NCERT | संविधान का निर्माण | Class 12 History Chapter 15 Important Questions

Class 12 History Chapter 15 Important Questions

Class 12 History Chapter 15 Important Questions, class 12 history chapter 15,class 12 history chapter 15 important questions,class 12 history,framing the constitution class 12 history,framing the constitution class 12,ch 15 history class 12,class 12 history chapter 15 in hindi,class 12 history chapter 12 objective questions,class 12 history chapter 15 question answer,class 12 history chapter 15 objective question,framing the constitution class 12 important questions,class 12 history framing the constitution

Class 12th History Chapter 15

संविधान का निर्माण

● सही विकल्प का चयन करें-

Q. 24 जनवरी 1950 को संविधान सभा के कितने सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किये? 
(A) 200
(B) 225
(C) 284
(D)300

Q. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम कब बना?
(A) 4 जुलाई, 1947 में
(B) 20 जुलाई, 1947 को
(C) 18 जुलाई, 1947 को
(D) 15 जुलाई, 1947 को

Q. संविधान सभा में कुल कितने सदस्य थे?
(A) 150
(B) 200
(C) 389
(D) 250

Q. संविधान सभा का गठन किस योजना के तहत किया गया?
(A) मार्ले-मिंटो सुधार योजना
(B) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार योजना
(C) कैबिनेट मिशन योजना
(D) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम

Q. संविधान सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता किसने की?
(A) डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा ने
(B) महात्मा गाँधी ने
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने
(D) माउंटबेटन ने

Q. संविधान की मूल प्रस्तावना में किसका उल्लेख नहीं किया गया था?
(A) न्याय का
(B) समानता का
(C) स्वतंत्रता का
(D) लोकतंत्र का

Q. हिन्दी को राष्ट्र‌भाषा बनाने की वकालत संविधान सभा मेंकिसने की?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने
(B) आर.वी. धुलेकर ने
(C) सरदार पटेल ने
(D) जवाहरलाल नेहरू ने

Q. संविधान सभा में भारत के राष्ट्रीय ध्वज का प्रस्ताव किसने पेश किया था?
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल ने
(B) डॉ. अम्बेदकर ने
(C) जवाहरलाल नेहरू ने
(D) गोविंद वल्लभ पंत ने.

Q. संविधान सभा में अल्पसंख्यकों के लिए पृथक निर्वाचिका के पक्ष में किसने जोरदार ढंग से माँग रखी?
(A) डॉ. बी. पोकर बहादुर ने
(B) सरदार पटेल ने
(C) आर.वी. घुलेकर ने
(D) जवाहरलाल नेहरू ने

Q. उद्देश्य प्रस्ताव में निम्नलिखित में से किसकी चर्चा नहीं की गयी थी?
(A) पिछड़ों की
(B) महिलाओं की
(C) अल्पसंख्यकों की
(D) अन्य पिछड़े वर्गों की

Q. स्वतंत्रता के समय किसकी सलाह पर डॉ. अम्बेडकर को केन्द्रीय विधि मंत्री का पद सम्भालने का न्यौता दिया गया था?
(A) सरदार पटेल की
(B) महात्मा गाँधी की
(C) नेहरू जी की
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की

Q. किस वर्ष कार्यपालिका को आंशिक रूप से प्रांतीय विधायिका के प्रति उत्तरदायी बनाया गया?
(A) 1909 में
(B) 1915 में
(C) 1919 में
(D) 1935 में

Q. भारतीय संविधान कब लागू किया गया था?
(A) 26 जनवरी, 1949
(B) 24 जनवरी 1950
(C) 26 नवम्बर, 1950
(D) 26 जनवरी 1950

Q. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) लालबहादुर शास्त्री
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) बी०आर० अम्बेडकर

Class 12 History Chapter 15 Important Questions

Q. कैबिनेट मिशन केंद्र में अंतरिम सरकार के गठन का प्रस्ताव पेश करता है-
(A) 10 जून, 1946 को
(B) 16 जून, 1946 को
(C) 26 जुलाई, 1947 को
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. संविधान सभा के अध्यक्ष थे-
(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ० अम्बेडकर
(C) महात्मा गाँधी
(D) जवाहरलाल नेहरू

Q. संविधान सभा द्वारा प्रारूप समिति का गठन किया गया-
(A) 29 अगस्त, 1947
(B) 20 सितम्बर, 1947
(C) 29 अक्टूबर, 1947
(D) 29. नवम्बर, 1947

