NCERT | क्षेत्रीय आकांक्षाएँ  | Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 8 Important Questions

Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 8 Important Questions

Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 8 Important Questions,क्षेत्रीय आकांक्षाएँ,क्षेत्रीय आकांक्षाएं,अध्याय-7 क्षेत्रीय आकांक्षाएं,क्षेत्रीय आकांक्षाएँ कक्षा 12,क्षेत्रीय आकांक्षाएँ cuet,क्षेत्रीय आकांक्षाएँ part 2,क्षेत्रीय आकांक्षाएँ part -1,क्षेत्रीय आकांक्षाएं क्या है,क्षेत्रीय आकांक्षाएँ part -1 in hindi,क्षेत्रीय आकांक्षाएं कक्षा 12,अध्याय 7 क्षेत्रीय आकांक्षाएं,क्षेत्रीए आकांक्षाएं,chapter 7 क्षेत्रीय आकांक्षाएं,क्षेत्रीय आकांक्षाएं प्रश्न उत्तर,class 12th chapter 8 क्षेत्रीय आकांक्षाएँ part 2,class 12 political science,class 12,political science,class 12 political science most important questions,political science class 12,class 12 political science chapter 8,class 12 political science most important questions 2023,class 12 political science chapter 6,class 12 political science chapter 1,class 12 political science chapter 4,class 12 political science chapter 2,class 12 pol science chapter 8

Class 12 Political Science Chapter 8

क्षेत्रीय आकांक्षाएँ

● सही विकल्प का चयन करें-

Q. आसू का आन्दोलन भारत के किस राज्य में चलाया गया?
(A) असम
(B) मिजोरम
(C) झारखण्ड
(D) नागालैण्ड

Q. 1947 में भारत की स्वाधीनता के समय जम्मू-कश्मीर के शासक कौन थे?
(A) राजा मान सिंह
(B) शेख अब्दुल्ला
(C) राजा गुलाब सिंह
(D) राजा हरि सिंह

Q. अकाली दल किस राज्य का प्रमुख क्षेत्रीय दल है?
(A) दिल्ली
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) हिमाचल प्रदेश

Q. राजीव गाँधी-लोंगोवाल समझौता कब हुआ?

(A) 1986
(B) 1988
(C) 1985
(D) 1987

Q. राजीव गाँधी और लालडेंगा के बीच एक शांति समझौता कब हुआ?
(A) 1985 में
(B) 1987 में
(C) 1986 में
(D) 1988 में

Q. राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन कब हुआ?
(A) 1950 ई. में
(B) 1955 ई. में
(C) 1953 ई. में
(D)1957 ई. में

Q. राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(A) फजल अली
(B) सरदार पटेल
(C) हृदयनाथ कुंजद
(D) इनमें कोई नहीं

Q. 1956 में भारतीय राज्यों के पुनर्गठन का आधार क्या बनाया गया?
(A) जाति या धर्म
(B) भौगोलिक क्षेत्र
(C) भाषा
(D) इनमें कोई नहीं

Q. मार्च, 2022 में किन दो राज्यों ने सीमा विवाद पर समझौता किया?
(A) मेघालय एवं असम
(B) असम एवं मिजोरम
(C) मिजोरम एवं नागालैंड
(D) इनमें कोई नहीं

Q. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना हुई थी-
(A) 1953 ई.
(B) 1955 ई.
(C) 1954 ई.
(D) 1956 ई.

Q. 1956 में भारतीय राज्यों के पुनर्गठन का आधार क्या था?
(A) भाषा
(B) भौगोलिक विशेषता
(C) सांस्कृतिक पहचान
(D) धर्म

Q. किस राज्य को अनुच्छेद 370 के अन्तर्गत विशेष दर्जा दिया गया था?
(A) नागालैण्ड
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) मिजोरम

Q. सिक्किम भारत का कौन-सा नम्बर का राज्य बना?
(A) 20वाँ
(B) 24वाँ
(C) 22वाँ
(D) 25वाँ

Q. ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ कब किया गया?
(A) 1980 में
(B) 1985 में
(C) 1984 में
(D) 1986 में

Q. मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा कब स्वतंत्र राज्य बना?
(A) 1971 में
(B) 1973 में
(C) 1972 में
(D) 1974 में

Q . ‘नागा नेशनल काउंसिल’ का नेता कौन था ?
(A) अगाथा संगमा
(B) लाल देंगा
(C) पी०ए० संगमा
(D) अंगामी जापू फिजा

