Class 12 Political Science Chapter 8 Important Questions,class 12 political science,class 12 political science chapter 8,class 12 political science chapter 8 important questions,class 12 political science chapter 8 important questions in hindi,political science class 12,political science class 12 chapter 8,class 12 political science chapter 8 objective question,regional aspirations class 12 political science,class 12 political science chapter 8 regional aspirations,class 12th political science chapter 8
Class 12th Political Science Chapter 8
पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन
● सही विकल्प का चयन करें-
Q. किस पृथ्वी परामर्श ने पर्यावरण को विश्व राजनीति के केन्द्र में ला दिया ?
(A) 1992 ई० में
(B) 1997 ई० में
(C) 2005 ई० में
(D)2001 ई० में
Q. स्टॉकहोम सम्मेलन संबंधित है :
(A) पर्यावरण से
(B) मानवाधिकारों से
(C) महिला अधिकारों से
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 1955 ई० में किस शहर में एफ्रो-एशियाई बैठक हुआ था?
(A) जकार्ता में
(B) सिंगापुर में
(C) बाटुंग में
(D) हांगकांग में
Q. निम्न में से किस राज्य में चिपको आन्दोलन की शुरूआत हुई?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखण्ड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
Q. पृथ्वी सम्मेलन में कितने देशों ने भाग लिया?
(A) 160
(B) 180
(C) 170
(D) 190
Q. किस दशक के मध्य में अंटार्कटिका के ऊपर ओजोन परत में छेद की खोज हुई?
(A) 1980
(B) 2000
(C) 1990
(D) इनमें कोई नहीं
Q. क्योटो सम्मेलन कब हुआ था?
(A) 1995 में
(B) 1999 में
(C) 1997 में
(D)2001 में
Q. क्योटो प्रोटोकॉल पर भारत ने कब हस्ताक्षर किया?
(A) 1997 में
(B) 2002 में
(C) 2000 में
(D)2004 में
Q. पहला विश्व जलवायु सम्मेलन ‘ कहाँ हुआ था?
(A) जेनेवा में
(B) क्योटो में
(C) वियना में
(D) इनमें कहीं नहीं
Q. क्योटो प्रोटोकॉल, 1997 का सम्बन्ध किससे है?
(A) वन संरक्षण से
(B) जलवायु संरक्षण से
(C) वायुमंडल संरक्षण से
(D) पर्यावरण संरक्षण से
Q. ओजोन परत में हो रहे तीव्र क्षय के कारण कौन-सी किरण, के वातावरण को नुकसान पहुंचा रही है?
(A) गामा रे
(B) एक्स रे
(C) इन्फ्रारेड रे
(D) अल्ट्रावायलेट रे
Q. ओजोन परत के नुकसान से किस गैस का ज्यादा उत्सर्जन हो रहा है?
(A) ऑक्सीजन गैस
(B) क्लोरीन गैस
(C) नाइट्रोजन गैस
(D) हाइड्रोजन गैस
Class 12 Political Science Chapter 8 Important Questions
Q. विश्व की साझी विरासत कौन है?
(A) समुद्री सतह
(B) धरती का वायुमंडल
(C) बाह्य अन्तरिक्ष
(D) इनमें सभी
Q. विश्व पर्यावरण दिवस हम लोग कब मनाते हैं?
(A)5 मई
(B) 5 जून
(C) 10 अगस्त
(D) 10 दिसम्बर
Q. किस कमिटी की रिपोर्ट पर भारत सरकार ने पर्यावरण विभाग स्थापित किया?
(A) तिवारी कमिटी
(B) संघानम कमिटी
(C) सिंघवी कमिटी
(D) स्वर्ण सिंह कमिटी
Q. विश्व अहिंसा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 30 जनवरी
(B) 2 अक्टूबर
(C) 24 अक्टूबर
(D) 10 दिसम्बर
Q. किस देश ने जलवायु परिवर्तन से सम्बन्धित क्योटो संधि से हटने की घोषणा दिसम्बर, 2011 में की?
(A) अमेरिका ने
(B) भारत ने
(C) चीन ने
(D) कनाडा ने
Q. 2011 में जलवायु परिवर्तन पर 17वाँ संयुक्त राष्ट्र बैठक कहाँ हुआ था?
(A) कोपेनहेगन
(B) ढाका
(C) क्योटो
(D) डरबन
Q. टेहरी बाँध का आपत्ति करने के पीछे कारण है कि-
(A) इससे विस्थापित लोगों के पुनर्वास की समस्या. पैदा होगी।
(B) ऊँचाई से पानी गिरने के कारण घरती में कंपन पैदा हो सकता है।
(C) पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ जाएगा।
(D) इस पर अत्यधिक धन खर्च होगा।
Q. वैश्विक ग्लोबल वॉर्मिंग से किस देश को सबसे अधिक जोखिम है?
(A) मालद्वीप
(B) भारत
(C) बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान
Q. 1992 में किस शहर में पृथ्वी सम्मेलन हुआ था?
(A) क्योटो
(B) रियो-डी जेनेरो
(C) लन्दन
(D) न्यूयार्क
Q. ‘ग्रीन हाउस गैसें’ संबंधित है-
(A) वैश्विक तापवृद्धि से
(B) वैश्विक व्यापार से
(C) वैश्विक बाजार से
(D) इनमें से सभी
Q. पहला पर्यावरण शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था?
(A) जेनेवा में
(B) वियना में
(C) मॉण्ट्रियल में
(D) क्योटो में
Q. बच्चों के अधिकारों के लिए कौन-सा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है?
(A) रेडक्रॉस सोसाइटी
(B) यूनिसेफ
(C) इमनेस्टी इन्टरनेशनल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सबसे पहला अन्तर्राष्ट्रीय बैठक कहाँ हुआ?
(A) रियो-डी जेनरो में
(B) क्योटो में
(C) स्टॉकहोम में
(D) न्यूयार्क में
Q. ‘साझी त्रासदी’ का सूत्र किसने दिया?
(A) इन्दिरा गाँधी
(B) एच० ब्रूण्डटलैंड
(C) गैरेट हार्डिन
(D) बी०बी० घाली
Q. मेधा पाटकर का नाम किस आंदोलन से जुड़ा है?
(A) चिपको आंदोलन
(B) भूदान आंदोलन
(C) टेहरी बाँध आंदोलन
(D) नर्मदा बचाओ आंदोलन
Q भारत का वायु प्रदूषित नगर है-
(A) मुम्बई
(B) कानपुर
(C) कोलकाता
(D) सभी नगर
Q. 1992 में पृथ्वी शिखर सम्मेलन का आरंभ किसने किया?
(A) मारग्रेट थैचर
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) डॉ० घाली
(D) ब्रून्डटलैंड