class 11 Geography Chapter 15 Objective Questions, class 11 geography chapter 15 question answer,class 12 geography chapter 15 objective questions,class 11 geography chapter 15 question answer in hindi,ncert geography class 11 chapter 15,class 11 geography chapter 15 in hindi,11th class geography objective question answer,11th geography chapter 15 question answer,class 11 geography chapter 1,class 12 geography chapter 15 question answer,class 11 geography chapter 15,class 11 geography chapter 15
Class 11th Geography Chapter 15
पृथ्वी पर जीवन | Life On Earth
● सही विकल्प का चयन करें-
1. वायुमण्डल में नाइट्रोजन प्राप्ति में योगदान रहता है-
(Atmospheric storage pool of Nitrogen includes
(a) तड़ित विसर्जन का (Lightning discharge)
(b) नाइट्रोजन स्थिरीकरण बैक्टीरियाओं का (Nitrogen Fixation by organism)
(c) ज्वालामुखी उद्गामों का (Volcanic erruptions)
(d) इनमें से सभी का
2. पारिस्थितिकी शब्द के लिए इकोलॉजी (Ecology) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
(Who used the word ‘Ecology’ for the word Ecosystem firstly?)
(a) विट्स ने (Wits)
(b) हेटनर ने (Hetner)
(c) ओडम ने (Odem)
(d) अर्नेस्ट हैकेल ने (Arnest Heckle)
3. जैव भू-रासायनिक चक्र में सम्मिलित हैं-
(Geobiochemical cycle includes:)
(a) नाइट्रोजन चक्र (Nitrogen cycle)
(b) हाइड्रोजन चक्र (Hydrogen cycle)
(c) ऑक्सीजन चक्र (Oxygen cycle)
(d) इनमें से सभी
4. वन पारिस्थितिकी निम्नलिखित में से किस प्रकार के पारिस्थितिकी तन्त्र का उदाहरण है?
(Forest ecosystem is which type of ecosystem?)
(a) निष्क्रिय (in-active)
(b) मिश्रित (Compound)
(c) अप्रौढ़ (immature)
(d) प्रौढ़ (Mature)
5. बायोम एक ऐसा पारिस्थितिकी तन्त्र है, जो रखता है-
(Biome is such a ecosystem, that keeps 🙂
(a) विशिष्ट मृदा व जलवायु दशाएँ (Specific soil and climate conditions)
(b) विशिष्ट पादप समुदाय (Specific Plant Community)
(c) विशिष्ट प्राणी समुदाय (Specific animal Community)
(d) इनमें से सभी
6. घास तथा दलदली भूमियों का पारिस्थितिकी तन्त्र किस प्रकार के तन्त्र का उदाहरण है ?
(Grass and swamp land ecosystem is an example of?)
(a) निष्क्रिय (in-active)
(b) मिश्रित (Compound)
(c) अप्रौढ़ (immature)
(d) प्रौढ़ (Mature)
7. निम्नलिखित में से कौन जैवमण्डल में सम्मिलित हैं?
(a) सभी जैव व अजैव जीव (All living and Non-living organism)
(b) केवल पौधे (only plants)
(c) केवल प्राणी (only creature)
(d) सभी जीवित जीय (All living organism)
8. स्थलमण्डल, जलमण्डल एवं वायुमण्डल जहाँ मिलते हैं, उसे कहते हैं-
(The meeting place of lithosphere, hydrosphere and atmosphere is called:)
(a) जैयमण्डल (Biosphere)
(b) आयनमण्डल (Ionosphere)
(c) ओजओनमण्डल (Ozonosphere)
(d) इनमें से कोई नहीं
9. कौन-सी आहार श्रृंखला सही नहीं है?
(Which is not a correct food chain?)
(a) घास →हिरण→शेर
(b) घास→ टिण्डा→मेढ़क→साँप
(c) घास→टिण्डा→साँप→मेढ़क
(d) प्लैंकटनघास→छोटी मछली→बड़ी मछली→सार्क
10. भारत में तरंग ऊर्जा प्राप्त करने के लिए संयंत्र कहाँ लगाया गया है ?
(Where a Plant has been established to obtain tidal energy or wave energy in India?)
