NCERT | मानव विकास | Class 12 Geography Chapter 4 Important Questions

Class 12 Geography Chapter 4 Important Questions

Class 12 Geography Chapter 4 Important Questions,class 12 geography,class 12 geography chapter 4 important questions,class 12 geography chapter 4,human development class 12 geography,class 12 geography important questions,geography class 12,human development geography class 12,geography class 12 chapter 4 question answer,geography class 12 chapter 4 subjective questions,human development class 12 full chapter,human development class 12,important questions class 12 geography,geography class 12 important questions

Class 12th Geography Chapter 04

मानव विकास

● सही विकल्प का चयन करें-

1. किस वर्ष से यूएन डी पी मानव विकास सूचकांक प्रकाशित कर रहा है?
(A) 1985
(B) 1999
(C) 1990
(D) 1995

2. निम्नांकित में कौन मानव विकास का आधार स्तम्भ नहीं है?
(A) समानता
(B) सततता
(C) उत्पादकता.
(D) जनसंख्या

3. 2005 की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व में कितने देशों में मानव विकास का स्तर ऊँचा (HDI 0.8) है?
(A) 32
(B) 88
(C) 57
(D) 10

4. 1999-2000 में कितने लोग गरीबी रेखा से नीचे थे?
(A) 26 प्रतिशत
(B) 16 प्रतिशत
(C) 36 प्रतिशत
(D) 46 प्रतिशत

5. डॉ० महबूब-उल-हक मूल निवासी थे
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) अफगानिस्तान
(D) इराक

6. निम्नलिखित में से किस देश का मानव विकास सूचकांक भारत से उच्च नहीं है?
(A) श्रीलंका
(B) टोबैगो
(C) ट्रिनिडाड
(D) म्यांमार

7. निम्नलिखित में से कौन-सा विकास का सर्वोत्तम वर्णन करता है?
(A) आकार में वृद्धि
(B) गुण में धनात्मक परिवर्तन
(C) आकार में स्थिरता
(D) गुण में साधारण परिवर्तन

8. निम्नलिखित में से कौन विकास का सर्वोत्तम संकेतक है?
(A) आकार में वृद्धि
(B) गुण में साधारण परिवर्तन
(C) आकार में स्थिरता
(D) गुण में धनात्मक परिवर्तन

9. 2005 की रिपोर्ट के अनुसार कौन-सा देश मानव विकास सूचकांक (HDI) में सर्वोच्च 10 देशों में शामिल नहीं है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) आयरलैण्ड
(C) भारत
(D) कनाडा

10. मानव विकास के निम्न स्तरों वाले देशों की संख्या कितनी है?
(A) 35
(B)40
(C) 30
(D) 38

Class 12 Geography Chapter 4 Important Questions

11. निम्नलिखित देशों में किसमें प्रसन्नता को प्रगति का माप माना गया है?
(A) भूटान
(B) क्यूबा
(C) भारत
(D) रूस

12. कौन-सा देश सर्वोच्च मानव विकास सूचकांक वाला देश है?
(A) नावें
(B) कनाडा
(C) नीदरलैण्ड
(D) जापान

13. 2009 की रिपोर्ट के अनुसार नार्वे का मानव विकास सूचकांक कितना है?
(A) 0.964
(B) 0.970
(C) 0.971
(D)0.969

14. निम्नलिखित में से कौन-सा देश उच्च मानव विकास स्तर में सम्मिलित नहीं है?
(A) नार्वे
(B) आस्ट्रेलिया
(C) भारत
(D) कनाडा

15. निम्नलिखित में से कौन-सा देश उच्च मानव प्रगति वाला है?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) नार्वे
(C) भारत
(D) चीन

16. मानव विकास की अवधारणा निम्नलिखित में से किस विद्वान की देन है?
(A) प्रो० आमर्त्य सेन
(B) डॉ० महबूब-उल-हक
(C) एल०सी० सेम्पुल
(D) रैटजेल

17. निम्नलिखित में से कौन शैक्षिक नगर है?
(A) सलेम
(B) रूड़की
(C) कटनी
(D) मुगलसराय

18. निम्नलिखित में से किस क्षेत्रों से एस्किमो संबंधित है-
(A) मैक्सिको
(B) ब्राजील
(C) चीन
(D) अलास्का

