NCERT | शीत युद्ध का दौर | Class 12 Political Science Chapter 1 Important Questions

Class 12 Political Science Chapter 1 Important Questions

Class 12 Political Science Chapter 1 Important Questions,class 12 political science chapter 1,class 12 political science,class 12 political science chapter 2,class 12 political science chapter 1 important questions,class 12,class 12 political science chapter 1 most important,political science,class 12 political science chapter 1 short questions,challenges of nation building class 12,chapter 1 political science class 12,political science class 12 chapter 1,political science class 12 chapter 1 objective question

Class 12th Political Science Chapter 1

शीत युद्ध का दौर

● सही विकल्प का चयन करें-

1. सोवियत व्यवस्था के निर्माताओं ने निम्नलिखित में से किसको महत्व नहीं दिया?
(A) निजी सम्पति की समाप्ति
(B) समानता के सिद्धांत पर समाज का सृजन
(C) विरोधी दल अथवा प्रतिपक्ष का कोई स्थान नहीं
(D) अर्थव्यवस्था पर राज्य का कोई अधिकार नहीं

2. ‘वारसा संधि’ किस देश का सैनिक गुट था?
(A) सोवियत संघ
(B) पश्चिमी जर्मनी
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस

3. सेन्टों की स्थापना किस साल हुई थी ?
(A) 1956 ईई में
(B) 1957 ई में
(C) 1955 ई में
(D) 1954 ई० में

4. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद के काल में अमेरिका और सोवियत संघ के अंदर की दुश्मनी जानी जाती है-
(A) रंगभेद की नीति के रूप में
(B) गुट निरपेक्षता की नीति के रूप में
(C) शीत युद्ध के रूप में
(D) गर्म युद्ध के रूप में

5. शीत युद्ध का कालखंड था-
(A) 1914 से 1919
(B) 1945 से 1991
(C) 1939 से 1945
(D) 1965 से 1991

6. शीत युद्ध के संदर्भ में L. D. C. से क्या अभिप्राय है?
(A) अल्प विकसित देश
(B) नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम
(C) साक्षरता डिजाइन सहयोग
(D) इनमें से कोई नहीं

7. शीत युद्ध का अन्त कब हुआ?
(A) 1991 ई० में
(B) 2001 ई० में
(C) 1891 ई० में
(D)2002 ई० में

8. नाटो की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1942
(B) 1949
(C) 1945
(D) 1950

9. ‘सीटो’ और ‘सेंटो’ किस प्रकार के संगठन थे?
(A) सैनिक गठबंधन
(B) सांस्कृतिक गठबंधन
(C) आर्थिक गठबंधन
(D) गैर-सरकारी गठबंधन

10. क्यूबा संकट के समय क्यूबा का राष्ट्रपति कौन था?
(A) फिदेल कास्त्रो
(B) खुश्चेव
(C) जॉन एफ कैनेडी
(D) इनमें से कोई नहीं

Class 12 Political Science Chapter 1 Important Questions

11. सोवियत संघ के नेता नीकिता खुश्चेव ने क्यूबा में किस वर्ष परमाणु मिसाइलें तैनात कर दी?
(A) 1960 में
(B) 1961 में
(C) 1962 में
(D) 1963 में

12. क्यूबा संकट किस वर्ष उत्पन्न हुआ?
(A) वर्ष 1961
(B) वर्ष 1963
(C) वर्ष 1960
(D) वर्ष 1962

13. बेजनेव किस देश के राष्ट्रपति थे?
(A) अमेरिका
(B) सोवियत संघ
(C) इंग्लैंड
(D) चीन

14. शीतयुद्ध के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) दो महाशक्तियों के बीच विचारों की होड़
(B) अमेरिका, सोवियतसंघ और उनके मित्र देशों के बीच टकराव
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ लड़ाई में सम्मिलित
(D) शस्त्रीकरण की होड़

15. निम्नलिखित में से कौन सोवियत संघ के विखण्डन का परिणाम नहीं है?
(A) सी०आई०एस० का जन्म
(B) अमेरिका एवं सोवियत संघ के बीच वैचारिक टकराव की समाप्ति
(C) शीतयुद्ध की समाप्ति
(D) मध्य-पूर्व में संकट

16. राष्ट्रपति रीगन ने किसको दुष्ट साम्राज्य कहा?
(A) सोवियत संघ को
(B) हॉलैंड को
(C) चीन को
(D) इनमें से कोई नहीं

17. निम्नलिखित में कौन सत्य है?
(A) गोर्बाच्योव ने ‘ग्लासनोस्ट’ और ‘प्रेस्त्रोएका’ का विचार किया।
(B) तालिबान प्रबंध बांग्लादेश में 1996 से 2001 तक स्थापित रहा।
(C) नाटये एक सैन्य संगठन था जिसकी स्थापना संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा की गई थी।
(D) दक्षिण एशिया के सभी देश स्वतंत्र हैं।

18. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
(A) भारतीय स्वतन्त्रता के समय विश्व के दो शक्तिशाली गुटों में प्रभुत्व क्षेत्र के फैलाव को लेकर रस्साकशी थी।
(B) पश्चिमी गुट का नेतृत्व संयुक्त राज्य अमेरिका और साम्यवादी गुट का नेतृत्व सोवियत संघ कर रहा था।
(C) इन दोनों गुटों की आपसी खींचतान से विश्व में शीतयुद्ध की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
(D) इनमें से सभी।

