Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 1 Important Questions,class 12 political science,class 12 political science chapter 1,class 12 political science chapter 2,political science class 12,political science class 12 chapter 1,class 12 political science chapter 1 objective question,political science class 12 chapter 1 book 2,class 12 political science chapter 1 subjective question answer,12th political science chapter 1,class 12,12 class political science in hindi chapter 1,ekaksha class 12 political science chapter 1
Class 12th Political Science Chapter 1
राष्ट्र निर्माण की चुनौतिया
● सही विकल्प का चयन करें-
Q. भारत के किस राज्य में गैर-काँग्रेसी सरकार बनी थी?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश
Q . भारतीय संविधान के मुताबिक संप्रभुता समर्पित है-
(A) राष्ट्रपति में
(B) न्यायपालिका में
(C) प्रधानमंत्री में
(D) जनता में
Q. लोकसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं?
(A) 17
(C) 41
(B) 29
(D)47
Q. किस अनुच्छेद के अन्तर्गत पंचायतों को संवैधानिक दर्जा दिया गया है?
(A) अनुच्छेद 246
(B) अनुच्छेद 243
(C) अनुच्छेद 240
(D) अनुच्छेद 239
Q. भारत में वास्तविक कार्यपालिका शक्ति का प्रयोग कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) लोकसभा अध्यक्ष
Q. पंचायत समिति का प्रमुख कौन होता है?
(A) मुखिया
(B) प्रमुख
(C) सरपंच
(D) पंचायत सेवक
Q. राष्ट्रीय विकास परिषद् के अध्यक्ष होते हैं?
(A) प्रधानमंत्री
(B) योजना आयोग के अध्यक्ष
(C) वित्तमंत्री
(D) राष्ट्रपति
Q. संसद के संयुक्त अधिवेशन को कॉन संबोधित करता है?.
(A) लोकसभा अध्यक्ष
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) इनमें कोई नहीं
Q. राज्य के राज्यपाल को कौन नियुक्त करता है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) प्रतिपक्ष का नेता
Q. निम्न में कौन-सी नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा नहीं की जाती है?
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) राज्यों के राज्यपाल
(D) भारत के प्रधानमंत्री
Q. निम्न में से किसके विरुद्ध अविश्वास लाया जा सकता है?’
(A) संसद के विरुद्ध
(B) सरकार के विरुद्ध
(C) न्यायाधीशों के विरुद्ध
(D) राज्यपाल के विरुद्ध
Q. राज्य विधान परिषद् के सदस्यों का कार्यकाल होता है-
(A) 2 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D)5 वर्ष
Q. भारत के संविधान में कुल कितने अध्याय हैं?
(A) 16
(B) 24
(C) 22
(D)25
Q. अनुच्छेद 18 सम्बन्धित है-
(A) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से
(B) शिक्षा के अधिकार से
(C) सूचना के अधिकार से
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?’
(A) राष्ट्रपति
(B) उप-राष्ट्रपति
(C) लोकसभा के अध्यक्ष
(D) प्रधानमंत्री
Q. किसने कहा, “स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है”?,
(A) सरदार पटेल
(B) तिलक
(C) भगत सिंह
(D) चन्द्रशेखर आजाद
Q. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा बंदी व्यक्तियों को संवैधानिक अधिकार दिये गये हैं?