Q. भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) राजगोपालाचारी
(C) सच्चिदानंद सिंहा
(D) बी. आर. अम्बेडकर

Q. संविधान सभा के संचालन समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) भीमराव अम्बेडकर
(D) सरदार पटेल

Q. लार्ड माउण्टबेटन ने भारत के वायसराय के रूप में कब पद ग्रहण किया?
(A) 24 मार्च 1947
(B) 3 जून, 1946
(C) 15 अगस्त, 1947
(D) 24 नवम्बर, 1949

Q. निम्न में से कौन महिला भारतीय संविधान सभा की सदस्य थी?
(A) सरोजनी नायडू
(B) हंसा मेहता
(C) दुर्गाबाई देशमुख
(D) इनमें से सभी

Q. कैबिनेट मिशन के सदस्य थे-
(A) पैथिक लारेन्स
(C) सर स्टेफोडै क्रिप्स
(B) ए०बी० अलेक्जेण्डर
(D) इनमें से सभी

Q. संविधान सभा की बैठक में कितने सदस्य उपस्थित थे?
(A) 110 सदस्य
(C) 310 सदस्य
(B) 210 सदस्य
(D) 79 सदस्य

Q. पाकिस्तान का पहला प्रधानमंत्री कौन था?
(A) मुहम्मद अली जिन्ना
(B) इकबाल अहमद
(C) लियाकत अली
(D) मौलाना आजाद

Q. स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृहमंत्री कौन थे?
(A) राजगोपालचारी
(B) मौलाना आजाद
(C) बल्लभभाई पटेल
(D) राजेन्द्र प्रसाद

Q. जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने-
(A) 1946 में
(B) 1948 में
(C) 1947 में
(D)1949 में

Q. भारतीय संविधान सभा का गठन कैबिनेट मिशन के अंतर्गत किस वर्ष हुआ?
(A) 1942
(B) 1946
(C) 1944
(D) 1948

Q. किस वर्ष के गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट के अन्तर्गत कार्यपालिका को पूरी तरह विधायिका के प्रति उत्तरदायी बना दिया गया?
(A) 1909 में
(B) 1925 में
(C) 1919 में
(D) 1935 में

Class 12 History Chapter 15 Important Questions

Q. भारतीय संविधान के अनुसार संप्रभुता निहित है-
(A) राष्ट्रपति में
(B) न्यायपालिका में
(C) प्रधानमंत्री में
(D) संविधान में

Q. भारतीय संविधान के निर्माण में कितने समय लगे?
(A)2 वर्ष 11 माह 11 दिन
(B)2 वर्ष 11 माह 12 दिन
(C) 3 वर्ष 11 माह 11 दिन
(D)2 वर्ष 11 माह 18 दिन

Q. भारत किस वर्ष गणतंत्र बना?
(A) 1947 ई० में
(B) 1950 ई. में
(C) 1952 ई० में
(D) 1957 ई. में

Q. संविधान सभा में कुल कितने सत्र हुए थे?
(A) 11
(B) 21
(C) 19
(D) 29

Q. संविधान सभा के सामने ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ कब पेश किया गया था?
(A) 13 दिसम्बर, 1946
(B) 13 दिसम्बर, 1947
(C) 13 दिसम्बर, 1948
(D) 13 दिसम्बर, 1945

Q. मुस्लिम लीग ने कैबिनेट मिशन की संवैधानिक योजना पर स्वीकृति दी थी-
(A) 16 जून, 1946 को
(B) 16 जून, 1947 को
(C) 16 जून, 1945 को
(D) 16 जून, 1944 को

Q. भारत को गणतन्त्र घोषित किया गया?
(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 14 अगस्त, 1950
(C) 26 जनवरी, 1930
(D) इनमें से कोई नहीं..

Q. कैबिनेट मिशन भारत कब आया?
(A) 1940
(B) 1942
(C) 1944
(D) 1946

Q. भारत का राष्ट्रगान कौन-सा है?
(A) वन्दे मातरम्
(B) जन-गण-मन अधिनायक
(C) सारे जहाँ से अच्छा
(D) हिन्द देश का प्यारा झंडा

Q. राजेन्द्र प्रसाद का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) छपरा
(B) जीरादेई
(C) सिवान
(D) गोपालगंज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top