Class 11th Political Science Rights in the Indian Constitution Question Answer

Class 11th Political Science Rights in the Indian Constitution Question Answer, rights in the indian constitution,fundamental rights in indian constitution,indian constitution,rights in indian constitution,class 11 rights in the indian constitution,rights in the indian constitution class 11,case law on indian constitution,rights in the indian constitution class 11th,rights in the indian constitution class 11 one shot,constitution of india,fundamental rights,indian polity,indian constitution in hindi,rights in the indian constitution, rights in the indian constitution,rights in the indian constitution class 11 notes,rights in the indian constitution class 11 extra questions,rights in the indian constitution class 11 notes pdf,rights in the indian constitution class 11 ncert solutions,rights in indian constitution,rights in the indian constitution class 11,class 11 rights in the indian constitution,rights in the indian constitution class 11 solutions,constitution rights in the indian constitution

Class 11th Political science : भारत का संविधान सिद्धांत और व्यवहार

Chapter 2 : भारतीय संविधान में अधिकार (Rights in the Indian Constitution)

● सही विकल्प का चयन करें-

1. किस संविधान संशोधन द्वारा संपत्ति के मौलिक अधिकार को समाप्त किया गया ?
(a) 42 वां संशोधन (42nd Amendment)
(b) 44वां संशोधन (44th Amendment)
(c) 24वां संशोधन (24 the Amendment)
(d) 25 वां संशोधन (25th Amendment)

2. किस संविधान संशोधन द्वारा संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया था ?
(a) 40वां संशोधन (40th Amendment)
(b) 41वां संशोधन (41″ Amendment)
(c) 42 वां संशोधन (4204 Amendment)
(d) 44वां संशोधन (44th Amendment)

3. निम्न में से कौन एक राजनीतिक अधिकार नहीं है ?
(a) मत देने का अधिकार
(b) निर्वाचित होने का अधिकार 
(c) स्त्रियों और पुरूषों को समान अधिकार 
(d) सार्वजनिक पद पाने का अधिकार 

4. किसने कहा कि संवैधानिक उपचारों का मौलिक अधिकार भारतीय संविधान की अन्तरात्मा है?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad)
(b) डॉ. बी. आर. अम्बेदकर (Dr. B. R. Ambedkar)
(c) के एम. मुन्शी (K. M. Munshi)
(d) जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru)

5. निम्न में से कौन-सा मौलिक अधिकार समाप्त कर दिया गया है?
(a) शिक्षा का अधिकार (Right to Education)
(b) सम्पत्ति का अधिकार (Right to Property)
(c) स्वतंत्रता का अधिकार (Right to Freedom)
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (Right to Freedom of Religion)

6. सर्वोच्च न्यायालय ने किस निर्णय में कहा कि हमारे मौलिक अधिकारों में कोई संशोध ान नहीं किया जा सकता है?
(a) बेला बनर्जी केस, 1955 (Bela Banerjee case, 1955)
(b) गोलकनाथ केस, 1967 (Golak Nath case, 1967)
(c) केशवानन्द भारती केस, 1973 (Keshvanand Bharti Case 1973)
(d) इन्द्रा साहनी केस, 1993 (Indra Sahni case, 1993)

7. किस अनुच्छेद द्वारा अस्पृश्यता का उन्मूलन किया है?
(a) अनुच्छेद 18 (Article 18)
(b) अनुच्छेद 15 (Article 15)
(c) अनुच्छेद 16 (Article 16)
(d) अनुच्छेद 17 (Article 17)

8. बेगार की मनाही किस मौलिक अधिकार में निहित है?
(a) समानता का अधिकार (Right to Equality)
(b) स्वतन्त्रता का अधिकार (Right to Freedom)
(c) शोपण के विरुद्ध अधिकार (Right Against Exploitation)
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (Right to Freedom of Religion)

9. कौन-सा अधिकार अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करता है?
(a) समानता का अधिकार (Right to Equality)
(b) स्वतन्त्रता का अधिकार (Right to Freedom)
(c) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (Right to Freedom of Religion)
(d) संस्कृति व शिक्षा की अधिकार (Right to Tradition and Education)

