Class 12th Hindi Model Paper 2025 Bihar Board

Class 12th Hindi Model Paper 2025 Bihar Board,bihar board class 12th hindi objective question,hindi class 12 objective question 2025 bihar board,class 12th hindi vvi objective question 2025,class 12th hindi objective question 2025,bihar board 12th hindi model paper 2025,bihar board hindi model paper 2025,12th hindi vvi objective question 2025 bseb,12th hindi model paper 2025 bihar board,class 12th hindi model paper 2025,hindi class 12 model paper 2025,12th hindi objective 2025

Class 12th Hindi ( हिन्दी )

Model Paper

1. हिन्दी में ऊष्म व्यंजनों की संख्या कितनी है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

2. ‘जानवर और जानवर’ शीर्षक रचना किसकी है ?
(A) उदय प्रकाश
(B) अज्ञेय
(C) मोहन राकेश
(D) बालकृष्ण भट्ट

3. बालकृष्ण भट्ट का जन्म हुआ था
(A) 23 जून, 1884 ई० को
(B) 20 जुलाई, 1902 ई० को
(C) 23 जून, 1844 ई० को
(D) 18 सितम्बर, 1834 ई० को

4 . पलटन का विदूषक कौन था?
(A) हजारा सिंह
(B) वजीरा सिंह
(C) मुख्तार सिंह
(D) कुलदीप सिंह

5. ‘माटी के मूरते’ रचना किसकी है?
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) गजानन माधव मुक्तिबोध
(C) रामवृक्ष बेनीपुरी
(D) आरसी प्रसाद सिंह

6. कौन-सी कृति रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की लिखी हुई है?
(A) शुद्ध कविता की खोज
(B) स्मृति की रेखाएँ
(C) पुनर्नवा
(D) कविता के नए प्रतिमान

7. अज्ञेय के पिता का नाम था-
(A) दयानंद शास्त्री
(B) डॉ० अभयानंद शास्त्री
(C) डॉ० हीरानंद शास्त्री
(D) डॉ० अच्युतानन्द शास्त्री

8. ‘चूड़िया पहनना’ मुहावरा का क्या अर्थ होगा?
(A) वीरता दिखाना
(B) पौरूप प्रदर्शन
(C) कायरता दिखाना
(D) शक्तिशाली होना

9. इन्द्र का पर्यायवाची है?
(A) वाजीगर
(B) राजराज
(C) मधवा
(D) विनायक

10. किस शब्द में उपसर्ग का उपयोग हुआ है?
(A) उपकार
(B) लाभदायक
(C) पढ़ाई
(D) अपनापन

11. विज्ञान में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) अन
(B) ज्ञान
(C) वि
(D) विज्ञ

12. ‘प्रतिकूल’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग प्रयुक्त है?
(A) प्र
(B) परा
(C) परि
(D) प्रति

13. ‘प्रगीत और समाज’ निबंध किस निबंध संग्रह से लिया गया है?
(A) आलोचक के मुख से
(B) दूसरी परंपरा की खोज से
(C) कहना न होगा से
(D) वाद-विवाद संवाद से

14. ‘आदमी’ शब्द है-
(A) अंग्रेजी
(B) फारसी
(C) अरबी
(D) तुर्की

15. प्रथम विश्वयुद्ध में इंगलैंड किसके विरुद्ध लड़ा था?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) आस्ट्रेलिया
(D) जर्मनी

16. चंपारन में धाँगड़ कहाँ से आए?
(A) राँची
(B) छोटानागपुर
(C) जमशेदपुर
(D) आंध्र प्रदेश

17. फ्रैंक्वा का आया कौन थी ?
(A) कारमेन
(B) फर्डिनांड
(C) ऐमिली
(D) बनाशो

18.निम्नलिखित में कौन कवि छायावादी है ?
(A) भूषण
(B) जयशंकर
(C) विनोद कुमार शुक्ल
(D) नाभादास

19. ‘जलज’ शब्द किस शब्द का उदाहरण है ?
(A) रूढ़
(B) योगरूढ़
(C) देशज
(D) विदेशी

20. ‘प्रथम’ शब्द का विशेषण क्या है ?
(A) प्राथमिक
(B) प्रार्थना
(C) प्रयास
(D) पृथक

● सही विकल्प का चयन करें-

Class 12th Hindi Model Paper 2025 Bihar Board

21. ‘हिन्दी के एडीसन’ निम्नलिखित में से कौन कहे जाते हैं ?
(A) बालकृष्ण भट्ट
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(D) दिनकर

