Class 11th Political Science Executive Question Answer, class 11th political science,class 11th political science chapter 4 executive,class 11 political science,class 11th political science chapter 4,political science,executive class 11 political science,11 political science chapter 4,11 political science ncert,executive chapter 11th political science,class 11th political science chapter 4 notes,class 11th political science chapter 5,class 11th political science chapter number 4,11 political science book, class 11 political science,class 11th political science chapter 4 executive,political science,class 11th political science chapter 4,class 11 political science mcq,class 11th political science,executive class 11 political science,political science class 11,class 11 political science chapter 4 executive mcq,class 11th political science chapter 1 mcq,class 11th political science notes mcq,political science class 11 chapter 4

Class 11th Political science : भारत का संविधान सिद्धांत और व्यवहार

Chapter 4 : कार्यपालिका ( Executive )

● सही विकल्प का चयन करें-

1. भारत के राष्ट्रपति की संवैधानिक स्थिति क्या है?
(a) राज्य का अध्यक्ष है (Head of the State)
(b) शासन का अध्यक्ष है (Head of the Government)
(c) राज्य एवं शासन का अध्यक्ष है (Head of both the State and Government)
(d) इनमें से कोई नहीं 

2. राष्ट्रपति के चुनाव में कौन लोग मतदान करते हैं?
(a) संसद के सभी सदस्यगण (All members of Parliament)
(b) संसद के निर्वाचित सदस्यगण (All elected members of Parlia- ment)
(c) संसद एवं विधानसभाओं के सभी सदस्यगण (All members of Parliament and State legislative Assemblies)
(d) संसद एवं विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यगण (All elected members of Parliament and State legisla- tive Assemblies) 

3. किस संविधान संशोधन ने यह अनिवार्य बना दिया कि राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद् की सलाह से कार्य करेंगे ?
(a) 1951 का पहला संशोधन (15 Amendment, 1951)
(b) 1971 का 24वाँ संशोधन (24 Amendment, 1971)
(c) 1976 का 42वाँ संशोधन (420d Amendment, 1976)
(d) 1985 का 52वाँ संशोधन (520d Amendment, 1985)

4. राष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए किस 4 प्रक्रिया का प्रयोग किया जाता है?
(a) महाभियोग (Impeachment)
(b) अविश्वास का प्रस्ताव (No-confidence Motion)
(c) मंत्रिमंडल का प्रस्ताव (Resolution by the Cabinet)
(d) सर्वोच्च न्यायालय में मुकदमा (Case in the Supreme Court)

5. किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यों में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है?
(a) अनुच्छेद 360 (Article 360)
(b) अनुच्छेद 352 (Article 352)
(c) अनुच्छेद 365 (Article 365)
(d) अनुच्छेद 356 (Article 356)

6. कौन सा व्यक्ति राष्ट्रपति का निर्विरोध चुनाव जीता?
(a) वी वी गिरि (V. V. Giri)
(b) डा. राजेन्द्र प्रसाद (Dr Rajendra Prasad)
(c) नीलम संजीव रेड्‌डी (Neelam Sanjiv Reddy)
(d) जाकिर हुसेन (Zakir Hussain)

7. संविधान के किस अनुच्छेद में वित्तीय आपात का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 352 (Article 352)
(b) अनुच्छेद 356 (Article 356)
(c) अनुच्छेद 360 (Article 360)
(d) अनुच्छेद 364 (Article 364)

8. भारत के राष्ट्रपति पद पर कार्य करने वाले सर्वोच्च न्यायालय के एकमात्र मुख्य न्यायाधीश कौन हैं?
(a) डॉ. जाकिर हुसैन (Dr Zakir Hussain)
(b) डॉ. वी. वी. गिरि (Dr. V. V. Giri)
(c) एम. हिदायतुल्ला (M. Hidaytullah)
(d) फखरूद्दीन अली अहमद (Fakhruddin Ali Ahmed)

9. भारत में संसदीय शासन प्रणाली है क्योंकि
(a) राष्ट्रपति वास्तविक कार्यपालिका है।
(b) प्रधानमन्त्री राज्य एवं शासन दोनों का अध्यक्ष है। 
(c) केन्द्रीय मन्त्रिपरिषद् वास्तविक कार्यपालिका है जो सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी है। 
(d) केन्द्रीय मन्त्रिपरिषद् के सदस्य राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किये जाते है।

10. यदि किसी राज्य में संवैधानिक तन्त्र विफल हो जाये तो
(a) राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपात घोषित कर सकते हैं। 
(b) राष्ट्रपति देश में वित्तीय संकटकाल की घोषणा कर सकते हैं। 
(e) राष्ट्रपति उस प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर सकते हैं। 
(d) राष्ट्रपति वहाँ तुरन्त सैनिक शासन लागू कर सकते हैं। 