10. संविधान में स्वतन्त्रता के अधिकार पर प्रतिबन्ध तय करने का अधिकार किसे प्राप्त है?
(a) राष्ट्रपति (President)
(b) संसद (Parliament)
(c) मन्त्रिपरिषद् (Council of Ministers)
(d) न्यायपालिका (Judiciary)

Class 11th Political Science Rights in the Indian Constitution Question Answer

11. 2002 के 86वें संविधान संशोधन के तहत राज्य द्वारा किनके लिये निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का मौलिक अधिकार दिया गया है?
(a) 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए (Children below the age of 6 years)
(b) 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए (Children between 6-14 years age)
(c) सभी ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिये (All children of village areas)
(d) 14 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिये (Children above 14 years age)

12. निम्न में से किस दस्तावेज में सबसे पहले भारत में नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लेख मिलता है?
(a) 1919 का भारत सरकार अधिनियम (Government of India Act, 1919)
(b) 1928 की नेहरू रिपोर्ट (Nehru Report, 1928)
(c) 1930 की साइमन कमीशन रिपोर्ट (Report of Simon Commission 1930)
(d) 1935 का भारत सरकार अधिनियम (Government of India Act 1935)

13. निम्न में से कौन सा नागरिकों का मौलिक कर्तव्य नहीं हैं ?
(a) राष्ट्रीय आन्दोलन के आदर्शों पर चलना। 
(b) सत्यनिष्ठा से अपने करों का भुगतान करना।
(c) सार्वजनिक सम्पत्ति को हानि न पहुँचाना। 
(d) जीवन के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करना। 

14. अनुच्छेद 19 के तहत कौन स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार में शामिल नहीं है ?
(a) विचार व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (Freedom of Expression)
(b) विचरण व आवास की स्वतंत्रता (Freedom of residence and movement)
(c) सम्पत्ति का रखता, खरीदना, बेचना (Ownership, purchase and sale of property)
(d) कोई व्यवसाय करना (Right to adopt a profession)

15. मत देने का अधिकार कैसा अधिकार है?
(a) राजनीतिक अधिकार (Political Right)
(b) नागरिक अधिकार (Civil Right)
(c) सामाजिक अधिकार (Social Right)
(d) नैतिक अधिकार (Moral Right)

16. भारत में सूचना प्राप्त करने का अधिकार, 2005 किस प्रकार का अधिकार है?
(a) मौलिक अधिकार (Fundamental Right)
(b) कानूनी अधिकार (Legal Right)
(c) संवैधानिक अधिकार (Constitutional Right)
(d) राजनीतिक अधिकार (Political right)

17. राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्तों को किसने’ भारत में सामाजिक व आर्थिक लोकतन्त्र का घोपणापत्र’ कहा ?
(a) सरदार पटेल (Sardar Patel)
(b) जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru)
(c) डॉ. बी. आर. अम्बेदकर (Dr. B. R. Ambedkar)
(d) आचार्य कृपलानी (Aacharya Kriplani)

18. देश की रक्षा करता किस कोटि में आता है?
(a) मौलिक अधिकार 
(b) मौलिक कर्त्तव्य 
(c) राज्य की नीति निदेशक सिद्धान्त 
(d)  इनमे में से कोई नहीं 

19. संविधान के किन प्रावधानों को न्याय-मान्य ठहराया गया है ?
(a) मौलिक अधिकार व मौलिक कर्त्तव्य (Fundamental Rights and Fundamental Duties)
(b) मौलिक कर्त्तव्य (Fundamental Duties)
(c) राज्य-नीति के निदेशक सिद्धान्त (Directive Principles of State Policy)
(d) मौलिक अधिकार (Fundamental Rights)

20. संविधान के तीसरे भाग में दिये गये मौलिक अधिकारों में सबसे पहले कौन-सा अधिकार है ?
(a) समानता का अधिकार (Right to Equality)
(b) शोषण का अधिकार (Right against exploitation)
(c) धर्म का अधिकार (Right to Religion)
(d) स्वतन्त्रता का अधिकार (Rights to Freedom)

