अच्छे स्वास्थ्य के लिए जल | Class 12 Home Science Chapter 7 ka Important Questions

Class 12 Home Science Chapter 7 ka Important Questions

Class 12 Home Science Chapter 7 ka Important Questions, class 12 home science chapter 7,nios class 12 home science chapter 7,nios class 12 home science,home science ka chapter 7 class 12,nios class 12 home science chapter 7 important notes,home science important questions class 12,nios class 12 home science chapter 7 important questions answers,rsos class 12 home science chapter 7 important questions answers,12th nios home science chapter 7 important questions,12th rsos home science chapter 7 important questions

Class 12th Home Science

Chapter 7 : परिवार के लिए आहार नियोजन

● सही विकल्प का चयन करें-

Q. निम्न में से कौन जल को शुद्ध करने की घरेलू विधि है?
(A) उबालना
(B) छानना
(C) क्लोरीनीकरण
(D) इनमें से सभी

Q. कितने प्रतिशत पानी की कमी से बच्चे की मृत्यु हो जाती है?
(A) 20
(B) 40
(C) 30
(D) 35

Q. पाचन, अवशोषण एवं चयापचय में जल किस स्रोत से मदद करता है?
(A) लार ग्रंथियों से निकला जल
(B) ऊपर से पीया गया जल
(C) भोज्य पदार्थों से निकला जैल
(D) इनमें से सभी

Q. एक व्यक्ति के पानी की आवश्यकता निर्भर करती है-
(A) मौसम पर
(B) क्रियात्मकता परं
(C) खान-पान की आदतों पर
(D) इनमें से सभी

Q. जल का निष्कासन नहीं होता
(A) गुर्दा से
(B) फेफड़े से
(C) पेट से
(D) त्वचा से

Q. निम्न में से कौन शुद्ध जल है?
(A) नदी का जल
(B) समुद्र का जल
(C) वर्षा का जल
(D) कुएँ का जल

Q. निम्नलिखित में से किस क्रिया में संदूषित जल का उपयोग नहीं करना चाहिए?
(A) पौधों में पानी देना
(B) गाड़ी धोना
(C) खाना बनाने के लिए
(D) इनमें से सभी

Q. ग्रामीण क्षेत्रों में किस प्रकार का प्रदूषण सबसे आम होता है ?
(A) जल प्रदूषण
(B) वायु प्रदूषण
(C) ध्वनि प्रदूषण
(D) इनमें से सभी

Q. पानी के स्रोत और शौचालय के बीच की दूरी क्या होनी चाहिए ?
(A) कम से कम 3 मीटर
(B) कम से कम 6 मीटर
(C) कम से कम 8 मीटर,
(D) कम से कम 10 मीटर

Q. त्याज्य (फेंकने योग्य) कचरे में होता है:
(A) ठोस
(B) तरल
(C) अर्द्ध-तरल मिश्रण
(D) इनमें से सभी

Q. पानी का कौन-सा स्त्रोत दूषित नहीं हो सकता है ?
(A) नदी
(B) झील
(C) कुआँ
(D) भूमिगत जल

Q. ध्वनि प्रदूषण के कारण हो सकता है-
(B) बहरापन
(B) निद्रा में बाधा
(C) उच्च रक्तचाप
(D) उपर्युक्त सभी

Class 12 Home Science Chapter 7 ka Important Questions

Q. धुएँ के किस स्रोत से आंतरिक वायु प्रदूषण नहीं होता है?
(A) सच्छर कुंडल (कॉयल)
(B) सिगरेट
(C) वाहन
(D) चूल्हा

Q. शहरी क्षेत्रों में इनमें से कौन-सी क्रिया दंडनीय है?
(A) खुले क्षेत्र में शौच करना
(B) सार्वजनिक स्थल में धूम्रपान
(C) लाउडस्पीकर बजाना
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. भारत में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ किस मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ किया गया?
(A) वातावरण एवं वन मंत्रालय
(B) पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय
(C) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(D) शहरी विकास मंत्रालय

Q. शरीर के वजन का कितना प्रतिशत भाग जल होता है?
(A) 80%
(B) 50%
(C) 65%
(D) 70%

Q. पीने के पानी को साफ करने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है?
(A) नमक
(B) ग्लूकोज
(C) सोडियम
(D) क्लोरीन