(A) अनुच्छेद 22 द्वारा
(B) अनुच्छेद 23 द्वारा
(C) अनुच्छेद 33 द्वारा
(D) अनुच्छेद 32 द्वारा
Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 1 Important Questions
Q. भारत में किस तरह की कार्यपालिका है?
(A) नाममात्र की कार्यपालिका
(B) बहुल कार्यपालिका
(C) वास्तविक कार्यपालिका
(D) इनमें से सभी
Q. भारतीय संसद के उच्च्व अथवा द्वितीय सदन, का क्या नाम है?
(A) लोक सभा
(B) विधान परिषद्
(C) राज्य सभा
(D) सर्वोच्च न्यायालय
Q. लोक सभा में बिहार के सांसदों की कितनी संख्या है?
(A) 40
(B) 13
(C) 85
(D)25
Q. भारत में राष्ट्रीय आपात् की घोषणा कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) मुख्य न्यायाधीश
(C) प्रधानमंत्री
(D) गृहमंत्री
Q. भारत में पहला आम चुनाव कब हुआ था?
(A) 1946
(B) 1952
(C) 1947
(D) 1951
Q. भारत का संविधान लागू हुआ था-
(A) 26 जनवरी, 1930 को
(B) 15 अगस्त, 1947 को
(C) 26 नवम्बर, 1949 को
(D) 2 सितम्बर, 1946 को
Q. मंडल आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(A) रासबिहारी मंडल
(B) बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल
(C) कमलेश्वरी प्रसाद मंडल
(D) भुवनेश्वरी मंडल
Q. स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन थे?
(A) सी. राजगोपालाचारी
(B) लार्ड माउंटबेटन
(C) वेवेल
(D) के.एम. मुंशी
Q. भारत के प्रथम विदेशमंत्री थे-
(A) कृष्ण मेनन
(B) पंडित नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
Q. राज्यसभा का सभापति होता है
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) उप-राष्ट्रपति
(D) मुख्य न्यायाधीश
Q. प्रधानमंत्री को कौन नियुक्त करता है ?
(A) मुख्य न्यायाधीश
(B) सामांय जनता
(C) लोकसभा के अध्यक्ष
(D) राष्ट्रपति
Q. मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से उत्तरदायी होता है:
(A) लोकसभा के प्रति
(B) संसद के प्रति
(C) राष्ट्रपति के प्रति
(D) न्यायपालिका के प्रति
Q. भारत की समस्त कार्यकारी शक्तियाँ निहित है:
(A) संसद में
(B) जनता में
(C) प्रधानमंत्री में
(D) राष्ट्रपति में
Q. वित्त विधेयक को राज्य सभा कितने दिनों तक रोक सकती है ?
(A) 7 दिन
(B) 14 दिन
(C) 10 दिन
(D) 20 दिन
Q. ‘माउंटन मैन’ की उपाधि किसे दी गई है?
(A) सुंदरलाल बहुगुणा
(B) अन्ना हजारे
(C) मेघा पाटकर
(D) दशरथ माँझी
Q. निम्न में से कौन सरकारी नीतियों को प्रभावित करने की कोशिश करता है?
(A) गैर-सरकारी संगठन
(B) सरकारी संगठन
(C) दबाव समूह
(D) इनमें से कोई नहीं
Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 1 Important Questions
Q. भारत के संविधान के किस भाग को संविधान की ‘आत्मा’ कहा जाता है?
(A) मूल अधिकार
(B) राज्य के नीति निदेशक तत्व
(C) प्रस्तावना
(D) मूल कर्त्तव्य
Q. पंचायती राज है-
(A) द्विस्तरीय व्यवस्था
(B) त्रिस्तरीय व्यवस्था
(C) चतुःस्तरीय व्यवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. संविधान में ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द कब जोड़ा गया?
(A) 1975
(B) 1976
(C) 1977
(D) 1971
Q. सम्पत्ति का अधिकार है-
(A) कानूनी अधिकार
(B) मौलिक अधिकार
(C) मानवाधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 44वें संविधान संशोधन कब पारित हुआ?
