Class 12 Political Science Chapter 5 Important Questions,class 12 political science,class 12 political science chapter 5,class 12 political science chapter 5 important questions,class 12 pol science chapter 5,chapter 5 political science class 12,contemporary south asia class 12 political science,political science class 12,class 12 political science chapter 1,class 12 pol science chapter 5 book 1,class 12 pol science chapter 5 in hindi,political science class 12 chapter 5,political science chapter 5 class 12
Class 12th Political Science Chapter 5
समकालीन दक्षिण एशिया
● सही विकल्प का चयन करें-
Q. नेपाल लोकतांत्रिक गणराज्य कब बना?
(A) 2008 ई. में
(B) 2012 ई. में
(C) 2010 ई. में
(D) इनमें कोई नहीं
Q. नेपाल ने नया संविधान कब अपनाया?
(A)2018 ई. में
(B) 2012 ई. में
(C) 2008 ई. में
(D) 2015 ई. में
Q. भारत ने श्रीलंका में भारतीय शान्ति सेना कब भेजा?
(A) 1987 ई. में
(B) 1991 ई. में
(C) 1985 ई. में
(D) 1989 ई. में
Q. भारत ने अपनी शांति सेना श्रीलंका से कब वापस बुला लिया?
(A) 1988 ई. में
(B) 1990 ई. में
(C) 1989 ई. में
(D) 1991 ई. में
Q. भारत और पाकिस्तान ने ‘सिंधु जल संधि’ पर हस्ताक्षर कब किए?
(A) 1960 ई. में
(B) 1965 ई. में
(C) 1962 ई. में
(D) 1967 ई. में
Q. दक्षेस के दो सदस्य देशों ने किस वर्ष ‘दक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार क्षेत्र समझौता’ (साफ्टा) पर हस्ताक्षर किए?
(A) 2000 ई. में
(B) 2003 ई. में
(C) 2002 ई. में
(D) 2004 ई. में
Q.निम्न में से कौन भूमिबद्ध देश है?
(A) मालदीव
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश
Q. नेपाल संवैधानिक राजतंत्र था-
(A) 2003 तक
(B) 2005 तक
(C) 2004 तक
(D) 2006 तक
Q. दक्षिण एशिया में मूलतः कितने देश हैं?
(A) 7
(B) 10
(C)8
(D)12
Q. वर्तमान में दक्षेस में कितने सदस्य हैं?
(A)7
(B) 10
(C) 8
(D)11
Q. भारत-पाकिस्तान के बीच 1948 के युद्ध में विवाद का मुद्दा क्या था ?
(A) आतंकवाद
(B) कश्मीर
(C) सीमा विवाद
(D) इनमें से सभी
Q. श्रीलंका के जातीय संघर्ष में भारत सीधे-सीधे कब शामिल हुआ ?
(A) 1987 ई में
(B) 189 ई में
(C) 1988 ई में
(D) 1999 ई में
Class 12 Political Science Chapter 5 Important Questions
Q. भारत और चीन ने अपने कूटनीतिक संबंध कब स्थापित किए थे ?
(A) 1944 ई में
(B) 1950 ई० में
(C) 1948 ई० में
(D) 1952 ई० में
Q. गलवान घाटी कहाँ अवस्थित है ?
(A) लद्दाख में
(B) भूटान में
(C) अरुणाचल प्रदेश में
(D) जम्मू और कश्मीर में
Q. नेपाल में लोकतांत्रिक व्यवस्था की माँग को कब स्वीकार किया गया था ?
(A) 1991 ई० पू०
(B) 1990 ई० पू०
(C) 1992 ई० पू०
(D) 1995 ई० पू०
Q. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा देश कौन है ?
(A) अफगानिस्तान
(B) भारत
(C) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
Q. इंडोनेशिया किस देश का उपनिवेश था ?
(A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) हालैंड
(D) पुर्तगाल
Q. बर्मा किस देश का पुराना नाम है ?
(A) भारत
(B) म्यांमार
(C) श्रीलंका
(D) नेपाल
Q. अफ्रीकी शब्द ‘अपारथीड’ का मतलब होता है:
(A) एकजुटता
(B) पृथकता
(C) अलग रहना
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. इजरायल एक स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आयाः
(A) मई 1948 ई० में
(B) जून 1950 ई० में
(C) अगस्त 1949 ई० में
(D) अगस्त 1947 ई० में
Q. भारत ने बांग्लादेश मुक्ति युद्ध में कब हस्तक्षेप किया था
(A) नवम्बर, 1971
(B) दिसम्बर, 1971
(C) फरवरी, 1972
(D) अप्रैल, 1972
Q. निम्न में से किस प्रधानमंत्री ने ‘नो फर्स्ट यूज’ की नीति पर पुनर्विचार की बात कही ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. राजीव गाँधी ने चीन की यात्रा कब की थी ?