Class 11th Political Science Executive Question Answer

11. यदि संसद द्वारा पारित कोई धन विधेयक राष्ट्रपति की अनुमति को भेजा जाता है तो
(a) वह उसे अस्वीकार नहीं कर सकते हैं। 
(b) अनिश्चित काल तक अपने विचाराधीन रख सकते हैं।
(c) संसद को पुनर्विचार हेतु वापस कर सकते हैं।
(d) उसे सर्वोच्च न्यायालय की राय लेने हेतु प्रेषित कर सकते हैं।

12. भारत में राष्ट्रपति पर महाभियोग का प्रस्ताव किस आधार पर लाया जा सकता है:
(a) राजद्रोह (Treason)
(b) घूस लेने (Corruption)
(c) संविधान के अतिक्रमण के आधार पर (Violation of Constitution)
(d) अपराध करने के आधार पर (Criminal act)
Show Answer

संविधान के अतिक्रमण के आधार पर

13. यदि कभी राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति दोनों का पद रिक्त हो तो ऐसी स्थिति में राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन कौन करेगा।
(a) लोकसभा अध्यक्ष (Speaker of Lok Sabha)
(b) सर्वोच्च न्यायालय का कोई भी न्यायाधीश (Any Justice of Supreme Court)
(c) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश (Chief justice of Supreme Court)
(d) भारत का प्रधानमंत्री (Prime Minister of India)

14. निम्न में से कौन राष्ट्रपति के निर्वाचन में तो मतदान नहीं करते, किन्तु उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में मतदान करते हैं
(a) संसद के मनोनीत सदस्य (Nominated members of parliament)
(b) राज्य विधानपरिषद् के सदस्य (Members of State legislative Council)
(c) उपर्युक्त दोनों (Both the above)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

15. राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग प्रस्ताव पारित करने के लिए संसद के प्रत्येक सदन में कितने बहुमत की आवश्यकता होती है?
(a) सदन का विशेष बहुमत (Special majority of the House)
(b) उपस्थित सदस्यों का 2/3 बहुमत (2/3 of the present and voting)
(c) कुल सदस्यों का 2/3 बहुमत (2/3 of the total members of the House)
(d) कुल सदस्यों का साधारण बहुमत (simple majority of the House)

16. संसद से पारित विधेयक को राष्ट्रपति की अनुमति मिलनी चाहिए, किन्तु वह अपने निषेधाधिकार (वीटो) का प्रयोग कर सकता है यदि
(a) उसके द्वारा वापस किये जाने पर वह दुबारा संसद से पारित विधेयक है 
(b) वह न धन विधेयक है न संविधान संशोधन विधेयक है 
(c) वह संविधान संशोधन विधेयक है
(d) वह धन विधेयक है 

17. प्रधानमंत्री के मन्त्रिपरिषद् में किन्हें शामिल नहीं किया जाता ?
(a) भारत का महाअधिवक्ता (Advocate General)
(b) उपमन्त्रीगण (Deputy Ministers)
(c) राज्य-स्तर के मन्त्रीगण (Ministers of State Level)
(d) कैबिनेट स्तर के मन्त्रीगण (Cabinet Ministers)

18. राज्यों के शासन में किसे केन्द्र का अभिकर्ता या प्रतिनिधि कहा जाता है?
(a) राज्यपाल (Governor)
(b) भारत का गृहमंत्री (Home Minister of India)
(c) प्रधानमंत्री (Prime Minister)
(d) राष्ट्रपति (President)

19. राज्य के मन्त्रिमण्डल में मुख्यमंत्री सहित कम-से-कम कितने मन्त्रीगण होने चाहिए ?
(a) 18%
(b) 14%
(c) 15% या 12 व्यक्ति
(d) 22%

20. कौन मुख्यमंत्री के मन्त्रिपरिषद् को अपदस्थ नहीं कर सकता ?
(a) संसद (Parliament)
(b) राज्य की विधानसभा (State Legislature)
(c) राज्यपाल (Governor)
(d) राष्ट्रपति (President)

Class 11th Political Science Executive Question Answer

21. हालिया समय में हमारी संसदीय व्यवस्था में कौन-सी विकृति सबसे बड़ी है ?
(a) कैबिनेट के ऊपर समन्वय समिति का वर्चस्व 
(b) लोकसभा का किसी समय भंग हो जाना 
(c) प्रधानमंत्री की कमजोर स्थिति 
(d) राष्ट्रपति की सक्रिय भूमिका 

22. राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्यों को मनोनीत करता है?
(a) 12
(b) 13
(c) 9
(d) 6

23. निम्नलिखित में से कौन-सी कार्यपालिका का भारत में वरण किया गया है?
(a) अध्यक्षीय प्रणाली की कार्यपालिका (President type of executive)
(b) अर्द्ध-अध्यक्षात्मक प्रणाली की कार्यपालिका (Semi-presidential type of executive)
(c) संसदीय प्रणाली की कार्यपालिका (Parliamentary type of executive)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. राज्यों में मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?
(a) राज्यों के उच्च न्यायालय (High Courts of states)
(b) राष्ट्रपति (President)
(c) राज्यपाल (Governor)
(d) प्रधानमंत्री (Prime Minister)

25. निम्न में से कौन भारत का प्रथम उप-प्रधानमंत्री था ?
(a) मोरार जी देसाई 
(b) चौधरी चरण सिंह 
(c) सरदार बल्लभ भाई पटेल 
(d) लाल कृष्ण आडवाणी 

26. संविधान के अनुसार केन्द्र के मंत्रिपरिषद् के सदस्यों की संख्या
(According to the Constitution, the maximum strength of members of Council of Ministers in the Centre 🙂

(a) लोकसभा की सदस्य संख्या के 10 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती। 
(b) लोकसभा की सदस्य संख्या के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती। 
(c) लोकसभा की सदस्य संख्या के 20 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती।
(d) किसी भी दशा में 60 से अधिक नहीं हो सकती। 

27. ‘जय जवान जय किसान’ का नारा किसने दिया था?
(a) महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi)
(b) जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru)
(c) इन्दिरा गाँधी (Indira Gandhi)
(d) लाल बहादुर शास्त्री (Lal bahadur Shastri)

28. प्रधानमंत्री किसका अध्यक्ष है?
(Prime Minister is the Head of?)

(a) राज्य का (State)
(b) शासन का (Government)
(c) राज्य एवं शासन दोनों का (State and Government both)
(d) किसी का नहीं (None of the above)

29. अनुच्छेद 352 के अन्तर्गत राष्ट्रपति देशव्यापी संकटकाल की घोपणा किसके लिखित परामर्श पर करते हैं?
(a) प्रधानमंत्री (Prime Minister)
(b) मन्त्रिपरिषद् (The Council of Ministers)
(c) केन्द्रीय कैबिनेट (The Union Cabinet)
(d) संसद (Parliament)

30. प्रधानमंत्री को हटाने के लिए
(a) महाभियोग की प्रक्रिया अपनायी जा सकती है।
(b) विशेष बहुमत से लोक सभा में प्रस्ताव पास किया जा सकता है।
(c) साधारण बहुमत से लोक सभा में अविश्वास का प्रस्ताव पास किया जा सकता है।
(d) इस विषय पर लोक निर्णय कराया जा सकता है। 

Class 11th Political Science Executive Question Answer

31. यदि अपनी नियुक्ति के समय कोई मन्त्री संसद सदस्य नहीं है तो कितनी अवधि के भीतर उसे संसद सदस्य होना अनिवार्य है?
(a) एक महीना (One Month)
(b) 6 महीने (Six Months)
(c) एक वर्ष (One Year)
(d) तीन वर्ष (Three Year)

32. किसको कैबिनेट के मेहराब की आधारशिला कहा गया है ?
(a) राष्ट्रपति (President)
(b) प्रधानमंत्री (Prime Minister)
(c) गृहमन्त्री (Home Minister)
(d) इनमें से कोई नहीं 

33. यदि भारत के प्रधानमंत्री राज्यसभा का सदस्य हो तो
(a) वे अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में अपने पक्ष में बोट नहीं दे सकेंगे
(b) वे लोक सभा में बजट पर नहीं बोल सकेंगे
(c) वे केवल राज्य सभा में ही वक्तव्य दे सकते हैं
(d) उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के छः मास के अन्दर निम्न सदन का सदस्य बनना पड़ेगा।

34. निम्नलिखित में से कौन भारतीय प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल में लोकसभा का सदस्य नहीं रहा ?
(a) चौधरी चरण सिंह (Chaudhari Charan Singh)
(b) नरसिम्हा राव (Narsimha Rao)
(c) एच डी देवगौड़ा (H. D. Devegauda)
(d) मनमोहन सिंह (Manmohan Singh)

35. प्रधानमंत्री को’ समान पद वालों में प्रयम’ किसने बतलाया है ?
(a) डायसी (Dicey)
(b) जैनिंग्ज (Jennings)
(c) बिलियम हारकोर्ट (William Harcourt)
(d) लास्की (Laski)

