Class 11 Hindi Antra Elective Hasi Ki Chot Question Answer

Class 11 Hindi Antra Elective Hasi Ki Chot Question Answer, class 11 hindi antra,class 11 hindi,hasi ki chot class 11 hindi animation,hasi ki chot class 11 hindi question answer,class 11,class 11 hindi poem 3 dev hasi ki chot sapna darbar,class 11 dev hasi ki chot,class 11 hindi antra chapter 4 question answer,dev class 11 hindi hasi ki chot,class 11th hindi chapter 12 question answer,hansi ki chot,gunge question answers in hindi class 11,11th class dev hasi ki chot sapna darbar

Class 11th Hindi Elective : Book :- Antra

Chapter 3 हंसी की चोट, सपना, दरबार देव

● सही विकल्प का चयन करें-

1. गोपी की हँसी कब से कहीं खो गई……….
(a) जबसे श्रीकृष्ण ने मुँह फेर लिया
(b) जबसे श्री कृष्ण ने उन्हें धोखा दिया
(c) जबसे भी कृष्ण उनसे दूर हो गये
(d) इनमें से कोई नहीं

2. गोपियाँ वियोग पीड़ा में होने लगी।
(a) जोर-जोर से साँस छोड़ने लगी
(b) रोगी
(c) कमजोर
(d) मृत्यु को प्राप्त करने लगी

3. कवि “देव” के अनुसार पाँच तत्वों में से चार के निकल जाने पर………..तत्व शेष बच गया।
(a) आकाश
(b) वायु
(c) जल
(d) पृथ्वी

4. सोती हुई गोपी स्वप्न में किसको देखती है।
(a) श्री कृष्ण
(b) ग्वालो
(c) सखियों
(d) कंस

5. गोपी स्वप्न में कौन सी ऋतु देखती है।
(a) ग्रीष्म
(b) वसंत
(c) वर्षा
(d) ये सभी

6. गोपी जब सपने में श्री कृष्ण को देख रही थी तो क्या हुआ।
(a) वह रोने लगी
(b) उसकी नींद टूट गई
(c) किसी ने उसे जगाया
(d) ये सभी

7. गोपी का श्री कृष्ण से विरह (अलग )क्यों हो गया।
(a) नींद टूटने के कारण
(b) सखी के आने के कारण
(c) सुबह होने के कारण
(d) लोगों द्वारा देखे जाने के कारण

8. सहचरी की आँखों से आँसू क्यों निकले ?
(a) कृष्ण के वियोग में
(b) वर्षा ऋतु का आनंद न लेने के कारण
(c) कृष्ण ने बाँसुरी को होठो से लगा दिया।
(d) सर्दी ऋतु के कारण

9. कवि कलाकार को चेतता हुआ क्या नहीं कहता है-
(a) राजा विवेकहीन हैं
(b) राजसभा भोग विलास में लिप्त है
(c) राजा निरंकुज है
(d) उपर्युक्त सभी

Class 11 Hindi Antra Elective Hasi Ki Chot Question Answer

10. कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन किस प्रकार से करते हैं।
(a) सारी रात जागकर
(b) पूरी दोपहरी
(c) राजा की सभा में
(d) कभी भी कहीं भी

11. महाकवि देव का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) कानपुर, उत्तर प्रदेश
(b) इटावा, उत्तर प्रदेश
(c) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(d) भोपाल, मध्य प्रदेश

12. कवि देव ने अपनी किस कविता में श्रृंगार के संयोग और वियोग दोनों का वर्णन किया है?
(a) सपना
(b) दरबार
(c) हँसी की चोट
(d) इनमें से कोई नहीं

13. देव कवि को सर्वाधिक सन्तुष्टि किस आश्रयदाता के पास प्राप्त हुई ?
(a) भोगीलाल
(b) आलमशाह
(c) जयसिंह
(d) औरंगजेब

14. कवि देव ने ‘दरबार’ कविता में किस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है ? 
(a) पतनशील उपनिवेशवादी व्यवस्था
(b) पतनशील सामंती व्यवस्था
(c) पतनशील मनसबदारी व्यवस्था
(d) पतनशील राजशाही व्यवस्था

15. महाकवि देव हिन्दी साहित्य के किस काल के कवि हैं ?
(a) रीतिकाल
(b) आदिकाल
(c) आधुनिककाल
(d) भक्तिकाल

16. कवि देव की कविता ‘हँसी की चोट ‘ किस रस का उतम उदाहरण है ?
(a) वियोग श्रृंगार
(b) श्रृंगार
(c) वीर
(d) करुणा

17. देव कवि ने ‘दरबारी’ कविता में किसे गूँगा, बहरा और अन्धा कहा है ?
(a) राजा
(b) प्रजा
(c) समस्त सभा
(d) इनमें से कोई नहीं

18. ‘हँसी की चोट’ कविता में ‘हरि जू हरि’ में कौन-सा अलंकार है ?
(a) यमक
(b) विरोधामास
(c) अनुप्रास
(d) रूपक

19. ‘झहरि झहरि झीनी बूँद है परति मानो’ में ‘झहरि झहरि’ कौन-सा अलंकार है ?
(a) पुनरुक्तिप्रकाश
(b) मानवीकरण
(c) यमक
(d) रूपक

20. कवि देव रीतिकाल की किस धारा के कवि हैं ?
(a) रीतिसिद्ध
(b) रीतिबद्ध
(c) रीतिमुक्त
(d) इनमें से कोई नहीं

21. किस ऋतु को ऋतुराज कहा गया है?
(a) बसंत को
(b) वर्षा ऋतु को
(c) ग्रीष्म ऋतु को
(d) शीत ऋतु को

22. वसंत ऋतु के आए कितने दिन हुए हैं?
(a) 1 दिन
(b) 2 दिन
(c) 3 दिन
(d) 15 दिन

23. गोकुल के गाँव में किस पर्व को मनाया जा रहा है?
(a) होली
(b) दीपावली
(c) रामनवमी
(d) दशहरा

24. श्याम रंग में कौन रंग गई है?
(a) गोपी
(b) कृष्ण
(c) कवि
(d) सभी

25. वर्षा ऋतु में मिसे मनाना मनभावन लगता है?
(a) प्रियतम को
(b) दोस्त को
(c) कवि को
(d) सभी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top