Class 11 Geography Chapter 3 MCQ, class 11 geography chapter 3,class 11 geography,ncert geography class 11 chapter 3,mcq class 11 geography,11th class chapter 3 geography mcq,class 11th geography chapter – 3,class 11 geography all chapter mcq,class 11 history chapter 3 eklavya study point,class 11 geography chapter 3 mcq,class 11 geography mcq,mcq geography class 11,ncert geography class 11 mcq,class 11 geography book 1,jac board class 11 geography chapter 3,mcq on ncert geography class 11
Class 11th Geography Chapter 3
भारत का अपवाह तन्त्र [Drainage Pattern of India]
● सही विकल्प का चयन करें-
1. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?
(Which pair is not correctly matched ?)
(a) चिनाव-गंगोत्री हिमनद (Chenab-Gangotri Glacier)
(b) सतलुज-राक्षस झील (मानसरोवर) (Satluj-Manasarovar-Rakas Lake)
(c) रावी व व्यास-रोहतांग दर्रा (Ravi and Beas-Near Rohtarg Pass)
(d) झेलम-वेरीनाग (Jhelum-Verinag)
2. बहुउद्देशीय परियोजना से सम्बन्धित कौन-सा जोड़ा गलत है ?
(Which pair is not correct related to river projects ?)
(a) हीराकुण्ड-महानदी-उड़ीसा (Hirakund-Mahanadi-odisha)
(b) भाखड़ा नांगल गंगा नदी-उ. प्र. (Bhakra Nangal-Ganga-U.P.)
(c) उकाई, काकडापार-ताप्ती नदी-गुजरात (Ukai, Kakrapar-Tapiriver- Gujrat)
(d) इडक्की-पेरियार नदी-केरल (Iddukki-Periyar-Kerala)
3. घाघरा, कोसी, गोमती शाखाएँ हैं-
(Ghaghra, Gandak, Kosi, Gomti are the tributaries of:)
(a) यमुना के बायें ओर की शाखाएँ (Left bank tributances of yamuna)
(b) यमुना के दायें ओर की शाखाऐं (Right bank tributances of Yamuna)
(c) गंगा के बायें ओर की शाखाएँ (Left bank tributances of Ganga)
(d) गंगा के दायें ओर की शाखाएँ (Right bank tributances of Ganga)
4. विध्याचल तथा सतपुड़ा के बीच कौन-सी नदी बहती है?
(Which river flows between vindhya range and satpura range ?)
(a) सिन्धु (Indus)
(c) ताप्ती (Tapi)
(b) इन्द्रावती (Indravati)
(d) नर्मदा (Narmada)
5. कौन-सी नदी को बिहार का शोक कहते हैं?
(a) दामोदर (Damodar)
(b) गंडक (Gandak)
(c) कोसी (Kosi)
(d) पापरा (Ghaghra)
6. संसार का सबसे बड़ा सुन्दरवन का डेल्टा कौन मी नदियाँ बनाती है ?
(Which rivers make world largest ‘Sundar-Bans’ Delta ?)
(a) गोदावरी (Godavari)
(b) महानदी (Mahanadi)
(c) गंगा-ब्रह्मपुत्र (Ganga-Brahamaputra)
(d) गंगा-यमुना (Ganga-Yamuna)
7. किस नदी को अरुणाचल प्रदेश में दिहांग तथा बांग्लादेश में जमुना कहते हैं?
(Which river is called Dihang in Arunachal Pradesh and Jamuna in Bangladesh?)
(a) दामोदर (Damodar)
(b) गंगा (Ganga)
(c) ब्रह्मपुत्र (Brahmaputra)
(d) सतलुज (Satluj)
8. लद्दाख तथा जस्कर पर्वतों के बीच कौन-सी नदी बहती है ?
(Which river flows between Ladakh and Zaskar mountains ?)
(n) रावी (Ravi)
(b) सिन्धु (Indus)
(d) झेलम (Jhelum)
(e) चेनाय (Chenab)
9. नदियों के उदगम स्थान से सम्बन्धित कौन-सा जोड़ा गलत है ?
(Which pair is not correct related to their source ?)
