NCERT | संरचना तथा भू-आकति विज्ञान | Class 11 Geography Chapter 2 MCQ

Class 11 Geography Chapter 2 MCQ

Class 11 Geography Chapter 2 MCQ, संरचना तथा भू-आकृति विज्ञान,11th geography chapter-2 संरचना तथा भू आकृति विज्ञान,ncert संरचना तथा भू-आकृति विज्ञान,संरचना तथा भूआकृति विज्ञान,one shot संरचना तथा भू-आकृति विज्ञान,संरचना तथा भू-आकृति विज्ञान one shot,संरचना तथा भू-आकृति विज्ञान class 11,संरचना तथा भू-आकृति विज्ञान तटीय मैदान,ncert class 11 संरचना तथा भू-आकृति विज्ञान,संरचना तथा भू-आकृति विज्ञान class 11 ncert,ncert geography संरचना तथा भू-आकृति विज्ञान,class 11 chapter 2 संरचना तथा भू-आकृति विज्ञान

Class 11th Geography Chapter 2

संरचना तथा भू-आकति विज्ञान [Structure and Physiography]

● सही विकल्प का चयन करें-

1. राजस्थान की इन्दिरा गाँधी नहर निकाली गयी है
(Indira Gandhi canal of Rajasthan is originated:)
(a) चेनाव नदी (Chenab River)
(b) गंगा नदी (Ganga River)
(c) रावी नदी (Ravi River)
(d) हरिके बेराज सतलज नदी (Satlug River)

2. कौन-सा जोड़ा सुमेलित नहीं है?
(Which pair is not correctly matched 🙂

(a) पूर्वी घाट का सर्वोच्च शिखर-महेन्द्रगिरि (Highest peak of Eastern Ghat-Mahendragiri)
(b) पश्चिमी घाट का सर्वोच्च शिखर-अनाइमुडी (Highest Peak of western Ghat-Anaimudi)
(c) सतपुड़ा का सर्वोच्च शिखर धूपगढ़ (Highest peak of Satpura- Dhupgarh)
(d) नीलागिरि का सर्वोच्च शिखर-शरामती (Highest peak of Nilgiri- Saramati)

3. केन्द्रशासित प्रदेश पांडिचेरी स्थित है
(Union territories Puducherry is located?)

(a) माहे में (Mahe)
(b) कराइकल में (Karaikal)
(c) यनाम में (Yanam)
(d) तीनों में (In all three)

4. भारत की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है
(Highest mountain peak of India is 🙂

(a) मकालू (Makalu)
(b) कंचनजंगा (Kangchenjanga)
(c) एवरेस्ट (Everest)
(d) गाडविन आस्टिन (K₂) (Godwin Austin, K₂)

5. बम्बई को पूणा से जोड़ने वाला दर्श है
(The pass that joint Mumbai to Pune )

(a) शेनकोट्टा (Shenkotta)
(b) पालबाट (Palghat)
(c) भॉर घाट (Bhor ghat)
(d) थालघाट (Thalghat)

6. भारत का सबसे बड़ा हिमनद है
(Largest glacier of India is:)
(a) हिस्पार ग्लेशियर (Hispar glacier)
(b) बाल्टारी ग्लेशियर (Baltaro glacier)
(c) लद्दाख ग्लेशियर (Ladakh glacier)
(d) सियाचिन ग्लेशियर (Sinchin glacier)

7. बंगाल की खाड़ी में भारत के द्वीप है
(Total Indian Island are in Bay of Bengal:)

(a) 247
(b) 272
(c) 43
(d) इनमें से कोई नहीं 

8. कौन-सा जोड़ा गलत है ?
(Which Pair is incorrect?)

(a) नाथूला दर्श-सिक्किम से चीन (Nathu-La-Sikkim to china)
(b) शिटकी ला दर्रा-शिमला से तिब्बत (Shipki-la-Pass-Shimla to Tibet)
(c) जोजिला दर्रा-श्रीनगर से लेह (Zojila Pass-Srinagar to Leh)
(d) कराकोरम दर्श-भारत से पाकिस्तान (Karakoram Pass-India and Pakistan)

9. हिमालय के प्रादेशिक विभाजन का कौन सा जोड़ा गलत है?
(Which pair is not correctly matched related to Regional classification of Himalayas?)

