Class 11 Geography Chapter 16 Objective Questions, जैव विविधता एवं संरक्षण,जैव विविधता की परिभाषा एवं संरक्षण समझाइए,जैव विविधता एवं संरक्षण class 11 geography,जैव विविधता एवं संरक्षण chapter 16 class 11 notes,जैव-विविधता एवं संरक्षण,जैव विविधता एवं संरक्षण in hindi,जैव विविधता एवं संरक्षण के प्रश्न उत्तर,जैव विविधता एवं संरक्षण class 11
Class 11th Geography Chapter 16
जैव - विविधता एवं संरक्षण
● सही विकल्प का चयन करें-
1. ‘रेड डाटा लिस्ट’ सम्बन्धित है ?
(‘Red Data List’ is related 🙂
(a) जलीय जन्तुओं की सूची (List of water animals)
(b) संकटग्रस्त बाघों की सूची (Endanger tigerlist)
(c) वनों की सूची (List of forest)
(d) जन्तु जो खत्म होने के कगार पर है उनकी सूची (List of wild animals that are high rick of extinction)
2. जैव-विविधता का संरक्षण निम्न में किसके लिए महत्वपूर्ण है ?
(Biodiversity conservation is improtant for 🙂
(a) पौधे और प्राणी (Plants and animals)
(b) जन्तु (Animals)
(c) पौधे (Plants)
(d) सभी जीवधारी (All living organism)
3. निम्न में से किस देश में पृथ्वी सम्मेलन (Earth Summit) हुआ था ?
(In which country Earth Summit was organised?)
(a) चीन (China)
(b) मैक्सिको (Mexico)
(c) ब्राजील (Brazil)
(d) यू. के. (U.K.)
4. विश्व में जैव-विविधिता केन्द्र रखने वाले देशों की संख्या है-
(How many countries of the world has bio-diversity centres ?)
(a) 16
(b) 14
(c) 12
(d) 11
5. जैव-विविधता समृद्ध क्षेत्र हैं-
(Bio-diversity sea aria is)
(a) महासागरीय क्षेत्र (Ocean area)
(b) ध्रुवीय क्षेत्र (Polar aren)
(e) शीतोष्ण कटिबन्धीय क्षेत्र (Sitotropic area)
(d) उष्ण कटिबन्धीय क्षेत्र (Tropical area)
6. पौधे तया जन्तु सर्वाधिक संख्या तथा व्यापकता प्रकारों में मिलते हैं-
(a) शीतोष्ण कटिबन्धीय पास क्षेत्रों में (In temperate grass regions)
(b) शीतोष्ण कटिबन्धीय वनों में (In temperate forest regions)
(c) उष्ण कटिबन्धीय वनों में (Intropical forest regions)
(d) उष्ण कटिबन्धीय घास क्षेत्रों में (In tropical grass regions)
7. नेशनल पार्क और पशुविहार निम्न में से किस उद्देश्य के लिए बनाए गए हैं ?
(a) संरक्षण के लिए
(b) शिकार के लिए
(c) पालतू जीवों के लिए
(d) मनोरंजन
8. भारत में वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम निम्न में से किस वर्ष में पारित किया गया ?
(a) सन् 1978 (1978)
(b) सन् 1976 (1976)
(c) सन् 1974 (1974)
(d) सन् 1972 (1972)
9. निम्नलिखित में से असुरक्षित प्रजातियाँ कौन-सी है?
(Which of the following are threatened species?)
(a) जिन प्रजातियों के लुप्त होने का खतरा है (That species are about to vanish or extinct)
(b ) जिनकी संख्या अत्यधिक हो (That are large in number)
(c) बाघ व शेर (Tiger and Lion)
(d) जो दूसरों को असुरक्षा दें (That produce threat to others)
10. विश्व में अनेक जंगली जीव-जन्तु अनेक कारणों से समाप्त हो रहे हैं. इनमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण कौन है ? (Many wild animals are vanishing in the world what is its reason?)
(a) प्रक्षित जल (Polluted water)
(b) जलवायु परिवर्तन (Climate change)
(c) निवास क्षेत्रों का विनाश (Habitat destruction)
(d) शिकार आधिक्य (Hunting)
Class 11 Geography Chapter 16 Objective Questions
11. भारत में निम्न में से कौन-सा तप्त स्थल है ?
(Which one of the following is a Biodiversity ttot spot in India?)
(a) अरावली श्रेणी (Aravalli Range)
(b) पश्चिमी हिमालयी (Western Himalyas)
(c) पश्चिमी घाट (Western Ghat)
(d) पूर्वी घाट (Eastern Ghat)
12. प्राकृतिक वनस्पति, वन्यजीवन, प्राकृतिक सुन्दरता के संरक्षण के लिए एक संरक्षित क्षेत्र कहलाता है-
(A reserved area for preservation of its natural vegetation, wildlife and natural beauty is called?)
(n) नेशनल पार्क (National Park)
(b) अभ्यारण (Sanctuary)
(c) जैव विविधता क्षेत्र (Bioshpere Reserve)
(d) इनमें से कोई नहीं
13. संकटग्रस्त जीवों के संरक्षण के लिए संरक्षित क्षेत्र कहलाता है?
(A reserved area for preservation of endangered species is called)
(a) नेशनल पार्क (National Park)
(b) जैव विविध क्षेत्र (Biosphere Reserve)
(c) सॅकच्यूरी (Sanctuary)
(d) इनमें से कोई नहीं
14. महा विविधता केन्द्र किस क्षेत्र में है ?
