Class 12th Home Science  कपड़ों की देख-रेख Objective Question

Class 12th Home Science  कपड़ों की देख-रेख Objective Question

Class 12th Home Science  कपड़ों की देख-रेख Objective Question,home science objective question 12th,12th home science objective,home science ka objective question,12th home science objective question 2023,home science objective questions in hindi,home science class 12 in hindi,12th home science objective question 2025,12th home science objective question 2022,12th home science objective question 2024,class 12 home science objective question 2025,class 12th home science vvi objective question 2025

Class 12th Home Science

CH 17. कपड़ों की देख-रेख

● सही विकल्प का चयन करें-

Q. नियमित घुलाई से वस्त्र बने रहते हैं?
(A) साफ
(B) दुर्गन्ध मुक्त
(C) रोगाणुरहित
(D) इनमें से सभी

Q. निम्न में से किन कपड़ों की इस्त्री करने की आवश्यकता नहीं होती है?
(A) सूती
(B) रेशमी
(C) नाइलॉन’
(D) जुट

Q. रक्त का धब्बा किस वर्ग में आता है?
(A) प्रणिज धब्बा
(B) वानस्पतिक धब्बा
(D) खनिज के धब्बे
(C) चिकनाई के धब्बे

Q.सूती कपड़ा धोने का पहला कदम है-
(A) कपड़ों पर नील तथा कलफ लगाना
(B) भिंगोना
(C) सूखाना
(D) इस्त्री करना

Q. निम्न में कौन कपड़े से खून के धब्बे हटाने में मदद करता है ?
(A) ब्लीचिंग पाउडर
(C) नमक
(B) नींबू
(D) चीनी

Q. निम्न में से कपड़े के देखभाल और रखरखाव की कौन-सी विधि में पानी की आवश्यकता होती है ?
(A) घोना
(C) ब्रश करना
(B) हिलाना
(D) हवा लगाना

Q. इनमें से कौन-सा प्राणिज धब्बा है?
(A) दूध
(C) फूल
(B) चाय
(D) सब्जी

Q. दाग हटाने के लिए विधि का प्रयोग किया जाता है?
(A) विरंजन विधि
(C) अवशोषण विधि
(B) स्पाजिंग विधि
(D) इनमें से सभी

Q. निम्न में से किस धब्बा को छुड़ाना सबसे कठिन है?
(A) वानस्पतिक धब्बा
(B) प्राणिज धब्बा
(C) अज्ञात धब्बा
(D) जंका धब्बा

Q. किस प्रकार के कपड़ों की आवश्यकता में स्टार्च नहीं होती है?
(A) रेशम
(B) ऊनी
(C) लिनन
(D) सूती

Q. किसके सम्पर्क में आने से ऊनी वस्व नष्ट हो जाते हैं?
(A) क्षार
(C) साबुन
(B) डिटर्जेंट
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. शुष्क धुलाई में किसका उपयोग किया जाता है?
(A) फ्रेंच चॉक
(C) टेलकम पाउडर
(B) मैदा
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. कृत्रिम कपड़े से खून का धब्बा निम्न में से किससे छुड़ाया जा सकता है?
(A) ब्लीचिंग पाउडर
(C) नमक
(B) नींबू
(D) चीनी


Q. गृह सज्जा के मुख्य साधन कौन-से है?
(A) फर्नीचर
(B) पर्दे
(C) छोटे सजावटी सामान
(D) इनमें से सभी

Q. चाय का धब्बा किस वर्ग में आता है?
(A) वानस्पतिक धब्बे
(B) प्राणिज धब्बे
(C) चिकनाई के धब्बे
(D) खनिज धब्बे

Q. कीमती वस्त्र को-
(A) ड्राइक्लीन कराना चाहिए
(C) डिटर्जेंट से घोना चाहिए
(B) साबुन से धोना चाहिए
(D) स्टार्च लगाना चाहिए

Q. क्षार के सम्पर्क में आने से ऊनी वस्त्र पड़ता है
(A) निखर जाते हैं
(B) नष्ट हो जाते हैं
(C) मजबूत हो. जाते हैं
(D) कोई प्रभाव नहीं

Q. दाग धब्बे छुड़ाने के सिद्धांत हैं
(A) कपड़ों की जाँच
(C) द्रव्य का व्यवहार
(B) धब्बे छुड़ाने वाला द्रव्य
(D) इनमें से सभी

Q. सूखी धुलाई इस्तेमाल किए जाते हैं
(A) सूती वस्त्र के लिए
(C) रेशमी वस्त्र के लिए
(B) जूट के वस्त्र के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. निम्न में से कौन वानस्पतिक धब्बा नहीं है?
(A) रसदार सब्जी
(C) फल
(B) कॉफी
(D) फूल

Q. घर में कपड़े धोने से निम्न में से किसकी बचत होती है?
(A) समय
(B) धन
(C) साबुन्
(D) इनमें से सभी

Q. कच्चे रंगों के कपड़े धोते समय पानी में क्या मिलाया जाता है?
(A) सिरका
(B) नींबू का रस
(D) रानीपाल
(C) अमोनिया


Q. सूती वस्व को निम्न में से कौन से पानी में धोना चाहिए?
(A) ठंडा
(C) गुनगुने
(B) गर्म
(D) इनमें सभी

Q. ऊनी वस्त्र को निम्न में से कौन से पानी में घोना चाहिए?
(A) ठंडा
(C) गुनगुने
(B) गर्म
(D) इनमें सभी

Q. कीड़ों को वस्त्रों से दूर रखने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग करना चाहिए?
(A) सूखी नीम की पत्तियाँ
(C) समाचार-पत्र की स्याही
(D) इनमें से सभी कौन नवजात के
(B) नैफ्थलीन की गोलियाँ

Q. इनमें से लिए वस्त्रों के खुलने का सर्वोत्तम विकल्प है?
(A) आगे से खुलना
(B) पीछे से खुलना
(D) नीचे से खुलना
(C) ऊपर से खुलना

Q. इनमें से कौन वस्त्रों की देखभाल है?
(A) पिन का सावधानीपूर्वक उपयोग
(B) पहने हुए कपड़े को अलग रखना
(C) आयरन करना
(D) उपर्युक्त सभी

Q. साबुन बनाने में प्रयोग किया जाता है-
(A) वसा
(C) बेसन
(B) क्षार
(D) इनमें से सभी

Q. मांड किन कपड़ों में लगाया जाता है?
(A) सिल्क
(C) कनी
(B) सूती
(D) टेरीलीन


Q. साबुन का निर्माण मिश्रण से होता है-
(A) तेल-पानी से
(C) वसा तथा क्षार से
(B) कैमिकल से
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. वनस्पति, दाग-धब्बों को किन माध्यमों द्वारा हटाया जाता है?
(A) बोरेक्स
(C) वाशिंग सोडा
(B) अमोनिया
(D) इनमें से सभी

Class 12th Home Science  कपड़ों की देख-रेख Objective Question

Attractive Table
Class 12th ArtsLink Open
Hindi CoreClick Here
Hindi ElectiveClick Here
English CoreClick Here
English ElectiveClick Here
HistoryClick Here
GeographyClick Here
Ploitical ScienceClick Here
EconomicsClick Here
SociologyClick Here
PsychologyClick Here
Home Science Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top