22. ‘पुत्र-वियोग’ शीर्षक कविता कैसी रचना है ?
(A) शोक गीत
(B) स्तुति गीत
(C) लोक गीत
(D) राष्ट्रीय गीत

23. ‘सिपाही की माँ’ किस एकांकी संग्रह से लिया गया है?
(A) ऊसर
(B) भोर का तारा
(C) रेशमी टाई
(D) अंडे के छिलके तथा अन्य एकांकी

24. निम्नलिखित में कौन ‘प्रलय की छाया’ के कवि है?
(A) निराला
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) पंत
(D) रामकुमार वर्मा

25. ‘सलाम’ कहानी संग्रह के कहानीकार है-
(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(B) कमलेश्वर
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) कृष्णा सोबती

26. कौन-सी रचना मलयज की नहीं है?
(A) जख्म पर धूल
(B) ‘रामचन्द्र शुक्ल’
(C) संवाद और एकालाप
(D) सुनो राधिके

27. पंडित राम औतार क्या थे?
(A) ज्योतिषी
(B) राजनेता
(C) वैद्य
(D) ज्योतिषी और वैद्य

28. जे० कृष्णमूर्ति क जन्म कब हुआ था ?
(A) 12 मई, 1895 ई० को
(B) 23 मई, 1898 ई० को
(C) 18 जून, 1892 ई० को
(D) 15 अगस्त, 1902 ई० को

29. ‘बिखरे मोती’ क्या है?
(A) उपन्यास
(B) काव्य संकलन
(C) निबंध संकलन
(D) कहानी संग्रह

30. शमशेर बहादुर सिंह की पत्नी का नाम क्या है?
(A) कर्म देवी
(B) धर्म देवी
(C) रीता देवी
(D) इनमें से कोई नहीं

31. मुक्तिबोध की माँ का नाम क्या था?
(A) पुतली बाई
(B) अम्बिका बाई
(C) पार्वती बाई
(D) राधा बाई

32. आशीर्वाद का संधि विच्छेद करें?
(A) आशीर + वाद
(B) आर्शी + वाद
(C) आशी: + वाद
(D) इनमें से कोई नहीं

33 . नायक किस संधि का उदाहरण है?
(A) दीर्घ संधि
(B) वृद्धि संधि
(C) गुण संधि
(D) अयादि संधि

34. सदैव किस संधि का उदाहरण है?
(A) वृद्धि संधि
(B) अयादि संधि
(C) यण संधि
(D) गुण संधि

35. सन्मति का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) सम्+ मति
(B) सद् मति
(C) सन् + मति
(D) सत् + मति

36. दश हैं आनन जिसके अर्थात् दशानन (रावण) में कौन-सा समास है?
(A) बहुब्रीहि
(B) द्विगु
(C) अव्ययी भाव
(D) तत्पुरुष

37. ‘गजानन’ शब्द किस समास का उदाहरण है?
(A) बहुव्रीहि
(B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष

38. पद्मावत के रचनाकार है-
(A) जायसी
(B) कालिदास
(C) सूरदास
(D) दिनकर

39. सूरदास के गुरु का क्या नाम था ?
(A) नरहरिदास
(B) वल्लभाचार्य
(C) विट्ठलनाथ
(D) आनंददास

40. भगत सिंह ने कैसी मृत्यु को सुंदर कहा है?
(A) युद्ध के दौरान हुई मृत्यु को
(B) वज्रपात से हुई मृत्यु को
(C) देश सेवा के बदले मिली फाँसी को
(D) none of this

Class 12th Hindi Model Paper 2025 Bihar Board

41. ‘निराधार’ शब्द का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) निरा + धार
(B) नि + राधार
(C) निः+ आधार
(D) नि + राधा

42. ‘यशोदा’ का सही संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) यशः + दा
(B) यश + ओदा
(C) यशो + दा
(D) यश + उदा

43. ‘रामपुरवा’ कहाँ है?
(A) भितिहरवा के पास
(B) नवगछिया के पास
(C) राँची के पास
(D) इलाहाबाद के पास

44. ‘परलोक’ शब्द में उपसर्ग है
(A) पर
(B) प
(C) ओक
(D) परल

45. ‘सपरिवार’ शब्द में उपसर्ग है
(A) स
(B) सहित
(C) सप्
(D) सपरि

46. ‘कवियों के कवि’ किसे कहा जाता है?
(A) रघुवीर सहाय को
(B) मुक्तिबोध को
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) शमशेर बहादुर सिंह को