(High Bio-diversity centres are in the reqions:)
(a) शुष्क (Arid)
(b) शीत (Frigid)
(c) शीत-उष्ण कटिबन्धीय (Cold-Tropical)
(d) उप्ण कटिबन्धीय (Tropical)
15. जेनेटिक विविधता को संरक्षित करने के लिए बहुउद्देशीय संरक्षित क्षेत्र कहलाता है ?
(a) नेशनल पार्क (National Park)
(b) जैव विविध क्षेत्र (Biosphere Reserve)
(c) सैक्च्यूरी (Sanctuary)
(d) इनमें से कोई नहीं
16. पृथ्वी शिखर सम्मेलन कब आयोजित हुआ वा-
(Earth Summit was held 🙂
(c) 1991
(d) 1990
(a) 1993
(b) 1992
17. ‘घाना पक्षी अभ्यारण’ स्थित है-
(Ghana Bird Sanctuary is located 🙂
(a) कार्बेट (उत्तराखण्ड) (Corbett, Uttarakhand)
(b) भरतपुर (राजस्थान) (Bharatpur, Rajasthan)
(c) पन्ना (मध्य प्रदेश) (Panna, Madhya Pradesh)
(d) मानस (आसाम) (Manas, Assam)
18. प्रोजेक्ट टाईगर कब शुरू किया गया
(When did Project Tiger Start?)
(a) 1970
(b) 1971
(e) 1972
(d) 1973
19. भारत में शेर पाये जाते हैं-
(Lion are found in India?)
(a) सिमलीपाल-उड़ीसा (Simlipal-Odisha)
(b) मानस-आसाम (Manas-Assam)
(c) गिर बन-गुजरात (Gir Forest-Gujrat)
(d) सुन्दरवन पश्चिम बंगाल (Sundarbans-West Bengal)
20. विश्व में कितने पौधे विलोपन की कगार पर है-
(How much percent of plants in the world are at the risk of extinction ?)
(a) 8%
(b) 7%
(c) 6%
(d) 5%
Class 11 Geography Chapter 16 Objective Questions
21. कौन-सा जैव विविध क्षेत्र सुमेलित नहीं है?
(a) मानस-केरल (Manas-Kerala)
(b) नीलागिरि-तमिलनाडु (Nilgiri-Tamil Nadu)
(c) नंदा देवी-उत्तराखण्ड (Nanda Devi-Uttarakhand)
(d) ग्रेट रन ऑफ कच्छ-गुजरात (Great Rann of Kachchh-Gujrat)
22. प्लीस्टो सिन युग कब हुआ था-
(Plistocene ice age occured 🙂
(a) 25 लाख वर्ष पूर्व (25 Lac years before)
(b) 20 लाख वर्ष पूर्व (20 Lac years before)
(c) 15 लाख वर्ष पूर्व (15 Lac years before)
(d) 10 लाख वर्ष पूर्व (10 Lac years before)
23. निम्नलिखित में से कौन एक ‘प्रोजेक्ट एलिफेंट’ है?
(a) गिर बन-गुजरात (Gir Forest-Gujrat)
(b) पेरियार-केरल (Pariyar-Kerala)
(c) नम्दफा-अरुणाचल प्रदेश (Namdapha-Arunachal Pradesh)
(d) सुन्दरवन पश्चिम बंगाल (Sundraban-West Bengal)
24. IUCN का मुख्यालय स्थित है
(The head office of international union for conservation of nature (IUCN) is located 🙂
(a) वांशिगटन (Washington)
(b) फ्रांस (France)
(c) स्विटजरलैण्ड (Switzerland)
(d) प्लैण्ड (Gland)
25. निम्नलिखित में से कौन पारिस्थितिक तन्त्र में उत्पादक है?
(Who are producer in Ecosystem?)
(a) विघटक (Decomposer)
(b) माँसाहारी जीव (Carnivores)
(c) शाकाहारी जीव (Herbivores)
(d) पौधे (Plant)
26. निम्नलिखित में से कौन ‘राष्ट्रीय बाह्य रिजर्व’ क्षेत्र नहीं है ?
(Which one of the following is not a ‘National Tiger Reserve’?)
(a) बांदीपुर-कर्नाटक (Bandipur-Karnataka)
(b) कान्हा किसली-मध्य प्रदेश (Kanha-kisli-Madhya Pradesh)
(c) बांधवगढ़-मध्य प्रदेश (Bandhavgarh-Madhya Pradesh)
(d) केवलादेव घाना-राजस्थान (Ghana-Rajasthan)
27. दक्षिणी अमेरिका में शीतोष्ण कटिबन्धीय वास के मैदानों को किस नाम से पुकारा जाता है ?
(Temperate grassland are called in South America 🙂
(a) वेल्ड्स (Velds)
(c) पम्पास (Pampas)
(b) स्टेपीज (Steppes)
(d) प्रेयरी (Prairies)
28. एक सींग वाले गैंडे भारत में कहाँ मिलते हैं?
(One horn rhinoceros is found in India?)
(a) दुधवा (Dudhwa National Park)
(b) कांजीरंगा (Kaziranga National Parks)
(c) खंगचन्दजेदा (Kanchenjunga National Park)
(d) कार्बेट (Corbett National Park)
29. जैव-विविध तप्त स्थल सिद्धान्त किसने दिया
(a) नार्मन ब्लॉग (Norman Blog)
(b) नार्मन मायर्स (Norman Myers)
(c) ओड्म (Odem)
(d) अनरेस्ट हैकिल (Arnest Heckle)