19. 2009 की रिपोर्ट के अनुसार कौन-सा देश HDI में 10 सर्वोच्च देशों में शामिल नहीं है?
(A) नीदरलैंड
(B) फ्रांस
(C) जापान
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

20. निम्नांकित में किस देश में मानव विकास का स्तर ऊँचा नहीं है?
(A) नार्वे
(C) जापान
(B) जिबूती
(D) ऑस्ट्रेलिया

Class 12 Geography Chapter 4 Important Questions

21. मानव विकास सूचकांक का निर्धारण किन अंकों के बीच में होता है?
(A)0 से 1 के बीच
(B) 0 से 1.5 के बीच
(C)0 से 0.5 के बीच
(D)0 से 2 के बीच

22. केरल में साक्षरता दर कितने प्रतिशत है?
(A) 92.4 प्रतिशत
(B) 47.53 प्रतिशत
(C) 93.91 प्रतिशत
(D) 54.16 प्रतिशत

23. भारत में निम्नलिखित प्रवास धाराओं में प्रमुख हैं-
(A) ग्रामीण से ग्रामीण
(B) ग्रामीण से नगरीय
(C) नगरीय से ग्रामीण
(D) नगरीय से ग्रामीण

24. 2001 में स्वी साक्षरता दर कितनी थी?
(A) 54.00 प्रतिशत
(B) 56.00 प्रतिशत
(C) 54.16 प्रतिशत
(D) 50.16 प्रतिशत

25. निम्नलिखित में कौन-सा देश उच्च मानव विकास वाला नहीं है?
(A) नार्वे
(B) जापान
(C) अर्जेंटाइना
(D) मिस्र

26. केरल का मानव सूचकांक कितना है?
(A) 0.532
(B) 0.638
(C) 0.533
(D) 0.523

27. प्राथमिक विद्यालय स्तर की आयु सीमा क्या है?
(A) 7-10 वर्ष
(B) 6-11 वर्ष
(C)-5-10 वर्ष
(D) 5-11 वर्ष

0%

All The Best!

Your Time is Up!


12th Geography Chapter 4 { मानव विकास }

Exam Booster Test Series
Test YourSelf
Number of Question :- 18

Total Time :- 10 min

Fill Your Information.

1 / 18

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा देश उच्च मानव विकास वाला है?

2 / 18

Q. मानव विकास की अवधारणा निम्नलिखित में से किस विद्वान की देन है?

3 / 18

Q.निम्नलिखित में से किस देश का मानव विकास सूचकांक भारत से उच्च नहीं है? 

4 / 18

Q.मानव विकास के निम्न स्तरों वाले देशों की संख्या कितनी है?

5 / 18

Q.केरल में साक्षरता दर कितने प्रतिशत है?

6 / 18

Q. 2005 की रिपोर्ट के अनुसार कौन-सा देश मानव विकास सूचकांक (HDI) में सर्वोच्च 10 देशों में शामिल नहीं

7 / 18

Q.प्राथमिक विद्यालय स्तर की आयु सीमा क्या है?

8 / 18

Q.निम्नलिखित में से कौन-सा देश उच्च मानव विकास स्तर में सम्मिलित नहीं है?

9 / 18

Q. निम्नलिखित में से किस क्षेत्रों से एस्किमो संबंधित है-

10 / 18

Q.भारत में निम्नलिखित प्रवास धाराओं में प्रमुख हैं-

11 / 18

Q.निम्नांकित में कौन मानव विकास का आधार स्तम्भ नहीं है?

12 / 18

Q.निम्नलिखित देशों में किसमें प्रसन्नता को प्रगति का माप माना गया है?

13 / 18

Q.2001 में स्वी साक्षरता दर कितनी थी?

14 / 18

Q.मानव विकास सूचकांक का निर्धारण किन अंकों के बीच में होता है?

15 / 18

Q.2009 की रिपोर्ट के अनुसार कौन-सा देश HDI में 10 सर्वोच्च देशों में शामिल नहीं है?

16 / 18

Q.डॉ० महबूब-उल-हक मूल निवासी थे

17 / 18

Q.निम्नलिखित में कौन-सा देश उच्च मानव विकास वाला नहीं है?

18 / 18

Q.निम्नांकित में किस देश में मानव विकास का स्तर ऊँचा नहीं है? 

Your score is

The average score is 81%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top