Class 11th Political Science Rights in the Indian Constitution Question Answer

21. किसी कार्य को अविलम्ब कराने के लिए न्यायालय से कौन-से विशेष लेख जारी करने की याचना की जा सकती है? 
(a) उत्प्रेषण लेख (Certiorari)
(b) अधिकारपृच्छा लेख (Duo warranto)
(c) बन्दी प्रत्यक्षीकरण लेख (Habeas Corpus)
(d) परमादेश लेख (Mandamus)

22. किस मौलिक अधिकार को भारतीय संविधान का हृदय एवं आत्मा कहा जाता है?
(a) स्वतन्त्रता का अधिकार (Right to Freedom)
(b) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार (Right to Religious freedom)
(c) संवैधानिक उपचारों का अधिकार (Right of Constitutional Remedies)
(d) समानता का अधिकार (Right to Equality)

23. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार नहीं है ?
(a) सम्पत्ति का अधिकार (Right to Property)
(b) शिक्षा का अधिकार (Right to Education)
(c) समानता का अधिकार (Right to Equality)
(d) स्वतन्त्रता का अधिकार (Right of Freedom)

24. मौलिक अधिकारों का संरक्षक कौन है ?
(a) भारत सरकार (Indian Government)
(b) संविधान (Constitution)
(c) सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court)
(d) संसद (Parliament)

25. भारतीय संविधान में स्वतन्त्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में वर्णित किया गया है?
(a) अनुच्छेद 32 (Article 32)
(b) अनुच्छेद 19 (Article 19)
(c) अनुच्छेद 25 (Article 25)
(d) अनुच्छेद 14 (Article 14)

26. संविधान के किन प्रावधानों को न्याय योग्य नहीं माना गया है?
(a) मौलिक अधिकार (Fundamental Rights)
(b) राज्य नीति के निर्देशक सिद्धान्त (Directive Principles of State Policy)
(c) कानूनी अधिकार (Legal Rights)
(d) मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्य दोनों (Fundamental Rights and duties both)

27. किस संविधान संशोधन द्वारा सबसे पहले नीति निर्देशक तत्त्वों को मौलिक अधिकारों पर प्राथमिकता प्रदान की गयी ?
(a) 25 वां संशोधन (25th Amendment)
(b) 41 वां संशोधन (41th Amendment)
(c) 43 वां संशोधन (43th Amendment)
(d) 44वां संशोधन (44th Amendment)

28. समान नागरिक संहिता का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद 40 (Article 40)
(b) अनुच्छेद 41 (Article 41)
(c) अनुच्छेद 42 (Article 42)
(d) अनुच्छेद 43 (Article 43)

29. मौलिक अधिकार एवं राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों के बारे में क्या सत्य है ?
(a) राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व तथा मौलिक अधिकार दोनों याद-योग्य हैं। 
(b) नीति निर्देशक तत्त्व वाद-योग्य हैं, जबकि मौलिक अधिकार वाद-योग्य नहीं है।
(c) मौलिक अधिकार वाद-योग्य हैं, जबकि नीति निर्देशक तत्त्व वाद योग्य नहीं हैं।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं। 

30. निम्नलिखित में से किसका नीति निर्देशक तत्त्वों में उल्लेख नहीं है?
(a) काम का अधिकार 
(b) समान कार्य के लिए समान वेतन 
(c) अल्पसंख्यकों के लिए सांस्कृतिक तथा शैक्षणिक अधिकार
(d) कानूनी सहायता पाने का अधिकार 

Class 11th Political Science Rights in the Indian Constitution Question Answer

31. निम्न में से कौन एक नीति निर्देशक सिद्धान्तों में शामिल है?
(a) शोपण के विरुद्ध अधिकार (Right against Exploitation)
(b) काम पाने का अधिकार (Right to Employment)
(c) सांस्कृतिक एवं शिक्षा संबन्धी अधिकार (Cultural and Educational Rights)
(d) सरकारी सेवाओं में समानता का अधिकार (Right to equality in public employment)