(A) 1975
(B) 1977
(C) 1976
(D) 1978
Q. 1951 में भारत की कुल आबादी में मुसलमानों की जनसंख्या कितनी प्रतिशत थी?
(A) 10 फीसदी
(B) 15 फीसदी
(C) 12 फीसदी
(D) 18 फीसदी
Q. गाँधी जी की हत्या कब की गयी?
(A) 15 अगस्त, 1947 को
(B) 30 जनवरी, 1948 को
(C) 25 फरवरी, 1949 को
(D) इनमें कोई नहीं
Q. ब्रिटिश भारत में राजवाड़ों की समस्त कितनी थी? या, भारत के बंटवारा के समय भारत में कितनी देशी रियासतें थी?
(A) 500
(B) 545
(C) 525
(D)565
Q. हैदराबाद का भारतीय संघ में विलय कब हुआ?
(A) 1947 ई. में
(B) 1949 ई. में
(C) 1948 ई. में
(D) 1950 ई. में
Q. बिहार में कितने नगर निगम हैं ?
(A) 10
(B) 12
(C) 11
(D)15
Q. राज्यसभा के कितने सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किया जाता है?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 15
Q. भारत में पंचायती राज व्यवस्था किस दृष्टिकोण पर आधारित है?
(A) गाँधी दर्शन
(B) पूँजीवाद
(C) समाजवाद
(D) इनमें से सभी
Q . 1975 की राष्ट्रीय संकट की घोषणा के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) राजीव गाँधी
(B) इंदिरा गाँधी
(C) मोरारजी देसाई
(D) चौधरी चरण सिंह
Q. ‘पूर्व की ओर देखो नीति’ किस प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू की गई थी?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) इन्द्र कुमार गुजराल
(C) पी०वी० नरसिम्हा राव
(D) मनमोहन सिंह
Q. निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद ‘जीवन के अधिकार’ से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 15
(C) अनुच्छेद 18
(D) अनुच्छेद 21
Q. बिहार विधान परिषद् के सदस्यों का अवधि क्या है?
(A)6 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 7 वर्ष
Q. राज्य सभा के सदस्यों का कार्यकाल क्या है?
(A) 6 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D)2 वर्ष
Q. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुरूप राष्ट्रपति दो आंग्ल- भारतीयों को लोक सभा में मनोनीत कर सकता है?
(A) अनुच्छेद 361
(B) अनुच्छेद 313
(C) अनुच्छेद 331
(D) अनुच्छेद 133
Q. विधान परिषद् के अध्यक्ष को क्या कहा जाता है?
(A) सभापति
(B) प्रधान
(C) अध्यक्ष
(D) मुखिया
Q. मौलिक अधिकार का अभिरक्षक कौन है?
(A) राष्ट्रपति
(B) महाधिवक्ता
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) प्रधानमंत्री
Q. भारतीय न्यायपालिका का शीर्ष न्यायालय कौन है?
(A) उच्च न्यायालय
(B) जिला न्यायालय
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारत को ‘राज्यों का संघ’ घोषित किया गया है?
(A) प्रथम अनुच्छेद
(B) दसवाँ अनुच्छेद
(C) ग्यारहवाँ अनुच्छेद
(D) पचासवाँ अनुच्छेद
Q. निम्न में से कौन संघ सूची का एक विषय है?
(A) पुलिस
(B) न्याय
(C) फौजदारी विधि और प्रक्रिया
(D) रक्षा
Q. 42वें संविधान संशोधन द्वारा समवर्ती सूची में कौन से विषय जोड़े गए?
(A) जनसंख्या नियंत्रण
(B) सार्वजनिक स्वास्थ्य
(C) जेल
(D) फौजदारी विधि
Q. भारत में वयस्क मताधिकार प्राप्त करने की न्यूनतम आयु क्या है?
(A) 18 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D)35 वर्ष
Q. प्रतिनिधि लोकतंत्र का आधार है-
(A) स्वतंत्र न्यायपालिका
(B) लोक सभा
(C) सशक्त कार्यपालिका
(D) वयस्क मताधिकार
Q. भारत में किस आधार पर नागरिकता प्राप्त की जा सकती है?
(A) निश्चित निवास
(B) विवाह
(C) सरकारी सेवा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q भारत के प्रधानमंत्री-
(A) नियुक्त होते है
(B) मनोनीत होते हैं
(C) निर्वाचित होते हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 1 Important Questions
Q. किसी नगर निगम के मेयर का चुनाव कौन करता है?
(A) वार्ड काउन्सिलर
(B) जनता
(C) स्थायी समिति
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. राज्यसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु क्या है?
(A) 25 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D)35 वर्ष
Q. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की प्रेरणा कहाँ से ली गई?