Q. सिक्किम का भारत में विलय कब हुआ?
(A) 1947 में
(B) 1975 में
(C) 1965 में
(D) 1985 में

Q. 2019 से पूर्व किस भारतीय राज्य का अपना संविधान था?
(A) मणिपुर
(B) नागालैंड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) जम्मू और कश्मीर

Q. मणिपुर रियासत का भारतीय संघ में विलय कब हुआ?
(A) 1948 ई. में
(B) 1955 ई. में
(C) 1950 ई. में
(D)1957 ई. में

Q. भाषा के आधार पर बनने वाला पहला राज्य कौन है?
(A) उड़ीसा
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मद्रास
(D) कर्नाटक

Q. भाषा के आधार पर आंध्र प्रदेश राज्य कब बना?
(A) 1951 ई. में
(B) 1953 ई. में
(C) 1952 ई. में
(D) 1955 ई. में

Q. नागालैण्ड राज्य का निर्माण कब हुआ?
(A) 1965 ई. में
(B) 1969 ई. में
(C) 1963 ई. में
(D) 1967 ई. में

Q. हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा कय मिला?
(A) 1960 ई. में
(B) 1971 ई. में
(C) 1965 ई. में
(D) 1975 ई. मे

Q. राज्य पुनर्गठन आयोग ने अपना प्रतिवेदन भारत सरकार को कब सौंपा?
(A) 1953 ई. में
(B) 1955 ई. में
(C) 1954 ई. में
(D) 1956 ई. में

Q. राज्य पुनर्गठन आयोग के रिपोर्ट के आधार पर राज्य पुनर्गठन अधिनियम कब पास किया गया?
(A) 1956 ई. में
(B) 1958 ई. में
(C) 1957 ई. में
(D) 1960 ई. में

Q. 1960 में किन राज्यों का निर्माण हुआ था ?
(A) महाराष्ट्र और गुजरात
(B) पंजाब और हरियाणा
(C) राजस्थान और गुजरात
(D) जम्मू और कश्मीर

Q. 1956 में राज्यों के पुनर्गठन का आधार क्या था ?
(A) भाषा
(B) भौगोलिक क्षेत्र
(C) धर्म
(D) जाति

Q. निम्न में से किसने देशी रियासतों के एकीकरण में महत्वूपर्ण भूमिका निभाई ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) बी०आर० अंबेडकर
(B) सरदार पटेल

Q . पंजाब का पुनर्गठन कब हुआ था ?
(A) 1956 ई० में
(B) 2000 ई० में
(C) 1966 ई० में
(D) 2019 ई० में

Q. पूर्वोत्तर भारत के ‘सात बहनों’ में कौन-सा राज्य शामिल नहीं है ?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) नगालैंड
(C) मिजोरम
(D) मेघालय

Q. बोडो सुरक्षा बल किस राज्य का उग्रवादी संगठन है ?।
(A) असम
(B) मेघालय
(C)नगालैंड
(D) पश्चिम बंगाल

Q. स्वतन्त्रता पश्चात् देशी रियासत थे-
(A) हैदराबाद
(B) नजफगढ़
(C) जूनागढ़
(D) (A) और (B)

Q. गोवा, दमन व दीव किस यूरोपीय राज्य का उपनिवेश था?
(A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस
(C) इटली
(D) पुर्तगाल

Q. भाषाई आधार पर सबसे पहले किस राज्य की रचना हुई?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) अरूणाचल प्रदेश

Q. मिजोरम किस वर्ष भारत संघ का राज्य बना?
(A) 1986
(B) 1988
(C) 1987
(D) 1985

Q. राज्य पुनर्गठन अधिनियम के अनुसार भारत में किस आधार पर राज्यों की रचनेत की गई?
(A) जनसंख्या
(B) सामरिक महत्व
(C) क्षेत्रफल
(D) भाषा

Q. 1966 में कौन-से द्विभाषी राज्य बने?
(A) पंजाब व हरियाणा
(B) उत्तर प्रदेश व बिहार
(C) केरल व तमिलनाडु
(D) पश्चिम बंगाल व उड़ीसा

Q. सौराष्ट्र किस राज्य का अंग है?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(B) राजस्थान
(D) कर्नाटक

Q. पूना पैक्ट संबंधित था-
(A) दलित वर्ग से
(C) संवैधानिक विकास से
(B) हिंदू-मुस्लिम एकता से
(D) शैक्षिक सुधार से

Q. क्षेत्रीय दलों के उदय का सबसे बड़ा कारण क्या है?
(A) कांग्रेस के नेतृत्व का पतन
(C). भारत की संघीय व्यवस्था
(D) बहु-दलीय व्यवस्था
(B) क्षेत्रीय असंतुलन