(a) कावेरी-अन्नमलाई पहाड़ी (Cauveri-Anamalai Hills)
(b) कृष्णा-महाबलेश्वर (Krishna-Mahabaleshwar)
(c) गोदावरी-त्रियबंक (नासिक) (Godavari-Triambak (Nashik)
(d) महानदी दण्डकारण्डय (Mahanadi-Dandakarnaya)
10. अपवाह प्रतिरूप से सम्बन्धित भारत की नदियाँ का कौन-सा प्रतिरूप गलत है ?
(Which drainage pattern of Indian river is not correctly matched ?)
(a) गंगा, यमुना-जालीनुमा (Ganga, Yamuna-Trellis Drainage)
(b) सिन्धु, सतलज पूववर्ती अपवाह (Indus, Satluj-Antecedent Drainage)
(c) चम्बल, केन, बेतवा परवर्ती अपवाह (Chambal, Ken, Betwa-Subsequent drinage)
(d) नर्मदा, सोन, महानदी अरीय अपवाह (Narmada, Son, Mahanadi- Radial drinage)
Class 11 Geography Chapter 3 MCQ
11. भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन-सी नदी पर स्थित है?
(Highest water fall of India is located on which river?)
(a) चचाई (127 मीटर) बीहड नदी-मध्य प्रदेश (Chachai (127 Metre)Bihad River-Madhya Pradesh)
(b) राकिम कुण्ड (168 मीटर) गैइबाट नदी-बिहार (Rakim kund (168 Metre) Gaighat-Bihar)
(c) कुनचीकल (455 मीटर) वारणी नदी-कर्नाटक (Kunchikat (455 metre)-Varani River-Karnataka)
(d) जोग/गरसोपा (260 मीटर) शरावती नदी कर्नाटक राज्य (Jog/Gersoppa 260 metre sharavati River-Karnataka)
12. भारतीय झीलों से सम्बन्धित कौन-सा जोड़ा गलत है?
(Which pair is not correctly match related to indian lakes ?)
(a) वायु निर्मित झील-सांभर, डीडवाना (राजस्थान) (Wind built-Sabhar, Deedwana (Rajasthan)](b) हिमानी झील-नैनीताल (उत्तराखण्ड (Glacier Lake-Nainital (Utter Pradesh)
(c) लैगून झोल-चिल्का झील (उड़ीसा) कोलेरू झील (आन्ध्र प्रदेश) ((Lagoon Lake-Chilika (Odisha) Kolaru (Andra Pradesh))
(d) विवर्तनिक झीलें-कोयना (महाराष्ट्र) (Koynna (Maharastra)]
13. नदियों पर बसे नगरों से सम्बन्धित कौन-सा जोड़ा गलत है?
(Which pair related to River town is incorrect ?)
(a) जबलपुर-नर्मदा (Jabalpur-Narmada)
(b) कटक-महानदी (Cuttack-Malumadi)
(c) कलकत्ता-गंगा (Kolkata-Ganga)
(d) नासिक-गोदावरी (Nashik-Godavari)
14. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पंचनद में शामिल नहीं है?
(Which one of the following river is not in Panchnad’?)
(a) झेलम (Jhelum)
(b) चेनाब (Chenab)
(c) सिन्धु (Indus)
(d) रावी (Ravi)
15. हिमालय की उत्पत्ति से पूर्व बहने वाली नदी को कहते हैं ?
(a) अध्यारोपित नदी (Superimposed river)
(b) पूर्वगामी नदी (Antecedent river)
(e) सामान्तरी नदी (Parallel river)
(d) इनमें से कोई नहीं
16. निम्नलिखित में से किस नदी की द्रोणी भारत में सबसे बड़ी है ?
(From the following river has biggest delta.)
(n) कृष्णा (Krishna)
(b) गंगा (Ganga)
(c) ब्रह्मपुत्र (Brahmaputra)
(d) सिन्धु (Indus)
17. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी डेल्टा के स्थान पर नदमुख बनाती है?
(Which one of the following river make a estuary in place of a Delta ?)