(A) अमेरिका
(B) आस्ट्रेलिया
(C) स्विट्जरलैंड
(D) सोवियत संघ
Q. भारत के संविधान में पहला संविधान संशोधन किस वर्ष हुआ? |
(A) 1951 ई० में
(B) 1953 ई० में
(C) 1952 ई० में
(D) 1954 ई० में
Q. राज्यसभा का उप-सभापति निर्वाचित होता है-
(A) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
(B) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा
(C) संसद के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
(D) संसद के सभी सदस्यों द्वारा
Q. विकेंद्रीकरण किस शासन की विशेषता है?
(A) एकात्मक शासन
(B) सैनिक शासन
(C) संघात्मक शासन
(D) राजतंत्र
Q. नगर निगम स्थापित होने के लिए कम से कम कितनी जनसंख्या | आवश्यक है?
(A)3 लाख से अधिक
(B) 4 लाख से अधिक
(C) 5 लाख से अधिक
(D)7 लाख से अधिक
Q. भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियम, 1986 के अनुसार जो व्यक्ति पंजीकरण के माध्यम से भारतीय नागरिकता प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें अब भारत में कम से कम कितने वर्ष तक निवास करना होगा?
(A) 6 माह
(B) 7 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 10 वर्ष
Q. भारत के वर्तमान राष्ट्रपति का नाम क्या है?
(A) रामनाथ कोविंद
(B) सोनिया गाँधी
(C) मनमोहन सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 73 वें संविधान संशोधन द्वारा भारतीय संविधान में कौन-सी अनुसूची जोड़ी गई है?
(A)9 वीं अनुसूची
(B) 10 वीं अनुसूची
(C) 12 वीं अनुसूची
(D) 11 वीं अनुसूची
Q. संविधान के किस संशोधन द्वारा मौलिक कर्त्तव्यों को जोड़ा गया?
(A) 1951 का पहला संविधान संशोधन
(B) 1971 का 24वाँ संविधान संशोधन
(C) 1976 का 42वाँ संविधान संशोधन
(D) 1978 का 44वाँ संविधान संशोधन
Q. चुनाव अंक (कोटा) निकाल कर मतों की गणना किस प्रणाली के अंतर्गत की जाती है?
(A) साधारण बहुमत प्रतिनिधित्व प्रणाली
(B) स्पष्ट बहुमत प्रतिनिधित्व प्रणाली
(C) संचयी मत प्रणाली
(D) आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली
Q. प्राकृतिक न्याय का सिद्धांत निम्नलिखित में से किस तत्त्व पर बल देता है?
(A) विवेक
(B) पुरानी परंपरा
(C) आस्था या अंघ विश्वास
(D) कानूनी दृष्टांत
Q. निम्नलिखित में कौन-सा अधिकार अन्तःकरण की स्वतंत्रता पर बल देता है?
(A) सामाजिक अधिकार
(B) राजनीतिक अधिकार
(C) आर्थिक अधिकार
(D) नैतिक अधिकार
Q. भारत में पहला नगर निगम स्थापित किया गया था?
(A) पटना
(B) मुंबई
(C) मद्रास
(D) कोलकाता
Q. केंद्र-राज्य संबंधों में प्रमुख अड़चनें क्या रही हैं?
(A) राज्यपाल की भूमिका
(B) अनुच्छेद 356
(C) राज्यों की केंद्र पर निर्भरता
(D) इनमें से सभी
Q. भारतीय संविधान का 73वाँ संशोधन संबंधित है-
(A) ग्राम पंचायत से
(B) नगरपालिका से
(C) पंचायती राज से
(D) नगर निगम से
Q. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद के संयुक्त अधिवेशन की अनुमति देता है?
