Class 12 Political Science Chapter 4 Important Questions,class 12 political science,class 12 political science chapter 4,chapter 4 political science class 12,class 12 political science chapter 4 in hindi,class 12 political science chapter 4 important questions,political science class 12,class 12 political science chapter 1,political science chapter 4 class 12,chapter 4 political science class 12 book 1,class 12 political science most important questions,class 12 political science most important questions 2023
Class 12th Political Science Chapter 4
सत्ता के वैकल्पिक केंद्र
● सही विकल्प का चयन करें-
Q. निम्नलिखित में कौन आसियान का सदस्य है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) इण्डोनेशिया
(D) पाकिस्तान
Q. यूरो क्या है?
(A) सार्क देशों की मुद्रा
(B) पाकिस्तान की नयी मुद्रा
(C) यूरोपीय संघ के सदस्यों की मुद्रा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. यूरोपीय आर्थिक सहयोग संगठन की स्थापना कब हुई?
(A) 1947 ई. में
(B) 1949 ई. में
(C) 1948 ई. में
(D) 1950 ई. में
Q. यूरोपीय इकॉनामिक कम्युनिटी का गठन कब हुआ?
(A) 1950 ई. में
(B) 1955 ई. में
(C) 1957 ई. में
(D) 1960 ई. में
Q. प्रत्यक्ष प्रजातंत्र किस देश में है?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) स्वीट्जरलैंड
(D) नेपाल
Q.पूर्व के नेए आर्थिक बाघों की कोटि में किसे रखा जा सकता है?
(A) जर्मनी
(B) मलेशिया
(C) जापान
(D) चीन
Q. समाजवादी बाजारी अर्थव्यवस्था किस देश में स्थापित हुई?
(A) सोवियत संघ
(B) पोलैंड
(C) चीन
(D) नेपाल
Q. यूरोपीय संघ के सदस्यों को किस कोटि में रखा जा सकता है?
(A) सामन्ती राज्य
(B) राष्ट्र-राज्य
(C) परा-राष्ट्र-राज्य
(D) कोई नहीं
Q. 1957 में अपनी स्थापना के समय यूरोपीय संघ का क्या नाम था?
(A) यूरोप का अर्थिक समुदाय
(B) आर्थिक समुदाय
(C) यूरोप का इस्पात व कोयला समुदाय
(D) यूरोपीय संघ
Q.भारत किस संगठन का पूर्ण संवादी भागीदार है?
(A) यूरोपीय संघ
(B) आसियान
(C) आसियान का एशियाई क्षेत्रीय मंच
(D) किसी का नहीं
Q. किस देश के साथ भारत ने मित्रता व व्यापार की संधि की जिसकी प्रस्तावना में पंचशील के सूत्र रखे हुए हैं?
(A) सोवियत संघ
(B) चीन
(C) संयुक्त राज्य अमरीका
(D) पाकिस्तान
Q. कौन-सा देश गाजर व छड़ी की नीति का अनुकरणकर्ता कहा जाता है?
(A) संयुक्त राज्य अमरीका
(B) रूसी संघ
(C) पाकिस्तान
(D) चीन
Q. यूरोपीय परिषद् का गठन कब हुआ?
(A) 1947 में
(B) 1949 में
(C) 1948 में
(D) 1950 में
Q. किस प्रधानमंत्री ने भारत के चीन के साथ टूटे संबंधों को सुधारने का कदम उठाया?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) राजीव गाँधी
(D) इन्दिरा गाँधी
Q. कौन-सा वर्ष भारत-चीन मित्रता वर्ष के रूप में मनाया गया?
(A) 1954 ई० में
(B) 1988 ई० में
(C) 1962 ई० में
(D)2006 ई० में
Q. यूरोपीय संघ की स्थापना कब हुई?
(A) 1957 ई० में
(B) 2005 ई० में
(C) 1993 ई० में
(D) 2006 ई० में
Class 12 Political Science Chapter 4 Important Questions
Q. वर्तमान में कौन आसियान का सदस्य राष्ट्र नहीं है?
(A) इण्डोनेशिया
(B) अल्जीरिया
(C) फिलीपीन्स
(D) मलेशिया
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा देश आसियान का सदस्य नहीं है?
(A) मलेशिया
(B) इण्डोनेशिया
(C) फिलीपीन्स
(D) श्रीलंका
Q. एशिया का कौन-सा देश है जा जी 8 समूह का सदस्य है?
(A) चीन
(B) जापान
(C) भार
(D) पाकिस्तान
Q. ‘साफ्टा’ समझौते पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुए?
(A)2004 ई० में
(B) 2006 ई० में
(C) 2007 ई० में
(D)2008 ई० में
Q. आसियान को मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाने का निर्णय लिया गया-
(A) 1994 ई० में
(B) 1999 ई० में
(C) 1995 ई० में
(D)2003 ई० में
Q. आसियान आर्थिक समुदाय का उद्देश्य है-
(A) आसियान देशों का साझा बाजार और उत्पादन तैयार करना।
(B) आसियान क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में सहायता करना।
(C) आसियान क्षेत्र के देशों के आर्थिक मतभेद को निपटाने के लिए निर्मित विद्यमान व्यवस्था में सुधार करना।
(D) इनमें से सभी
Q. निम्नलिखित में से कौन एक देश नहीं है?
(A) म्यांमार
(B) भारत
(C) हांगकांग आसियाना शैली
(D) चीन
Q. (आसियान वे) क्या है?
(A) आसियान के सदस्य देशों की जीवन शैली
(B) आसियान देशों के सहयोगपूर्ण और समन्वयपूर्ण कार्यशौली
(C) आसियान देशों की रक्षा नीति
(D) आसियान देशों को जोड़ने वाली सड़क