Class 11 Hindi Antra Elective Sandhya Ke Baad Question Answer

Class 11 Hindi Antra Elective Sandhya Ke Baad Question Answer,class 11 hindi,sandhya ke baad class 11,sandhya ke baad class 11 hindi,sandhya ke baad class 11 question and answers,class 11 hindi antra,class 11 sandhya ke baad,sandhya ke baad,class 11 sandhya ke baad summary,sandhya ke baad class 11 question answer,sandhya ke baad summary,sandhya ke baad explanation,class 11,sandhya ke baad saransh,sandhya ke baad kavita saransh,class 11 hindi antra chapter 6,class 11 hindi antra chapter 12,sandhya ke baad vyakhya

Class 11th Hindi Elective : Book :- Antra

Chapter 5 संध्या के बाद (सुमित्रानंदन पंत)

● सही विकल्प का चयन करें-

1. सूर संध्या रूपी अपने लाली रूपी पंखों को समेट कर पेड़ों की फुनगी पर कौन जा बैठा है?
(a) पक्षी
(b) तितली
(c) मोर
(d) भेड़

2. ताँबे के रंग के पीपल के पत्ते कैसी आवाज निकालते हैं?
(a) झर-झर
(b) सर-सर
(c) सायं-सायं
(d) धाँय-धाँय

3. हांगा का विशाल जल क्षेत्र मंद, शांत बड़े और चितकबरे के केंचुल का कैसा लग रहा है?
(a) साँप
(b) मोर
(c) पक्षी
(d) जानवर

4. सायंकाल के समय गंगा के तट पर बालू कैसी लग रही है।
(a) लाल
(b) धूप छाही
(c) पीली
(d) नीली

5. संध्या के समय प्रकृति में क्या परिवर्तन नहीं होता है ?
(a) सूर्य धरती में धँसता है
(b) सूर्य की लालिमा पेड़ों के शिखर पर होती है
(c) आसमान से तथा गंगा तट से सूर्य ओझल होता है
(d) सूर्य उगता है

6. लाल किस के आधार धन का बँटवारा चाहता है ताकि समाज के गरीब वर्ग को मूलभूत सुविधा मिल सके ?
(a) श्रम और गुण
(b) हैसियत
(c) धन
(d) इनमें से कोई नहीं

7. कवि के अनुसार लोगों के पास दुख का कारण क्या है ?
(a) लोग स्वयं
(b) जीवन में दुख
(c) दोषपूर्ण सामाजिक व्यवस्था
(d) लोगों की शादी करना

8. शाम के होते ही कौन घर लौट आते हैं ?
(a) गाय
(b) पक्षी
(c) बैस
(d) उपर्युक्त सभी

9. ग्रामीण लोगों का दुख किन उपकरणों द्वारा प्रकट होता है ?
(a) टिन की टिबरी में धुआँ अधिक और रोशनी कम पैदा होती है
(b) दीपक की लौ के साथ उनके हृदय से निराशा काँपती है।
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

10. ‘संध्या के बाद’ कविता के लेखक का नाम क्या है।
(a) घनानंद
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) निराला
(d) जय शंकर प्रसाद

Class 11 Hindi Antra Elective Sandhya Ke Baad Question Answer

11. ‘संध्या के बाद’ कविता के अनुसार बत्ती जलाकर कहाँ के सब व्यापारी बैठे हैं ?
(a) महानगर के
(b) नगर के
(c) कस्बे के
(d) गाँव के

12. सुमित्रानन्दन पन्त का जन्म कब हुआ था ?
(a) सन् 1900
(b) सन् 1950
(c) सन् 1970
(d) सन् 1901

13. सुमित्रानन्दन पन्त हिन्दी साहित्य की किस धारा के श्रेष्ठ कवि माने जाते हैं ?
(a) नकेनवाद
(b) प्रयोगवाद
(c) छायावाद
(d) प्रगतिवाद

14. ‘संध्या के बाद’ कविता में वृद्ध विधवाओं की तुलना किससे की गई ?
(a) बगुलो से
(b) कोयल से
(c) हंस से
(d) मैना से

15. पन्त को किस कृति पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(a) ग्राम्या
(b) गीतहंस
(c) चिदम्बरा
(d) लोकायतन

16. ‘सिकता सलिल समीर सदा से’ में किस अलंकार की छटा विद्यमान है ?
(a) पुनरुक्तिप्रकाश
(b) रूपक
(c) यमक
(d) अनुप्रास

17. तोलने वाले लाला ने जब आध पाव आटे में भी डण्डी मारी तो डाल पर कौन चीख उठा ?
(a) बन्दर
(b) घुघ्घु
(c) कौआ
(d) तोता

18. ‘संध्या के बाद’ कविता की आरम्भिक पंक्तियों में संध्या को किसके रूप में चित्रित किया गया है ?
(a) शंख
(b) पक्षी
(c) सरिता
(d) निर्झर

19. सुमित्रानन्दन पंत की कविता ‘संध्या के बाद’ उनके किस संकलन से उद्धृत है ?
(a) उत्तरा
(b) चिदम्बरा
(c) ग्राम्या
(d) स्वर्ण किरण

20. ‘प्रजा सुखी हो देश देश की’ वणिक का यह स्वप्न कब टूट गया ?
(a) जब बुढ़िया एक किलो आटा लेने आई
(b) जब बेचारी बुढ़िया आध पाव आटा लेने आई
(c) जब बेचारी बुढ़िया लोटा बेचने आई
(d) जब बेचारी बुढ़िया नमक लेने आई

Class 11 Hindi Antra Elective Sandhya Ke Baad Question Answer

21. ‘प्रकृति का सुकुमार कवि’ किन्हें कहा गया है ?
(a) धूमिल
(b) नागाजुर्
(c) महादेवी वर्मा
(d) सुमित्रानन्दन पन्त

22. अनिल पिघलकर क्या बनता है?
(a) सलील
(b) लपोव
(c) सिकता,
(d) सभी

23. सूर्य कहाँ ओझल होता है?
(a) आसमान में
(b) क्षितिज पर
(c) पेड़ पर
(d) जलाशय में

24. शंख और घंटे कहाँ बज रहे हैं?
(a) आसमान में
(b) पेड़ पर
(c) मंदिर में
(d) इनमें से कोई नहीं

25. व्यापारी कहाँ से घर की ओर लौट रहे हैं?
(a) विदेश स
(b) ससुराल से
(c) बाजार से
(d) इनमें से कोई नहीं

26. व्यापारी घर जाने के लिए किसका साथ ले रहे हैं?
(a) ऊँट
(b) घोड़े
(c) नाव
(d) उपर्युक्त सभी

27. व्यापारी खाली बोरों पर बैठकर क्या पी रहे थे?
(a) पानी
(b) शराब
(c) हुक्का
(d) सभी

28. रात के समय में कौन भौंकता हैं?
(a) कुत्ता
(b) सियार
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

29. माली की मड़ई से क्या उठ रहा है?
(a) धुआँ
(b) भाग
(c) वाष्प
(d) सभी

30. समस्त दुःखों की जननी किसे माना गया है?
(a) दरिद्रता
(b) अमीरी
(c) शिक्षा
(d) व्यापार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top