19. शीत युद्ध की शुरूआत कब से माना जाता है?
(A) 1945 के बाद से
(B) 1950 के बाद से
(C) 1947 के बाद से
(D) 1952 के बाद से

20. कौन-से दो गुटों के बीच शीत युद्ध चला?
(A) भारत-पाकिस्तान के बीच
(B) जर्मनी-फ्रांस के बीच
(C) अमेरिका-सोवियत संघ के बीच
(D) भारत-चीन के बीच

Class 12 Political Science Chapter 1 Important Questions

21. उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की स्थापना कब हुई?
(A) 15 अगस्त, 1945
(B) 4 अप्रैल, 1952
(C) 4 अप्रैल, 1949
(D)5 जून, 1960

22. ‘वारसा संधि’ की स्थापना कब हुई ?
(A) 1952 में
(B) 1957 में
(C) 1950 में
(D) 1955 में

23. अमेरिका ने नागासाकी और हिरोशिमा पर बम कब गिराया?
(A) 1942
(B) 1947
(C) 1945
(D) 1950

24. हॉट लाइन समझौता कब हुआ था ?
(A) 1963 ई० में
(B) 1961 ई० में
(C) 1964 ई० में
(D) 1965 ई० में

25. सोवियत संघ ने कौन-सा सैनिक गुट बनाया?
(A) नाटो
(B) सेन्टो
(C) सीटो
(D) वारसा संधि

26. हिटलर कहाँ का निवासी था?
(A) जर्मनी
(B) इंग्लैण्ड
(C) फ्रांस
(D) इटली

27. किसने कहा कि शान्ति कायरों का सपना है?
(A) हिटलर
(B) लेनिन
(C) मुसोलिनी
(D) माओ

28. ‘पूर्व बनाम पश्चिम’ का संबंध से आशय किससे है?’
(A) विश्व युद्ध से
(B) शीत युद्ध से
(C) तनाव शैथिल्य से
(D) उत्तर-शीत युद्ध दौर से

29. तनाव शैथिल्य का दौर कब शुरू हुआ?
(A) 1945 के बाद
(B) 1970 के बाद
(C) 1960 के बाद
(D) 1980 के बाद

30. तनाव शैथिल्य का दूसरा चरण शुरू करने का श्रेय किसको दिया जाता है?
(A) अमरीकी राष्ट्रपति रीगन
(B) भारतीय प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी
(C) सोवियत राष्ट्रपति गोर्बाच्योव
(D) चीनी नेता. माओ

Class 12 Political Science Chapter 1 Important Questions

31. पाकिस्तान के किस अमरीकी सैनिक गुट में शामिल होने पर नेहरू ने तीखी आलोचना की?
(A) नाटो
(B) रियो संधि
(C) सीटो
(D) आजंस संधि

32. किस देश ने सबसे पहले समाजवादी राष्ट्रकुल छोड़ा?
(A) युगोस्लाविया
(B) पोलैंड
(C) अल्बानिया
(D) चीन

33. शीत युद्ध के लिए उत्तरदायी कारण नहीं है-
(A) दोनों महाशक्तियों में सैद्धान्तिक मतभेद
(B) द्वितीय मोर्चे पर प्रश्न
(C) युद्धकालीन निर्णयों का अतिक्रमण
(D) वर्साय की संधि

34. सन् 1953 ई० में अमेरिकी राष्ट्रपति कौन बना?
(A) दुमेन
(B) खुश्चेव
(C) आईजनहोवर
(D) बुल्गानिन

0%

All The Best!

Your Time is Up!


12th Political Science Chapter 1 { शीत युद्ध का दौर }

Exam Booster Test Series
Test YourSelf
Number of Question :- 13

Total Time :- 10 min

Fill Your Information.

1 / 13

Q. क्यूबा संकट किस वर्ष उत्पन्न हुआ?

2 / 13

Q. सोवियत व्यवस्था के निर्माताओं ने निम्नलिखित में से किसको महत्व नहीं दिया?

3 / 13

Q. सोवियत संघ ने कौन-सा सैनिक गुट बनाया?

4 / 13

Q. सेन्टों की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?

5 / 13

Q.शीत युद्ध का कालखंड था-

6 / 13

Q.  ‘वारसा संधि’ किस देश का सैनिक गुट था?

7 / 13

Q.  ‘सीटो’ और ‘सेंटो’ किस प्रकार के संगठन थे?

8 / 13

Q. कौन-से दो गुटों के बीच शीत युद्ध चला?

9 / 13

Q.  ‘वारसा संधि’ की स्थापना कब हुई ?

10 / 13

Q. तनाव शैथिल्य का दौर कब शुरू हुआ?

11 / 13

Q. शीत युद्ध का अन्त कब हुआ?

12 / 13

Q. नाटो की स्थापना कब हुई थी?

13 / 13

Q. हिटलर कहाँ का निवासी था?

Your score is

The average score is 68%

0%

Attractive Table
Class 12th ArtsLink Open
Hindi CoreClick Here
Hindi ElectiveClick Here
English CoreClick Here
English ElectiveClick Here
HistoryClick Here
GeographyClick Here
Ploitical ScienceClick Here
EconomicsClick Here
SociologyClick Here
PsychologyClick Here
Home Science Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top