Class 11 Hindi Antral Ande ke Chilke Question Answer

Class 11 Hindi Antral Ande ke Chilke Question Answer,ande ke chilke class 11 question answer,class 11 hindi antral chapter 1,ande ke chilke class 11,class 11 hindi antral,class 11 hindi antral chapter 1 ande ke chhilke,class 11 hindi antral chapter 1 question answer,class 11 hindi,ande ke chhilke class 11,ande ke chilke class 11 summary in hindi,class 11 hindi chapter ande ke chilke question answer,ande ke chhilke,hindi class 11,ande ke chilke class 11 summary,ande ke chilke class 11 hindi,ande ke chilke

Class 11th Hindi Elective : Book :- Antral

Chaptar 1 अण्डे के छिलके

● सही विकल्प का चयन करें-

1. ‘अंडे के छिलके’ पाठ में वीना ने घर का नक्शा कैसे बदला।
(a) घर को स्वच्छ रखकर
(b) घर की देख-रेख करके
(c) सामान अपने-अपने स्थान पर रखकर
(d) सामान इधर-उधर बिखेर कर

2. श्यामा को कमरे में परायेपन का अहसास होता है क्योंकि ?
(a) घर की स्थिति में बदलाव
(b) साज सजावट में बदलाव
(c) खान पान में बदलाव
(d) खाना खाकर

3. परिवार के सदस्य अण्डा छुप-छुप कर खाते हैं क्योंकि-
(a) उन्हें अम्मा का डर है
(b) बड़े भाई का डर है
(c) घर के नियमों के विरुद्ध है
(d) पिता का डर है

4. अम्मा धार्मिक पुस्तकें पढ़ने की पक्षधर है क्यों ?
(a) धार्मिक विचार
(b) अच्छी भावनाएँ उत्पन्न होते हैं
(c) अच्छे संस्कार उत्पन्न होते हैं
(d) धर्म के प्रति लगाव होता है

5. हमें छिप-छिप कर परिवार की रीतियों के विरुद्ध कार्य करना चाहिए
(a) इससे परिवार में झगड़ा नहीं होता है
(b) बड़ों का सम्मान होता है।
(c) परिवार के बड़ों की अनुमति लेकर कार्य करने चाहिए
(d) इनमें से कोई नहीं

6. अंडे के छिलके पाठ में राधा के चरित्र की कौन-सी विशेषता उभर कर आती है-
(a) छोटो की गलतियों को ढकती है
(b) भरोसे के योग्य है
(c) डरपोक है
(d) बाचाल है

7. “बिजली के स्टोव” हमलोगो को  प्रयोग क्यों नहीं करना चाहिए ?
(a) बिजली की बहुत खपत होती है
(b) करंट लगने का खतरा होता है
(c) बिजली का दुरुपयोग होता है
(d) उपरोक्त सभी

8. धुम्रपान करना अनुचित है क्योंकि-
(a) बड़े बुजुर्ग मना करते हैं
(b) स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
(c) प्रदूषण फैलाता है
(d) समाज में अच्छी पहचान बनती है

9. माधव परिवार के अन्य सदस्यों को खुलकर अण्डे खाने और छिलके नाली में फैंकने का परामर्श देता है क्योंकि-
(a) चोरी-छुप कर कोई कार्य नहीं करना चाहिए
(b) घर के बड़ों को अंडे खाने का ज्ञान है
(c) अण्डे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है
(d) इनमें से कोई नहीं

10. अम्मा अनजान बनकर क्या दर्शाना चाहती है ?
(a) वह बच्चों को बढ़ावा नहीं देना चाहती है
(b) बच्चों के भय को बरकरार रखना चाहती है
(c) बच्चों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहती है
(d) समय के साथ आधुनिक नहीं होना चाहती

Class 11 Hindi Antral Ande ke Chilke Question Answer

11. ‘अण्डे के छिलके’ एकांकी के लेखक कौन हैं ?
(a) डॉ. लक्ष्मीनारायण लाल
(b) मोहन राकेश
(c) पं. उदयशंकर भट्ट
(d) डॉ. राजकुमार वर्मा