(A) अनुच्छेद-108
(B) अनुच्छेद-113
(C) अनुच्छेद-105
(D) अनुच्छेद-111
Q. संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
(A) डॉ० अम्बेडकर
(B) डॉ० राधा कृष्णन
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. संविधान द्वारा किस भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया है? |
(A) अँग्रेजी
(B) उर्दू
(C) हिन्दी
(D) हिंदुस्तानी
Q. संविधान के किस अनुच्छेद में केंद्र और राज्य के बीच विधायी संबंधों का उल्लेख है?
(A) अनुच्छेद-245-255
(B) अनुच्छेद-240-250
(C) अनुच्छेद-352-360
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
Q. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्त्तव्य हैं?
(A)8
(B) 10
(C) 9
(D)11
Q. राज्यों के संवैधानिक प्रमुख कौन है?
(A) राज्यपाल
(B) उप-मुख्यमंत्री
(C) मुख्यमंत्री
(D) विधान सभा के अध्यक्ष
Q. कौन संविधान संशोधन शहरी स्थानीय शासन से जुड़ा है?
(A) 75वाँ
(B) 73वाँ
(C) 74वाँ
(D) 72वाँ
Q. ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है?
(A) सरपंच
(B) वार्ड सदस्य
(C) मुखिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. भारत ने लम्बे संघर्ष के बाद स्वतन्त्रता पायी-
(A) 26 जनवरी, 1950 में
(B) 26 जनवरी, 1951 में
(C) 15 अगस्त, 1947 में
(D) 15 अगस्त, 1948 में
Q. राज्यों के शासन में किसे केंद्र का अभिकर्त्ता कहा जाता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल
Q. भारत में कुल कितने राज्य हैं?
(A) 26
(B) 27
(C) 28
(D) 29
Q. भारत में चुनाव आयोग का गठन कब हुआ?
(A) जनवरी, 1950
(B) जून 1950
(C) फरवरी 1950
(D) अगस्त 1950
Q. भारत में लौह पुरुष की संज्ञा किसे दी गई है?
(A) महात्मा गाँधी को
(B) पं० जवाहरलाल नेहरु को
(C) बल्लभभाई पटेल को
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. अनुसूचित जाति संघ की स्थापना किसने की थी?
(A) मायावती
(B) पंडित नेहरू
(C) बी०आर० अम्बेडकर
(D) कांशी राम
Q. भारत में वर्तमान में कुल कितने संघ-शासित प्रदेश हैं?
(A)6
(B) 8
(C) 7
(D)9
Q. भारत का संविधान किस वर्ष अंगीकृत किया गया?
(A) वर्ष 1948
(B) वर्ष 1950
(C) वर्ष 1949
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. भारत में ‘विविधता में एकता’ की विशेषता किसने बतायी?
(A) महात्मा गाँधी
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) जवाहर लाल नेहरू
Q. संविधान की प्रस्तावना में बन्धुता का आदर्श क्यों रखा गया?
(A) सामाजिक विकास हेतु
(B) स्वतन्त्रता हेतु
(C) सामाजिक न्याय हेतु
(D) राष्ट्रीय एकता हेतु
Q. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
(A) पं० नेहरू
(B) डॉ० राधाकृष्णन्
(C) सरदार पटेल
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
Q. भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था?
(A) सी०आर० दास
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) सी० राजगोपालाचारी
(D) लॉर्ड माउण्टबेटन
Q. देश के विभाजन से कौन-कौन-से राज्य प्रभावित हुए थे?
(A) बम्बई व मद्रास
(B) बिहार व उड़ीसा
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) पंजाब व बंगाल
Q. किसने ‘द्विराष्ट्र सिद्धांत’ का प्रतिपादन किया?
(A) गाँधी ने
(B) जिन्ना ने
(C) नेहरू ने
(D) पटेल ने
Q. भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में क्या वर्णित है?
(A) भाषाओं की सूची
(B) पंचायती राज के कार्य
(C) आरक्षण की सूची
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति कौन थे?
(A) बी०वी० गिरि
(B) डॉ० जाकिर हुसैन
(C) डॉ० एस० राधाकृष्णन
(D) डॉ० शंकर दयाल शर्मा
Q. भारतीय नागरिकता अधिनियम कब पारित किया गया?
(A) 1950 में
(B) 1955 में
(C) 1952 में
(D) 1958 में
Q. निम्न में से कौन एक मौलिक अधिकार नहीं है?,
(A) समानता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(D) सम्पत्ति का अधिकार
Q. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के किसी विषय पर विधान बनाने की शक्ति देता है?
