Class 12 Home Science Chapter 2 ka Important Questions,class 12 home science chapter 2,class 12 home science,home science class 12 chapter 2,home science class 12 in hindi,class 12 home science chapter 2 in hindi,12th class home science chapter 2 objective question,home science class 12 chapter 2 important questions,12th home science chapter 2,important questions,home science,home science class 12th chapter 1,12th class home science chapter 2,nios home science chapter 1 impotant questions
Class 12th Home Science
Chapter 2 : शैशवकाल के निवारणात्मक रोगों से बचाव
● सही विकल्प का चयन करें-
Q . वायु प्रदूषण को घटाया जा सकता है-
(A) सार्वजनिक परिवहन सेवा का उपयोग करके
(B) अधिक पेड़ लगाकर
(C) प्लास्टिक की थैलियों का वर्जन कर
(D) इनमें से सभी
Q. कौन-सी मानवीय गतिवधि पर्यावरणीय निम्नीकरण का कारक है?
(A) जनसंख्या विस्फोट
(C) नगरीकरण
(B) वनों की कटाई
(D) इनमें से सभी
Q. निम्न में से कौन पहले कुछ दिनों के दौरान बच्चे की देखभाल. के अंतर्गत आता है ?
(A) बच्चे को गर्म रखना
(B) गर्भनाल की देखभाल
(C) माँ के दूध के अतिरिक्त कुछ नहीं देना
(D) इनमें से सभी
Q. क्षयरोग से बचने के लिए कौन-सा टीका लगाया जाता है?.
(A) डी०पी०टी०
(B) बी०सी०जी०
(C) एम०एम०आर०
(D) हेपेटाइटिस बी
Q. किसके लिए मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र में स्वास्थ्य देखभाल की जाती है?
(A) माँ एवं शिशु की
(C) किशोर की
(B) बजुर्ग की
(D) इनमें से सभी की
Q. निम्न में से कौन पाचन तंत्र की गड़बड़ी है?
(A) कब्ज
(B) अपच
(C) उल्टी आना
(D) इनमें से सभी
Q. निम्न में से कौन-सी बीमारी वायु प्रदूषण के कारण होती है?
(A) मधुमेह
(C) मलेरिया
(B) अस्थमा
(D) पेचिश
Q. ग्रामीण भाग में कौन भूमि प्रदूषण का वजह नहीं है?
(A) नालियों का पानी
(C) कीटनाशक
(B) खुले क्षेत्रों में मल त्याग
(D) वनों की कटाई
Q. जल पदूषण रोकने के लिए कौन-सा रासायनिक पदार्थ प्रयोग किया जाता है?
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) कैल्सियम क्लोराइड
(C) पोटाशियम मेटाबाइसल्फेट
(D) ब्लीचिंग. पाउडर
Q. कौन-सा रोग वायु द्वारा नहीं फैलता है?
(A) खसरा
(B) हैजा
(C) सर्दी
(D) क्षय रोग
Q. संवेदात्मक विकास कितने प्रकार के होते हैं?
(A) तीन
(B) दो
(C) एक
(D) चार
Q. निम्न में से कौन ध्वनि प्रदूषण का सबसे आम कारण है?
(A) निर्माण गतिविधि
(C) लाउडस्पीकर
(B) पटाखे
(D) यातायात
Q. वस्तुओं को जलाने में कौन-सी गैस उत्पन्न होती है?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) अमोनिया
Q. संतुलित आहार न ग्रहण करने से क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) भार में कमी
(B) कमजोरी
(C) शारीरिक प्रभाव की क्षीणता
(D) इनमें से सभी
Q. रोग-निरोधक क्षमता कितने प्रकार की होती है?
(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) 6
Class 12 Home Science Chapter 2 ka Important Questions
Q. भोजन में किसकी कमी से माँ धंधा रोग होने की संभावना और शिशु दोनों को गलगण्ड और रहती है?
(A) सोडियम
(B) आयोडीन
(C) कैल्सियम
(D) फॉस्फोरस
Q. स्वच्छता के किस कार्य के लिए जल की अधिकतम आवश्यकता होती है?
(A) नहाना
(B) कपड़ों की धुलाई
(C) दाँतों की सफाई
(D) हाथों की सफाई
Q. टायफॉयड एवं हैजा बीमारियाँ किसके संदूषण से होती है?
(A) जल
(B) भोजन
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) दोनों में से कोई नहीं.