47. ‘मुत्री’ कौन थी?
(A) सुखनी की बेटी
(B) रजनी की बेटी
(C) शिवनी की बेटी
(D) बिशनी की बेटी

48. तुलसीदास का मूल नाम क्या था?
(A) बमभोला
(B) हरिबोला
(C) रामबोला
(D) इनमें कोई नहीं

49. ‘अंगूठा चूमना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) इन्कार करना
(B) नासमझी दिखाना
(C) खुशामद करना
(D) तिरस्कार करना

50. ‘भक्तमाल’ के रचयिता कौन है?
(A) कबीरदास
(B) रैदास
(C) गुरु नानक
(D) नाभादास

51. भूषण के पिता का नाम था
(A) रत्नाकार त्रिपाठी
(B) भृगुनंदन त्रिपाठी
(C) नंदन त्रिपाठी
(D) शत्रुघ्न त्रिपाठी

52. जयशंकर प्रसाद किस वाद के कवि थे?
(A) छायावाद
(B) प्रगतिवाद
(C) प्रयोगवाद
(D) अतियथार्थवाद

53 . चरणकमल में प्रयुक्त समास है?
(A) बहुव्रीहि
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष
(D) इन्द्र

54. आकर्षण का विलोम है?
(A) आकृष्ट
(B) विकर्षण
(C) अनाकर्षण
(D) पराकर्षण

55. अनाथ का विलोम है?
(A) धनी
(B) सनाथ
(C) निर्धन
(D) बेकार

56 . धुंधला में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) ला
(B) धुंध
(C) धुं
(D) धला

57. ‘गूलर का फूल होना’ मुहावरा
(A) कभी-कभी दिखाई देना
(B) कभी भी दिखाई न देना
(C) स्पष्ट दिखाई देना
(D) व्यर्थ की बात करना

58. हेनरी लोपेज का जन्म कब हुआ था?
(A) 1920
(B) 1936
(C) 1935
(D) 1937

59. ‘भीड़’ शब्द संज्ञा है-
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) द्रव्यवाचक संज्ञा
(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा

60. ‘यात्रा ‘ शब्द है-
(A) पुल्लिग
(B) उभयलिंग
(C) स्त्रीलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Class 12th Hindi Model Paper 2025 Bihar Board

61. ‘चमक ‘शब्द है-
(A) पुल्लिग
(B) उभयलिंग
(C) स्त्रीलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

62. निम्नलिखित पद ‘इक’ प्रत्यय लगने से बने हैं। इनमें से कौन-सा पद गलत है?
(A) दैविक
(B) भौमिक
(C) सामाजिक
(D) पक्षिक

63. विज्ञान में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) अन
(B) विज्ञ
(C) आन
(D) वि

64. अमृत का पर्यायवाची नहीं है?
(A) अमिय
(B) सुधा
(C) पीयूष
(D) रसाल

65. ‘काठ का उल्लू’ मुहावरा का क्या अर्थ है?
(A) निर्जीव
(B) मूर्ख
(C) गुणवान
(D) अत्यधिक सरल

66. ‘कच्चे घड़े पानी भरना’ मुहावरा का क्या अर्थ होगा?
(A) कमजोर से मदद की अपेक्षा रखना
(B) ठीक ढंग से काम न करना
(C) कठिन काम करना
(D) मूर्खतापूर्ण कार्य करना

67. स्वरूप या रचना के अनुसार वाक्य के भेद है-
(A) एक
(B) तीन’
(C) दो
(D) चार

68. ‘मैं देखता हूँ’ वाक्य है-
(A) सरल वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं

69. ‘तिरिछ’ किस प्रकार की रचना है?
(A) आधुनिक त्रासदी
(B) सुखान्त की
(C) हँसी लाने वाली
(D) आधुनिक कामेडी

70. ‘शेर सिंह का शस्त्र समर्पण’ नामक आख्यानक काव्य किसके द्वारा लिखा गया है?
(A) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
(B) तुलसीदास
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) रामधारी सिंह दिनकर

71. ‘चन्द्रशेखर’ शब्द कौन समास है?
(A) बहुव्रीहि
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) द्वन्द्व

72. ‘रसोईघर’ शब्द कौन समास है?
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) द्वन्द्व

73. ‘कहीं नहीं वहीं’ कविता संग्रह किसके द्वारा रचित है?
(A) भूषण
(B) अशोक वाजपेयी
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) रघुवीर सहाय