(a) असम हिमालय (तिस्ता व दिहांग के बीच) (Assam Himalaya (Tista and Dihang)
(b) नेपाल हिमालय (काली व ब्रह्मपुत्र नदी के बीच) [Nepal Himalaya (Kali-Brahmaputra)
(c) कुमायूँ हिमालय (सतलज व काली नदी के बीच) [Kumaun Himalaya (Satluj-Kali River](d) पंजाब हिमालय (सिधु व सतलज के बीच) (Punjab Himalaya (Indus-Satluj)

10. ‘संसार की छत’ कहते हैं
(Roof of the world is called:)

(a) जस्कर (Zaskar)
(b) पामीर (Pamirs)
(d) कराकोरम (Karakoram)
(c) लद्दाख (Ladakh)

Class 11 Geography Chapter 2 MCQ

11. भारत की झीलों से सम्बन्धित कौन-सा जोड़ा गलत है ?
(Which pair is incorrect related to indian lakes?)

(a) पुलीकट-आन्ध्र प्रदेश (Pulicat-Andhra Pradesh)
(b) बुलर-हिमाचल प्रदेश (Wular-Himachal Pradesh)
(c) चिल्का-उड़ीसा (Chilika-Odisha)
(d) सांभर-राजस्थान (Sambhar-Rajesthan)

12. गारो, खासी, जयन्तियाँ पहाड़ियाँ स्थित है
(Garo, Khasi, Jaintia Hills are located 🙂

(a) मिजोरम (Mizoram)
(b) आसाम (Assam)
(d) मेघालय (Meghalaya)
(c) नागालैण्ड (Nagaland)

13. कौन-सा जोड़ा सुमेलित नहीं है ?
(Which pair is not correctly matched?)

(a) उत्तरी सिरकार तट-गुजरात (Northern coast-Gujrat)
(b) कोरोमण्डल तट-चेन्नई (Coromandel coast-Chennai)
(c) मालाबार तट-केरल (Malabar Coast-Kerala)
(d) कोकण तट-महाराष्ट्र (Konkan Coast-Maharashtra)

14. डफ्ला, मिरी, ऐबोर तथा मिश्मी पहाड़ि‌याँ स्थित है
(Defla, Miri, Abor and mishmi hills lies in:)

(a) नागालैण्ड (Nagaland)
(b) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
(e) पेधालय (Meghalaya)
(d) उपसाम (Assam)

15. निम्नलिखित में से कौन-सी चोटी भारत में स्थित नहीं है ?
(Which mountain peak is not in India?)

(a) के-2 (K-2)
(b) कामेत (Kamet)
(e) नन्दादेवी (Nanda Devi)
(d) माउण्ट एवरेस्ट (Mount Everest)

16. हिमालय चाप की धुर पूर्वी सीमा इंगित होती है ?
(The easternmost limit of Himalyan Arc is marked by 🙂

(a) गारो-खासी हिल्स (Garo Khasi Hills)
(b) कराकोरम (K₂)
(c) नामचा बरवा (Namcha Barwa)
(d) नंगा पर्वत (Nanga Parbat)

17. हिमालय की उत्पत्ति से पूर्व वहाँ क्या था ?
(What was there, inplace of Himalaya origin?)

(a) टैथिस सागर (Tethys sea)
(b) विस्तृत मैदान (Large plain)
(c) लारेंशिया शील्ड (Laurasia)
(d) गोंडवानालैण्ड (Gondwan land)

18. किन दो पर्वत श्रृंखलाओं के बीच सिन्धु नदी बहती है ?
(The Indus river flows between ?)

(a) जस्कर व ग्रेट हिमालय (Zaskar and Great Himalyas)
(b) जस्कर व पीरपंजाल (Zaskar and Pir panjal)
(c) लद्दाख व जस्कर (Ladakh and Zaskar)
(d) कराकोरम व लद्दाख (Karakoram and Ladakh)

19. राँची, हजारीबाग तथा गया जिले किस पठार के अन्तर्गत आते हैं?
(Ranchi, Hazaribagh, Gaya district are located on which plateau ?)