Q. WHO का पूरा रूप है-
(A) वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन
(B) फुड एण्ड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन
(C) वीमेन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. स्त्री के प्रथम दुग्धस्राव को कहते हैं-
(A) प्रथम आहार
(B) कोलस्ट्रम
(C) माँ का दूध
(D) पोषक आहार
Q. प्लास्टिक द्वारा मुख्यतः किस प्रकार का प्रदूषण होता है?
(A) भूमि
(B) वायु
(C) ध्वनि
(D) जल
Q. जल प्रदूषण के कारणों के लिए मुख्य रूप से निम्नलिखित में से कौन जिम्मेदार है?
(A) तेल रिफाइनरी
(B) कागज कारखाना
(C) (B) और (C) दोनों
(D) वनरोपण
Q. निम्न में कौन व्यक्तिगत स्वच्छता के अंतर्गत आता है?
(A) हाथ धोना
(C) नाखून काटना
(B) दाँतों को ब्रश करना
(D) इनमें से सभी
Q. एड्स कैसे फैलता है?
(A) हाथ मिलाने से
(B) साथ-साथ खेलने से
(C) जल और भोजन से
(D) संक्रमित सूइयों से.
Q. निम्न में से कौन-सा तत्व विकास को प्रभावित नहीं करता ?
(A) रोग एवं चोट
(B) वातावरण
(C) पोषण
(D) घन
Q. निम्न में से कौन-सी बीमारी दूषित भोज्य पदार्थों को खाने से होता है?
(A) अतिसार
(B) पेचिश
(C) हैजा
(D) इनमें से सभी
Q. निम्न में से कौन खाद्य विषाक्ता का लक्षण है?
(A) जी मिचलाना
(B) उल्टी
(C) दस्त
(D) इनमें से सभी
Q. शुद्ध जल होता है-
(A) रंगहीन
(B) गंधहीन
(C) स्वादहीन
(D) इनमें से सभी
Q. अंतःस्त्रावी प्रणाली से संबंधित आजकल का सबसे आम रोग है-
(A) मधुमेह
(B) लैंगिक विकार
(C) वृद्धि विकार
(D) प्रजनन
Class 12 Home Science Chapter 2 ka Important Questions
Q. निम्न में से कौन ध्वनि प्रदूषण का सामान्य स्त्रोत है?।
(A) लाउडस्पीकर
(B) सड़क यातायात
(C) पटाखे
(D) मकान निर्माण कार्य
Q. घरेलू वायु प्रदूषण का क्या कारण है?
(A) खाना पकाने के लिए प्रयुक्त ईंधन
(B) मच्छर मारक
(C) तम्बाकू धूमपान
(D) इनमें से सभी
Q. दूषित जल पीने से कौन-सा रोग होता है?
(A) पीलिया
(B) मधुमेह
(C) क्षय रोग
(D) मलेरिया
Q. कुकुर खाँसी से बचाव के लिए कौन-सा टीका लगाया जाता है?
(A) बी०सी०जी०
(B) पोलियो
(C) डी०टी०पी०
(D) टिटैनस
Q. क्षय रोग फैलने का माध्यम है
(A) दूषित वायु
(B) प्रदूषित मिट्टी
(C) प्रदूषित भोजन
(D) इनमें से सभी
Q. बच्चों को किस रोग से बचाने के लिए विटामिन A की खुराक दी जाती है?
(A) रतौंधी
(B) अतिसार
(C) पोलियो
(D) इनमें से सभी
Q. बच्चों को पोलियो और डी०पी०टी का बुस्टर डोज किस आयु में दिया जाता है?
(A) 2-4 माह
(B)16-24 माह
(C) 0-3 माह
(D) 6-9 माह
Q. किसके द्वारा शरीर की सूक्ष्मतम इकाई (कोशिका) की रचना होती है?
(A) ऊर्जा
(B) खनिज लवण
(C) प्रोटीन
(D) आयोडीन
Q. निम्न में से कौन विशिष्ट बालकों का प्रकार नहीं है?
(A) आर्थिक अक्षमता
(B) मानसिक अक्षमता
(C) शारीरिक अक्षमता
(D) सामाजिक अक्षमता
Q. खसरे का टीका कब लगाया जाता है?
(A) पाँच महीना पर
(B) नौ महीना पर
(C) दस महीना पर
(D) एक साल पर
Q. डी०टी०पी० का पहला टीका .कब लगता है?
(A) दो मास पर
(B) तीन मास पर
(C) चार मास पर
(D) एक मास पर
Q. एम०एम०आर० टीके से किन-किन रोगों का बचाव होता है?
(A) खसरा
(B) रुबैला
(C) गलसुआ
(D) इनमें सभी
Q. कूड़ेदान में किसका छिड़काव करना चाहिए?
(A) नमक का
(B) चीनी का
(C) डी०टी०पी० का
(D) गोबर का
Q. मानसिक न्यूनता कितने प्रकार के होते हैं?
(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) दो
Q. ऊर्जा प्राप्ति का मुख्य स्रोत है-
(A) प्रोटीन
(B) खनिज लवण
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) विटामिन
Q. पेचिन से पीड़ित बच्चों को दिया जाना चाहिए-
(A) दूध
(B) चीनीयुक्त गर्म दूध
(C) नमकयुक्त ठंडा पानी
(D) नमक एवं चीनी युक्त घोल
Q. विकासात्मक मनोविज्ञान लाभदायक है?
(A) बच्चों के लिए
(B) अभिभावकों के लिए
(C) शिक्षकों के लिए
(D) इन सभी के लिए