74. ज्ञानेन्द्रपति किस प्रशासनिक पद पर थे?
(A) जिलाधिकारी
(B) पुलिस अधिकारी
(C) सेना अधिकारी
(D) कारा अधीक्षक

75. महान रूमी नथाकार कौन थे?
(A) हेनरी लोपेज
(B) लेव तोल्सलोय
(C) पूतिन
(D) इनमें से कोई नहीं

76. 1870-90 के बीच मोपासां की करीब कितनी कहानियाँ हुई?
(A) 100
(B) 200
(C) 300
(D) 400

77. मैंने भोजन नहीं किया और इसलिए मेरी भूख नहीं मिटी वाक्य का उदाहरण है?
(A) संयुक्त वाक्य
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) सरल वाक्य
(D) मिश्र वाक्य

78. शुद्ध वाक्य है?
(A) वह बिल्कुल भी बात करना नहीं चाहती थी
(B) उसके स्त्री नहीं है
(C) उसके बेटी नहीं है।
(D) यह बात – कहने में किसी को संकोच नहीं होगा

79. ‘तेरी कुड़माई हो गई’ का किस कहानी से संबंध है?
(A) रोज
(B) तिरिछ
(C) उसने कहा था
(D) जूठन

80. ‘रक्षक’ शब्द में प्रत्यय है
(A) र
(B) रक्ष
(C) अक
(D) रअ

Class 12th Hindi Model Paper 2025 Bihar Board

81. ‘अर्धनारीश्वर’ पाठ के लेखक कौन है?
(A) नामवर सिंह
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(D) रामचन्द्र शुक्ल

82.’पुराण’ शब्द का विशेषण है
(A) पौराणिक
(B) धार्मिक
(C) पुराणीक
(D) पुराना

83. ‘देवता’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) देव
(B) विप्र
(C) पुरुषोत्तम
(D) अवनी

84. रघुवीर सहाय का जन्म स्थान है
(A) आगरा
(B) लखनऊ
(C) मेरठ
(D) प्रयाग

85. ‘मलयज’ की रचना नहीं है
(A) न आने वाला काल
(B) जूठन
(C) सलाम
(D) इनमें से कोई नहीं

86. ‘ज्ञात’ का विलोम है—–
(A) अनजान
(B) अज्ञात
(C) नासमझ
(D) वेज्ञात

87. ‘भारत’ का विशेषण है
(A) भरत
(B) भारतीय
(C) भारतीया
(D) भारतों

88. ‘सम्पूर्ण क्रांति’ के रचनाकार है-
(A) जे०कृष्णमूर्ति
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) भगत सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

89. चंद्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म हुआ था
(A) 1880
(B) 1881
(C) 1882
(D) 1883

90. ‘रात’ का विलोम है
(A) सुबह
(B) दिन
(C) सवेरा
(D) दोपहर

91. ‘यह नया माल है’ इस वाक्य में ‘नया’ शब्द है
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) क्रिया

92. मलिक मुहम्मद जायसी की मृत्यु कब हुई?
(A) लगभग 1548 ई०
(B) लगभग 1549 ई०
(C) लगभग 1540 ई०
(D) लगभग 1550 ई०

93. ‘ईमानदार’ शब्द का विलोम होगा—
(A) शरीफ
(B) बेईमान
(C) भला मानुष
(D) दुर्जन

94. ‘साकार’ का विलोम है——
(A) निराकार
(B) कुआकार
(C) बेकार
(D) अतिकार

95. ‘निश्चय’ का सन्धि विच्छेद है——
(A) निः + चय
(B) निश् + चय
(C) निस + चय
(D) निश् + चय

96. भूषण किस काल के कवि माने जाते है?
(A) रीतिकाल
(B) आदिकाल
(C) आधुनिक काल
(D) भक्तिकाल

97. तुलसीदास ने अपने युग की किन दो साहित्यिक भाषाओं को अपनाया?
(A) उर्दू और फारसी
(B) संस्कृत और हिन्दी
(C) अवधी और ब्रज
(D) अपभ्रंश और प्राकृत

98. जो खाने योग्य हो, वह है
(A) शुद्ध
(B) स्वच्छ
(C) खाद्य
(D) ग्रहणीय

99. ‘कार्य करने वाला के लिए एक शब्द है
(A) कार्यकर्ता
(B) कारक
(C) कामकार
(D) कार्यिक

100. ‘नाभादास’ का काव्य रचना क्षेत्र था
(A) हरिद्वार
(B) काशी
(C) वृन्दावन
(D) मथुरा

Class 12th Hindi Model Paper 2025 Bihar Board

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top