजन का परमाणु द्रव्यमान कार्बन के परमाणु से 16 गुना कम है।
Show Answer
ऑक्सीजन का एक परमाणु कार्बन 12 परमाणु के द्रव्यमान के 1/12 वें भाग से 16 गुना भारी है

Class 9th Science Atoms and Molecules Question Answer

11 जल के एक अणु में हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन के भार का अनुपात होता है-
(a) 1:16
(b) 1:8
(c) 8:1
(d) 2:1
Show Answer

1:8

12 जल अणु में प्रयुक्त तत्वों के परमाणुओं की संख्या का अनुपात है-
(a) 2:1
(b) 1:2
(c) 1:3
(d) 3:1
Show Answer
2:1

13 कैल्सियम ऑक्साइड में कैल्सियम एवं ऑक्सीजन के भार का अनुपात होता है-
(a) 2:5
(b) 5:2
(c) 3:4
(d) 4:3
Show Answer
5:2

14. अमोनिया के एक अणु में नाइट्रोजन एवं हाइड्रोजन के भार का अनुपात होता है-
(a) 1:8
(b) 1:16
(c) 14:3
(d) 3:14
Show Answer
14:3

15 CO₂ के एक अणु में कार्बन एवं ऑक्सीजन के भार का अनुपात होता है-
(a) 8:3
(b) 3:8
(c) 1:2
(d) 2:1
Show Answer
3:8

16 परमाणु त्रिज्या को किस मात्रक में नापते हैं ?
(a) नैनोमीटर,
(b) मीटर,
(c) सेंटीमीटर,
(d) पीको मीटर।
Show Answer
नैनोमीटर

17 परमाणु द्रव्यमान को किस इकाई में नापते हैं ?
(a) nm,
(b) pm,
(c) u.
(d) m,
Show Answer
u

18 किसी पदार्थ का सूक्ष्मतम कण जो स्वतंत्र रूप में रह सकता है, क्या कहलाता है ?
(a) परमाणु
(b) अणु,
(c) परमाणु द्रव्यमान इकाई,
(d) आयन।
Show Answer
अणु

19 सभी द्रव्यों की रचनात्मक इकाई क्या होती है ?
(a) परमाणु
(b) आयन
(c) अणु
(d) इनमें कोई नहीं।
Show Answer
परमाणु

20 किसी भी यौगिक का सूक्ष्मतम कण जो स्वतंत्र रूप में रह सकता है तथा उस यौगिक के सभी गुण को प्रदर्शित करता है, कहलाता है-
(a) परमाणु
(b) आयन
(c) अणु
(d) संयोजकता
Show Answer
अणु

Class 9th Science Atoms and Molecules Question Answer

21 कौन-सा तत्व मुक्त परमाणु के रूप में पाया जाता है ?.
(a) हाइड्रोजन
(b) आर्गन
(c) ऑक्सीजन
(d) क्लोरीन।
Show Answer

आर्गन

22 निम्न में कौन-सा तत्व बहुपरमाणुक है ?
(a) सल्फर
(b) क्लोरीन
(c) फॉस्फोरस
(d) ऑक्सीजन
Show Answer
सल्फर

23 निम्न में कौन-सा तत्व द्विपरमाणुक है ?
(a) आर्गन
(b) सल्फर
(c) फॉस्फोरस
(d) ऑक्सीजन
Show Answer
ऑक्सीजन

24. जल में उपस्थित तत्व के नाम हैं-
(a) हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन
(b) केवल ऑक्सीजन
(c) हाइड्रोजन एवं नाइट्रोजन
(d) केवल हाइड्रोजन ।
Show Answer
हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन

25. बुझा हुआ चूना में उपस्थित तत्व के नाम हैं-
(a) कैल्सियम एवं ऑक्सीजन
(b) कैल्सियम, ऑक्सीजन एवं हाइड्रोजन
(c) केवल कैल्सियम
(d) ऑक्सीजन एवं हाइड्रोजन
Show Answer
कैल्सियम, ऑक्सीजन एवं हाइड्रोजन

26. निम्न में सोडियम तत्व का प्रतीक कौन है ?
(a) Na
(b) S
(c) Se
(d) Si
Show Answer
Na

27. Na किस तत्व का संकेत है ?
(a) सोडियम
(b) पोटैशियम
(c) कैल्सियम
(d) मैग्नीशियम
Show Answer
सोडियम

28.H₂O का मोलर द्रव्यमान है-
(a) 18 g
(b) 20 g
(c) 8 g
(d) इनमें कोई नहीं।
Show Answer
18 g

Class 9th Science Atoms and Molecules Question Answer.collapseomatic{ color:white; font-weight: 700; cursor: pointer; background-color: #74cb00; padding: 5px; } .colomat-close{ color:yellow; font-weight: 700; cursor: pointer; background-color: black; padding: 5px; }

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top