(a) गोदावरी (Godavari)
(b) कावेरी (Kaveri)
(c) महानदी (Mahanadi)
(d) नर्मदा (Narmada)
18. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी बंगाल का शोक के नाम से जानी थी ?
(a) दामोदर (Damodar)
(b) सोन (Son)
(e) कोसी (Kosi)
(d) गंडक (Gandak)
19. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रायद्वीपीय भारत की नदी दक्षिण-पश्चिम तथा उत्तर-पूर्व दोनों प्रकार की मानसून पवनों से वर्षा प्राप्त करती है और सारा साल प्रवाहित होती है तया इसमें उतार-चढ़ाव अपेक्षाकृत कम है ?
(a) कृष्णा (Krishna)
(b) काबेरी (Kaveri)
(c) तापी (Tapi)
(d) नर्मदा (Narmada)
20. निम्नलिखित में कौन-सी पश्चिम दिशा में बहने वाली नदियाँ हैं?
(Which are the westward following rivers ?)
(a) गोदावरी (Godavari)
(b) कावेरी (Kaveri)
(c) नर्मदा और ताप्ती (Narmada and Tapi)
(d) कृष्णा (Krishna)
Class 11 Geography Chapter 3 MCQ
21. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी है?
(Which one of the following is a longest river of Pensular India?)
(a) कावेरी (Kaveri)
(b) कृष्णा (Krishna)
(c) गोदावरी (Godavari)
(d) महानदी (Mahanadi)
22. प्रायद्वीपीय नदियों का मुख्य जलविभाजक है-
(Which is the main water divider of Pensular rivers ?)
(a) विन्ध्यांचल (Vindhyanchal)
(b) पूर्वी घाट (Eastern Ghat)
(c) पश्चिमी घाट (Western Ghat)
(d) इनमें से कोई नहीं
23. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रायः अपना मार्ग बदलने के लिए कुख्यात है ?
(Which one of the following is a notorious river due to change its course ?)
(a) केन (Ken)
(b) कोसी (Kosi)
(c) गंडक (Gandak)
(d) घाघरा (Ghaghara)
24. चम्बल नदी कैसा अपवाह बनाती है ?
(Which type of drainage pattern is formed by chambal river ?)
(a) जालीदार (Trellis)
(b) अध्यारोपित (Superimposed)
(c) अनुगामी (Consequent)
(d) परवर्ती (Subsequent)
25. निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय नदी का स्रोत तिब्बत में नहीं है ?
(Which one of the following river has not its source in Tibet?)
(a) ब्रह्मपुत्र (Brahmaputra)
(b) गंगा (Ganga)
(c) सतलुज (Satluj)
(d) सिन्धु (Indus)
26. तिब्बत में ब्रह्मपुत्र को किस नाम से जाना जाता है?
(‘Brahmaputra’ river is known in Tibet:)
(a) त्रिशूली (Trishuli)
(c) मूला (Mula)
(b) अरुण (Arun)
(d) सांगपो (साँपो) (Tsangpo)
27. निम्नलिखित में से कौन-सा अलकनन्दा व भागीरथी का संगमस्थल है ?
(Which one of the following place is a meeting place of Alaknanda and Bhagirathi?)
(a) देव प्रयाग (Dev Prayag)
(b) कर्ण प्रयाग (Karan Prayag)
(c) रुद्र प्रयाग (Rudra Prayag)
(d) विष्णु प्रयाग (Vishnu Prayag)
28. शिवासमुद्रम प्रपात किस नदी पर है?
(On which river is ‘Shivasamud- ram’ water fall?)
(a) महानदी (Mahanadi)
(c) चम्बल (Chambal)
(b) कृष्णा (Krishna)
(d) कावेरी (Kaveri)
29. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी भ्रंश घाटी में बहती है?
(Which river flows in a rift valley?)
(a) लूनी (Luni)
(c) यमुना (Yamuna)
(b) नर्मदा (Narmada)
(d) सोन (Son)
30. धुँआधार प्रपात किस नदी पर है?
(On which river is ‘Dhuandhar water fall is?)
(a) गोदावरी (Godavari)
(c) नर्मदा (Narmada)
(b) कृष्णा (Krishna)
(d) ताप्ती (Tapi)