(a) चेन्नई (Chennai)
(b) विशाखापट्टनम (Vishakhapatnam)
(c) विजिन्याम (Vijinjham)
(d) मुम्बई (Mumbai)
Class 11 Geography Chapter 15 Objective Questions
11. शंकुधारी वनों को कहते हैं-
(Conical forest are called 🙂
(a) स्टैप (Steppe)
(b) सथाना (Savana)
(c) टैगा (Taiga)
(d) सेल्या (Selvas)
12. मूल्य की दृष्टि से महासागरों से प्राप्त होने वाला सबसे महतवपूर्ण खनिज कौन-सा है ?
(Which is the most valuable minerals that is received from ocean ?)
(a) मैग्नीज (Manganese)
(b) खनिज तेज (Petroleum)
(c) कोयला (Coal)
(d) लोहा (iron)
13. जो जीव अन्य जीवों पर भोजन के लिए निर्भर रहते हैं, उन्हें क्या कहते हैं ?
(Animals depend on other animals for their food are called?)
(a) शाकाहारी (Herbivores)
(c) उपभोक्ता (Consumers)
(b) माँसाहारी (Carnivores)
(d) उत्पादक (Producers)
14. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया के दौरान, प्रकाश की उपस्थिति के कार्बन डाइऑक्साइड जल के साथ मिलकर क्या बनाती है ?
(During photosynthesis, what is formed with the reaction of carbondioxide with water in the presence of light ?)
(a) विटामिन्स (Vitamines)
(b) एमिनोएसिड (Aminoacids)
(c) कार्बोहाइड्रेट्स (Carbohydrates)
(d) प्रोटीन (Protein)
15. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व पोषक है, जो जैव मण्डल में मिलता है?
(Which one of the following is a Nutrient Elements that is found in Biosphere ?)
(a) वायु (Wind)
(b) वनस्पति (Vegetation)
(c) जल (Water)
(d) नाइट्रोजन (Nitrogen)
16. चट्टानों में पाए जाने वाले लोहांश के साथ ऑक्सीजन मिलकर क्या निम्नलिखित में से बनाती है ?
(What is formed by the reaction of iron with oxygen?)
(a) आयरन सल्फेट (iron sulphate)
(b) आयरन नाइट्राइट (iron Nitrate)
(c) आयरन ऑक्साइड (iron oxide)
(d) आयरन कार्बोनेट (iron carbonate)
17. पौधों द्वारा प्रकाश ऊर्जा को उपयोग करने की क्रिया को क्या कहते हैं ?
(Consuming activity of light energy by Plants is called?)
(a) विकिरण (Radiation)
(b) प्रकाश संश्लेषण (Photo Synthesis)
(c) विघटन (Disintigration)
(d) अपघटन (Decomposition)
18. मैग्नीज की ग्रान्थियाँ सबसे अधिक किस महासागर में पायी जाती है ?
(In which ocean Manganese belt are found in large amount?)
(a) आर्कटिक महासागर (Arctic ocean)
(b) प्रशान्त महासागर (Pacific ocean)
(c) हिन्द महासागर (Indian ocean)
(d) अटलांटिक महासागर (Atlantic ocean)
19. उष्णकटिबन्धीय घास के मैदान निम्न में से किस नाम से जाने जाते हैं?
(a) सवाना (Savanna)
(b) प्रेयरी (Prairies)
(c) स्टैपी (Steppes)
(d) इनमें से कोई नहीं
20. निम्नलिखित प्राकृतिक चक्र में ऊर्जा का प्रमुख साधन कौन-सा है ?
(Which one of the following is a main means of Natural cycle?)
(a) वातावरण (Environment)
(b) सौर विकिरण (Solar radiation)
(c) वनस्पति (Vegetation)
(d) कार्बन (Carbon)
21. किस खाड़ी में ज्वारीय ऊर्जा प्राप्त करने की सम्भावनाएँ सर्वाधिक है ?
(In which gulf there are maximum possibilities to obtain tidal energy ?)
(a) मैक्सिको की खाड़ी (Gulf of Mexico)
(b) फण्डी की खाड़ी (Gulf of Fundi)
(c) बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal)
(d) अरब की खाड़ी (Arabian Gulf)