Q. अशुद्ध पानी पीने से निम्न में से कौन-सी बीमारी उत्पन्न होती है?
(A) हैजा.
(B) डायरिया
(C) अतिसार
(D) इनमें सभी

Q. निम्न में से जल का स्रोत नहीं है?
(A) भोजन
(B) पेयजल
(C) पेय पदार्थ
(D) मिठाइयाँ

Q. शरीर से जल का व्यय किसके द्वारा नहीं होता?
(A) श्वसन
(B) नहाना
(C) पसीना
(D) शरीर का वर्ज्य पदार्थ

Q. व्यक्ति के जल की आवश्यकता निर्भर करती है?
(A) क्रिया पर
(B) जलवायु प
(C) भोजन के प्रकार पर
(D) इनमें से सभी

Q. स्वच्छ भारत अभियान का क्या लाभ है?
(A) स्वच्छता. सुविधाओं को बढ़ावा
(B) सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता
(C) ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर में सुधारना
(D) इनमें से सभी

Q. निम्न में से कौन-सा गैस वायुमंडल को प्रदूषित करता है?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. निम्न में कौन सही नहीं है?
(A) मल-मूत्र पानी में अघुलनशील होता है
(B) जल भोजन को संतुलित करता है
(C) निर्जलीकरण घातक हो सकता है
(D) जल की उपलब्धि भोजन से होती है

Q.शरीर के ऊतकों का मूल आधार है-
(A) सोडियम
(B) फ्लोराइड
(C) वसा
(D) जल

Class 12 Home Science Chapter 7 ka Important Questions

Q. नमी की कमी होती है-
(A) रक्ताल्पता से
(B) डिहाइड्रेशन से
(C) रिहाइड्रेशन से
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. नगरों में पानी प्राप्त करने का स्रोत है
(A) कुआँ
(B) हैंडपम्प
(C) वॉटरवर्क्स
(D) ट्यूबवैल

Q. स्वच्छ जल होता है-
(A) रंगहीन
(B) गन्धहीन
(C) कीटाणु रहित
(D) इनमें से सभी

Q. भारत में ‘विश्व शौचालय दिवस’ किस दिन मनाया जाता है?
(A) 19 नवम्बर
(B) 15 सितम्बर
(C) 25 जुलाई
(D) 2 अक्टूबर

Q. निर्जलीकरण के कारण मरने वाले रोगी को पिलाकर बचाया जा सकता है-
(A) ओ०आर०एस०
(B) उबला पानी
(C) चाय
(D) नींबू पानी

Q. जल के शुद्धिकरण का तरीका है-
(A) छानना
(C) जल शुद्धिकरण यंत्र
(B) क्लोरीन का उपयोग
(C) इनमें से सभी

Q. गाँव में समुचित स्वच्छता जिम्मेदारी है:
(A) गाँव के लोगों की
(B) स्वास्थ्यकर्मी की
(C) ग्राम पंचायत की
(D) इनमें से सभी की

Q. रक्त में जल कितना प्रतिशत होता है?
(A) 90%
(B) 70%
(C) 80%
(D) 60%

Q. ग्रामीण क्षेत्र में कौन भूमि प्रदूषण का कारण नहीं है?
(A) नालियों का पानी
(B) कीटनाशक
(C) खुले क्षेत्र में मल त्याग
(D) वनों की कटाई

Q. जल की संरचना होती है-
(A) ऑक्सीजन एवं हाइड्रोजन से
(B) नाइट्रोजन से
(C) क्लोरीन से
(D) हीलियम से

Q. ध्वनि प्रदूषण से होता है-
(A) हड्डियों से संबंधित रोग
(B) आँखों की समस्या
(C) चर्म रोग
(D) सुनने की समस्या

Q. निम्न में से कौन पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहायक है?
(A) फैक्ट्री के धुआँ को नियंत्रित करना
(B) CNG गैस वाहनों का प्रयोग
(C) ज्यादा पेड़ लगाना
(D) इनमें से सभी

Q. ‘स्वच्छ भारत अभियान’ भारत सरकार द्वारा किस तिथि को आरम्भ किया गया?
(A) 2 अक्टूबर, 2013
(B) 2 अक्टूबर, 2014
(C) 2 अक्टूबर, 2015
(D) 2 अक्टूबर, 2016

Class 12 Home Science Chapter 7 ka Important Questions

Attractive Table
Class 12th ArtsLink Open
Hindi CoreClick Here
Hindi ElectiveClick Here
English CoreClick Here
English ElectiveClick Here
HistoryClick Here
GeographyClick Here
Ploitical ScienceClick Here
EconomicsClick Here
SociologyClick Here
PsychologyClick Here
Home Science Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top