Class 12 Home Science Chapter 4 ka Important Questions,class 12 home science chapter 4,homescience class 12 chapter 4 mcq very important,home science class 12 chapter 4,class 12 home science chapter 4 objective,class 12 home science chapter 4 in hindi,homescience class 12 chapter 4 mcq,home science class 12 chapter 4 important questions,home science class 12th chapter 4,homescience class 12 chapter 4 impotrant pratice paper,nios home science chapter 1 impotant questions
Class 12th Home Science
Chapter 4 : बच्चों की वैकल्पिक देख-रेख
● सही विकल्प का चयन करें-
Q. सुखद संवेग का उदाहरण है?
(A) क्रोध
(B) भय
(C) स्नेह
(D) ईर्ष्या
Q. बच्चे की वैकल्पिक देख-रेख की आवश्यकता होती है
(A) माता के बीमार पड़ने पर
(B) पिता के नौकरी पर जाने पर
(C) माता-पिता की अनुपस्थिति में
(D) इनमें से सभी
Q. बच्चों के स्कूल का टिफिन होना चाहिए-
(A) संतुलित
(B) जिससे बच्चे का स्कूल बैग, पुस्तकें बरबाद न हो
(C) प्रतिदिन विभिन्नता लिए हुए
(D) इनमें से सभी
Q. शिशु सदन को किस नाम से बुलाते हैं?
(A) स्कूल
(B) अस्पताल
(C) आँगनबाड़ी
(D) शिशु सदन
Q. मोबाइल शिशु सदन घूमती है-
(A) बच्चों के साथ
(B) व्यावसायियों के साथ
(C) कर्मियों के साथ
(D) माता-पिता के साथ
Q. वृद्धि एवं विकास को प्रभावित करनेवाला कारक है-
(A) पोषण
(B) वातावरण
(C) अंतःस्रावी ग्रन्थियाँ
(D) इनमें से सभी
Q. उत्तेजक, जिन्दादिल, रोमांचक का प्रतीक है-
(A) हरा
(B) लाल
(C) पीला
(D) बैंगनी
Q.साफ, स्वच्छ, विकाररहित का प्रतीक है- 4.
(A) काला
(B) सफेद
(C) हरा
(D) पीला
Q. वैकल्पिक देख-रेख का अर्थ होता है-
(A) माता के बीमार पड़ने पर बच्चे की देख-रेख
(B) पिता द्वारा बच्चे को देख-रेख
(C) माता-पिता की गैरहाज़िर में बच्चे की देख-रेख
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. आई०सी०डी०एस० की स्थापना किस सन् में हुई?
(A) 1975
(B) 1960
(C) 1979
(D) 1990
Q. आई सी डी एस का मुख्य लक्ष्य है-
(A) माता-पिता
(B) बच्चे व महिलाएँ
(C) कर्मचारी
(D) इनमें से कोई नहीं