12. राधा के पति का क्या नाम था ?
(a) राम
(b) श्याम
(c) गोपाल
(d) माधव

13. ‘अण्डे के छिलके’ किस प्रकार का एकांकी है ?
(a) वैज्ञानिक
(b) पारिवारिक
(c) मनोवैज्ञानिक
(d) ऐतिहासिक

14. किनको सिगरेट पीते राधा ने छिपकर देखा लिया था ?
(a) माधव को
(b) गोपाल को
(c) राम को
(d) श्याम को

15. ‘अण्डे के छिलके’ पाठ के आरम्भ में अम्मा की कैसी तस्वीर उभरती है ?
(a) परम्परावादी स्त्री
(b) आधुनिक स्त्री
(c) धार्मिक स्त्री
(d) चतुर स्त्री

16. राधा कौन-सी पुस्तक पढ़ती थी ?
(a) चन्द्रकान्ता
(b) महाभारत
(c) रामायण
(d) गीता

17. ‘अण्डे के छिलके’ एकांकी में कितने पात्र हैं ?
(a) आठ
(c) पाँच
(b) छ:
(d) चार

18. श्याम अण्डे किसमें रखकर लाता है ?
(a) बरसाती की जेबों में
(c) जेब में
(b) बरसाती में
(d) झोले में

19. ‘अण्डे के छिलके ‘ एकांकी में नारी पात्रों की संख्या कितनी है ?
(a) पाँच
(b) चार
(c) तीन
(d) दो

20. बीना कहाँ तक पढ़ी है ?
(a) एम. ए. तक
(b) बी. ए. तक
(c) इण्टर तक
(d) हाईस्कूल तक

Class 11 Hindi Antral Ande ke Chilke Question Answer

21. बीना अपने देवर श्याम से कितने सरे अण्डे मँगावाती है ?
(a) सात
(c) पाँच
(b) छ:
(d) चार

22. बीना और राधा के मध्य क्या सम्बन्ध है ?
(a) सास-बहू
(c) सख्यिाँ
(b) देवरानी-जिठानी
(d) बहनें

23. बीना और राधा की सास का क्या नाम था ?
(a) गोदावरी
(c) जमुना
(b) सरस्वती
(d) गंगा

24. श्याम और राधा के मध्य क्या सम्बन्ध था ?
(a) माता-पुत्र
(b) पति-पत्नी
(d) भाई-बहन
(c) देवर-भाभी

25. बीना और गोपाल के मध्य क्या सम्बन्ध है ?
(a) माता-पुत्र
(c) पत्नी-पति
(b) पुत्री-पिता
(d) बहन-भाई

26. वीणा ने श्याम को अंडे के साथ और क्या लाने को कहा था ?
(a) दाल
(b) चावल
(d) दूध
(c) किशमिश

27. राधा कौन-सी किताब पढ़ती है?
(a) चंद्रकांता
(c) रामायण
(b) संज एंण्ड लवर्स
(d) महाभारत

28. वीणा कौन सी पुस्तक पढ़ती है?
(a) चंद्रकांता
(c) रामायण
(b) संज एंण्ड लवर्स
(d) महाभारत

29. राधा के पति का नाम क्या है?
(a) श्याम
(c) माधव
(b) गोपाल
(d) यमुना

30. वीणा अण्डे की क्या बनाती है?
(a) हलवा
(c) आमलेट
(b) पुलत्सि
(d) सभी

31. गोपाल अण्डे के छिलके को कहाँ रखता था ?
(a) अलमारी में
(b) मोजे में
(c) डिब्बे में
(d) सभी

Class 11 Hindi Antral Ande ke Chilke Question Answer
11th Class Arts Ka Important Question Answer
Class 11th ArtsLink Open
Hindi CoreClick Here
Hindi ElectiveClick Here
English CoreClick Here
English ElectiveClick Here
HistoryClick Here
GeographyClick Here
Ploitical ScienceClick Here
EconomicsClick Here
Sociology Click Here
PsychologyClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top