Class 11th Economics भारत में निर्धनता Question Answer

Class 11th Economics भारत में निर्धनता Question Answer, chapter4 economics 11th class,class 11 economics,भारत में निर्धनों की संख्या,economics,भारत मे निर्धनता के मापदंड,निर्धनता,11th class economics chapter 4 निर्धनता mcq question answer,11th economics ncert,economics class 11,11th class rbse,poverty class 11 economics,indian economic development class 11,11th economics in hindi,ncert economics class 11 chapter 4,poverty class 11 indian economics,poverty class 11 economics in hindi, भारत में निर्धनता,निर्धनता के कारण,भारत में निर्धनता के कारण,भारत में निर्धनता निवारण,भारत में निर्धनता के कारण बताइए,भारत में निर्धनता के क्या कारण है,भारत में निर्धनता के कौन से कारण है,भारत में निर्धनता के दो प्रमुख कारण लिखिए ,भारत में निर्धनता के कारण का उल्लेख कीजिए ,भारत में निर्धनता के कारण का वर्णन कीजिए ?,भारत में निर्धनों की संख्या,भारत में निर्धनता के कारणों का वर्णन कीजिए ?,भारत में निर्धनता दूर करने के तीन उपाय बताइए?

Class 11th Economics BOOK 2 : भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास

Chapter 4 : भारत में निर्धनता

● सही विकल्प का चयन करें-

1. निम्न में से कौन भारत में गरीबी का एक कारण है?
(a) निम्न विकास दर (Low growth rate)
(b) असमानता
(c) कीमतों में वृद्धि (Rise in Prices)
(d) उपर्युक्त सभी (All of these)

2. निर्धनतां मापदण्ड के अनुसार, शहरी क्षेत्र में कैलोरी उपभोग किया जाना चाहिए
(a) 2100 कैलोरी (2100 Calories)
(b) 4200 कैलोरी (4200 Calories)
(c) 1200 कैलोरी (1200 Calories)
(d) 2400 कैलोरी (2400 Calories)

3. निर्धनता मापदण्ड के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र में कैलोरी उपभोग किया जाना चाहिए
(According to the poverty criteria, calories should be consumed in rural)-
(a) 2100 कैलोरी (2100 Calories)
(b) 4200 कैलोरी (4200 Calories)
(c) 1200 कैलोरी (1200 Calories)
(d) 2400 कैलोरी (2400 Calories)

4. कुल जनसंख्या का लगभग प्रतिशत वर्ष 2011-12 में गरीबी रेखा से नीचे निवास करता था
(In 2011-12 about were living below the poverty line) of the total population )
(a) 29.18%
(b) 26%
(c) 21.9%
(d) 37.2%

5………… में गरीबों का अनुपात सभी अधिक है
(a) पं. पंजाब (West Bengal)
(b) बिहार (Bihar)
(c) उड़ीसा (Odisha)
(d) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

6………….में भारत का सबसे न्यूनतम निर्धनता अनुपात है-
(…………..has the lowest poverty ratio in India)

(a) पंजाब (Punjab)
(b) हरियाणा (Harayana)
(c) गोवा (Goa)
(d) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)

7. स्वर्ण जयन्ती शहरी रोजगार योजना प्रारम्भ की गई
(Swarn Jayanti Shehree Rogar Yojna was started on)-
(a) 01/12/1997
(b) 30/12/1997
(c) 01/12/1998
(d) 30/11/1997

8. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना कब प्रारम्भ किया गया था ?
(a) 2 फरवरी, 2006
(b) 1 अप्रैल, 2008
(c) 1 अप्रैल, 2006
(d) 2 फरवरी, 2008

9. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना प्रारम्भ की गई
(Deen Dayal Upadhya Grameen Kaushal Yojna was started on)-
(a) 20 सितम्बर, 2014
(b) 25 सितम्बर, 2014
(c) 25 सितम्बर, 2013
(d) 25 सितम्बर, 2015

10. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी अधिनियम, 2005 ग्रामीण क्षेत्र में एक वर्ष में……… दिनों के रोजगार की गारन्टी देता है।
(National Rural Employment Guarantee Act, 2005 ensures for days of Employment in a year in rural area.)
(a) 365 दिनों की (365 days)
(b) कम-से-कम 200 दिनों की (At least 200 days)
(c) 100 दिनों की (100 days)
(d) 150 दिनों की (150 days)

Class 11th Economics भारत में निर्धनता Question Answer

11. आय की असमानता एवं वितरण का सम्बन्ध किससे हैं?
(What is related ta the inequality and distribution of income)?
(a) सापेक्ष निर्धनता (Relative Poverty)
(b) निरपेक्ष निर्धनता (Absolute Poverty)
(c) उक्त दोनों 
(d) इनमें से कोई नहीं 

12. निम्न में से कौन स्वरोजगार कार्यक्रम है?
(a) SGSY
(b) SGRY
(c) NSAP
(d) MNREGA

13 निर्धनता का दुश्चक्र किसने दिया
(Who has given vicious cycle of poverty)?
(a) दादा भाई नौरोजी (Dada Bhai Naoroju)
(b) लकड़ावाला (Wooded)
(c) अर्थर लुईस (Arther Louis)
(d) रेग्नर नर्कसे (Reggner Nerkse)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top