36. राष्ट्रपति एवं संसद का क्या अर्थ है?
(a) राष्ट्रपति, राज्यसभा व लोकसभा (President, Rajya Sabha and Lok Sabha)
(b) राष्ट्रपति व लोकसभा (President and Lok Sabha)
(c) राज्यसभा व लोकसभा (Rajya Sabha and Lok Sabha)
(d) लोकसभा व प्रधानमंत्री (Lok Sabha and Prime Minister)

37. किस राज्य के विधानमण्डल में विधान परिषद् नहीं है?
(a) कर्नाटक (Karnataka)
(b) महाराष्ट्र (Maharashtra)
(c) तमिलनाडु (Tamilnadu)
(d) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

38. किसी राज्य की विधानसभा में अधिक-से-अधिक कितने स्थान हो सकते हैं ?
(a) 500
(b) 425
(c) 350
(d) 375

39. केन्द्रीय मन्त्रिपरिषद् किसके प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी है ?
(a) लोकसभा (Lok Sabha)
(b) राज्यसभा (Rajya Sabha)
(c) संसद (Parliament)
(d) राष्ट्रपति (President)

40. लोकसभा के सदस्य को दल-बदलू घोपित करके उसे सदन की सदस्यता से वंचित करने का अधिकार किसके पास है ?
(a) चुनाव आयोग (Election Commission)
(b) लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker)
(c) सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court)
(d) राष्ट्रपति (President)

Class 11th Political Science Executive Question Answer

41. किस सदन में अध्यापकों व स्नातकों को स्थानों का आरक्षण किया गया है ?
(a) विधान परिषद् (Legislative Council)
(b) विधानसभा (Legislative Assembly)
(c) लोकसभा (Lok Sabha)
(d) राज्यसभा (Rajya Sabha)

42. दल-बदल विरोधी कानूनी किन पर लागू नहीं होता है?
(a) नगरपालिका के सदस्यगण (Members of Municipalities)
(b) विधानसभा के सदस्यगण (Members of Legislative Assembly)
(c) लोकसभा के सदस्यगण (Members of Lok Sabha)
(d) राज्यसभा के सदस्यगण (Members of Rajya Sabha)

43. भारत में संसद की स्थापना किस कानून के तहत हुई ?
(a) 1949 का भारत सरकार अधिनियम (Indian Government Act of 1949)
(b) 1947 का भारत सरकार अधिनियम (Indian Government Act of 1947)
(c) 1935 का भारत सरकार अधिनियम (Indian Government Act of 1935)
(d) 1919 का भारत सरकार अधिनियम (Indian Government Act of 1919)

44. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में द्विसदनीय विधायिका नहीं है ?
(a) झारखण्ड (Jharkhand)
(b) कर्नाटक (Karnataka)
(c) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(d) बिहार (Bihar)

45. धन विधेयक को प्रभावित करने की शक्ति किसे प्राप्त है ?
(a) वित्तमंत्री (Finance Minister)
(b) लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker)
(c) प्रधानमंत्री (Prime Minister)
(d) राष्ट्रपति (President)

0%

All The Best!

Your Time is Up!


11th Poltical Science Chapter 4 { कार्यपालिका }

Exam Booster Test Series
Test YourSelf
Number of Question :- 12

Total Time :- 7 min

Fill Your Information.

1 / 12

Q. राष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए किस प्रक्रिया का प्रयोग किया जाता है?

2 / 12

Q. राज्यों में मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?

3 / 12

Q.  यदि कभी राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति दोनों का पद रिक्त हो तो ऐसी स्थिति में राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन कौन करेगा?

4 / 12

Q. राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्यों को मनोनीत करता है?

5 / 12

Q.भारत के राष्ट्रपति की संवैधानिक स्थिति क्या है?

6 / 12

Q. यदि अपनी नियुक्ति के समय कोई मन्त्री संसद सदस्य नहीं है तो कितनी अवधि के भीतर उसे संसद सदस्य होना अनिवार्य है?

7 / 12

Q. किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यों में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है?

8 / 12

Q. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में द्विसदनीय विधायिका नहीं है ?

9 / 12

Q. 'जय जवान जय किसान' का नारा किसने दिया था?

10 / 12

Q. धन विधेयक को प्रभावित करने की शक्ति किसे प्राप्त है ?

11 / 12

Q. राष्ट्रपति के चुनाव में कौन लोग मतदान करते हैं?

12 / 12

Q. निम्न में से कौन राष्ट्रपति के निर्वाचन में तो मतदान नहीं करते, किन्तु उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में मतदान करते हैं

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top