32. राज्य-नीति के निर्देशक सिद्धान्तों को किसने ‘ भारत में सामाजिक व आर्थिक लोकतन्त्र का घोषणापत्र’ कहा?
(a) आचार्य कृपलानी (Acharya Kriplani)
(b) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर (Dr. B. R. Ambedkar)
(c) जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru)
(d) सरदार पटेल (Sardar Patel)

33. निम्न में से कौन-सी निर्देशक तत्त्वों की विशेषता नहीं है ?
(a) निदेशक तत्त्व वाद योग्य हैं 
(b) निर्देशक तत्त्व सकारात्मक स्वरूप लिए हुए हैं 
(c) निर्देशक तत्त्वों द्वारा आर्थिक लोकतंत्र की स्थापना होती है 
(d) निर्देशक सिद्धान्त नैतिक आदेशमात्र नहीं हैं

34. वर्तमान में किस नीति निर्देशक सिद्धान्त को मूल अधिकार पर प्राथमिकता प्राप्त है?
(a) समस्त नीति निदेशक सिद्धान्तों को 
(b) केवल अनुच्छेद 39 ब तथा 39स में उल्लेखित नीति निर्देशक सिद्धान्तों को 
(c) किसी भी नीति निर्देशक सिद्धान्त को नहीं
(d) पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित नीति निर्देशक सिद्धान्तों को

35. भारतीय संविधान में काम के अधिकार को कहाँ शामिल किया गया है?
(a) नीति निर्देशक तत्त्व (Directive Principles of State Policy)
(b) मौलिक अधिकार (Fundamental Rights)
(c) प्रस्तावना (Preamble)
(d) कहीं नही (Nowhere)

Class 11th Political Science Rights in the Indian Constitution Question Answer

0%

All The Best!

Your Time is Up!


11th Poltical Science Chapter 2 { भारतीय संविधान में अधिकार }

Exam Booster Test Series
Test YourSelf
Number of Question :- 15

Total Time :- 8 min

Fill Your Information.

1 / 15

Q. देश की रक्षा करता किस कोटि में आता है?

2 / 15

Q. किस अनुच्छेद द्वारा अस्पृश्यता का उन्मूलन किया है?

3 / 15

Q.  राज्य-नीति के निर्देशक सिद्धान्तों को किसने ' भारत में सामाजिक व आर्थिक लोकतन्त्र का घोषणापत्र' कहा ?

4 / 15

Q. संविधान के किन प्रावधानों को न्याय योग्य नहीं माना गया है?

5 / 15

Q. सर्वोच्च न्यायालय ने किस निर्णय में कहा कि हमारे मौलिक अधिकारों में कोई संशोधन नहीं किया जा सकता है?

6 / 15

Q. भारत में सूचना प्राप्त करने का अधिकार, 2005 किस प्रकार का अधिकार है?

7 / 15

Q.  किस संविधान संशोधन द्वारा संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया था ?

8 / 15

Q. किस संविधान संशोधन द्वारा संपत्ति के मौलिक अधिकार को समाप्त किया गया ?

9 / 15

Q. मत देने का अधिकार कैसा अधिकार है?

10 / 15

Q. किस मौलिक अधिकार को भारतीय संविधान का हृदय एवं आत्मा कहा जाता है?

11 / 15

Q.मौलिक अधिकारों का संरक्षक कौन है ?

12 / 15

Q. राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्तों को किसने' भारत में सामाजिक व आर्थिक लोकतन्त्र का घोपणापत्र' कहा ?

13 / 15

Q. निम्न में से कौन सा नागरिकों का मौलिक कर्तव्य नहीं हैं ?

14 / 15

Q.  निम्न में से कौन-सा मौलिक अधिकार समाप्त कर दिया गया है?

15 / 15

Q. 2002 के 86वें संविधान संशोधन के तहत राज्य द्वारा किनके लिये निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का मौलिक अधिकार दिया गया है?

Your score is

The average score is 62%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top