(A) 1985 ई० में
(B) 1987 ई० में
(C) 1986 ई० में
(D) 1988 ई० में
Q. ‘पंचशील’ समझौता किन देशों के बीच हस्ताक्षरित हुआ?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और यू०एस०ए०
(C) भारत और चीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. राष्ट्रीय पंचायत किस देश की संसद है?
(A) बांग्लादेश
(B) नेपाल
(C) भूटान
(D) पाकिस्तान
Class 12 Political Science Chapter 5 Important Questions
Q. शिमला समझौता किस वर्ष हुआ?
(A) 1970 ई. में
(B) 1971 ई. में
(C) 1972 ई. में
(D) 1973 ई. में
Q. दक्षेस (सार्क) की स्थापना कब हुई
(A) 1980 ई. में
(B) 1990 ई. में
(C) 1985 ई. में
(D) 1995 ई. में
Q. ‘साफ्टा’ समझौते पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुए?
(A) 2004 ई. में
(B) 2007 ई. में
(C) 2006 ई. में
(D)2008 ई. में
Q. दक्षेस का पहला सम्मेलन किस देश में हुआ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) श्रीलंका
Q. दक्षेस का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) नई दिल्ली
(B) इस्लामाबाद
(C) कोलकाता
(D) काठमाण्डू
Q. 18वां सार्क सम्मेलन कहाँ हुआ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) काठमांडू
(D) श्रीलंका
Q. श्रीलंका ब्रिटिश उपनिवेश से कब स्वतंत्र हुआ?
(A) 1948 ई. में
(B) 1950 ई. में
(C) 1949 ई. में
(D) 1952 ई. में
Q. किस देश ने सुरक्षा परिषद् में सर्वाधिक बार निषेधाधिकार का प्रस्ताव किया?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) चीन
(C) रूस
(D) फ्रांस
Q . दक्षिण एशियाई देशों में सैनिक शासन सबसे पहले किस राज्य में स्थापित हुआ?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) श्रीलंका
(D) पाकिस्तान
Q. दक्षिण-एशिया का कौन सा राज्य नस्लीय उग्रवाद से पीड़ित है?
(A) नेपाल
(B) श्रीलंका
(C) भूटान
(D) भारत
Q. दक्षिण एशिया के किस राज्य में माओवादियों ने उथल-पुथल मचाई है?
(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) नेपाल
Q. किस राज्य में संविधानवाद की पावनता से बार-बार खिलवाड़ किया जाता है?
(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) श्रीलंका
Q. दक्षिण एशिया में कौन-सा धर्म-सापेक्ष राज्य है?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) पाकिस्तान
(D) भूटान
Q. 2014 में भारत-चीन संबंध सुधारने की ओर किस भारतीय प्रधानमंत्री ने पहल की?
(A) मनमोहन सिंह
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) (A) तथा (B) देनों ने
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. किस दक्षिण एशियाई देश में संवैधानिक संकट है?
(A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) भूटान
(D) नेपाल
Q. दक्षिण एशिया के किस देश के प्रधानमंत्री को उसके उत्तराधिकारी ने अपदस्थ कर फाँसी की सजा दी?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) नेपाल
Q. निम्नलिखित में से सार्क का सदस्य नहीं है-
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) पाकिस्तान
(D) इण्डोनेशिया
Q. चीन ने विदेश व्यापार हेतु खुले द्वार की नीति कब अपनाई?
(A) 1978 ई में
(B) 1985 ई में
(C) 1975 ई० में
(D) 1990 ई० में
Q. निम्नलिखित में कौन-सा देश सार्क का सदस्य है?
(A) मलेशिया
(B) जापान
(C) इण्डोनेशिया
(D) भारत
Q. भारत और बांग्लादेश के बीच फरक्का समझौते पर हस्ताक्षर कब
हुए?
(A) 1967 ई में
(B) 1996 ई में
(C) 1971 ई० में
(D) 2000 ई० में
Q. बांग्लादेश को भारत ने कब मान्यता दी?
(A) 1965 ई० में
(B) 1971 ई० में
(C) 1970 ई० में
(D) 1972 ई में
Q. एशियाई क्षेत्रीय मंच का संबंध किस संगठन से है?
(A) यूरोपीय संघ
(B) दक्षेस
(C) उत्तरी अमरीका मुक्त व्यापार क्षेत्र
(D) आसियान
Q. नीचे के देशों में आसियान का सदस्य कौन नहीं है?
(A) इण्डोनेशिया
(B) सिंगापुर
(C) फिलीपीन्स
(D) श्रीलंका