Q. कश्मीर के भारत में विलय पर किसे आपत्ति है?
(A) नेशनल कांफ्रेन्स
(C) पैंथर्स पार्टी
(B) हुर्रियत कांफ्रेन्स
(D) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी

Q. वृहत् नागालैंड के आंदोलन का कौन समर्थक है?
(A) फीजो
(B) इजाक
(C) विश्वमुतियारी
(D) लालडेंगा

Q. वह कौन-सा राज्य है जिसे पहले उप-राज्य बनाया गया, फिर उसे पूर्ण राज्य का दर्जा मिला?
(A) नागालैंड
(B) अरूणाचल प्रदेश
(C) त्रिपुरा
(D) मेघालय

Q. उत्तर-पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् में आठवें सदस्य के रूप में किसे शामिल किया गया है?
(A) अरूणाचल प्रदेश
(C) सिक्किम
(B) मेघालय
(D) त्रिपुरा

Q. राष्ट्रीय जनता दल भारत के किस राज्य में सक्रिय है?
(A) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(B) हरियाणा
(D) छत्तीसगढ़

Q. बोडोलैंड स्वायत्तशासी परिषद् किस राज्य में स्थित है?
(A) असम
(C) मेघालय
(B) नागालैंड
(D) मिजोरम

Q. निम्नलिखित में से कौन जम्मू-कश्मीर का उग्रवादी संगठन नहीं है?
(A) लश्कर-ए-तोयबा
(B) अल-जिहाद
(C) तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन
(D) तालिबान

Q. अकाली आंदोलनकारियों की क्या माँग थी?
(A) अलग पंजाब
(C) पृथक् राष्ट्र
(B) खालिस्तान
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. भारत में उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में असम का भाग काटकर पहला राज्य कौन बना?
(A) नागालैंड
(C) मिजोरम
(B) मेघालय
(D) त्रिपुरा

Q. भाषा को नहीं बल्कि सामरिक महत्व के तत्व को देखते हुए सबसे पहले किस राज्य की रचना हुई?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) मेघालय
(C) नागालैंड
(D) गोवा

Q. गोवा भारत संघ का राज्य किस वर्ष बना?
(A) 1967 ई० में
(B) 1985 ई० में
(C) 1987 ई० में
(D) 1950 ई० में

Q. किस आंदोलन ने आंध्र प्रदेश के लिए स्वायत्त प्रदेश की माँग की थी?
(A) तेलंगाना आंदोलन
(B) रेड रिबन आंदोलन
(C) विशाल आंध्र आंदोलन
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. पंचायत व्यवस्था किस देश में स्थापित की गई?
(A) बंगलादेश
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) भूटान

Q. डी०एम०के० किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है?
(A) असम
(B) नागालैंड
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

Q. शिव सेना किस प्रांत में सक्रिय है?
(A) महाराष्ट्र
(B) पंजाब
(C) गुजरात
(D) हरियाणा

Q. क्षेत्रवाद का एक कुपरिणाम है?
(A) अपने क्षेत्र से लगाव
(B) राष्ट्रीय एकता
(C) अलगाववाद
(D) राष्ट्रीय हित

Q. तेलुगुदेशम् पार्टी किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है?
(A) पंजाब
(B) तमिलनाडु
(C) असम
(D) आंध्र प्रदेश

Q. अनुसूचित जाति संघ की स्थापना किसने की थी?
(A) बी०आर० अम्बेदकर
(B) कांशीराम
(C) मायावती
(D) रामविलास पासवान

Q. मंडल कमीशन की सिफारिशों को किसने लागू किया?
(A) वी०पी० सिंह
(B) मोरारजी देसाई
(C) चरण सिंह
(D) इंदिरा गाँधी

Q. ए०आई०एम०डी०एम०के किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है?
(A) असम
(B) मिजोरम
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

Q. नेशनल कांफ्रेंस किस राज्य की पार्टी है?
(A) असम
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) नागालैंड
(D) त्रिपुरा

Q. सिक्किम भारत का सहवर्ती राज्य कब बना?
(A) 1974 ई० में
(C) 1978 ई० में
(B) 1975 ई० में
(D) 1976 ई० में

Q. किस राज्य को हाल में विभक्त कर भारत के 29वें राज्य के मप में तेलंगाना की स्थापना की गयी है?
(A) आंध्र प्रदेश
(C) केरल
(B) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक

Class 12 Political Science 2nd Book Chapter 8 Important Questions

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top