(a) दक्कन का पठार (Deccan Plateau)
(b) अरावली का पठार (Aravalli Plateau)
(e) छोटा नागपुर का पठार (Chota Nagpur Plateau)
(d) मालवा का पठार (Malwa Plateau)

20. निम्नलिखित में से कौन-सी पहाड़ी श्रृंखला में पालाघाट स्थित है?
(In which mountain range Palghat gap is located?)

(a) सतपुड़ा (Satpura)
(b) पूर्वी घाट (Eastern Ghat)
(c) पश्चिमी घाट (Western Ghat)
(d) अरावली (Aravalli)

Class 11 Geography Chapter 2 MCQ

21. भू-वैज्ञानिक ऐतिहासिक दृष्टि से सबसे प्राचीन पर्वत है-
(Which is the oldest mountain range according geological history ?)

(a) नीलगिरि (Nilgiri Hills)
(b) विंध्याचल (Vindhya Range)
(c) सतपुड़ा (Satpura Range)
(d) अरावली (Aravalli Range)

22. निम्नलिखित में से दक्षिणी भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है ?
(Which one of the following is the highest mountain peak of South India?)

(a) गुरुशिखर (Gurushikhar)
(b) महेन्द्रगिरि (Mahendragiri)
(d) अनाइमुडी (Anai Mudai)
(c) डोटाबेटा (Deda Betta)

23. हिमालय के पाद प्रदेश के रूप में किसे जाना जाता है?
(Which is know as ‘Paad Pradesh’ of Himalaya ?)

(a) पीरपंजाल (Pir-panjal)
(b) महान हिमालय (Great Himalaya)
(c) शिवालिक (Shiwalik)
(d) ट्रांस हिमालय (Trans Himalaya)

24. किन दो पर्वत श्रेणियों के बीच कश्मीर घाटी स्थित है ?
(Kashimir Valley lies between which two mountain ranges ?)

(a) जास्कर व पीरपंजाल (Pir panjal)
(b) जास्कर व वृहत हिमालय (Zaskar and Great Himalyas)
(c) लद्दाख व जास्कर (Ladakh and Zaskar)
(d) काराकोरम व लद्दाख (Karakoram and Ladakh)

25. नीलगिरि तथा अन्नामलाई पहाड़ियों के बीच दर्रा स्थित है ?
(Which gap is located between nilgiri and anamalai Hills ?)

(a) गोरमघाट (Goram Ghat)
(b) भोरबाट (Bhorghat)
(c) जास्कर (Pal ghat)
(d) थालघाट (That ghat)

26. डोडाबेटा चोटी निम्नलिखित में से कौन-सी पहाड़ी श्रृंखला में स्थित है ?
(a) नल्लामाला
(b) अनाईमलाई
(c) कार्डामम
(d) नीलगिरि

27. निम्नांकित में कौन श्रेणी ट्रांस हिमालय में सम्मिलित नहीं है ?
(Which one of the following range is not in trans himalayas ?)

(a) पीरपंजाल (Pir-panjal)
(b) शिवालिक (Shiwalik)
(d) लद्दाख (Ladakh)
(c) जास्कर (Zaskar)

28. अण्डमान और निकोबार को कौन-सा जल क्षेत्र अलग करता है ?
(a) अण्डमान सागर
(b) मन्नार की खाड़ी
(c) 10° चैनल
(d) 11° चैनल

29. निम्नांकित में से कौन नवीन पर्वत श्रृंखला है?
(Which one of the following is a new mountain chain?)

(a) सतपुड़ा (Satpura)
(b) विंध्याचल (Vindhyachal)
(c) अरावली (Aravalli)
(d) हिमालय (Himalaya)

30. निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘लोकटाक’ झील स्थित है ?
(a) राजस्थान
(b) उत्तराखण्ड
(c) मणिपुर
(d) केरल

Class 11 Geography Chapter 2 MCQ
Class 11 Geography Chapter 2 MCQ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top