(A) अनुच्छेद-115
(B) अनुच्छेद-221
(C) अनुच्छेद-183
(D) अनुच्छेद-249
Q. भारत की संविधान सभा का गठन किस योजना के आधार पर हुआ है?
(A) क्रिप्स मिशन
(B) वेवेल योजना
(C) माउण्टबेट्न योजना
(D) कैबिनेट मिशन योजना
Q. लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण का सुझाव दिया-
(A) राज मन्नार समिति ने
(B) बलवन्त राय मेहता समिति ने
(C) अशोक मेहता समिति ने
(D) चन्दा समिति ने
Q. किसी भी राज्य की विधानसभा की अधिकतम अनुज्ञेय सदस्य संख्या की सीमा है-
(A) 400 सदस्य
(B) 500 सदस्य
(C) 425 सदस्य
(D)545 सदस्य
Q. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है?
(A) अनुच्छेद-356
(B) अनुच्छेद-76
(C) अनुच्छेद-75
(D) अनुच्छेद-61
Q. संविधान संशोधन की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है-
(A) अनुच्छेद 370 में
(B) अनुच्छेद-356 में
(C) अनुच्छेद-368 में
(D) अनुच्छेद-352 में
Q. संघात्मक ढाँचे के लिए अपरिहार्य लक्षण. है-
(A) संविधान की सर्वोच्चता
(B) शक्तियों का विभाजन
(C) स्वतंत्र न्यायपालिका
(D) इनमें से सभी
Q. निम्नलिखित में से कौन एक राज्य का तत्व नहीं है?
(A) जनसंख्या
(B) राजनीतिक दल
(C) भू-भाग
(D) संप्रभुता
Q. भारत के राष्ट्रपति की स्थिति तुलनात्मक दृष्टि से निम्नलिखित में से किसके समान है?
(A) अमरीकी राष्ट्रपति
(B) पूर्व सोवियत संघ के राष्ट्रपति
(C) ब्रिटिश महारानी
(D) कनाडा के गवर्नर जनरल
Q. संविधान निर्मात्री सभा के ‘प्रारूप समिति’ के अध्यक्ष कौन चुने गए?
(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) मौलाना आजाद
(C) बी०एन०राव
(D) डॉ० अम्बेडकर
Q लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या-
(A) 552 हो सकती है
(B) 545 हो सकती है
(C) 525 हो सकती है
(D) 550 हो सकती है
Q. सांविधानिक विषय पर निर्णय देने के लिए कम-से-कम सर्वोच्च न्यायालय के कितने न्यायाधीशों की बेंच होनी चाहिए?
(A)3
(B) 4
(C) 1
(D)5 या अधिक
Q. समवर्ती सूची में कितने विषय हैं?
(A)97
(B) 61
(C) 52
(D)67
Q. ‘कानून का समान संरक्षण’ शब्दावली कहाँ से लिया गया है?
(A) अमेरिका
(B) कनाडा
(C) ब्रिटेन
(D) आस्ट्रेलिया
Q. बलवन्त राय मेहता समिति प्रतिवेदन में पंचायती राज संस्थाओं को कितने स्तरों पर करने का सुझाव दिया गया?
(A) द्वि-स्तरीय
(B) त्रि-स्तरीय
(C) एक-स्तरीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. विधानपरिषद् का सदस्य निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु क्या है?
(A) 20 वर्ष
(B)30 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 21 वर्ष
Q. मुख्य चुनाव आयुक्त तथा अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) विधि मंत्री
Q. अवशिष्ट विषयों पर कानून बनाने का अधिकार है-
(A) राज्यों के पास
(B) केंद्र के पास
(C) केंद्र एवं राज्यों के पास
(D) किसी के पास नहीं
Q. भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त है?
(A)7
(B) 6
(C) 5
(D)8